SGPT Test In Hindi लिवर बीमारी में जरुरी एसजीपीटी टेस्ट क्या है

SGPT एक एंजाइम है, जो लिवर में ज्यादा और हार्ट में कम पाया जाता है। यदि SGPT अपनी नॉर्मल रेंज 7-40 IU/L से ज्यादा हो जाये तो लिवर की बीमारी हो सकती है। SGPT Test द्वारा खून में रही अलैनिन एमिनोट्रांस्फरेज की मात्रा मापी जाती है।

SGPT Test In Hindi लिवर बीमारी में जरुरी एसजीपीटी टेस्ट क्या है

इस परिक्षण को अलैनिन ट्रांसमिनेज (ALT) के नाम से भी जाना जाता है। आमतौर पर SGPT Test लिवर फंक्शन टेस्ट में शामिल होता है। पर यदि डॉक्टर को लगे मरीज के लिए केवल SGPT या SGOT Test जरुरी है। तो सिर्फ एसजीपीटी टेस्ट के परिणामो पर ही ध्यान केंद्रित किया जाता है।

एसजीपीटी टेस्ट क्या है SGPT Test In Hindi

SGPT एक प्रकार का सामान्य ब्लड टेस्ट है। जिससे लिवर की बीमारी या उसे हुई क्षति के बारे में पता लगाया जाता है। SGPT को ALT भी कहा जाता है, इन दोनों नाम के फुल फॉर्म कुछ इस तरह है।

  1. SGPT – Serum Glutamate Pyruvate Transaminase
  2. ALT – Alanine Transaminase

लिवर की कोशिकाएं ग्लूटामेट पाइरूवेट ट्रासनामिनाज एंजाइम बनाती है। यदि लिवर में इन्फेक्शन, बीमारी या किसी तरह का नुकसान हो रहा हो। तो SGPT लिवर में जमा होने के बजाय खून में आ जाता है।

इसी कारण SGPT Test द्वारा खून में रही GPT की मात्रा पता चल पाती है। एसजीपीटी हाई वैल्यू होने पर समझा जा सकता है की लिवर सही से कार्य नहीं कर रहा।

क्यों और कब एसजीपीटी टेस्ट करते है Purpose Of SGPT Test

यदि व्यक्ति में लिवर खराबी के कोई लक्षण पाए जाये तो एसजीपीटी टेस्ट करवाना जरुरी है। खास कर सिरोसिस और हेपेटाइटिस जैसे रोगो का पता लगाने के लिए ALT Test करते है। निचे कुछ स्थिति बताई है, जिसमे डॉक्टर SGPT Test कराने की सलाह देते है।

क्यों और कब एसजीपीटी टेस्ट करते है Purpose Of SGPT Test

  • पेट में दर्द होना
  • भूख कम लगना
  • अचानक वजन घटना
  • पाचन विकार
  • शरीर पीला पड़ना
  • पिली आँखे और यूरिन
  • उलटी आना

एसजीपीटी टेस्ट में हाई वैल्यू आने पर मरीज में निम्नलिखित बीमारिया हो सकती है। और यही कारण होता है जिनसे खून में जीपीटी की मात्रा बढ़ती है।

  • पीलिया
  • हेपेटाइटिस
  • सिरोसिस
  • फैटी लिवर
  • अलक्होलिक लिवर
  • लिवर कैंसर

ALT Test द्वारा लिवर को हुई क्षति के बारे में पता चलता है। डॉक्टर कोलेस्ट्रॉल की दवाई या अन्य मेडिसिन के प्रभाव देखने के लिए भी यह टेस्ट करवाते है।

एसजीपीटी टेस्ट से पहले क्या करे

  • कुछ दवाइया और खाद्य पदार्थ ऐसे होते है जो टेस्ट रिजल्ट को प्रभावित करते है।
  • इसलिए टेस्ट से पहले अपनी चल रही दवाई के बारे में डॉक्टर को बताये।
  • टेस्ट प्रक्रिया से पहले हैवी एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए।
  • यदि आपकी कोई सर्जरी या ऑपरेशन हुआ है, तो डॉक्टर को जरूर बताये।
  • इसके अलावा कोई ज्यादा विशेष तैयारी करने की जरुरत नहीं।

एसजीपीटी टेस्ट की प्रक्रिया Process Of SGPT Test

एक्सपर्ट पैथोलोजिस्ट द्वारा SGPT Test प्रक्रिया लैब में की जाती है। जिसकी पूरी जानकारी निचे अनुसार है।

एसजीपीटी टेस्ट की प्रक्रिया Process Of SGPT Test

  • सबसे पहले सुई की मदद से मरीज का ब्लड सैंपल लिया जायेगा।
  • ब्लड से सीरम प्राप्त कर के एनालाइजर मशीन में प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
  • 3 से 5 घंटे में संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण हो कर रिजल्ट प्राप्त हो जाते है।

इस टेस्ट को 24 घंटे में कभी भी दिया जा सकता है। इसमें उपवास करने की भी जरुरत नहीं होती।

क्या एसजीपीटी टेस्ट सुरक्षित है SGPT Test Is Safe

एसजीपीटी टेस्ट पूरी तरह सुरक्षित है, जो किसी भी तरह नुकसानकारक नहीं है। बस सुई लगाने पर आपको थोड़ा सामान्य दर्द हो सकता है।

यदि टेस्ट के बाद आपको बेहोशी या कमजोरी जैसी स्थिति महसूस हो। तो तुरंत अपनी स्थिति डॉक्टर को बताये और खुद से ड्राइविंग ना करे।

एसजीपीटी टेस्ट के परिणाम SGPT Test Result

SGPT Test के परिणामो को 2 विभागों में वीभाजित किया जा सकता है। यदि एसजीपीटी परिणाम नॉर्मल रेंज 5 से 40 IU/L में आते है, तो रिजल्ट सामान्य है। रिपोर्ट में 50 IU/L से अधिक परिणाम आता है तो लिवर के लिए खतरा है।

एसजीपीटी टेस्ट के परिणाम SGPT Test Result

(1) Normal SGPT

  • आपके रिपोर्ट में एसजीपीटी नॉर्मल रेंज 5 से 40 IU/L में है तो बिलकुल घबराये मत।
  • 5-10 IU/L थोड़ा ज्यादा होगा तो भी ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं।
  • परंतु परिणाम यदि 50 IU/L से ज्यादा है तो यह नॉर्मल नहीं है।

(2) Abnormal SGPT

  • रिजल्ट में परिणाम नॉर्मल वैल्यू से ज्यादा यानी की 50 IU/L से अधिक है।
  • तो लिवर की बीमारी, इन्फेक्शन या लिवर नुकसान कारण हो सकता है।
  • इस तरह के असामान्य परिणाम में मरीज को डॉक्टर की हर बात समझनी चाहिए।

एएलटी बढ़ने के कारण Causes Of ALT/SGPT

एएलटी या एसजीपीटी वैल्यू अधिक होने के कारण या बीमारी निम्नलिखत है।

  • सिरोसिस के कारण
  • लिवर उत्तक नष्ट होना
  • हेपेटाइटिस की स्थिति
  • लिवर कैंसर या ट्यूमर
  • खून बहाव में कमी
  • लिवर इन्फेक्शन में
  • हेमोक्रोमैटोसिस विकार
  • मोटापा के कारण
  • मेडिसिन साइड इफ़ेक्ट
  • शराब की वजह से

हाई रिजल्ट और गंभीर बीमारी का पता चलने पर डॉक्टर स्थिति को समझते हुए दवाई देंगे। साथ ही बतायेगे क्या खाना चाहिए, क्या नहीं, कैसी दिनचर्या रखनी है।

आप भी डॉक्टर की हर सलाह मान कर खुद के लिवर को ठीक करे। फिर SGPT Test दोबारा कराने पर परिणाम नॉर्मल आ जायेगे।

एसजीपीटी टेस्ट की कीमत SGPT Test Price

भारत के ज्यादातर हर लैब में एसजीपीटी टेस्ट सुविधा उपलब्ध है। जहा एएलटी/एसजीपीटी टेस्ट की कीमत ₹100 से ₹200 के बिच में होती है।

इस सामान्य टेस्ट के लिए इससे अधिक खर्चा नहीं होता। पर यदि डॉक्टर ने पूरा लिवर फंक्शन टेस्ट कराने के लिए कहा है। तो कुल कीमत ₹300 से ज्यादा हो सकती है।

आशा करता हु SGPT Test In Hindi की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo