Privacy Policy

दवा इलाज के प्राइवेसी पॉलिसी पेज में आपका स्वागत है। हमारी वेबसाइट पर आप एक से बढ़ कर एक बेहतरीन जानकारी फ्री में पा सकते है लेकिन हमारी वेबसाइट को यूज़ करने के साथ आपको कुछ नियमो का पालन करते हुए हमारा सहकार बनाये रखना होगा। ताकि हम सब मिल कर अपने भारत वासियो को हिंदी में सब कुछ फ्री में सीखा सके। यहाँ हम कुछ प्राइवेसी पॉलिसी बता रहे है जिसे हमारी वेबसाइट को समझने में आसानी होगी।

हम कैसी जानकारी देते है और आपको क्या हेल्प कर सकते है

  • दवा इलाज एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर आपके द्वारा बताई गयी हेल्थ सम्बंधित समस्याओ का समाधान किया जाता है। इसी वजह से दवा इलाज का स्लोगन है “प्रॉब्लम आपकी, सोल्युशन हमारा” !
  • हम आपकी प्रॉब्लम को किस तरह से समझते है? सबसे पहले हम आपके सवाल गूगल पर या हमारे ब्लॉग कमेंट में पढ़ते है। जैसे की कोई जानना चाहता है “बॉडी बनाने का आसान तरीका बताये” तो हम आपके सवाल पर गहराई पूर्वक रिसर्च करते है और अंत में एक सलूशन पोस्ट बना कर देते है।
  • आपके हर कमेंट का जवाब दिया जाता है और अगर आप हमसे कांटेक्ट कर के बात करना चाहते है तो फेसबुक पर बात कर सकते है या फिर Contact Us पेज से डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते है।
  • अब इतना सब कुछ हम आपको बिना पैसे लिए बिलकुल फ्री में दे रहे है तो आपका भी तो सामने से थोड़ा सपोर्ट दिखाना बनता है। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस निचे दिए हुए हमारे प्राइवेसी पालिसी नियमो का पालन करना है।

दवा इलाज को कैसे यूज़ करे

  • आपको कमेंट में किसी भी तरह के गंदे शब्दों का प्रयोग नहीं करना है और नाही कोई बेकार वेबसाइट का url लिंक ऐड करना है। ऐसा करने पर आपका कमेंट स्पैम हो जायेगा या डिलीट कर दिया जायेगा।
  • कमेंट में सिर्फ वही सवाल करे जो पोस्ट से या हमारी वेबसाइट से संबंदित हो, कुछ भी बेकार के सवाल मत पूछे वर्ना हमें कमेंट डिलीट करना पड़ेगा।
  • अगर आपको हमसे या हमारी वेबसाइट से कोई शिकायत है तो सीधा Contact Us से हमें डायरेक्ट मैसेज सेंड करे।
  • वेबसाइट पर आप किसी भी तरह की हैकिंग एक्टिविटी या ब्लॉग को नुकसान करने की कोशिश नहीं कर सकते।
  • बस यारो, इतना ही याद रखना है कोई ज्यादा बड़ा फार्मूला नहीं है सो नियमो का पालन करे और अपना सपोर्ट बनाये रखे।

प्राइवेसी पालिसी में बदलाव

  • भविष्य में ज़रूरत पड़ने पर हम कभी भी अपने प्राइवेसी पालिसी के नियमो को बदल सकते है।

टर्म्स एंड कंडीशन

  • हमारी टर्म्स एंड कंडीशन यही है की हमारी वेबसाइट को यूज़ करते वक़्त आप बताये गयी नियमो का पालन करेंगे।

All Rights Reserved

  • आपके हर गलत एक्शन को हमें सुधारने का हक़ है, हमारी वेबसाइट पर आप कुछ भी गलत कमेंट या हैकिंग एक्टिविटी करते है तो हम गूगल को कंप्लेंट कर सकते है या आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकते है।

इतना पढ़ने के बाद आशा करता हु की आप कभी हमारी वेबसाइट की प्राइवेसी पालिसी को नहीं तोड़ेगे और अच्छे से नियमो का पालन करेंगे।

DAWAiLAJ
Logo