Sandeep Maheshwari Business Ideas And Tips In Hindi

Sandeep Maheshwari 10 Business Ideas And Tips In Hindi

एक यूट्यूब चैनल है जिसके करोड़ो सब्सक्राइबर्स होने के बावजूद भी आज तक यूट्यूब चैनल से पैसा नहीं कमाया। और बिना पैसो की लालच के रोज़ाना होजारो ज़िंदगिया बदलते है, जी हां में बात कर रहा हु संदीप माहेश्वरी जी की। मोटिवेशनल वीडियोस के साथ जिंदगी की हर समस्या से कैसे लड़ना है और खुद को आगे कैसे बढ़ाना है यही टॉपिक पर वीडियोस बनाते है। पर हाल ही में कुछ दिन पहले उन्होंने Sandeep Maheshwari Business Ideas की वीडियो सीरीज स्टार्ट की थी। जिसमे 10 वीडियोस में 10 Business Ideas द्वारा बिज़नेस करने की पूरी जानकारी दी गयी थी।

Sandeep Maheshwari Business Ideas And Tips In Hindi

अब में आपको बता दू की संदीप माहेश्वरी सर खुद एक जानेमाने Business Person है जिनकी कंपनी ImagesBazaar इंडिया की नंबर 1 Stock Images कंपनी है। मतलब Business Series में एक ऐसे टीचर ने पढ़ाया जिसको सालो से बिज़नेस का पूरा एक्सपेरिएंस है और पैसे कमाने में खिलाडी है। तो उन्होंने जो आइडियाज शेयर किये थे उन्हें वीडियोस में देखने के बाद पूरा दिमाग खुल जाता है और समझ आने लगता है की खुद का बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे। तो आज की पोस्ट में हम उन्ही 10 Special Business Ideas And Tips के बारे में बात करने वाले है।

Sandeep Maheshwari Business Ideas And Tips In Hindi

आज संदीप सर की चैनल पर 230 से ज्यादा वीडियोस अपलोड हो चुकी है। और उन्होंने इन 230 वीडियोस में कही बार Business Ideas And Business Tips के बारे में बात की है। तो आज हम उन्ही सब वीडियोस को जोड़ कर पूरा Business Ideas By Sandeep Maheshwari पोस्ट बना रहे है। जिसमे वो लेटेस्ट Business Series के वीडियोस भी शामिल हो जायेगे। तो चलिए शुरू करते है Sandeep Maheshwari Business Ideas In Hindi.

(1) Mobile Repairing Business Ideas

  • संदीप सर का एक सेमिनार था जिसमे उन्होंने How to get rich क्वेश्चन पर पूरा एक Business Model Design कर के समझाया था। आज कल मोबाइल हर कोई यूज़ कर रहा है और फ्यूचर में भी इसकी डिमांड बढ़ने वाली है। इसके साथ ही Mobile Accessories और Mobile Repairing का मार्किट भी ग्रो होगा। तो क्यों ना सिर्फ मोबाइल रिपेयरिंग पर ही फोकस कर के एक ऐसा business model बनाया जाए। जिसमे कस्टमर को mobile repairing के लिए सबसे best facility, best price मिल जाये।
  • जैसे आपने कही से 6 मंथ का कोर्स कर के पूरी तरह से mobile repairing को सीखा। फिर अपने एरिया में सबसे best rate पर Genuine Shop स्टार्ट कर दी और थोड़ा बहुत मार्केटिंग भी कर लिया। तो अब आपके काम से आपके कस्टमर बढ़ेंगे और जब कस्टमर बढ़ेंगे तो आप पैसे कमाओगे। और फिर उन्ही पैसो से एक बंदा hire कर के Business online भी ले जा सकते है। साथ में Second Hand Mobile का एक Genuine Business भी शुरू कर सकते है।

(2) Make Money On Youtube Tips In Hindi

  • वैसे तो संदीप सर ने अपने कही सेशन में यूट्यूब से पैसे कमाने की बात की है लेकिन एक वीडियो आया था How to make money on youtube. जिसमे यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी दी गयी थी। संदीप सर का कहना है की भाई यूट्यूब पूरी तरह से के free platform है जहा आपको किसी भी तरह का Money Investment नहीं करना। तो फिर क्यों अपने टैलेंट या स्किल को छुपा रहे हो। उसे यूट्यूब वीडियोस के थ्रू लोगो के सामने लाये।
  • क्या पता अगर वीडियो चल गया तो फ्री में लाखो रुपये कमाने का मौका मिल जाता है। और अगर नहीं भी चला तो इसमें आपका जाता क्या है। तो सीधी और सिंपल बात यही है की आप जो भी अच्छे से कर सकते हो उसे यूट्यूब पर लाइए और बिना Money Investment के पैसे कमाइये।

(3) Start Business With No Money By Sandeep Maheshwari

  • 2 साल पहले How to start business with no money वीडियो अपलोड हुआ था। जिसमे संदीप सर ने सिर्फ 200 रुपये Wedding Planner का Business Start करने के बारे में बताया था। 200 रुपये तो हम मूवी में उड़ा देते है और यहाँ 200 में new startup के बारे में सिखाया गया था। तो business idea कुछ इस तरह से है। सबसे पहले जो आलरेडी wedding planner का काम कर रहे है उनसे as a reseller टाइप कर लीजिये। की हम आपको 2 lakh plan वाला कस्टमर ला कर देंगे तो उसमे से मेरा 10% कमिशन और नाम आना चाहिए।
  • फिर 100 रुपये का visiting card बनवा लीजिये। और 100 रुपये Google Ads में invest कर दीजिये। ताकि Google Search द्वारा आपको इन्क्वायरी आये और आप lead generate कर पाए। 100 रुपये में आपको 20 से 30 इन्क्वायरी आ सकती है। उसमे से अगर एक भी डील कम्पलीट हुई थी 10% के हिसाब से 20 हजार का फायदा। मतलब investment 200 का और फायदा 20 हजार का।

(4) Forest At Home Business Ideas By Sandeep Maheshwari

  • इंडिया में पोपुलेशन का प्रमाण तेज़ी से बढ़ रहा है और हर कोई अपना नया घर खरीदना चाहता है। साथ ही में इंडिया में हर किसी के पास घर है, घर की कमी नहीं है। बस कमी है तो साफ़ सुधरे वातावरण की जिसमे से Pure Oxygen Air मिल सके। Pollution भरी सिटी में जो लोगो को Pure Environment के बारे में पता है वो लोग घर में छोटे पौधे लगवाते है। ताकि घर में हर जगह ग्रीनरी रहे और अच्छा ऑक्सीजन मिलता रहे।
  • इसमें मार्किट बड़ा है तो इसी कांसेप्ट को ध्यान में रखते हुए फ्यूचर के लिए एक Forest At Home का business plan तैयार किया जा सकता है। जिसमे आपको सिर्फ घरो में 3-4 जगहों पर छोटे पौधे लगाने है और महीने में एक बार चेक करने आना है। जिसके आप 2 से 4 हजार तक चार्ज कर सकते है। दिखने में यह एक small business idea है लेकिन सही तरह से इसे किया जाये तो करोड़ो की इंडस्ट्री बन सकती है।

0 इन्वेस्टमेंट में लाखो का बिज़नेस कैसे करे

(5) Surprise Planners And Gifts Collection

  • गिफ्ट्स और सरप्राइज हर किसी को अच्छा लगता है। और ख़ास कर के तब जब हमारी लाइफ का स्पेशल दिन हो और कोई हमें special surprise या गिफ्ट दे। जैसे की कोई बंदा है जो अपने बर्थडे के दिन युही घर में घूम रहा होता है और 3-4 दोस्त अचानक उसे घर से बहार ले जाते है और वहा पूरी सरप्राइज तैयार की हुई होती है। तो ऐसे में Birthday Parties, Wedding Propose, Anniversary या किसी भी special day में surprise तैयार किया जा सकता है।
  • इंडिया में अभी बहुत ही कम Surprise Planners है तो ऐसे में अगर कोई बहुत new and unique काम करता है तो उसका बिज़नेस करोड़ो रुपये की ऊंचाइयों को छू सकता है। इसे बस खुद और 1-2 दोस्तों के साथ मिल कर शुरू किया जा सकता है। इसमें बस सरप्राइज के लिए दिमाग लगाना है और फिर सब कुछ अरेंजमेंट कर देना है। जिसके लिए आप लोगो से 5 हजार से 50 हजार तक वसूल कर सकते है। साथ ही में खुद ही Gifts Collection का सेल्लिंग भी कर सकते है।

(6) Unique Travel Experience For Foreign Tourist

  • दोस्तों Foreign Tourist हमारे देश में आ कर 10$ का खर्चा कर दे तो वो उनके लिए कुछ नहीं है। लेकिन हमारे लिए 10$ 700 रुपये के बराबर है। तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए Foreign Tourists के लिए कुछ Unique Experience क्रिएट किया जा सकता है। जैसे की आप टूरिस्ट को Indian Village Tour And Experience का ऑफर देते है। जिसमे 1 दिन गांव में रहना, वहा का खाना, गांव के कपडे पहनना, खेतो में काम करना जैसे एक्सपीरियंस देते है।
  • अब ये सब हमारे लिए तो कुछ नहीं है रोज का काम है। लेकिन विदेशी टूरिस्ट के लिए यह सब Full Adventure है जिसके लिए वह हसी ख़ुशी आपको 10$ से 100$ तक का मुनाफा दे सकते है। ऐसे टूरिस्ट के लिए आपको पहले से गांव में पूरा business plan सेटअप कर के रखना होगा। फिर Tourist Company वालो से जा कर टाइप कर सकते हो। और साथ ही में गूगल पर अपनी Search Advertisement भी कर सकते है। ताकि foreign tourist डायरेक्ट आपको कॉन्टैक्ट करे।

(7) Readymade Small Business Ideas By Sandeep Maheshwari

  • कुछ business ideas ऐसे है जो पहले से मौजूद है लेकिन वो small level पर unprofessional तरीके से चल रहा है। जैसे की छोटे व्यापारी होते है जो निम्बू पानी, पानीपुरी, चाय की दूकान, फल-सब्जी की दूकान जैसे बिज़नेस कर रहे होते है। तो इन्ही samll business को Sandeep Maheshwari सर के बताये अनुसार प्रोफेशनल तरीके से किया जाये तो छोटे में से कुछ बहुत बड़ा बिज़नेस खड़ा किया जा सकता है।
  • जैसे की पानीपुरी को स्टार्ट किया तो पूरा क्लीन पानी यूज़ किया, उसमे 10 तरह के अलग अलग फ्लेवर ऐड कर दिए। अपनी शॉप से 3 किलोमीटर के एरिया में अगर कोई 100 रुपये से ज्यादा की पानीपुरी ऑर्डर करता है तो उसे फ्री होम डिलीवरी दी जाएगी। साथ ही में बिज़नेस को ऑनलाइन गूगल पर भी लिस्ट कर देना है। फिर ऐसे ही एक के बाद एक दूकान खोल कर बेस्ट पानीपुरी का पूरा चैन तैयार किया जा सकता है।

Best Business Ideas For Students In Hindi

(8) DropShipping And Reselling Business Ideas

  • Dropshipping यानी की किसी दूसरे के सामान की पूरी इनफार्मेशन ले कर आप उस सामान को अपनी मार्केटिंग द्वारा सेल्ल करते है। और बदले में आपको कुछ प्रतिशत कमिशन मिल जाता है। मान लीजिये कोई wholesaler है जो Beard Oil प्रोडक्ट्स बनता है। अब उस प्रोडक्ट की पूरी इन्फॉर्मेशन आप ले लेते है और उसे online marketing द्वारा अलग अलग लिस्ट कर के अपनी तकनीक से बेचते है। बस इसी पुरे कांसेप्ट को Dropshipping का नाम दिया गया है।
  • Reselling भी बिलकुल इसी तरह का काम है जिसमे आप किसी और के प्रोडक्ट को अपने नाम द्वारा बेचते है और कमिशन कमाते है। इस तरह का काम आज से कुछ महीने पहले बड़ा unprofessional हुआ करता था लेकिन मार्किट में कुछ best reselling apps की एंट्री होने के बाद पूरा काम प्रोफेशनल हो गया है। जिसमे सब कुछ कंपनी हैंडल करती है और पूरा सपोर्ट मिलता है। में खुद इस काम को पिछले 6 महीने से कर के अच्छे पैसे कमा लेता हु। अगर आप भी without risk 0 Investment में ऐसा काम करना चाहते है तो पूरी जानकारी खुद का ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे पोस्ट में पढ़ सकते है।

(9) Earn Online Money By Sandeep Maheshwari

  • Sandeep Maheshwari सर ने अपने बहुत से सेशन में बताया है की स्मार्ट तरीके से पैसे कमाने के लिए online business ideas का यूज़ करना चाहिए। तो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप मेरी तरह ब्लॉग्गिंग कर सकते है, खुद का यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते है या फिर इ कॉमर्स बिज़नेस में एंटर कर के खुद ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेच सकते है। मुझे तो ये 3 तरीके ही सबसे बेस्ट लगते है इसी लिए इन 3 के बारे में बता दिया।
  • ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब में आपको Google Advertisement, Affiliate Marketing और Sponsership द्वारा earning हो सकती है। और इ कॉमर्स में खुद के प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमाए जा सकते है। चाहो तो खुद की वेबसाइट बना सकते हो या फिर अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर as a seller online product selling कर सकते हो।

2020 के लिये 5 Smart Business Ideas !

(10) Digital Marketing Business Tips In Hindi

  • संदीप सर ने ज्यादातर अपने हर वीडियोस में Digital Marketing को समझाने का प्रयास किया है। digital marketing यानी की ऑनलाइन प्रोडक्ट या अपनी सर्विस को लोगो के समक्ष लाना। आज बहुत से digital marketing के एक्सपर्ट्स लाखो रुपये कमा रहे है। तो ऐसे में आर आप भी इस future business idea को अच्छे से समझ लो तो हर बिज़नेस आपके लिए आसान है। बिज़नेस कोई भी हो आज उसे ऑनलाइन ले जाना ही पड़ता है। और ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग का नॉलेज हो तो आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर बना सकते है।
  • इसके लिए खुद की वेबसाइट बना सकते हो। जो 100 रुपये के domain name, 1500 के hosting plan में बन जाएगी। उसके बाद आप Google, Facebook Ads में अपना थोड़ा बहुत पैसे इन्वेस्ट कर सकते है। किसी भी बिज़नेस की Online Growth के लिए डिजिटल मार्केटिंग बहुत जरुरी है। अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो मुझे कमेंट से बताया में पूरी डिटेल पोस्ट रेडी कर दुगा।

दोस्तों यहाँ पर मैंने एक ही पोस्ट में sandeep maheshwari जी के 10 Best Business Ideas को समाविष्ट करने की कोशिश की है। जिस वजह से में किसी भी business idea के बारे में पूरा खुल कर नहीं लिख पाया हु। अगर आपको कोई आईडिया पसंद आता है तो मुझे बताये में उसके ऊपर न्यू पोस्ट लिख दुगा। ऐसे ही पोस्ट के साथ जुड़े रहने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। और पोस्ट को शेयर ज़रूर करे ताकि हमारे देश में ज्यादा लोग बिज़नेस के बारे में जान सके। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *