Digital Marketing सीखे सिर्फ 10 मिनट में 100% Free Course

Digital Marketing In Hindi. दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग आसान काम है लेकिन पता नहीं लोग इतना बढ़ा चढ़ा कर क्यों बता रहे है। इसीलिए मैंने सोचा की इस पोस्ट द्वारा आपको बिलकुल आसानी से पूरा digital marketing का बेसिक सिखाऊंगा। वैसे डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ रही है की लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही जगह पर digital marketing के कोर्स लॉन्च कर के लोगो से अच्छे पैसे वसूल कर रहे है।

Digital Marketing सीखे सिर्फ 10 मिनट में 100% Free Course

जब की यही सब आप यूट्यूब पर फ्री वीडियोस द्वारा भी सिख सकते है। मैंने कभी कोई digital marketing का कोर्स नहीं किया लेकिन फिर भी में बहुत अच्छी तरह से ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकता हु। और मैंने अपने बिज़नेस के लिए ऐसा कही बार किया है। तो आज की पोस्ट में आपको digital marketing learn करने की सभी स्मार्ट टिप्स दी जाएगी और साथ में पूरी जानकारी भी मिलेगी। जैसे डिजिटल मार्केटिंग क्या है कैसे सीखे What is digital marketing in hindi.

Digital Marketing In Hindi Free Course

Online Marketing और Digital Marketing दोनों एक ही है। और इस तरह के ऑनलाइन मार्केटिंग का प्रमाण बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। लोग पुराने मार्केटिंग के तरीके को छोड़ कर नए स्मार्ट तरीके की तरफ आगे बढ़ रहे है। क्यों की इसमें पैसो का इन्वेस्टमेंट कम है और फायदा ज्यादा है। आपके पास चाहे कोई small business हो या किसी भी तरह का ऑनलाइन कारोबार हो आप उसे digital marketing द्वारा ग्रोथ में ला सकते है। तो चलिए शुरू करते है Digital Marketing In Hindi की पूरी जानकारी।

(1) डिजिटल मार्केटिंग क्या है What Is Digital Marketing In Hindi

  • दोस्तों बिज़नेस 2 तरह के होते है product and service ! और इस दोनों ही तरह के बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए मार्केटिंग करना पड़ता है। लोगो को बताना पड़ता है की आप क्या सर्विस दे रहे है या कोनसा प्रोडक्ट बेच रहे है। जिसके लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते है।
  • अब अगर ऑफलाइन मार्केटिंग की बात करे तो उसमे आपको पता ही है की न्यूज़पेपर में ऐड दो, टीवी में विज्ञापन दो या रास्ते पर होर्डिंग लगाओ। जिसमे खर्चा ज्यादा और फायदा कम है। जब की digital marketing में आप 100 रुपये में भी बेस्ट रिजल्ट पा सकते है। आज दुनिया में करोड़ो लोगो के पास मोबाइल फ़ोन है और ऐसे में वो फेसबुक खोले या गूगल और वहा पर आपके प्रोडक्ट की ऐड शो हो जाती है।
  • इस तरह minimum investment में हज़ारो लोगो तक अपने प्रोडक्ट का ऑनलाइन मार्केटिंग करने का जो तरीका है उसे डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है। जिसमे आप इंटरनेट की किसी भी पॉपुलर वेबसाइट पर अपना मार्केटिंग कर सकते है। जैसे google search engine, facebook, instagram etc. मतलब डिजिटल मार्केटिंग से आप ऑनलाइन जितनी चाहे उतनी ऑडियंस तक अपने बिज़नेस को पंहुचा सकते है।

(2) डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार और कहा करे

चलो ये तो समझ आ गया की डिजिटल मार्केटिंग क्या है। अब सवाल आता है डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे और कहा करे, डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार। तो दोस्तों आप इतना समझ लीजिये ऑनलाइन इंटरनेट पर जितने भी पॉपुलर वेबसाइट या प्लेटफार्म है वहा आप मार्केटिंग कर सकते है। निचे में आपको कुछ मुख्य रास्तो के बारे में बता देता हु।

  1. Search Engine : दिन भर लोग google search engine पर कुछ ना कुछ जरुरी जानकारी सर्च करते रहते है। तो ऐसे में आप गूगल को पैसे दे कर अपनी ऐड सर्च इंजन में शो करवा सकते है। जैसे की आप Mobile Repairing का काम मुंबई में करते है। तो अब जैसे ही कोई सर्च करेगा mobile repairing in mumbai तो वह आपकी ऐड शो हो जाएगी।
  2. Social Media : फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी फेमस वेबसाइट जहा रोज़ करोड़ो लोग आते है वहा आप social media marketing कर सकते है। यानी की कोई फेसबुक ओपन कर के चेक कर रहा है और ऐसे में आपकी ऐड आती है Best Hair Cutting का Mens Saloon. सोशल साइट पर ऐसे ऐड चलना बेहद आसान काम है। जिसके बारे में फिर कभी बताउगा।
  3. Videos : आप चाहे तो यूट्यूब को पैसे देकर youtube videos में अपनी एड्स दिखा सकते है। बस यही है डिजिटल मार्केटिंग।

(3) ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे

  • आपको देखना है की आपका बिज़नेस किस तरह का है फिर उसे उसी हिसाब से online promote करना है। जैसे की अगर आपकी कोई शॉप है जहा आप सर्विस देते है mobile repairing की। तो ऐसे में लोग गूगल पर एरिया वाइज ही ज्यादा सर्च करते है तो आपको गूगल पर ही ऐड देनी चाहिए।
  • अगर आपकी कोई ऑनलाइन वेबसाइट है या फिर आप अमेज़न जैसी वेबसाइट पर ऑनलाइन सेलिंग कर रहे है तो अपने प्रोडक्ट का मार्केटिंग करने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी वेबसाइट को पसंद करना चाहिए।
    Digital marketing करने से पहले एक बार प्लान बना लीजिये की आपका बिज़नेस किस तरह का है और उसे कैसी मार्किट की जरुरत है फिर उसे सेट कीजिये। अगर आप किसी digital marketer से यही काम करवाने जाओगे तो वो सिर्फ फेसबुक, गूगल पर ऐड चलाने के 5-6 हजार रुपये ले लेता है।

4 Best Business Ideas For Students

(4) Digital Marketing कैसे सीखे और करियर बनाये

  • बहुत से लोगो के मन में सवाल है की क्या हम digital marketing में अपना करियर बना सकते है? तो हां दोस्तों इसमें आप करियर बना सकते है, लेकिन आपको बहुत ज्यादा एक्सपर्ट बनना पड़ेगा। क्यों की इसमें कस्टमर की कंपनी मार्केटिंग के मामले में आप पर निर्भर रहती है।
  • आज इंडिया की हर छोटी बड़ी सिटी में डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स सिखाया जा रहा है। जिसमे हर बारीकी को समझाया जाता है। इसी तरह online website द्वारा भी paid course सिखाये जा रहे है। लेकिन में तो यही कहुगा की इन सब में पड़ने के बजाय यूट्यूब वीडियोस देख कर हर छोटी बात फ्री में सीखो।
  • हां अगर आप डिजिटल मार्केटिंग का Qualified Certificate लेकर कही पर अच्छी जॉब करना चाहते है तो paid course कर लीजिये। पर यदि बस आपको सीखना है तो youtube videos बेस्ट है। बेसिक तो मेने समझा दिया वही है बाकी हर छोटी बात को सिखने के लिए यूट्यूब पर डिजिटल मार्केटिंग का बेस्ट वीडियो कंटेंट मिल जाता है।

(5) डिजिटल मार्केटिंग में सफल कैसे बने

  • आप डिजिटल मार्केटिंग सिख कर खुद के बिज़नेस का मार्केटिंग करना चाहो या डिजिटल मार्केटर बन कर लोगो के बिज़नेस का प्रमोशन करना चाहो। लेकिन दोनों ही केस में आपको कुछ ज़रूरी बातो का ध्यान रखना है। कुछ ऐसी smart techniques जिनके द्वारा आप आसानी से डिजिटल मार्केटिंग में सफलता हांसिल कर सकते है।
  • सबसे पहले अपनी खुद की वेबसाइट जरूर बनाये। उसके बाद हर सोशल साइट पर अपने अकाउंट और पेज बनाये। साथ ही में अपनी एक प्रोफेशनल email id भी जरूर बनाये। ऐसा करने से आपका आधा मार्केटिंग तो फ्री में ही हो जायेगा। क्यों की आप सभी फेमस प्लेटफार्म पर पहले से एक्टिव रहोगे।
  • जैसे की आपने अपनी Mobile Repairing की दूकान है उसकी ऑनलाइन वेबसाइट बना दी। जहा आपने अपने बिज़नेस को पूरा लिस्ट किया हुआ है और साथ में छोटी छोटी मोबाइल रिपेयरिंग की टिप्स भी दे रखी है।
  • इसके साथ साथ हर सोशल साइट पर भी अपनी रिपेयरिंग टिप्स और बिज़नेस सर्विस द्वारा एक्टिव है। तो ऐसे में वेबसाइट पर विजिटर बढ़ेंगे और सोशल साइट पर फॉलोवर्स बढ़ेंगे। आप चाहे तो अपनी यूट्यूब चैनल भी बना सकते हो। इस तरह से आपका Free Marketing होता रहेगा और बिज़नेस बढ़ेगा।

0 इन्वेस्टमेंट में लाखो का बिज़नेस कैसे करे

आखरी शब्द

कुछ भी तब तक हार्ड होता है जब तक हम उसे सिख नहीं लेते ! Digital Marketing का भी ऐसा ही है अभी आपको दूर से हार्ड लग रहा होगा। लेकिन यकीन मानो यह आसान काम है। बहुत सरे online tools की मदद से और खुद के ज्ञान से सरलता पूर्वक डिजिटल मार्केटिंग के अद्भुत परिणाम पा सकते है। आशा करता हु Digital Marketing In Hindi के बारे में अच्छी जानकारी देने में सफल रहा हु। ऐसे ही पोस्ट से जुड़े रहने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo