Business Ideas For Students In Hindi 100% Best Ideas

स्टूडेंट वह होता है जो कॉलेज स्कूल या कही पर भी अभ्यास कर रहा हो। कॉलेज और स्कूल का वक़्त ऐसा होता है जहा पढाई के साथ पैसो की भी जरुरत पड़ती है। ऐसे में स्टूडेंट को विचार आता है की काश में अपने पढाई के टाइम को मैनेज कर के पैसे कमा पाता। तो दोस्तों ऐसा होना संभव है, आप पढाई के साथ पार्ट टाइम में कुछ बिज़नेस आईडिया से money earn कर सकते है। में यहाँ पर जॉब की नहीं बल्कि Business Ideas For Students की बात कर रहा हु।

Business Ideas For Students In Hindi 100% Best Ideas

जॉब में कही पर आपको किसी के लिए फिक्स काम करना पड़ता है। लेकिन बिज़नेस में आप सिर्फ खुद के लिए काम कर रहे होते है। आज दुनिया में ऐसे बहुत से बच्चे है जो अपनी पढाई के साथ अच्छा पैसा भी कमा रहे है और ऐसे ही बच्चो को smart student कहा जाता है। अगर आप भी स्मार्ट स्टूडेंट बनना चाहते है तो अपने खर्चे खुद निकाले और अभी से बिज़नेस आईडिया द्वारा पैसे कमाये। में आपके साथ कुछ बेस्ट Business Ideas शेयर कर रहा हु जिन्हे आप कॉलेज या स्कूल के साथ मैनेज कर पाओगे।

Business Ideas For Students In Hindi

कॉलेज और स्कूल का पूरा टाइम निकाले तो दिन का 3 से 6 घंटे हो जाता होगा। उसमे आप एक्स्ट्रा होमवर्क और पढाई को मिला लो तो पुरे दिन का टोटल टाइम 7 से 10 घंटे हो जाते होंगे। तो अब एक स्टूडेंट के पास में बचते है 3 से 5 घंटे जिसमे वो कुछ अपना कर सकता है। तो इन्ही समय रेखा को ध्यान में रखते हुए आपके साथ कुछ Business Ideas For Students In Hindi शेयर कर रहा हु।

(1) टूशन क्लासेस

  • आप कॉमर्स कॉलेज में पढाई कर रहे है और आपको हाई स्कूल लेवल का कॉमर्स बहुत अच्छा आता है। तो ऐसे में आप अपने जैसे 1-2 दोस्तों के साथ मिल कर पूरा एक टूशन क्लासेस बना लीजिये। जिसे घर के किसी कमरे से भी शुरू किया जा सकता है।
  • मान लीजिये आप 3 दोस्त है। तो हर दोस्त एक मास्टर सब्जेक्ट पढ़ायेगा, ऐसे 3 सब्जेक्ट के 3 मास्टर टीचर हो जायेगे। बस 2-3 घंटे रोज़ पढ़ाना है, और वही पढ़ाना है जो आप पहले खुद बहुत अच्छी तरह से सिख चुके हो।
  • अब मार्किट में चल रहे टूशन क्लासेस को टक्कर देने के लिए शुरू में आप सबसे कम पैसो में बच्चो का पढ़ा सकते है। एक बार अगर आपका मार्किट बढ़ गया नाम हो गया तो आप आसानी से पैसे और नाम कमा पाओगे।

(2) ब्लॉगिंग और यूट्यूब

  • अगर आप में नॉलेज है और लिखना अच्छा लगता है तो आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए तैयार है। बस गूगल के फ्री प्लेटफार्म ब्लॉग्गिंग पर जाइये और अपना एक ब्लॉग बना लीजिये। उसके बाद उसमे आप आर्टिकल लिख कर Google Adsense द्वारा पैसे कमा सकते है।
  • यह एक ऐसा online business idea है जिसे आप जब चाहे तब और किसी भी जगह पर कर सकते हो। बस आपके पास ज्ञान का भंडार और एक अच्छा लैपटॉप होना चाहिये। Foreign Country में स्टूडेंट अपनी स्टडी के साथ ऐसे ही ऑनलाइन काम कर के पैसे कमा लेते है।
  • ब्लॉग्गिंग नहीं पसंद तो अपने टैलेंट को यूट्यूब वीडियोस के द्वारा भी लोगो के साथ शेयर कर सकते है, ब्लॉग्गिंग की तरह यूट्यूब में भी advertisement, affiliate marketing और sponsership द्वारा money earn कर सकते है।

(3) प्रोडक्ट रिसेल्लिंग

  • आज कल प्रोडक्ट सेल्लिंग में एक ट्रेंड चल रहा है जिसे प्रोडक्ट रिसेल्लिंग कहा जाता है। इसमें होलसेलर या दुकानदार रिसेलर को अपने प्रोडक्ट कलेक्शन के फोटो देते है। फिर रिसेलर उन फोटो को व्हाट्सएप्प, फेसबुक में शेयर कर के मार्केटिंग करता है।
  • और मार्केटिंग द्वारा उसे कस्टमर मिल जाता है जो दुकानदार के प्रोडक्ट को खरीदता है। अब प्रोडक्ट सेल होने पर दुकानदार रिसेलर को कमिशन देता है। बस यही चलता है, लेकिन इसमें अब smart concept आ गया है जो meesho app के द्वारा आया है।
  • मीशो एप्प में आप सब कुछ आसानी से एक एप्प द्वारा ही मैनेज कर सकते हो। जैसे की प्रोडक्ट शेयर करना,डिलीवरी करना, पेमेंट लेना। ये एप्प रिसेल्लिंग के लिए बेहद आसान है जिसकी पूरी जानकारी 0 इन्वेस्टमेंट में ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे पोस्ट में बताई है।

(4) फ्रीलान्स सर्विस

  • आजकल लोग देख विदेश में से एकदूसरे के टैलेंट और स्किल का आदान प्रदान कर रहे है। यानी की अगर आप में web developement का टैलेंट है तो दूसरे देश के लोग आपको कुछ काम देंगे और बदले में पैसे।
  • इंटरनेट पर कुछ बेस्ट वेबसाइट है जहा पर आप इस तरह का काम कर के पैसे निकाल सकते हो। काम की बात करे तो इसमें हर तरह के काम उपलब्ध है बस आपको ये देखना है की आप क्या अच्छे से कर पाओगे।
  • freelancer, upwork और fiverr जैसी वेबसाइट पर आपको ऐसा काम मिल जाता है। यहाँ बस आपको अपनी प्रोफाइल बना कर बताना है की आप क्या कर सकते हो। उसके बाद clients खुद आपको ढूंढते हुए आएंगे। इसी फार्मूला द्वारा मेरे कही दोस्त बहार के लोगो से एक दिन का 1-2 हजार कमा लेते है।

4 ऐसे करियर जो आपको 30 की उम्र से पहले करोड़पती बना सकते है !

तो दोस्तों यहाँ पर मैंने top 4 best business ideas for students के बारे में बता दिया है। अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने सभी student friends के साथ शेयर करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo