अक्सर आपने फिल्मो में देखा होगा की रुमाल सुंघाते है और सामने वाला कुछ ही सेकंड में बेहोश हो जाता है। जिसमे क्लोरोफॉर्म केमिकल रुमाल में लगाया जाता है, पर हक़ीक़त में इतनी जल्दी कोई बेहोश नहीं होता। यदि क्लोरोफॉर्म को 5 से 10 मिनट तक मुँह पर रखा जाये तब ऑक्सीजन लेवल में फ़र्क़ आता है और बेहोशी जैसा महसूस होता है। लेकिन फिर भी वह पूरी तरह से बेहोश नहीं हो पाता, और 30-40 मिनट के बाद इंसान फिर से नॉर्मल हो जाता है। तो आखिर बेहोशी की दवा क्या होती है और कब कैसे लेनी चाहिए।
तो दोस्तों बेहोशी की दवा यूज़ करने की परमिशन सिर्फ कुछ ही सेक्टर को दी गयी है। जैसे हॉस्पिटल में कोई बड़ा ऑपरेशन करते वक़्त डॉक्टर द्वारा ऐसी दवाई का इंजेक्शन दिया जाता है। असल में पूरी तरह से इंसान को बेहोश में लाने वाले दवा का सेल करना प्रतिबंधित है। इसलिए ऐसी मेडिसिन आपको कही नहीं मिलेगी, इसकी जगह आप नींद की दवा का उसे कर सकते है। जो बेहोश करने की मेडिसिन का जैसा ही काम करती है।
बेहोशी की दवा कब और कैसे यूज़ करते है
बेहोश यानी की एक ऐसी अवस्था जिसमे इंसान का दिमाग सुन हो जाये और गहरी नींद की स्थिति में चला जाये। तो ज्यादातर इसका प्रयोग हॉस्पिटल या स्पेशल पुलिस डिपार्टमेंट में ही किया जाता है। हम आम इंसान सिर्फ insomnia medicine का उपयोग कर सकते है। और यह तभी उपयोग करनी चाहिए जब लाख कोशिशों के बाद भी अच्छी नींद ना मिल पाती हो। और ये मेडिसिन हार्ट पेशेंट को उसे नहीं करनी चाहिए। इन दवाइयों को लेना बड़ा आसान है जो निचे बताया गया है।
(1) Mezolam Tablet
- यह दवा अनिद्रा के मरीज को दी जाती है, जिसका सेवन करने पर आधे घंटे में गहरी नींद आने लगती है। और बॉडी में जितनी भी थकान होती है वो सब आराम की अवस्था में जा कर ठीक हो जाती है।
- मेडिकल स्टोर पर Mezolam Tablet आसानी से मिल जाती है, जिसकी कीमत 25 से 30 रुपये रहती है।
- आपसे निवेदन है की कोई भी गलत काम को अंजाम देने के लिए ऐसी मेडिसिन का प्रयोग ना करे। यह सिर्फ अनिद्रा की समस्या को दूर करने के लिए है।
- तो जब भी कभी सोने में परेशानी हो तो पानी के साथ मेज़ोलाम टेबलेट ले सकते है। इस दवा को चाहे तो गूगल पर सर्च कर के ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते है।
(2) Sleep Spray
- शहरी लोग अक्सर भाग दौड़ भरी जिंदगी के कारण अच्छी नींद नहीं ले पाते या सोने में उन्हें दिक्कत होती है।
- तो ऐसे में ये Sleep Spray जीभ के निचे छिड़कने से कुछ ही मिनटों में नींद आने लगती है। और दिमाग में रहे स्ट्रेस का लेवल भी कम होता है।
- ये दवाई अक्सर उन लोगो को दी जाती है जो बड़ी उम्र के व्यक्ति है या किसी रोग से पीड़ित है और नींद नहीं ले पाते.
- स्लीप स्प्रे कुछ लोगो को पसंद आता है तो कुछ को नहीं, इसलिए इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहुगा। आप खुद अमेज़न पर जाये और रिव्यु पढ़ कर समझ लीजिये।
(3) Chloroform
- क्लोरोफॉर्म का यूज़ करना हर किसी के लिए नहीं है, इसे सिर्फ किसी विशेष कारण के लिए ही उपयोग में लिया जा सकता है।
- क्लोरोफॉर्म को लेने के लिए पहले डॉक्टर से बात चित कर के चिठ्ठी लिखवानी पड़ती है की आपको किस काम के लिए चाहिए।
- बाद में कारण सही हुआ तो कागज मिल जायेगा, फिर उसे सरकार द्वारा मान्य लैब पर दिखाना होगा, तब जाके मिल पायेगा ये लिक्विड।
2 मिनट में गहरी नींद पाने के आसान तरीके
ऊपर की 2 दवा आसानी से मिल जाएगी, लेकिन क्लोरोफॉर्म के चक्कर में नाही पड़े तो अच्छा है। क्यों की ये सब बिना वजह करते हो तो, हो सकता है पुलिस द्वारा आप पर भी कार्यवाही हो। आशा करता हु बेहोशी की दवा के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।
टिप्पणियाँ(0)