मुर्गी पालन शुरू करने से बेचने तक की पूरी जानकारी Poultry Farming Hindi

हमारे गांव में एक Poultry Farm है जहा मुर्गी पालन का व्यवसाय चलता है। में वहा गया और मुर्गी पालन का व्यवसाय करने वाले से पूरी जानकारी हांसिल की। यह एक ऐसा व्यवसायी था जिसको मुर्गी पालन के बारे में सिर्फ बेसिक जानकारी थी। और शुरू करने के 6 महीनो के अंदर ही इसका बिज़नेस चल पड़ा। आसपास के गांव में भी मुर्गिया सप्लाई करने लगा। उस छोटे से व्यापारी की सक्सेस स्टोरी जान कर मुझे आप लोगो के लिए यह पोस्ट लिखने की प्रेरणा मिली। जिसमे आपको मुर्गी पालन शुरू करने से बेचने तक की पूरी जानकारी बताउगा।

मुर्गी पालन शुरू करने से बेचने तक की पूरी जानकारी Poultry Farming Business

Poultry Farming Business केवल हमारे इंडिया में नहीं बल्कि पुरे विश्व भर में प्रसिद्ध है। ज्यादातर हर देश के लोग chicken meat and eggs खाना पसंद करते है। इतनी डिमांड होने के कारण जो भी मुर्गी पालन का व्यापार शुरू करता है उसे अच्छा मुनाफा हो जाता है। इस बिज़नेस की सबसे ख़ास बात यह है की इसे दूसरे बिज़नेस में होने वाले इन्वेस्टमेंट के मुकाबले बहुत कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है। तो चलिए शुरू करते है मुर्गी पालन बिज़नेस की पूरी जानकारी।

मुर्गी पालन की पूरी जानकारी Poultry Farming In Hindi

मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए 1 से 2 लाख तक का Money Investment Budget, अच्छी और बड़ी जगह, मुर्गिया और उनकी देख रेख करने के लिए एक व्यक्ति की जरुरत होती है। इतना करने के बाद आपको थोड़े दिन अच्छे से मुर्गी पालन का काम करना है। उसके बाद आप आसपास के उन व्यापारियों से कॉन्टैक्ट बना सकते है जो चिकन और अंडे बेचने का काम करते हो। या फिर जहा भी अंडे और मुर्गी का उपयोग होता है उनसे कांटेक्ट कर सकते है। आप चाहे तो थोड़े बहुत पैसे लगा कर अपने एरिया या में Poultry Farming की Marketing भी करवा सकते है।

व्यवसाय शुरू करने की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के अंत तक मिल जाएगी। लेकिन फिर भी जो सबसे बड़ा सवाल रहता है वो है पैसो का। बहुत से लोग बताते है की हमारे पास में बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं है। बैंक वाले लोन देने के लिए मना कर रहे है। तो ऐसे में आपको घर से पैसे लेने होंगे, किसी रिश्तेदार से पैसे लेने होंगे या खुद पैसे कमाने होंगे। किसी के आगे पैसो के लिए हाथ फ़ैलाने के बजाय में तो यही कहुगा की आप खुद 50 हजार से 1 लाख तक कमा लीजिये और खुद के पैसो पर बिज़नेस शुरू करे। इतने पैसे कमाना आसान नहीं है लेकिन हमारी Make Money सीरीज की पोस्ट पढ़ कर यह काम आसान बना पाओगे।

मुर्गी पालन का सही स्थान

  • दोस्तों आप कोई भी Poultry Farm जा कर देख लीजिये। आपको हर जगह बड़ी देखने को मिलेगी, और इस तरह का व्यवसाय ज्यादातर गांव के खेत विस्तार में होता है। जहा आसानी से बड़ी जगह और अच्छा वातावरण मिल जाता है जो मुर्गी पालन के लिए सही होता है।
  • तो आपको भी कोई ऐसी जगह ही पसंद करनी होगी। जहा पर कम से कम 300 मुर्गिया बसेरा कर सके। अगर आपके घर के आसपास ऐसी लंबी बड़ी जगह है तो आपका काफी पैसा बच जायेगा। क्यों की मुर्गी पालन बिज़नेस में ज्यादातर स्थान के पीछे ही खर्चा होता है।
  • आपके पास कोई भी अच्छी जगह नहीं है तो आप ऐसी जगह किराये पर ले सकते है। जगह लेने के बाद पूरी जगह को अच्छे से कवर करना होगा। जगह पर स्वच्छ पानी और मुर्गी के खाने की व्यवस्था करनी होगी।
  • साथ में ये बात का भी ख्याल रखना होगा की कोई बड़े जानवर से मुर्गी को खतरा ना हो। यह सभी काम के लिए एक व्यक्ति फार्म पर होना जरुरी है। अगर आप खुद रह सकते है तो किसी और को रखने की जरुरत ही नहीं, उतने पैसे बच जायेगे।

देसी मुर्गी पालन Desi Murgi Palan

  • बहुत से लोग चाहते है की वह अपने मुर्गी पालन व्यवसाय की शुरुआत देसी मुर्गी के साथ करे। देसी मुर्गी एक तरह से नस्ल होती है जो बाकी बॉइलर मुर्गियों के मुकाबले हर मामले में अच्छी होती है। जैसे देसी मुर्गी बहुत कम बीमार पड़ती है या रोग रहित होती है।
  • इसे खाना सेहत के लिए अच्छा होता जिस वजह से देसी मुर्गी के अंडे और मांस दोनों मार्किट में ऊँचे दाम पर बिकते है। अपने कस्टमर को अच्छी क्वालिटी देनी हो और ज्यादा पैसे कमाने हो तो देसी मुर्गी पालन करना श्रेष्ट माना जाता है।
  • मुर्गी किसी भी नस्ल की हो उसका खाना और पालन करने की प्रक्रिया सेम होती है। बस फ़र्क़ पड़ता है तो पैसे के इन्वेस्टमेंट में। देसी मुर्गी से पैसे कमाने के लिए उसमे पहले ज्यादा पैसे इन्वेस्ट भी करने पड़ते है।

लघु उद्योग लिस्ट और स्मार्ट बिज़नेस आईडिया

Murgi Palan Training By Poultry Guruji

  • दोस्तों मुर्गी पालन की ट्रेनिंग लेने की दो तरीके है। पहला आप किसी ऐसे व्यक्ति के कॉन्टैक्ट में आये जिसका Poultry Farm हो और वो रोज वहा काम करता हो। आप उसे कुछ रुपये देकर भी बदले में उससे पॉल्ट्री फार्म का काम सिख सकते है।
  • दूसरा तरीका यह है की आप इंटरनेट पर रिसर्च करे और यूट्यूब वीडियोस देखे। मैंने इंटरनेट पर पूरा रिसर्च क्या और Murgi Palan Training सिखने का जो सबसे आसान तरीका लगा वो है यूट्यूब की चैनल Poultry Guruji !
  • जहा मुर्गी पालन के बारे में हर तरह की छोटी से बड़ी जानकारी वीडियो के रूप में शेयर की गयी है। आपका कोई भी सवाल हो कैसा भी सवाल हो आपको हर तरह की जानकारी इनके वीडियोस में मिल जाएगी। इनके वीडियोस में इतनी ज्यादा जानकारी दी गयी है की उसके आगे इंटरनेट की हर जानकारी फेल है।
  • आप एक बार Poultry Guruji की Youtube Channel पर जाये। और मुर्गी पालन का बिज़नेस शुरू करने से पहले उनके हर वीडियोस देख लीजिये।

Murgi Palan Loan With Subsidy

  • दोस्तों बैंक और कुछ Agriculture Sector मुर्गी पालन शुरू करने के लिए लोन की सुविधा देते है। और लोन के साथ सब्सिडी की सुविधा भी दी जाती है। जिसके द्वारा आपके लोन की मुख्य रकम से कम रकम चुकानी पड़ती है।
  • जैसे की आपने 1 लाख का लोन लिया तो General category वालो को 25% प्रतिशत यानी की 25000 की सब्सिडी मिलेगी। SC/ST केटेगरी वालो को 35% प्रतिशत यानी की 35000 सब्सिडी मिलेगी। यह सब्सिडी Nabard (National bank for agriculture and rural development) द्वारा दी जाती है। अगर आपको सब्सिडी के बारे में नहीं पता तो एक बार Subsidy Ki Jankari पोस्ट पढ़ लीजिये।
  • Murgi Palan के लिए Indian Government द्वारा ख़ास प्रकार की लोन दी जाती है जिसका ब्याज 0% होता है। लोन को पाने के लिए आप Nabard को या किस सरकारी बैंक को अपना मुर्गी पालन बिज़नेस का प्लान बता सकते हो। अगर आपका प्लान पसंद आता है और आप बिज़नेस करने के लिए सही है तो भारत सरकार द्वारा आपको अच्छी सहायता की जाएगी।

5 Best Gruh Udyog Ideas 10 हजार से 1 लाख कमाये

Poultry Farming In Hindi

  • हमारे देश में आज भी ज्यादातर व्यवसायी Poultry Farming का काम सही ढंग से नहीं कर पा रहे है। जिसके चलते सरकार चाहती है की इस व्यवसाय को सहायता देकर बढ़ावा दिया जाये। इसीलिए सरकार द्वारा लोन और सब्सिडी की सुविधा होती है।
  • इस तरह के बिज़नेस में सफलता पाना चाहते है तो आपको ऐसा काम कर रहे लोगो से थोड़ा अलग करना होगा। जैसे आप इस बिज़नेस को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन ले जा कर एक smart business technique भी आजमा सकते है।
  • आज हर तरह के बिज़नेस के लिए मार्किट में कम्पटीशन बहुत ज्यादा चल रहा है। इसलिए आपको हमेशा इस कम्पटीशन को देखते हुए कुछ नया करते रहना चाहिए ताकि आप मार्किट में अपनी अच्छी जगह बना पाये और पैसे कमा पाये।

अगर आप बिज़नेस में एक्सपर्ट बनना चाहते है तो हमारी Business Series की पोस्ट्स पढ़ सकते है। आशा करता हु मुर्गी पालन Poultry Farming In Hindi की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब टेक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo