घर बैठे जॉब करे 1000 रोज कमाये 5 Best Online Jobs

घर बैठे जॉब दो तरह से किया जाता है। किसी कंपनी का ऑफलाइन काम लेकर अपने घर पर करे या खुद का ही ऑनलाइन वर्क करे। अगर आप ऑनलाइन फील्ड के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते और कंपनी का ऑफलाइन वर्क करना चाहते है। तो बस सिंपल गूगल पे सर्च करे Work From Home Jobs In Mumbai, आपको mumbai की जगह अपनी सिटी का नाम एंटर कर के सर्च करना है।

घर बैठे जॉब करे 1000 रोज कमाये 5 Best Online Jobs

सर्च करते ही आपके सामने बहुत सारे बेस्ट रिजल्ट आ जायेगे। जैसे की इंडिया की top jobs website naukri. monsterindia, Indeed, Quikr, Justdial रिजल्ट्स आ जायेगे। आप पूरा दिन निकाले और आराम से सभी वेबसाइट पर जा कर डीप रिसर्च करे। 100 में से 5 तो ऐसे Genuine Jobs मिल ही जायेगे। जिनका काम आप घर बैठे जॉब की तरह कर सकते हो। अब बात करते है Best Online Jobs के बारे में जिनके निर्माता और मालिक दोनों ही आप होंगे।

घर बैठे जॉब करे 1000 रोज कमाये Ghar Baithe Job

दोस्तों online jobs करने के लिए 2 तरह के लोग होते है। एक वो जो पढ़े लिखे है और उनमे कोई ख़ास skill या talent है। और दूसरे वो जो कम पढ़े है और कोई ख़ास टैलेंट भी नहीं है। तो में इन दोनों ही तरह के लोगो के लिये घर बैठे जॉब करने के तरीके बताउगा। जिसमे आप रोज़ाना घर बैठे ही 1000 से ज्यादा Profit Earn कर सकते है। तो चलिये शुरू करते है Ghar Baithe Job करने की पूरी जानकारी।

(1) मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प्स और गेम्स

  • आजकल ऑनलाइन मार्किट में एक से एक एप्प्स और गेम्स आ रहे है। जिसमे आप कुछ टास्क कम्पलीट कर के या गेम खेल कर पैसे कमा सकते है। अगर इस तरह की आप 5 best apps and games को इनस्टॉल कर लेते है तो दिन के 500-1000 तो आसानी से कमा लोगे।
  • बस इसमें आपको रोज अपडेट रहने की जरुरत है। क्यों की मार्किट में रोज़ ऐसी Money Earning Apps आ रही है तो आपको उन सबके बारे में पता होना चाहिए। कोई एप्प सवाल के जवाब देने पर पैसे देती है, कोई गेम खेलने के पैसे देता है, कोई आर्टिकल पढ़ने के पैसे देता है या कोई app refer करने के पैसे देता है।
  • तो आपको ऐसी एक नहीं पर सभी जो 5-6 बेस्ट एप्प्स लगे उन्हें अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर के रखना है। ऐसी एप्प्स की जानकारी के लिए आप रोज़ाना Money Earning Apps के Youtube Videos देखे और बेस्ट कलेक्शन के लिए हमारा यह पोस्ट पढ़े !

(2) Product Reselling का घर बैठे जॉब करे

  • में अपने ब्लॉग्गिंग के काम के साथ पार्ट टाइम थोड़ा Product Reselling का काम कर के आसानी से महीने के 15000 हजार रुपये कमा लेता हु। तो अब जरा आप सोचिये फुल टाइम में कितना कमा सकते हो। जहा तक मुझे पता है मिनिमम 10000 से मैक्सिमम 1 लाख तक कमा सकते है।
  • इस online business की सबसे ख़ास बात ये है की इसमें 0 investment और 0 risk है। अब यह घर बैठे जॉब यानी की product reselling के बारे में थोड़ी बेसिक जानकारी बता देता हु। प्रोडक्ट रेसेल्लिंग यानी की आप किसी wholesaler से उसकी product image and information लेकर उसे facebook marketplace और whatsapp पर शेयर करते है।
  • बदले में लोगो को आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चलता है और वो आपसे product purchase करता है। इस तरह आप अपना खुद product margin सेट कर के कमा सकते है। जैसे की wholesaler का प्राइस 200 है तो आप उसमे 80 रुपये मार्जिन ऐड कर सकते हो। यह पूरा काम एक e commerce platform संभाल रहा है जिसकी पूरी जानकारी ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे पोस्ट में पढ़ सकते है।

(3) Ghar Baithe Job फ्रीलांसर बने

  • फ्रीलांसर वह होता है जो किसी के प्रोजेक्ट पर बस कुछ समय के लिए काम करता है और उस समय का पैसा ले लेता है। वह किसी भी कंपनी के साथ बंधा हुआ नहीं है। जैसे में website design का freelancer हु तो में किसी को 1 दिन में website design कर के दे दुगा बस उतना ही मेरा काम है।
  • इस तरह के काम के लिए आपमें एक Genuine Talent And Skill होना चाहिए। आपको ऑनलाइन बहुत साड़ी Genuine Freelance Websites मिल जाएगी। जहा अपने काम के द्वारा आप हर कंट्री के कस्टमर से पैसे कमा सकते है।
  • इसमें आप ऑनलाइन फील्ड से जुड़े Technical & Designing Job कर सकते है। जैसे की Web Developement, Content Writer, Video Maker, Apps Making, Web Services, Online Marketing etc. पूरी जानकारी के लिए बस गूगल पर Freelance सर्च कर लीजिये।

(4) Youtube And Blogging से घर बैठे जॉब करे

  • Youtube और blogging ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जो हमेशा से टॉप पर रहा है। क्यों की आप वेबसाइट बना कर ब्लॉग्गिंग करो या यूट्यूब चैनल बना कर वीडियोस अपलोड करो। दोनों में ही कमाई करने के बहुत से ऑप्शंस मिल जाते है। जैसे की Google Advertisement, Affiliate Marketing और Sponsored Content.
  • आपके पास जो भी टैलेंट हो या आपको लगता है में कुछ इस तरह के best videos बना सकता हु या best content लिख सकता हु। तो online world में एंटर कर लीजिये, यूट्यूब पर एंटर करो या ब्लॉगर पर दोनों में 0 Money Investment से स्टार्टिंग कर सकते हो।
  • बस इसमें प्रॉब्लम है तो competition की क्यों की आज इंडिया में लाखो Youtube Channels बन गए है और लाखो Blog Website भी बन गयी है। तो अब आपको कुछ new and unique करना होगा तभी इसमें सक्सेस मिलेगी और घर बैठे जॉब कर पाओगे।

Business Ideas For Students In Hindi

(5) Data Entry Typing और SMS Sending की Fake Online Jobs

  • दोस्तों बहुत से लोग आपको online easy jobs दिलाने के चक्कर में लूटने की कोशिश करते है। जिसमे में देख रहा हु ज्यादातर Data Entry, Tying और SMS Sending की जॉब के नाम पर लोगो को बेवकूफ बनाया जा रहा है।
  • इसमें आपको कहा जाता है की आप 5000 भरिये और 40000 का Data Entry Work लेकर जाइये। तो दोस्तों सावधान रहे ऐसा कुछ भी नहीं है। कभी भी आपको online jobs के लिए पैसे नहीं देने है, अगर कोई मांग रहा है तो समझ जाइये Fake है वहा से दूर रहिये।
  • आपको घर बैठे जॉब ही करनी है तो ऐसी जॉब पकड़िए जिसमे 0 Investment और Genuine Paid Work है। जिसके बारे में मैंने आलरेडी पूरी जानकारी दे दी है।

आशा करता हु घर बैठे जॉब Online Jobs की यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। ऐसी ही जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है। और हां यह पोस्ट को हर वो बंदे को शेयर करे जिसके पास जॉब नहीं है या घर बैठे जॉब करना चाहता है। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo