लघु उद्योग लिस्ट और स्मार्ट बिज़नेस आईडिया

जिसके पास बहुत कम बजट है वह गृह उद्योग की तरफ जायेगा। और जिसके पास थोड़ा ज्यादा बजट है तो वह लघु उद्योग की तरफ जायेगा। लघु उद्योग में आपको ज्यादा पैसा लगाना पड़ेगा लेकिन अगर बिज़नेस चल गया तो प्रॉफिट भी ज्यादा होगा। वो कहते है ना High Risk लीजिये और High Profit कमाए, बस कुछ इसी तरह का है laghu udyog.

लघु उद्योग लिस्ट और स्मार्ट बिज़नेस आईडिया

इस तरह के बिज़नेस को Home Based Manufacture Business कहा जाता है। जिसमे व्यक्ति छोटे लेवल पर भी खुद का manufacture का काम स्टार्ट कर सकता है। अगर आप बिज़नेस के बारे में ज्यादा जानकारी पाना चाहते है तो हमारे Business Series की पोस्ट्स पढ़ सकते है।

लघु उद्योग लिस्ट और स्मार्ट बिज़नेस आईडिया

आज की पोस्ट में हम आपको लघु उद्योग के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। जिसमे आप जानेगे की लघु उद्योग क्या होता है। इसे स्मार्ट तरीके से कर के ज्यादा पैसे कैसे कमाये जाये और लघु उद्योग लिस्ट। तो चलिए शुरू करते है।

लघु उद्योग क्या है

Laghu Udyog को इंग्लिश मीनिंग में small scale industry कहा जाता है यानी की माल सामान बनाने की छोटी फैक्ट्री या इंडस्ट्री। Manufacture यानी की प्रोडक्ट का निर्माण करना जो बड़ी बड़ी कंपनी कर रही है। लेकिन कुछ ऐसे small products या services होती है जिन्हे छोटे व्यापारी खुद बनाना शुरू कर सकते है। जैसे की कागज प्लेट बनाना, टीशर्ट प्रिंट करना, अगरबत्ती बनाना। ये सबको लघु उद्योग कहा जाता है।

कुछ लोगो के पास बिज़नेस करने के लिए लाखो रुपये होते है और उनका मन भी होता है की खुद की ही कोई कंपनी बना दे और डायरेक्ट व्होलसेलेर को अपना माल बेचे। और फिर वह लोग कोई प्रोडक्ट बनाने की मशीन लाते है लोगो को काम पर रखते है और हो जाता है काम शुरू। इस पुरे काम को लघु उद्योग के नाम से जाना जाता है। इसे एक तरह से Home Based Manufacture भी कहा जाता है।

Laghu Udyog के प्रकार

दोस्तों बिज़नेस कोई भी उसे 2 केटेगरी में वर्गीकृत किया जा सकता है। Products And Services, अगर आप कोई प्रोडक्ट बना कर बेचते है तो वह प्रोडक्ट का हो गया। अगर आप कोई सर्विस देते है जैसे की Bike Repairing सर्विस तो वह सर्विस बिज़नेस हो गया।

  1. अब प्रोडक्ट के मामले में आप 25 लाख से 5 करोड़ तक का बिज़नेस शुरू करते है तो वह लघु उद्योग में आता है।
  2. सर्विस के मामले में 10 लाख से 2 करोड़ का startup business लघु उद्योग में शामिल होता है।

अब आप पर डिपेंड करता है की आप प्रोडक्ट बेच रहे है या अपनी सर्विस बेच रहे है। यही 2 प्रकार द्वारा आपके बिज़नेस का लघु उद्योग में वर्गीकरण होता है।

लघु उद्योग लिस्ट और बिज़नेस आईडिया

लघु उद्योग लिस्ट कहो या Laghu udyog business ideas कहो दोनों एक ही है। तो अब यहाँ पर निचे में कुछ Best Laghu Udyog बिज़नेस आईडिया शेयर कर रहा हु।

  1. टीशर्ट प्रिंट करना
  2. स्टूडेंट के लिए बुक्स बनाना
  3. पेन बनाने का बिज़नेस
  4. मोमबत्ती या अगरबत्ती बनाना
  5. साबुन या तेल बनाना
  6. देसी घी और पनीर का बिज़नेस
  7. फैंसी ज्वेलरी बनाना
  8. डिस्पोजेबल कप या प्लेट बनाना
  9. झाड़ू बनाने का बिज़नेस
  10. सिलाई का काम
  11. पापड़ या आचार बनाना
  12. ज़ेरोक्स और लेमिनेशन का काम
  13. टूशन सेंटर शुरू करना
  14. डांस या सिंगिंग क्लासेस
  15. कॉटन विक्स या पूजा का सामान बनाना
  16. डेरी प्रोडक्ट्स बनाना
  17. कपड़ो पर एम्बॉइडरी करना
  18. छोटे पौधे का बिज़नेस
  19. स्लिपर या चप्पल बनाना
  20. पेपर बैग या लिफाफे बनाना
  21. क्राफ्ट पेपर बनाना
  22. कार्ड प्रिंटिंग बिज़नेस
  23. किराने की दूकान
  24. ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल्लिंग करना
  25. ऑनलाइन सर्विस देना

तो दोस्तों ये थे कुछ बेस्ट 25 लघु उद्योग की लिस्ट। जो बहुत से लोग कर रहे है या नए लोग करने वाले है। अब इन्ही बिज़नेस आईडिया को समझते हुए आपको इन आइडियाज को स्मार्ट बनाना होगा और मार्किट में कुछ नया लाना होगा। तभी आपका startup अच्छे से चल पायेगा।

स्मार्ट लघु उद्योग कैसे करे

ऊपर बताये गये आइडियाज आपको ज्याफतार इंटरनेट पर हर कही पर भी मिल जायेगे। लेकिन अब जो में best business tips and ideas बताने वाला हु वो आपको हमारे ब्लॉग के अलावा और कही पर भी नहीं मिलेगी।

  1. Youtube Videos : दोस्तों बिज़नेस बड़ा हो या छोटा आँख बंद कर के investment करने से पहले एक बार पूरी तरह से रिसर्च कर लीजिये। और रिसर्च करने के लिए Youtube videos देखना सबसे बेस्ट है। यूट्यूब पर आपको Ajit Business Ideas जैसे कही चैनल मिल जायेगे जो Home Based Manufacture Machines के बारे में पूरी जानकारी देते है।
  2. Smart Ideas : वीडियो और रिसर्च द्वारा आपको पता चल जायेगा की कोनसा बिज़नेस करना सही रहेगा और कोनसी मशीन लाना बेस्ट होगा। तो इतना करने के बाद आपको smart ideas से काम लेना होगा। जैसे आपने card printing का बिज़नेस स्टार्ट किया तो आप online और offline दोनों जगह पर काम कर रहे है।

0 Investment में लाखो का बिज़नेस कैसे करे

Laghu Udyog Bank Loan

जेब में 2 लाख है और 12 लाख का लघु उद्योग शुरू करने के पैसे नहीं है। तो ऐसे में आप बैंक द्वारा 10 लाख या उसे ज्यादा का लोन ले सकते है। हमारे भारत देश में लघु उद्योग को विकसित करने के लिए कही तरह की Government Loans और Private Bank Loans है।

  • Government की तरफ से मिलने वाली योजना की बात करे तो आप मुद्रा लोन ले सकते है। और दूसरी लोन की जानकारी के लिए आपको खुद अपने बैंक में जा कर पता करना होगा।
  • बैंक में जा कर लोन की जानकारी लेकर आपको bank manager को पूरा business plan समझाना होगा। अगर आप प्लान समझाने में कामियाब रहे तो आपको आगे की प्रोसेस बता दी जाएगी और लोन मिल जायेगा।

आशा करता हु लघु उद्योग की यह जानकारी द्वारा आपको बहुत कुछ सिखने को मिला है। इसी तरह की बिज़नेस सीरीज से जुड़े रहने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo