5 Smart Business Ideas In Hindi 2020 में सफलता मिलेगी

5 Smart Business Ideas In Hindi 2021 में सफलता मिलेगी

Smart Business Ideas उसे कहते है जिसमे भविष्य का बिज़नेस हो और कम महेनत में ज्यादा प्रॉफिट कमा पाये। अगर आज आप कोई ऐसा बिज़नेस कर रहे है जो आलरेडी बहुत से लोग कर रहे है तो कोई ज्यादा सफलता नहीं पा सकते और एक Business Competition के बिच फसे रह जायेगे। पर यदि आप कोई ऐसा गहरा बिज़नेस प्लान सोचते है जो किसी के पास में नहीं है तो आपके लिए कम्पटीशन कम और सफलता ज्यादा हो जाएगी।

5 Smart Business Ideas In Hindi 2020 में सफलता मिलेगी

अगर आप एक long term business करने के प्रति गंभीर है तो आपको कोई ऐसा smart business ideas सोचना चाहिये जो भविष्य में चलेगा। जैसे world class company LG अभी से Drone Smartphone बनाने में पड़ी है। अब जरा सोचिये, जब यह स्मार्टफोन मार्किट में लॉन्च होगा तो क्या होगा। अरे भाई, मार्किट में धूम मच जाएगी, उड़ता हुआ स्मार्टफोन कौन नहीं खरीदना चाहेगा। तो दोस्तों में भी आपको कुछ ऐसे ही smart business ideas पर नजर डालने के लिए कह रहा हु, जिसमे अभी कोई कम्पटीशन नहीं है और फ्यूचर में फायदा ज्यादा है।

5 Smart Business Ideas In Hindi 2021

दोस्तों मेरा बहुत पहले से बिज़नेस में लगाव रहा है इसीलिए में बिज़नेस के प्रति कुछ ना कुछ नया सोचता रहता हु। इसी सोच के साथ मन में कुछ smart business ideas के विचार आये, जिन्हे आज आपके साथ शेयर कर रहा हु। यह आइडियाज मैंने सिर्फ खुद ही सोचे है, इसे इंटरनेट या कही से भी कॉपी नहीं किया गया है। तो चलिए ज्ञान का फायदा उठाये, शुरू करते है Smart Business Ideas In Hindi 2020 !

(1) Home Solar Energy Setup Smart Ideas

  • सबसे ज्यादा पोपुलेशन में इंडिया का दूसरा नंबर है। मतलब यहाँ लोगो की कमी नहीं है, अब इतने सारे लोग जो बढ़ते ही जा रहे है तो उनके लिए नये नये घर भी बनते जा रहे है। आपने देखा होगा हर जगह पर आज कल नए अपार्टमेंट्स, फ्लैट्स, बंग्लोव्स जैसे घर बन रहे है। मतलब कंस्ट्रक्शन का काम बहुत जोरो शोरो से चल रहा है।
  • सभी के घर में इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग होता और हर महीने लाइट बिल आ जाता है। पर यदि घर की बालकनी या छत पर सोलर पैनल का सेटअप कर दिया जाये तो सूर्य देवता द्वारा free solar energy को बैटरी में जमा किया जा सकता है। फिर जरुरत पड़ने पर इसी बैटरी पावर द्वारा घर की लाइट, पंखा वगेरा चला सकते है।
  • ऐसा नहीं की solar energy setup से इलेक्ट्रिसिटी की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। पर सोलर एनर्जी से आपका बिल आधा या कम हो सकता है। तो हर महीने आदमी के आधे पैसे बचे ऐसी सुविधा वह फ्यूचर में चाहेगा। और आप इसी बात का फायदा उठाते हुए खुद की Home solar energy setup कंपनी बना सकते है।

(2) Smartphone Gadgets Accessories

  • लोग मोबाइल यूज़ करना और खरीदना कभी बंद नहीं करनेवाले है। रोज़ मार्किट में एक से बढ़ कर एक नये नये स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते है। स्मार्टफोन के साथ में बंदा उसकी एक्सेसरीज के पीछे भी अच्छा खर्चा कर देता है।
  • जैसे की नया स्मार्टफोन ख़रीदा तो साथ में बैक कवर, स्क्रीन गार्ड, सेल्फी स्टिक जैसी चीज़े लेता है। बस इसी कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन के साथ यूज़ होने वाले smart gadgets या accessories का बिज़नेस किया जा सकता है।
  • जैसे की स्मार्टफोन के बैक कवर में एक चिप लगा दो और कही पर भी मोबाइल खो जाये वो कहा है उसका पता आपके फॅमिली मेंबर के मोबाइल में पता चल जायेगा। एक तरह से आपने चिप में location tracker का पूरा सेटअप कर दिया होता है। जिससे मोबाइल स्विच ऑफ हो या खो जाये कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता वो चिप द्वारा लोकेशन बता देगा।
  • हेल्पफुल गैजेट हर कोई खरीदना चाहेगा। तो आप भी सोचिये और ऐसे smart gadgets एक पूरी technician team के साथ मिल कर बनाये। फिर उसे मार्किट में आसानी से बेच सकते है।

(3) Smart Bike And Car Accessories

  • जैसे मैंने मोबाइल फ़ोन के फ्यूचर के बारे में बताया बिलकुल उसी तरह का bike and car का भी smart future होने वाला है। हर कोई चाहता है की अपनी खुद की बाइक या कार हो। और जब इंसान के पास खुद का व्हीकल आ जाता है तो उसकी केयर करने के लिए एक्सेसरीज के पीछे भी पैसे खर्च करता है।
  • फ्यूचर में पेट्रोल और डीजल की कमी रहेगी जिस वजह से मार्किट में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स लॉन्च हो सकते है। तो आप इन्ही इलेक्ट्रॉनिक्स व्हीकल को ध्यान में रखते हुए कोई बिज़नेस प्लान डिज़ाइन कर सकते हो।
  • जिमसे व्हीकल के अनुसार उसमे यूज़ होने वाली smart accessories की बात कर रहा हु। जैसे location tracker वाला गैजेट आप व्हीकल में भी यूज़ कर सकते है। आप बाइक और कार के लिए smart batteries बना सकते है। जो main battery का चार्जिंग ख़तम होने पर ऑटोमेटिकली ऑन हो जाये और लंबे समय तक चले।

अंबानी जैसे टॉप बिजनेसमैन कैसे बने !

(4) Adventure And Travelling Business Ideas

  • फॉरेन कंट्री में अभी कुछ ऐसे adventure and travelling चल रहे है जो अभी हमारे इंडिया में बहुत ही कम जगहों पर है। और फ्यूचर में इसका स्कोप बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है। कुछ ट्रेवल कंपनी ऐसी होती है जो नार्मल ट्रैवेलिंग एक्सपेरिएंस देने के बजाय एक Adventure Trip का एक्सपेरिएंस देती है।
  • जैसे की हमारे गुजरात में एक Invincible NGO ट्रेवल orginisation है जो सिर्फ adventure trip और adventure activities कराता है। जैसे की जंगलो में घूमना, टेंट में रहना, टीम में खाना बना कर खाना, पहाड़ो पर चढ़ना, स्कूबा डाइविंग करना, गुफाओ में से निकलना और बहुत कुछ।
  • इस तरह से मैंने Invincible NGO के साथ सफर किया है और मेरा अबुभव बाकी travel journey से बहुत अलग और अनोखा रहा है। और इतना अच्छा अनुभव सिर्फ 1000 से 8000 के बिच में होता है। जो travel package के अनुसार 2 से 10 दिन तक का हो सकता है।
  • तो इसी business ideas को बढ़ाते हुए आप भी खुद का एक ऐसा Unique Travel Experience And Adventure देने वाला कंपनी बना सकते है।

(5) Robotics Machines Business Ideas

  • आज इंसान अपने छोटे से छोटे हर काम को आसान बनाने की कोशिश कर रहा है। जिससे उसका समय बच पाये। इसी कॉन्सेप्ट को लेकर भविष्य में बहुत से robotics machines आने वाले है जो इंसान का काम आसान बना देगी।
  • अभी तो ऐसी मशीन कुछ लोगो के पास ही होती है क्यों वो महंगी होती है। लेकिन फ्यूचर में यह robotics machines के दाम कम होंगे और हर घर में आने की संभावना है। जैसे घर में कलर करने की मशीन, खाना बनाने का रोबोट, सफाई के लिये रोबोट, आटोमेटिक लाइट ऑन-ऑफ सेंसर मशीन वगेरा।
  • आपको इसमें इंट्रेस्ट है तो इसके बारे में deep study करे और जाने की फ्यूचर में आने वाली robot technology के लिये अभी से कैसे तैयारी कर सकते है। ताकि आपके पास एक perfect profitable business प्लान बन जाये।
  • अगर आप खुद का robot manufacture नहीं करना चाहते तो विदेश की कंपनी के साथ करार कर के भी robots ऑर्डर कर के यहाँ अपने इंडिया में बेच सकते है। यह एक तरह से big investment business idea है।

Business Ideas For Students In Hindi

Smart Business Ideas Bonus Tips

  • ऊपर बताये गए आप 5 में से किसी भी business ideas को फॉलो करो या इनके अलावा कोई और बिज़नेस प्लान पर काम करे। लेकिन हमेशा एक बात याद रखना की किसी भी तरह अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना है।
  • Internet Users की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है, तो ऐसे में आप अपने बिज़नेस के लिए एक E-commerce website जरूर बनवाना। यह आपको पूरा online market कवर करने में हेल्प करेगी।
  • बिज़नेस कैसा भी हो कोई भी हो, अपनी ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए वेबसाइट जरूर बनाये। अगर बिलकुल भी पैसे नहीं है तो कम से कम Google से Free Blogger Website बनाये। और थोड़े पैसे है तो Shopify Website से सिर्फ दो-तीन हजार में अपना E commerce store बना सकते है।

तो ये थी best business ideas के साथ best bonus tips जिसे आप किसी भी बिज़नेस के साथ अप्लाई कर सकते है। आशा करता हु 5 Smart Business Ideas In Hindi 2021 का ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *