0 इन्वेस्टमेंट में लाखो का बिज़नेस कैसे करे Business Ideas In Hindi

में एक गुजराती लड़का हु जिसे पिछले 5 सालो से बिज़नेस का अनुभव है। और में अपने इस सफलता भरे अनुभव को आपके साथ Business Ideas के रूप में शेयर करना चाहता हु। तो आज से हम बिज़नेस सीरीज शुरू कर रहे है। जिसमे आपको बिज़नेस के बारे में वो सिखने को मिलेगा जो business experts लाखो रुपये लेकर भी नहीं सिखाएंगे। बिज़नेस का हर सीक्रेट, आइडियाज और टिप्स बताने वाला हु। यह आइडियाज टिप्स ऐसे होंगे जो new and unique है, जिससे 100% सफलता मिल सकती है। तो शुरू करते है 0 इन्वेस्टमेंट में लाखो का बिज़नेस कैसे करे।

0 इन्वेस्टमेंट में लाखो का बिज़नेस कैसे करे Business Ideas In Hindi

लोग सोचते है बड़ा बिज़नेस करना है तो बड़ा पैसे चाहिए। लाखो का इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। हां तो ये सही बात है लेकिन बिलकुल सही बात नहीं है। अगर आपके पास बिज़नेस करने का जनून है लेकिन जेब में पैसे नहीं है तो कोई बात नहीं मेरे भाई। आप low investment में या 0 इन्वेस्टमेंट में भी अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। बस आपको सही तरह की नॉलेज और प्लानिंग के जरुरत होती है।

0 इन्वेस्टमेंट में लाखो का बिज़नेस कैसे करे Business Ideas In Hindi

दोस्तों 10 मिनट के लिए सब भूल जाइये और जो बात में बताने वाला हु बस उसपर फोकस करे। अगर 10 मिनट के बाद आपको कुछ अच्छा सिखने ना मिले तो ये ब्लॉग मत पढ़ना। यहाँ में बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए कुछ जरुरी पॉइंट्स शेयर कर रहा हु। शुरू करते है 0 Investment बिज़नेस कैसे करे (Business Kaise Kare) Business Ideas In Hindi !

  1. 5 Small Business Ideas In Hindi

(1) बिज़नेस को सीखो और जानो

में लोगो से पूछता हु आप बिज़नेस को क्या करना चाहते है? 95% लोग बोलते है पैसे कमाने के लिए। ज्यादातर किसी ने यह नहीं कहा में बिज़नेस द्वारा लोगो अच्छे को प्रोडक्ट बेचना चाहता हु और अच्छी सर्विस देना चाहता हु। बिज़नेस 2 तरह के होते है प्रोडक्ट बेचो या सर्विस दो। जैसे अमेज़न प्रोडक्ट बेचता है और ola cabs service देती है। यह दोनों तरह के बिज़नेस में सक्सेस पाने के लिए आपको बिज़नेस का नॉलेज होना चाहिए।

  • जैसे आप ड्राइविंग सीखे बिना कार नहीं चला सकते वैसे ही बिज़नेस सीखे बिना बिज़नेस नहीं कर सकते। बिज़नेस को सिख लेने के बाद ऑटोमेटिकली ही आपके माइंड में आईडिया आने लगते है की क्या करना है कैसे करना है।
  • अब सवाल आता है बिज़नेस में क्या सीखना है और कहा से सीखना है ? सबसे पहले बिज़नेस का पूरा बेसिक नॉलेज सीखना है उसके बाद प्रोडक्ट का पैकेजिंग, मार्केटिंग सब सिख लेना है। यह सब आप Youtube videos और Business Books द्वारा सिख सकते है। यहाँ पढ़े 6 Best Business Books In Hindi !

(2) यूनिक और नया बिज़नेस आईडिया सोचे

बिज़नेस सिखने का सबसे बेस्ट तरीका बुक्स पढ़ना है। और में मान कर चलता हु की आप बुक्स नॉलेज लेने के बाद ही आगे बढ़ेंगे। अब सिखने के बाद स्टेप 2 में आपको बिज़नेस आइडिया सोचना है। बिज़नेस आईडिया सोचते वक़्त उसमे निचे दिये हुए पॉइंट्स मैच होने चाहिये।

  1. बिज़नेस आईडिया नया और यूनिक होना चाहिये
  2. शुरुआत low investment में करना संभव होना चाहिये
  3. कम्पटीशन से अलग या कम कम्पटीशन वाला
  4. खुद का लगाव और इंट्रेस्ट होना चाहिये

यह 4 पॉइंट के आधार पर मान लीजिये आपने सोचा की, मेरा इंट्रेस्ट एक्टिंग करने में है। तो आपने सबसे पहले गूगल के फ्री ब्लॉगर प्लेटफार्म पर अपना वेबसाइट ब्लॉग बना लिया। जहा आप सिर्फ हिंदी लैंग्वेज में एक्टिंग के आर्टिकल और वीडियो शेयर कर रहे है।

(3) 0 इन्वेस्टमेंट से बिज़नेस स्टार्ट करे

  • अब एक्टिंग सिखने के लिए लोग ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा क्या करते है। यूट्यूब पर वीडियो देखते है या आर्टिकल पढ़ते है। और यदि कोई पूरा acting course सीखना है तो उसके लिए कोर्स खरीदना पड़ता है। पर आपने यह पुरे कोर्स को समझ कर अपना एक free acting course लॉन्च कर दिया।
  • जिसे अपनी वेबसाइट पर वीडियो और आर्टिकल के रूप में शेयर कर रहे है। और साथ में अपना एक free youtube channel भी बना दिया। अब एकदम से तो कुछ नहीं होगा। लेकिन धीरे धीरे इंटरनेट पर लोगो को आपके बारे में पता लगना शुरू होगा।
  • वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा, यूट्यूब पर व्यूज आयेगे, इंस्टाग्राम फेसबुक पर फॉलोवर्स बढ़ेंगे। एक तरह से आप कुछ महीनो में ऐसी ऑडियंस बना लेगे जिसको बस एक्टिंग सीखना है और फिल्म इंडस्ट्री में जाना है। तो एक्टिंग तो आप फ्री कोर्स द्वारा बहुत अच्छे से सीखा रहे है, अब यहाँ बात आएगी पैसे कमाने की।

4 ऐसे करियर जो आपको 30 की उम्र से पहले करोड़पति बना सकते है !

(4) बिज़नेस से पैसे कमाना शुरू करे

ऑडियंस बढ़ने के बाद पैसा कमाना आसान हो जाता है। मान लीजिये आपकी वेबसाइट पर रोज का 1000 विजिटर ट्रैफिक आ रहा है और यूट्यूब पर भी रोज 10000 व्यूज आ रहे है तो ऐसे में आप कुछ निचे दिए हुए पॉइंट के अनुसार पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

  1. Google Adsense के ads लगा कर money earn कर सकते है।
  2. एक्टिंग सीखते वक़्त कुछ प्रोडक्ट्स की जरुरत पड़ती है। जैसे बुक्स, कपडे, कैमरा तो इन सब प्रोडक्ट को आप affiliate link द्वारा बेच कर कमिशन कमा सकते है।
  3. एक्टिंग सिखने के बाद काम चाहिए होता है जो ऑडिशन या acting school द्वारा मिलता है। ऐसे में आप कुछ best acting school के साथ समझौता कर के अपनी ऑडियंस दे सकते है। और वह स्कूल आपको कमीशन देगी।

तो एक तरह से आपकी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पूरा एक ऐसा प्लेटफार्म बन जायेगा। जहा कोई भी आ कर फ्री में एक्टिंग का पूरा कोर्स सिख सकता है और अपने टैलेंट को बॉलीवुड में ला सकता है। आगे चल कर इस online business को बढ़ाने के लिए इसमें बहुत कुछ दूसरी सर्विस भी ऐड की जा सकती है।

(5) अपने Business Ideas से पैसे कमाये

जो बंदा बिज़नेस सिख लेता है उसके मन में अपने कुछ ना कुछ business ideas बनने लगते है। बस वो अटकता है तो Money Investment के मामले में। मैंने तो ऊपर सिर्फ एक एक्साम्पल दिया है, असल में आपको खुद के आईडिया पर ही काम करना है।

  • आपको ऐसा लगता है की अपने बिज़नेस आईडिया पर शुरुआत करने के लिए 0 investment तो नहीं पर low investment तो चाहिए ही। तो ऐसे में आपको कुछ best online work बता रहा हु जिसे कर के आप without investment बस product selling का काम कर के आसानी से महीने के 10 से 20 हजार कमा लोगे।
  • आजकल product reselling का काम तेज़ी से चल रहा है। ऐसे में आपको भी बस एक कंपनी के साथ कनेक्ट होना है उसके बाद आप उनके लाखो प्रोडक्ट का मार्केटिंग कर के मनचाहा कमिशन कमा सकते है।
  • यह काम कैसे करना है वो सब स्टेप बाय स्टेप खुद का ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे पोस्ट में समझाया है। आप वो पढ़ लीजिये उसमे सब मिल जायेगा।

आशा करता हु 0 इन्वेस्टमेंट में लाखो का बिज़नेस कैसे करे पोस्ट द्वारा आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo