पीलिया की दवा और जल्दी राहत देने वाले घरेलु इलाज

पीलिया कोई बीमारी तो नहीं है, यह लक्षण है जो बड़ी बीमारी के संभवने की चेतावनी देता है। अगर इसे पीलिया की दवा द्वारा सही समय पर ठीक किया जाये तो कही बड़ी बीमारियों को प्रवेश करने से रोका जा सकता है। पीलिया में आँखे, पेशाब, शरीर सब पीला पड़ने लगता है। और आँखों से भी दृश्य पिले दिखने लगते है, इसे इंग्लिश में जॉन्डिस कहा जाता है। जॉन्डिस लीवर से सम्भंधित समस्या है, यदि लीवर में दूषित पानी चला जाये या लीवर में कुछ गड़बड़ी हो तो पीलिया का लक्षण दिखने को मिलते है।

पीलिया की दवा और जल्दी राहत देने वाले घरेलु इलाज

शरीर में बिलीरुबिन का प्रमाण बढ़ने के कारण पीलिया होता है, और ऐसा होने पर शरीर में कमजोरी आ जाती है, भूख कम लगती है। ऐसी स्थिति में हमारे भारत के लोग कोई वैध के पास जाते है या मंत्र तंत्र से ज़ारा फुका करवाते है, जो बिलकुल गलत है। 95% लोगो को डॉक्टर की दवाई से एक हफ्ते में ठीक हो जाता है, लेकिन 5% कुछ केस ऐसे भी गंभीर होते है की जिनमे कैंसर या Liver failure जैसी बड़ी समस्या देखने को मिलती है। इसीलिए आप कुछ मान्य घरेलु इलाज और डॉक्टर की दवाइयों पर ही भरोसा करे।

पीलिया की दवा और घरेलु इलाज

पीलिया तीन प्रकार के होते है, दूषित पानी या गलत खानपान के कारण पहले और दूसरे प्रकार का पीलिया होता है जिसे Viral Hepatitis के नाम से जाना जाता है। और तीसरे प्रकार का हेपेटाइटिस बी होता है जो लीवर ख़राब होने की समस्या को दर्शाता है। यदि आप स्वस्थ है और अचानक से ये पीलिया के दर्शन हुए है तो यह सामान्य हो सकता है जिसके निराकरण में घरेलु इलाज ठीक है। पर यदि आपको पहले से कोई बीमारी है या कमजोर है और पीलिया देखने को मिला है तो देसी दवा अपनाने की बदले तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।

(1) पीलिया से जल्दी राहत देगा प्याज

  • प्याज में वो गुण पाये जाते है जो पीलिया को ख़तम करने में लाभदायी है। सबसे पहले एक प्याज में से 4 स्लाइस बना लीजिये।
    अब एक कटोरे में 4-5 निम्बु का रस निकाले और उन 4 स्लाइस को उसमे डाल दीजिये।
  • प्याज को 15 से 20 मिनट तक निम्बू रस में रखने के बाद बहार निकाले। और उस पर थोड़ा नमक और काली मिर्च पाउडर लगा लीजिये।
  • इस Jaundice Recipe को दिन में 2 बार खाने से पीलिया से बहुत ही जल्द राहत मिल जाती है।

(2) गन्ने का रस है लाभदायी

  • पीलिया को भगाने के लिए गन्ने का रस अत्यंत लाभदायी होता है, गन्ने में रहे गुण के कारण लीवर की खराबी दूर होती है।
  • और धीरे धीरे शरीर तथा आँखों से पीलापन जाने लगता है। गन्ने का रस दिन में 4 से 5 बार पीना चाहिए।
  • इसी के साथ आपको हो सके उतना तेल मसाले वाले चटाकेदार खाने से कुछ दिन दूर रहना चाहिए।
  • हो सके उतना सादा खाना खाइये और फ्रूट्स जूस, हरी सब्जियों अपने आहार में शामिल करे।
  • फलो में तरबूज खाना और खाने के बाद छाछ पीना जॉन्डिस में लाभदायी है।

7 पतंजलि दवा जो आपको हमेशा तंदुरस्त रखेगी

(3) पतंजलि सर्वकल्प क्वाथ

  • बाबा रामदेव जी का कहना है की पीलिया की दवा में सर्वकल्प क्वाथ सबसे ज्यादा कारगर उपाय है। लिवर कितना भी ख़राब हुआ हो या हेपेटाइटिस का गंभीर स्टेज भी क्यों ना हो, यह सब आयुर्वेदिक दवा ठीक कर देती है।
  • पतंजलि सर्वकल्प क्वाथ आपको किसी भी पतंजलि स्टोर पर या अमेज़न पर 50 रुपये में मिल जायेगा। इसे पिने की विधि बताऊ तो सुबह खाली पेट पानी में थोड़ा क्वाथ डाल का बॉईल कर लेना है। फिर छनली कर के गिलास में निकाल कर पि सकते है।
  • अच्छे परिणाम के लिए सुबह खाली पेट और रात को खाने के 1 घंटे पहले या सोने के 30 मिनट पहले पीना चाहिए। लिवर से जुडी किसी भी समस्या को दूर करने में ये आयुर्वेदिक क्वाथ सक्षम माना जाता है।

(4) पीलिया की सिरप

  • आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनी हिमालया ने लिवर के लिए एक स्पेशल मेडिसिन बनायीं है। जिसे छोटे बच्चो का या कोई भी उम्र के लोगो को आसानी से दिया जा सकता है। अमेज़न पर 90% ज्यादा लोगो ने इस दवा के पॉजिटिव रिव्यु दिए है और इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है।
  • लिवर की गन्दगी हटाने और उसे पूरी तरह से साफ़ करने के लिए Himalaya Liv 52 Syrup सबसे बेस्ट है। बच्चे दिन में 2 बार आधी चम्मच सिरप को पि सकते है और बड़ो के लिए एक चम्मच काफी है। आप चाहे तो इसे डॉक्टर की सलाह के आधार पर भी ले सकते है।
  • यह मेडिसिन सबसे कम कीमत 210 रुपये में अमेज़न पर मिल रही है। और यदि आप इसी दवा का टेबलेट लेते है तो सिर्फ 100 रुपये में मिल जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे और कस्टमर के पुरे रिव्यु पढ़ लीजिये।

(5) जॉन्डिस के अन्य घरेलु उपाय

  • ऊपर दी गयी जानकारी में 4 मुख्य उपाय और दवा है। इसके अलावा और भी कुछ अन्य उपाय है जिसका प्रयोग आप चाहे तो कर सकते है।
  • टमाटर को पानी में उबले और उसकी छाल अलग कर के खा सकते है या उसका रस, पानी पि सकते है।
  • खून की शुद्धि के लिए दिन में 3 बार 1 चम्मच हल्दी को पानी के साथ पिए।
  • पीलिया के उपाय में रोजाना दही का सेवन करना भी फायदेमंद होता है।
  • अगर आपके आसपास में नारियल पानी मिलता है तो उसका सेवन भी दिन में 2-3 बार जरूर करे।
  • बहुत से लोग तंत्र मंत्र और पीलिया की चमत्कारी दवा में विश्वास करते है और अपना समय बर्बाद करते रहते है। तो कृपया कर के आप कुछ भी ऐसा ना करे और सही इनफार्मेशन के साथ इलाज करे।

यहाँ बताई गयी पीलिया की दवा और घरेलु इलाज सिर्फ सामान्यत स्थिति के लिए ही है। यदि आपको समस्या गंभीर नजर आती है तो बिना किसी देरी के डॉक्टर से जरूर करे। क्यों की जब समस्या गंभीर हो तो डॉक्टर की सलाह के आधार पर ही इलाज किया जा सकता है। आशा करता हु पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु, मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo