Wedding Planner कैसे बने 500 रुपये में बिज़नेस शुरू करे

पहले के समय में शादी के दिन ज्यादा कुछ होता नहीं था। बस पंडित आता था और रीती रिवाज अनुसार शादी संपन करवाके चला जाता है। लेकिन आज ऐसा नहीं रहा, अब लोग शादी के पीछे बहुत खर्चा करते है और सबसे बढ़िया धामधूम वाली शादी करवाते है। जैसे के अच्छे से अच्छा खाना, शादी का पूरा मैनेजमेंट, सभी रिश्तेदारों के लिए सुविधाएं और बहुत कुछ। इन सब में से जो सबसे बड़ा काम आता है वो है Wedding Planning का। जी है यह काम एक Wedding Planner बहुत अच्छे से संभाल सकता है।

Wedding Planner कैसे बने 500 रुपये में बिज़नेस शुरू करे

हमारे भारत के बड़े शहरो में wedding management के लिए बड़ी बड़ी कंपनिया बैठी है। जो अपने प्लान के हिसाब से पैसे लेकर वेडिंग मैनेजमेंट का पूरा कामकाज संभाल लेते है। अगर आपने रणवीर सिंह की मूवी बैंड बाजा बारात देखि है तो आपको पता होगा, की रणवीर और अनुष्का साथ में मिल कर कितनी अच्छे से लोगो की शादियां करवाते है। बिलकुल यही काम एक wedding planner का होता है। अगर आपको wedding planner बनना है या इस तरह का काम कर रही कंपनी के साथ में जुड़ना है तो एक्सपेंसिव कोर्स करने पड़ते है लेकिन यही काम हम आपको सिखाएंगे की 500 रूपीस में कैसे शुरू कर सकते है।

Wedding Planner कैसे बने 500 रुपये में बिज़नेस करे

दोस्तों सबसे पहले आपको wedding planner के बारे में कुछ जरुरी बेसिक जानकारी बता देता हु। फिर शुरू करते है हमारा इंट्रेस्टिंग पॉइंट wedding planner कैसे बने और 500 रुपये में बिज़नेस कैसे शुरू करे। इसके अलावा अगर आपको और बिज़नेस करने में इंट्रेस्टेड है या बिज़नेस करना है लेकिन अच्छे बिज़नेस आइडियाज नहीं मिलते तो हमारी Business Ideas सीरीज की पोस्ट्स पढ़ सकते है।

(1) Wedding Planner क्या है

  • अक्सर हमारे यहाँ जब शादिया होती है तो कामो की जिम्मेदारों घर के सदस्यों और रिश्तेदारों को सौंपी जाती है। जैसे की कैटरिंग का मैनेजमेंट बड़े भाई करेंगे, सजावट का काम चाचा जी संभालेंगे, बारातियो का स्वागत दोस्तों द्वारा किया जायेगा। नाच-गान का कार्यक्रम छोटे है संभालेंगे।
  • अब सोचो अगर यही सब काम कोई थोड़े ज्यादा पैसे लेकर आपसे कही गुना ज्यादा अच्छा कर के दिखाए तो? बस इन्ही सब कामो को प्रोफेशनल तरीके से हैंडल करता है एक Wedding Planner Group. वेडिंग प्लानर सब कुछ प्लान करता है की शादी में सब कैसा दिखना चाहिए, सजावट कैसी रखनी चाहिए, लोगो को फैसिलिटी कैसे मिलेगी।
  • इनकी पूरी जिम्मेदारी रहती है की शादी के हर एक काम को प्रोफेशनल तरीके से किया जाये। इसमें घर के सदस्य या किसी भी रिश्तेदार की जरुरत नहीं पड़ती। ये wedding planner group सब कुछ खुद ही अच्छे से कर लेता है। जिसका सबसे बड़ा फायदा है आप या रिश्तेदार बिना किसी जिम्मेदारी या परेशानी के शादी को एन्जॉय कर सकते है। मतलब शादी के कामो की हर टेंशन wedding planner को दे देना है।

(2) वेडिंग प्लानर कैसे काम करता है

  • जैसे की मैंने बताया अगर आप वेडिंग प्लानर को काम देते है तो शादी के कार्ड छपवाने से लेकर लड़की की विदाय या नयी दुल्हन का स्वागत होने तक काम करेंगे। आप चाहे तो खुद की इच्छा अनुसार उन्हें बता सकते है की आप उनसे क्या करवाना चाहते है और क्या नहीं।
  • Wedding Planners कही तरह के होते है और उनके wedding plans भी अलग अलग हो सकते है। जैसे की कोई है जो 1 लाख रुपये में डेकोरेशन, लाइटिंग, स्वागत और मनोरंजन का पूरा काम कर देता है। तो कोई है जो 5 लाख रुपये में शादी में होने वाले हर काम और इवेंट की जिम्मेदारी ले लेता है।
  • वेडिंग प्लानर के पास लोगो की इच्छा अनुसार प्लान होते है। जिसको जो अच्छा लगता है वो सेलेक्ट कर के अपना काम दे सकता है। तो इन्शोर्ट वेडिंग प्लानर का काम यही है की वह शादी में होने वाले काम और इवेंट को खुद की टीम द्वारा मैनेज करे।
  • वेडिंग प्लानर ने हर लोगो से कोलोब्रेशन कर के रखा होता है। जैसे की डीजे वाला, रसोई वाला, सजावट वाला, फोटोग्राफी वाला। तो आपके आर्डर अनुसार आगे इन्हे ही काम दिया जाता है। और यह लोग सबको मिला कर पूरी टीम बन कर एक परफेक्ट मैनेजमेंट करते है।

(3) खुद का Wedding Plan Business कैसे शुरू करे

  • अगर आप चाहते है की खुद की एक कंपनी बनायीं जाये जिसमे पूरी टीम मिल को मिला कर काम करवाया जायेगा। तो इसके लिए Money Investment ज्यादा हो सकता है। और सब कुछ करने के बाद मार्केटिंग कॉस्ट भी ज्यादा आ सकती है। करीब 5 से 10 लाख तक स्टार्टिंग इन्वेस्टमेंट लग सकता है इस बिज़नेस को स्टार्ट करने में।
  • लेकिन अगर आपको इस तरह के मैनेजमेंट बिज़नेस में इंट्रेस्ट है तो एक रास्ता है जिसके द्वारा आप सबसे Low Investment में Wedding Plan कर सकते है। अगर आप इस ब्लॉग के रेगुलर रीडर है तो आपको पता होगा की हमने अपनी Business Series की बहुत सी पोस्ट्स में Reselling Business Method के बारे में बताया है।
  • जिसमे हम खुद एक Reseller बन कर किसी का स्थायी बिज़नेस आगे बढ़ाने में मदद करते है। बदले रिसेलर अपना मार्जिन कमा लेता है और कस्टमर को यह बताया जाता है की पूरा बिज़नेस रिसेलर का है। इससे होता यह है की कस्टमर को लगेगा सब कुछ आपने किया, और पीछे काम करने वाली एक कंपनी होती है। तो चलिए इस पुरे कॉन्सेप्ट को डिटेल में समझा देता हु।

(4) 500 रुपये में Wedding Planner कैसे बने

  • वैसे तो wedding planner बनने के लिए और काम शुरू करने के लिए आपको महंगे कोर्स करने पड़ते है और बिज़नेस में अपना पैसा इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। लेकिन अगर आप एक रिसेलर के रूप में काम करेंगे तो सिर्फ एक महीने का 500 रूपया इन्वेस्टमेंट कर के भी 5 से 10 हजार की डील कर सकते है।
  • सबसे पहले आपको अपनी सिटी के Best Wedding Planners को ढूँढना है और फिर उनसे मिल कर बताना है की में आपके बिज़नेस को खुद से Free Marketing करुगा। और आपके Plans and Rules अनुसार कस्टमर को सब कुछ बताउगा। अगर कस्टमर मेरे साथ आपका 1 लाख वाला प्लान लेने के लिए तैयार हो जाता है तो उसमे से 5% कमिशन मेरा होगा और नाम मेरा आना चाहिए की मैंने यह मैनेजमेंट करवाया है।
  • इस तरह की डील के लिए 90% वेडिंग प्लानर मान जाते है क्यों की उन्हें बिज़नेस को बढ़ाने और पैसे कमाने से मतलब होता है। जब वो मान जाते है तो उनकी पूरी प्रोफाइल का यूज़ आप कही पर भी कर सकते है। जैसे की आप online marketing करते है और कस्टमर को बताते है की देखिये हमने पिछले 5 साल में बेस्ट 50 शादिया करवाई है। और हर कस्टमर हमसे खुश है।

(5) Online Marketing में एक्सपर्ट बने

  • वेडिंग प्लानर के साथ डील करने के बाद सबसे पहले आपको थोड़े बहुत अपने visiting cards बनवा लेने है। ज्यादा नहीं 200 रुपये के बनवाओगे तो भी अच्छे से काम चल जायेगा। उसके बाद Digital online marketing को अच्छे से सीखना होगा। क्यों की वही वो रास्ता है जहा से आप Minimum investment में High Customer पा सकते है।
  • Online Marketing द्वारा आप गूगल के सर्च रिजल्ट में और Social website पर अपनी advertisement कर सकते है। जिसमे आपका 100 से 500 रुपये का इन्वेस्टमेंट होगा। सामने हज़ारो लोग आपकी ऐड देखेंगे और कॉल या मैसेज करेंगे की हमें आपकी सर्विस चाहिए।
  • अगर उन हज़ारो लोगो में से एक के साथ भी आपकी डील हो जाती है तो 5 हजार आराम से निकल जायेगा और नाम भी पॉप्युलर होगा। Online Marketing के लिए Google Ads और Facebook Ads सबसे बेस्ट है। पूरी जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़े Digital Marketing Free Course !

पूरी पोस्ट के अंत में यही कहुगा की आपको किसी wedding planning बिज़नेस को अपने नाम से आगे बढ़ा कर पैसा कमाना है तो Digital Marketing को अच्छे से सिख लीजिये। आशा करता हु Wedding Planner Business की जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo