Vivek Bindra 5 Business Ideas And Case Study In Hindi

यूट्यूब पर इंडिया का free business school है। जहा कोई भी जा कर उस business school में पुरे बिज़नेस को फ्री में सिख सकता है। में बात कर रहा हु Dr Vivek Bindra सर की जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल द्वारा करोड़ो लोगो को Business Growth में हेल्प की है। इंटरनेशनल और नेशनल जैसी कही तरह की loss making company को विवेक सर ने profitable company बनाया है। इंडिया के टॉप ब्रांड्स vivke bindra जी के क्लाइंट रह चुके है।

Vivek Bindra 5 Business Ideas And Case Study In Hindi

अब इतना कुछ सीखा हुआ इंसान हमें यूट्यूब पर Free Business Videos द्वारा बिज़नेस का हर वो ज्ञान देता है जो हमें बिज़नेस में सफल बनाता है। पिछले 5 साल से विवेक सर ने लगातार अपने कार्य में सफलता हांसिल की है और साथ ही में हम सबको Business Ideas And Case Study द्वारा सफलता की दिशा दिखाते है। एक पोस्ट में हम विवेक बिंद्रा सर की हर बिज़नेस टिप्स के बारे में तो नहीं बता सकते। लेकिन जो सबसे Best Case Study, Business Ideas और Business Tips है उनके बारे में बतायेगे।

Vivek Bindra 5 Business Ideas And Case Study

आज की पोस्ट में हम Vivek Bindra Biograhy या Income के बारे में कोई बात नहीं करने वाले। आज सिर्फ विवेक सर की 400 वीडियोस में जो इनफार्मेशन दी गयी है उसको शॉर्ट कर के इम्पोर्टेन्ट बाते बताई जाएगी। जैसे की Business Growth Tips, Business Ideas And Case Studies. अगर आपको नहीं पता की Vivek Bindra कौन है तो बता दू की। इनका world best entrepreneurship youtube channel है और Bada Business कंपनी के founder and ceo है। Best Motivational Speaker और Leadership Trainer है। बिज़नेस इंडस्ट्री में इस शक्श के नाम पर कही अवॉर्ड भी है।

(1) Vivek Bindra Best Motivational Speaker

  • Vivek Bindra सर ने मोटिवेशन के साथ जो बिज़नेस वीडियोस बनायीं है उसे सबसे ज्यादा लोगो ने पसंद किया है। Business Tips तो हर कोई दे देता है लेकिन विवेक सर के वीडियोस में बिज़नेस के साथ फुल मोटिवेशन होता है। कुछ लोग होते है जो मिड्ल क्लास फॅमिली से आते है और जिंदगी में कही कठनाईयो का सामना कर के सफलता हांसिल करते है। ऐसे ही लोगो में से एक है विवेक बिंद्रा।
  • अपने जीवन के सफलता और असफलता भरे हर अनुभव को उन्होंने business seminars और यूट्यूब वीडियोस में बताया है। और साथ ही में भगवद गीता जैसे ग्रन्थ को कैसे जीवन में उतरना है उन सबके बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। जो भी उनकी वीडियोस देखता है उन्हें पता है की विवेक सर बिज़नेस के मोटिवेशनल गुरु है।

(2) Business Success With Bhagavad Gita

  • कहा जाता है की हमारे जीवन में आने वाली हर समस्या का जवाब भगवद गीता में छुपा होता है। Vivek Bindra जी ने भगवद गीता को पूरी तरह से अपने जीवन में उतारा है। और इसी महा पुस्तक द्वारा अपने बिज़नेस में सफलता प्राप्त की है। भगवद गीता से जो भी ज्ञान सीखा है उसके द्वारा बिज़नेस को कैसे सफल बनाना है वो सब विवेक बिंद्रा जी ने अपने यूट्यूब के कही वीडियोस में बताया है जिसे Business Success With Bhagavad Gita कहते है।
  • Bhagavad Gita द्वारा विवेक सर corporate training में कही लोगो को बिज़नेस करना सीखा चुके है। इस पुस्तक द्वारा बिज़नेस सिखने के साथ भरपूर मोटिवेशन भी मिल जाता है। जिस वजह से व्यक्ति दो गुना स्पीड से अपने काम में आगे बढ़ता है। पिछले 4 साल में विवेक सर ने अपने कही वीडियोस में Buisness Success With Bhagavad Gita के बारे में बताया है।

2020 के लिए 5 Smart Business Ideas

(3) Life Problem Solutions In Hindi

  • जब हम अपने जीवन में एक लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ रहे होते है तब कही समस्याए आती है जो हमें अंदर से तोड़ कर रख देती है। जैसे रिलेशनशिप प्रोब्लेम्स, मानसिक प्रॉब्लम, पैसो की कमी और बहुत कुछ। तो विवेक सर अपने वीडियोस द्वारा इन सभी प्रॉब्लम के साथ कैसे लड़ना है वो भी सिखाते है। Vivek Bindra जी का कहना है की आदमी जितनी ज्यादा मुश्किलों में हो उतनी ही ज्यादा तेज दिमाग चला सकता है।
  • Life Problem Solutions के बारे में विवेक सर ने बहुत से वीडियोस बनाये है। जिसमे कभी मोटिवेशन के साथ spiritual तरीके से लड़ने के बारे में बताया है। तो कभी प्रॉब्लम को समझ कर प्रैक्टिकल और रियलिटी तरीके से सॉल्व करने के बारे में बताया है। इसी के साथ में बिज़नेस करने के भी प्रेरणा देते है। जिस वजह से दिमाग में एक अलग ही माहौल बन जाता है।

(4) Business Case Study By Vivek Bindra

  • हर सफल और असफल व्यक्ति से सीखा जा सकता है। हर सफल कंपनी और असफल कंपनी से सीखा जा सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Vivek Bindra जी ने अपने चैनल पर बहुत सी कंपनी और व्यक्तियों के बारे में Business Case Study बनायीं है। जिसमे सिखने लायक हर पॉइंट को कलेक्ट कर के सफलता-असफलता की पूरी कहानी बताई जाती है। और अंत में ये भी सिखाया जाता है की इन case study द्वारा अपने बिज़नेस को कैसे सक्सेस बनाया जा सकता है।
  • सबसे बेस्ट Business Case Study Vivek Bindra जी ही बनाते है जिस वजह से आज तक उनके चैनल पर केस स्टडी की वीडियोस को सबसे ज्यादा बार देखा गया है। मैंने तो उनकी हर केस स्टडी का वीडियो देखा है। आपका फेवरेट वीडियो कोनसा है ये हमें कमेंट से बता सकते है।

घर बैठे जॉब करे 1 हजार रोज कमाये

(5) Business Ideas And Tips In Hindi

  • Vivek Bindra जी अपने ज्यादातर वीडियोस में Business Ideas, Training, Business Formula के बारे में ही बताया है। जिसमे अगर आपके पास बिज़नेस करने के लिए पैसे नहीं है तो 0 Investment में भी सब कुछ फ्री में सिख सकते है। विवेक सर अपने यूट्यूब चैनल को Free Business Entrepreneurship Education University कहते है। जिसका मतलब है एक ऐसा business school जहा सब कुछ फ्री में सिखाया जाता है, जिसे सिखने के लिए लोग लाखो रुपये का खर्चा कर देते है।
  • अगर आपने विवेक सर की वीडियोस देखि है तो आपको बिज़नेस में एक्सपर्ट बनने से कोई नहीं रोक सकता। क्यों की उन्ही वीडियोस द्वारा Best Business Ideas माइंड में आते है। और ऊपर से जो उनकी Motivational Business Tips होती है उनसे भी बहुत कुछ सिखने को मिलता है।

दोस्तों ये थी छोटी सि जानकारी Vivek Bindra सर के Business Ideas और मोटिवेशनल वीडियोस के बारे में। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो हमें कमेंट कर के बताये। हम आगे और भी best business informations शेयर करेंगे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo