8 Best Business Movies In Hindi (Entrepreneurs Movies)
Business Movies In Hindi. हर कोई अपनी लाइफ में खुद का बिज़नेस शुरू कर के करोड़पति बनने के सपने देखता है। लेकिन इसमें बहुत कम लोग सफल हो पाते है। बिज़नेस मतलब सिर्फ बहुत सारा पैसा कमाना नहीं है। बिज़नेस का असली मतलब होता है की आपने एक ऐसा पावरफुल नेटवर्क बना लिया है जिससे जुड़ने वाला हर व्यक्ति आपकी सर्विस और प्रोडक्ट से संतुष्ट है। Business Ideas और Business Tips के लिए आप हमारी Business Series की पोस्ट्स पढ़ सकते है।
जो भी बिज़नेस फील्ड में आगे बढ़ना चाहता है या आगे बढ़ रहा है उसे एक ख़ास मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है। जो उसे अपनी करियर में नयी राहे और सफलता के शिखर दिखा सके। जिसके लिये लोग Business Books पढ़ना या Business Movies देखना पसंद करते है। आज की पोस्ट में हम Top 8 Best Business Movies In Hindi के बारे में पूरी लिस्ट शेयर करने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।
8 Best Business Movies In Hindi
यहाँ बताये गये कलेक्शन को देखने वालो की पसंद के आधार पर लिस्ट किया गया है। जिसमे आप बॉलीवुड और हॉलीवुड का मूवी कलेक्शन देखेंगे। Bollywood Movies को तो आप आसानी से यूट्यूब पर सर्च कर के देख सकते है। या Torrent Downloader से डाउनलोड कर सकते है। Hollywood Movies को भी Torrent App से देख सकते है। तो चलिए अब 8 Best Business Movies In Hindi का कलेक्शन शेयर कर देता हु।
(1) Guru 2007
- Reliance Group के फाउंडर धीरूभाई अंबानी हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ व्यापारी थे जिनको पूरी दुनिया जानती है। एक गरीब परिवार से आने वाले धीरूभाई ने अपने जीवन की अनेक कठिन परिस्थितियों से गुजर कर देश का सबसे बड़ा Business Empire खड़ा किया था। इन्ही सब प्रसंगो के आधार पर Guru Movie को बनाया गया था। Businessman के लिए यह एक Best Motivational Business Movie है।
(2) Rocket Singh 2009
- लोगो का अक्सर यह कहना और मानना है की एक छोटी जॉब करने वाला अपने जीवन में कुछ बड़ा हांसिल नहीं कर सकता। पर ये बात को गलत पुरवार करती है रणबीर कपूर की मूवी Rocket Singh – Salesman Of The Year ! कैसे एक small level का salesman अपने बुद्धि चातुर्य द्वारा अपने ही बॉस के आगे निकल जाता है और Minimum Investment में अपनी कंपनी बना लेता है। जो अपने कस्टमर को सबसे ज्यादा सुविधा देने में कामियाब रहती है।
(3) Baazaar 2018
- जब मैंने baazaar movie को देखा तो मुझे Share Market Business का एक नया ही अनुभव हुआ। शेयर बाज़ार में रोज हजारो लोग करोड़पति बन जाते है। तो हजारो लोग कंगाल भी हो जाते है। इसी बात को Business Style में बहुत अच्छी तरह से बताया गया है। आप चाहे share market में इंट्रेस्टेड हो या ना हो लेकिन Business में एंटर करना है तो एक बार सैफ अली खान की यह मूवी ज़रूर देखे।
(4) Badmash Company 2010
- कुछ लोग बिज़नेस को सही तरह से पूरी ईमानदारी के साथ ऊपर ले जाते है। तो कुछ लोग ऐसे होते है जो शॉर्टकट तरीके से गलत रास्ते द्वारा बिज़नेस को ऊपर ले जाने की कोशिश करते है। Entrepreneurship की यही साबतों को बयान करती है शहीद कपूर की मूवी Badmash Company ! जिसमे बताया गया है की कैसे पूरी फ्रेंड्स टीम गलत रास्तो द्वारा ऊपर जाती है। और अंत में कही कठिनाइयों के बाद बिज़नेस बंद होने पर भी फिर से एक अच्छी शुरुआत करते है।
(5) The Social Network 2010
- Entrepreneur Movies में मार्क ज़ुकेरबर्ग के फेसबुक जीवन के आधारित बनी The Social Network मूवी मेरी फेवरेट मूवी है। दुनिया की सबसे बड़ी social site facebook की पूरी कहानी के बारे में इस फिल्म में बताया गया है। फेसबुक का आईडिया कैसे आया था, मार्क ज़ुकेरबर्ग की शुरुआत कैसे हुई थी। और Startup Business के बारे में बहुत कुछ सिखने जैसा बताया गया है। इस हॉलीवुड मूवी को आप मूवी डाउनलोड एप्प द्वारा आसानी से डाउनलोड कर के देख सकते है।
(6) The Founder 2016
- The Founder मूवी को हॉलीवुड की best business movie में गिना जाता है। दुनिया की सबसे बड़ी food chain company Mcdonal की पूरी कहानी के बारे में इसमें बताया गया है। हर Entrepreneurs के लिए यह मूवी पावरफुल मोटिवेशन देने का काम करती है। मूवी देखने के बाद ऐसा मन करता है की आज के आज ही कोई अपना New Startup शुरू कर दे। या फिर चल रहे Business को Fast Grow किया जाये।
(7) The Wolf Of Wall Street 2013
- Leonardo DiCaprio को हॉलीवुड के श्रेष्ठ कलाकारों में गिना जाता है। जिन्होंने Avatar, Titanic जैसी best world class मूवीज दी है। वही कलाकार की यह The Wolf Of Wall Street मूवी stock market business के लिए सही है। मैंने मूवी को देखा तो नहीं इसलिए इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकता। लेकिन दुनिया में जिसने भी इस मूवी को देखा है उसकी खुल कर तारीफ़ की है।
(8) The Pursuit Of Happyness 2006
- अगर आप गूगल पर best motivation movie के बारे में सर्च करते है तो आपको The Pursuit Of Happyness का नाम जरूर मिलेगा। एक्टर विल स्मिथ की यह one of the best movie है जिसमे बिज़नेस के साथ मोटिवेशन का मज़ा है। जैसे हमारे इंडिया में आमिर खान की 3 idiots मूवी है बिलकुल उसी तरह यह एक प्रेरणादायी business movie है। जिसमे अपने रिश्ते, व्यवसाय और प्रेरणा सब के बारे में हदयस्पर्शी तरह से बताया गया है।
2020 के लिये 5 Smart Business Ideas
आखरी शब्द
NOTE : यह best business movies का कलेक्शन है लेकिन फिर भी कुछ लोगो को ऐसी मूवीज पसंद नहीं आती। इसलिए मूवी देखने से पहले आप एक बार यूट्यूब पर मूवी का ट्रेलर ज़रूर देख लीजिये। ट्रेलर पसंद आता है तो मूवी डाउनलोड कर लीजिये।
आशा करता हु Best Business Movies In Hindi के बारे में आपको पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। ऐसी ही जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।