HBsAg Test In Hindi | क्या होता है और क्यों करवाया जाता है

अधिकांश लोगो में सवाल है की HBsAg Test In Hindi क्या होता है? तो यह एक प्रकार का रक्त परीक्षण है। जिसे संक्रमण कारक बीमारियों की जांच के लिए किया जाता है। खास कर हेपेटाइटिस-बी संक्रमित लोगो पर यह टेस्ट किया जाता है।

HBsAg Test In Hindi | क्या होता है और क्यों करवाया जाता है

रक्तदान करने से पहले HBsAg Test आवश्यक होता है। साथ ही गर्भवती महिलाओ में कोई बाहरी संक्रमण है या नहीं उसकी जांच के लिए भी यह परीक्षण जरुरी है। अन्य कही स्थिति और बिमारियों में भी यह उपयोगी है।

मुख्य तोर पर HBsAg टेस्ट हेपेटाइटिस बी वायरस का पता लगाने के लिए किया जाता है। यह एक ब्लड टेस्ट है, जो HBsAg नामक एंटीजन की मौजूदगी की जाँच करता है।

शुरुआती समय में हेपेटाइटिस-बी की समस्या सामान्य स्तर पर होती है। लेकिन योग्य समय पर इसका इलाज ना करवाने पर कही स्वास्थ्य लक्षी समस्याए खड़ी हो सकती है।

HBsAg टेस्ट क्या होता है (HBsAg Test In Hindi)

हेपेटाइटिस-बी एक प्रकार का वायरस होता है। इस वायरस की जांच करने के लिए HBsAg टेस्ट किया जाता है। खास कर जो लोग रक्त दान कर रहे है उन पर यह किया जाता है।

HBsAg एक प्रकार का रक्त सम्बंधित परीक्षण होता है। यह हमारे शरीर में मौजूद HBsAg नाम के एंटीजन की उपलब्धि कितनी है यह जांच करता है।

यदि हेपेटाइटिस-बी की समस्या है तो HBsAg टेस्ट पॉजिटिव आता है। इस प्रकार की परेशानी ना होने पर HBsAg रक्त परीक्षण का परिणाम नेगेटिव आता है। यदि HBsAg टेस्ट पॉजिटिव आता है और आप में हेपेटाइटिस-बी की बीमारी है। तो स्वास्थ्य निष्णांत द्वारा तुरंत इसका इलाज शुरू करना चाहिए।

मुख्य तोर पर जो लोग रक्त दान करने वाले होते है, उन पर यह परीक्षण किया जाता है। इसके आलावा गर्भवती महिलाए और अन्य रोगो से पीड़ित लोगो पर यह टेस्ट करना योग्य है।

HBsAg का क्या मतलब है (HBsAg Meaning In Hindi)

रक्त में किए जाते एक प्रकार के परिक्षण को HBsAg टेस्ट कहते है। इसके द्वारा हेपेटाइटिस बी सरफेस एंटीजन (HBsAg) का पता आसानी से लग जाता है।

HBaAg का फुल फॉर्म Hepatitis B Surface Antigen होता है। अगर हेपेटाइटिस से सम्बंधित किसी भी तरह का इन्फेक्शन हो तो योग्य समय पर इसका इलाज करवाना चाहिए।

HBsAg टेस्ट कैसे किया जाता है

अगर कोई व्यक्ति संक्रमण लक्षी समस्या से जूझ रहा है, तो वह HBsAg टेस्ट नाम का ब्लड टेस्ट करवा सकता है। कुछ परिस्थितियों में डॉक्टर यह टेस्ट सामने से ही करने की सलाह देते है।

यहाँ हमने HBsAg टेस्ट कैसे करते है की पूरी जानकारी दर्शाई है।

  • इसके लिए रोगी की नसों से थोड़ा सा ख़ून लिया जाता है।
  • ख़ून को लेबोरेटरी में भेजा जाता है जहाँ इसकी जाँच होती है।
  • लैब में ख़ून का सैंपल एंटीजन-एंटीबॉडी की क्रिया के आधार पर टेस्ट किया जाता है।
  • अगर मरीज के ख़ून में HBsAg एंटीजन मौजूद है तो एंटीबॉडी उससे जुड़ जाती है।
  • एंटीजन-एंटीबॉडी के इस जुड़ाव को पकड़ा जा सकता है।
  • ऐसा होने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है।
  • अगर एंटीजन नहीं मिलता तो निगेटिव रिपोर्ट आती है।
  • टेस्ट का रिजल्ट 24-48 घंटे में आ जाता है।

HBsAg टेस्ट का परिणाम समझे

पूरी तरह से जांच करवाने के के बाद HBsAg टेस्ट का परिणाम आता है। इस परीक्षण के बाद रिपोर्ट कुल तीन तरह की आ सकती है, जिसकी सामान्य जानकारी निचे दर्शाई है।

(1) पॉजिटिव रिपोर्ट

  • HBsAg एंटीजन मरीज के ख़ून में पाया जाता है तो रिपोर्ट पॉजिटिव आती है।
  • इससे कहा जाता है की मरीज हेपेटाइटिस बी से संक्रमित है।

(2) नेगेटिव रिपोर्ट

  • मरीज के ख़ून में HBsAg एंटीजन नहीं मिलता है तो रिपोर्ट निगेटिव आती है।
  • इसका मतलब है कि व्यक्ति को हेपेटाइटिस बी नहीं है।

(3) ग्रे ज़ोन रिपोर्ट

  • कभी-कभी रिपोर्ट स्पष्ट रूप से पॉजिटिव या निगेटिव नहीं आती।
  • ऐसे में ग्रे ज़ोन रिपोर्ट आती है जिसके लिए री-टेस्ट की आवश्यकता होती है।

MCHC Blood Test क्या है

HBsAg टेस्ट किस व्यक्ति पर किया जाता है

मुख्य तोर पर जिन व्यक्तियों को रक्त से सम्बंधित परेशानिया होती है, वह HBsAg टेस्ट करवाते है। इसके आलावा कुछ लोग अपना स्वास्थ्य रिपोर्ट चेक करवाने के लिए भी यह टेस्ट करवाना पसंद करते है।

(1) रक्त दान करने वाले लोगो पर

जो व्यक्ति रक्त दान करने वाले होते है उन पर HBsAg टेस्ट किया जाता है। अगर व्यक्ति के रक्त में किसी भी तरह का संक्रमण ना हो तो वह रक्त दान कर सकता है।

(2) HIV संक्रमित व्यक्ति पर

HIV एक तेजी से बढ़ने वाले संक्रमण लक्षी अंगत शारीरिक बीमारी है। इंसान में इस प्रकार की बीमारी दिखे तो HBsAg टेस्ट करवाना बेहतर है।

(3) पीलिया रोग पीड़ितों पर

आम तोर पर पीलिया एक प्रकार की पीलेपन वाली बीमारी होती है, जो हमारे अंगो पर असर करती है। पीलिया पीड़ितों पर भी HBsAg टेस्ट किया जाता है।

(4) सर्जरी करवाने से पहले

अगर कोई व्यक्ति किसी भी तरह की छोटी या बड़ी सर्जरी करवा रहा है, तो इससे पहले कुछ मेडिकल टेस्ट भी किए जाते है। जिसमे HBsAg टेस्ट भी शामिल है।

(5) ड्रग एडिक्ट लोगो पर

जो लोग अत्याधिक मात्रा में ड्रग्स या अल्कोहोल का सेवन करते है, उनमे संक्रमणकारक बीमारिया होने की संभावना अधिक होती है। जिस वजह से इन पर HBsAg टेस्ट करते है।

(6) संक्रमित लोगो के संपर्क में आने वालो पर

मुख्य रूप से हेपेटाइटिस एक संक्रमण लक्षी बीमारी होती है। इसमें मरीज के संपर्क में आने वाले तमाम लोगो पर HBsAg टेस्ट किया जाता है।

(7) गर्भवती महिलाओ पर

गर्भवती महिला और उसके शिशु पर किसी भी तरह का बाहरी संक्रमण ना हो उसके लिए HBsAg टेस्ट किया जाता है। यदि कोई संक्रमण दिखे तो इसका तुरंत उपचार किया जाता है।

इन सब लोगो के आलावा अन्य कुछ परिस्थितियों में भी HBsAg टेस्ट किया जाता है। जैसे की,

  • शारीरिक संबंध बनाने से पहले नए पार्टनर पर किया जाता है।
  • नौसेना, फौज में भर्ती होने वाले लोगो पर।
  • स्वास्थ्य कर्मी जो हॉस्पिटलों में काम करते है उन पर।
  • जिन देशो में हेपेटाइटिस बी की समस्या है वहां पर जाने से पहले यह टेस्ट किया जाता है।
  • ज़्यादा धूम्रपान करने वाले या नशे करने वाले लोगो पर।

HBsAg टेस्ट के फायदे क्या है

अगर आप HBsAg टेस्ट करवाते है, तो इसके द्वारा निचे दर्शाए फायदे प्राप्त कर सकते है।

  • हेपेटाइटिस बी इन्फेक्शन का सही और समय पर पता लगाना।
  • संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद मिलती है।
  • टेस्ट से उपचार और वैक्सीनेशन की योजना बनाने में आसानी होती है।
  • गर्भवती महिलाओं में नवजात शिशु को संक्रमण से बचाने के लिए टेस्ट आवश्यक है।
  • सर्जरी से पहले HBsAg टेस्ट से डॉक्टर को मरीज की स्थिति का पता चल जाता है।
  • ब्लड डोनर्स की स्क्रीनिंग करने के लिए भी यह टेस्ट किया जाता है।
  • HBsAg टेस्ट से हेपेटाइटिस बी पर नियंत्रण पाने में मदद मिलती है।

हेपेटाइटिस बी का इलाज

  • इसमें डॉक्टर एंटीवायरल दवाएं जैसे एंटीवायरल एजेंट्स दे सकते हैं।
  • इंटरफेरॉन थेरेपी द्वारा एल्फा-2बी दवा से वायरस को रोका जा सकता है।
  • आराम करें और हेल्दी डाइट लें।
  • इसमें आप ताजा फल, सब्जियां और प्रोटीनयुक्त आहार ले सकते है।
  • शराब से परहेज करें क्योंकि यह लीवर पर दबाव डालती है।
  • हेपेटाइटिस बी वैक्सीन लगवाए जिससे भविष्य में संक्रमण से सुरक्षा।
  • नियमित रक्त जांच और डॉक्टर से मिले।

सवाल जवाब (FAQ)

HBsAg टेस्ट को लेकर लोगो में कही प्रकार के प्रश्न है, उनमे से मुख्यतर सवालों के जवाब हमने यहाँ दर्शाए है।

(1) एचबीएसएजी पॉजिटिव होने से क्या होता है?

एचबीएसएजी पॉजिटिव आने पर व्यक्ति में हेपेटाइटिस बी का खतरा होता है। इससे कहा जाता है की उसमे संक्रमण कारक बीमारिया मौजूद है।

(2) HBsAg सकारात्मक क्या है?

जब HBsAg टेस्ट पॉजिटिव आता है तब कहा जाता है की HBsAg सकारात्मक है। इसके कारण हेपेटाइटिस बी नाम की बीमारी हो सकती है।

(3) हेपेटाइटिस-बी से क्या परेशानी होती है?

यदि आपके शरीर में हेपेटाइटिस बी की परेशानी हो तो निचे दर्शाई समस्याए हो सकती है।

  • लीवर में सूजन
  • थकान और कमजोरी
  • भूख न लगना
  • मल का रंग भूरा हो जाना
  • गहरे रंग का पेशाब
  • जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
  • त्वचा पर पीले धब्बे आना
  • खाज और चकत्ते

(4) हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव कैसे होता है?

अगर आप हेपेटाइटिस बी की परेशानी से पीड़ित व्यक्तियों के संपर्क में ज़्यादा आते है। तो आपको भी हेपेटाइटिस की समस्या होने की संभावना रहती है। इस वजह से टेस्ट करवाने पर HBsAg टेस्ट पॉजिटिव आता है।

(5) क्या हेपेटाइटिस बी का कोई इलाज है?

वैसे तो अनेक तरीको द्वारा हेपेटाइटिस बी का इलाज किया जा सकता है। मगर इसमें खास कर एंटी वायरल दवाइया दी जाती है।

आशा करती हु HBsAg Test सम्बंधित पूरी जानकारी देने में सफल रही हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo