Monocef Injection Uses In Hindi उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत

शरीर में फैले हानिकारक बैक्टीरियल संक्रमण को ठीक करने में Monocef Injection का उपयोग किया जाता है। पीलिया, ड्रग एलर्जी, यूरिन इन्फेक्शन, सूजन और दिमागी बुखार के इलाज में यह इंजेक्शन लगाना फायदेकारक है।

Monocef Injection Uses In Hindi उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत

मोनोसेफ़ एक प्रकार की एंटीबायोटिक दवाई है जो सेफलोस्पोरिन समूह से संबंधित है। इस दवाई को सिर्फ डॉक्टर की पर्ची द्वारा ही ख़रीदा जा सकता है। इस दवा के कारण शरीर में होने वाले Bacterial Infection में काफी हद तक राहत मिलती है।

मोनोसेफ़ इंजेक्शन क्या है What Is Monocef Injection

मोनोसेफ 1gm इन्जेक्शन एक एंटीबायोटिक है जो बैक्टेरिया संक्रमण रोकथाम में अच्छा है। यह दवाई सेफलोस्पोरिन नामक तत्व के समूह से संबंध रखती है। प्रतिजैविकों का एक वर्ग है जिसे सेफलोस्पोरिन के नाम से जाना जाता है।

मुख्य रूप से रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट के इन्फेक्शन, ब्रोंकाइटिस, कान और गले के इन्फेक्शन में यह इंजेक्शन डॉक्टर्स द्वारा रिकमेंड किया जाता है। यह एक प्रकार की ब्रॉड स्‍पेक्‍ट्रम एंटी-बायोटिक (कई प्रकार के बैक्‍टीरिया पर असर करने वाली) दवा है।

सिफालोस्पोरिन वर्ग से सम्बंधित होने के कारण दवा जीवाणुनाशक है। साथ ही यह इंजेक्शन एक बेहतरीन एंटी एलर्जिक के रूप में भी कार्य करता है। जो कही प्रकार की एलर्जी से लड़ने में भी मददगार है।

मोनोसेफ़ इंजेक्शन का कार्य How Monocef Injection Works

मोनोसेफ़ इंजेक्शन शरीर में जा कर हानिकारक बैक्टेरिया को ख़तम करने का मुख्य कार्य करता है। यह इंजेक्शन सेफलोस्पोरिन नामक तत्व के समूह से सम्बंधित है। सिफालोस्पोरिन जीवाणुनाशक होते है जो शरीर में बैक्टेरिया को पनपने से रोकते है।

विशेष रूप वाले प्रतिजैविक के प्रति अतिसंवेदनशील जीवाणु के द्वारा उत्पन्न संक्रमणों का इलाज करने में यह सहायक है। इसके चिकित्सा एवं उपचार के लिए सिफालोस्पोरिन बताए जाते है। Monocef Injection इस वर्ग से सम्बंधित होने के कारण संक्रमणों से लड़ता है।

मोनोसेफ़ इंजेक्शन का उपयोग Monocef Injection Uses In Hindi

Monocef Injection Uses In Hindi

एंटी बायोटिक प्रकार का इंजेक्शन होने से दवा मुख्य रूप से संक्रमणकारक बीमारियों से लड़ने में मददगार है। शरीर में फैले किसी भी प्रकार के बैक्टेरियल इन्फेक्शन को दूर करने में उपयोगी है।

Monocef Injection Uses In Hindi

  • यूरिन इन्फेक्शन में
  • मेनिनजाइटिस के दौरान
  • ब्लड इन्फेक्शन में राहत
  • कान संक्रमण का इलाज
  • फूड पाइजनिंग में
  • गले के संक्रमण में उपयोगी
  • हृदय स्वास्थ्य के लिए गुणकारी
  • फेफड़ो के संक्रमण में सहायक
  • लाइम रोग में लाभदायी
  • हड्डियों को मजबूत करे
  • ब्रोंकाइटिस में असरकारक
  • मष्तिष्क संक्रमण में फायदेमंद
  • स्किन इन्फेक्शन में लाभकारक

मोनोसेफ़ इंजेक्शन के फायदे Benefits Of Monocef Injection

Monocef Injection Benefits

लाभकारी तत्वों से भरपूर मोनोसेफ़ इंजेक्शन के कही फायदे देखने मिलते है। खास कर संक्रमण लक्षी बीमारीयों में इसके लाभ ज्यादा है। तो आइये जानते है मोनोसेफ़ इंजेक्शन से क्या-क्या फायदे होते है।

(1) यूरिन इन्फेक्शन दूर करने में

मूत्र मार्ग में आये एक प्रकार के संक्रमण को Urine Infection कहा जाता है। इस समस्या के दौरान मल या मूत्र करते समय उस जगह पर अधिक दर्द होता है। इस स्थिति में यूरिन का रंग अधिक पीला हो जाता है।

यूरिन इन्फेक्शन में राहत पाने के लिए आप मोनोसेफ़ इंजेक्शन को लगवा सकते है। सामान्य रूप से 5 से 6 दिनों तक इलाज करने के बाद यह इन्फेक्शन ठीक हो जाता है।

(2) मेनिनजाइटिस रोग उपचारक

आम तौर पर मेनिंजेस में होने वाली सूजन को मेनिनजाइटिस के नाम से जाना जाता है। बैक्टेरियल मेनिनजाइटिस बहुत गंभीर साबित हो सकता है। इस रोग में एक दूसरे के निकट आने से यह तेज़ी से फैलने लगता है।

मेनिनजाइटिस रोग के उपचार में Monocef Injection का उपयोग करना बिलकुल फायदेमंद है। इस इंजेक्शन के कारण मेनिनजाइटिस का संक्रमण दूर होता है। इसके कारण आयी सूजन भी इंजेक्शन से ठीक हो जाती है।

(3) ब्लड इन्फेक्शन में

बहुत सी बीमारिया होने का मुख्य कारण है खून में इन्फेक्शन का फैलना। ये बैक्टीरियल, फंगल और वाइरल इन्फेक्शन हो सकता है। कुछ परिस्थतियो में ब्लड इन्फेक्शन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक रूप ले सकता है।

ब्लड इन्फेक्शन में राहत पाने के लिए आप मोनोसेफ़ इंजेक्शन का उपयोग कर सकते है। इंजेक्शन लगाने से खून में आया संक्रमण आसानी से निकल जाता है। यदि ब्लड इन्फेक्शन की समस्या रहती हो तो यह इंजेक्शन लगाना उपचार समान है।

(4) कान संक्रमण में मददगार

जीवाणु या वाइरल संक्रमण के कारण कान में संक्रमण लग सकता है। संक्रमण के दौरान कान के कुछ आंतरिक हिस्सों में हल्की सी सूजन आ जाती है। अगर योग्य समय पर इसका इलाज नहीं करते तो यह समस्या ज़्यादा बढ़ सकती है।

कान में आए संक्रमण से छुटकारा दिलाने में Monocef Injection अच्छी तरह कार्य करता है। इसके कारण कान में आए सूजन और अन्य समस्याए ठीक होती है। एंटी बायोटिक प्रकार का इंजेक्शन होने से यह संक्रमण को जल्दी ठीक करता है।

(5) हृदय स्वास्थ्य रखे बरकरार

हृदय हमारे शरीर का एक अति महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हृदय की योग्य देख भाल करनी चाहिए। हृदय स्वास्थ्य के लिए यह इंजेक्शन बहुत गुणकारी साबित हुआ है।

दिल से जुडी कुछ बीमारियों का हल करने में इंजेक्शन मददरूप बनता है। हृदय स्वास्थ्य को पोषण, ऑक्सीजन एवं उसकी कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने में इंजेक्शन सहायक है।

(6) लाइम रोग में लाभदायी

लाइम एक प्रकार का संक्रामक रोग है जो बोरेलिया बर्गडोरफेरी नामक बैक्टीरिया की वजह से होता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस रोग में त्वचा लाल हो जाती है और स्किन पे सूजन भी आती है।

लाइम रोग को जल्दी से ठीक करने में Monocef Injection लाभदायक है। लाइम रोग की वजह से त्वचा में हुए बदलाव को भी यह इंजेक्शन ठीक करता है। इससे बोरेलिया बर्गडोरफेरी नामक सूक्ष्म जीवाणु शरीर से बहार निकल जाते है।

(7) फूड पाइजनिंग में

यह साल्मोनेला एन्टेरिका सेरोटाइप टाइफी बैक्टीरिया से होने वाला रोग है। जिसके तेज बुखार, भूख ना लगना, पेट में तेज दर्द होना, कमजोरी महसूस होना जैसे लक्षण होते है। इसका सबसे बुरा प्रभाव पेट के स्वास्थ्य पर पड़ता है।

फ़ूड पाइजनिंग को ठीक करने में मोनोसेफ़ इंजेक्शन लाभकारक है। फ़ूड पाइजनिंग के दौरान पेट में हुई तमाम प्रकार की समस्या को यह हल करता है। फ़ूड पाइजनिंग का तुरंत इलाज पाना चाहते है तो यह इंजेक्शन लाभकारी है।

(8) गले का संक्रमण ठीक करे

गले में संक्रमण (इंफेक्शन) आम तौर पर वायरस या फिर बैक्टीरिया की वजह से होता है। बदलते मौसम के दौरान या ठंड के मौसम में यह समस्या ज़्यादा देखने मिलती है। ठंडा पानी या अधिक ठंडा खाने से गले में खराबी आती है।

गले में हुए संक्रमण का बेहतरीन इलाज करने में मोनोसेफ़ इंजेक्शन कारगर है। गले में दर्द, खराश और खाने पिने में हो रही कठिनाई दूर होती है। गले में किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन लगा हो उसे इंजेक्शन ठीक करता है।

(9) ब्रोंकाइटिस में असरदार

ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) श्वासनली में होने वाली सूजनकारी बीमारी होती है। इसमें श्वास नली की नलिका यानि, ब्रोंकी की दीवारें इन्फेक्शन और सूजन की वजह से अनावश्यक रूप से कमजोर हो जाती है।

इस बीमारी के दौरान आयी सूजन को कम करने में Monocef Injection के लाभ मिलते है। कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले जल्दी संक्रमण की चपेट में आ जाते है। लेकिन इंजेक्शन लगवाने पर प्रतिरक्षा प्रणाली में भी सुधार आता है।

(10) त्वचा संक्रमण में उपयोगी

स्किन इन्फेक्शन के कारण त्वचा पे कही प्रकार की समस्या हो जाती है। जिसमे दाद, डाइपर रैशेस, एथलीट फुट, फंगल इन्फेक्शन शामिल है। इसके कारण गले, गर्दन और पीठ पर लाल रंग के चकत्ते नजर आने लगते है।

त्वचा लक्षी संक्रमण को ख़तम करने के लिए मोनोसेफ़ इंजेक्शन लगवाना बेहद लाभकारी है। इंजेक्शन से त्वचा लक्षी सभी प्रकार की समस्याओ में राहत मिलती है।

मोनोसेफ़ इंजेक्शन के अन्य लाभ

  1. टाइफोइड बुखार में लाभदायी
  2. निमोनिया की स्थिति में
  3. दिमागी स्वास्थ्य में असरदार
  4. गला सूखने पर
  5. सूजाक में फायदेकारक
  6. सिजर्स के दौरान

मोनोसेफ इंजेक्शन के नुकसान Side Effects Of Monocef Injection

अनगिनत फायदों से भरपूर मोनोसेफ़ इंजेक्शन अनेक तरह से शरीर के लिए गुणकारी है। पर प्रतिकूल परिस्थिति या अयोग्य तरीके से इंजेक्शन लगाया जाए तो इंजेक्शन के नुकसान हो सकते है। जैसे,

  • ब्लड प्लेटलेट्स का कम होना
  • डायरिया (दस्त)
  • लिवर इन्फेक्शन
  • किडनी सम्बंधित समस्या
  • रैशिज की समस्या

मोनोसेफ़ इंजेक्शन लगाते वक्त यह सावधानिया रखे

Monocef Injection

  • इंजेक्शन को हमेशा स्वास्थ्य विशेषज्ञ की देख-रेख में ही लगवाना चाहिए। इंजेक्शन सही तरीके से न लगवाने पर नुकसान होने की संभावना रहती है।
  • गर्भवती महिलाओ के लिए यह इंजेक्शन लेना सुरक्षित है। मगर यदि महिला पहले से कोई अन्य रोग से पीड़ित है तो वह इंजेक्शन ना लगाए।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओ को इंजेक्शन लेने के 1 या 2 घंटे बाद ही बच्चे को दूध पिलाना चाहिए। इंजेक्शन का प्रभाव शिशु के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है।
  • यदि आपका पहले से कोई ऑपरेशन हुआ है या किसी गंभीर बीमारी का इलाज चल रहा है तो यह इंजेक्शन ना ले।

मोनोसेफ़ इंजेक्शन की कीमत Monocef Injection Price

वैसे तो कही बड़ी-बड़ी ब्रांड्स इस इंजेक्शन का निर्माण करती है। मगर अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मोनोसेफ़ इंजेक्शन सबसे अच्छा है।

  • Monocef – Ampoule of 1gm Injection – ₹51

इंजेक्शन को आप किसी भी नज़दीकी मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर की पर्ची द्वारा खरीद सकते है। इसके अलावा ऑनलाइन भी इंजेक्शन को ख़रीदा जा सकता है।

सवाल जवाब (FAQ)

संक्रमणकारक बीमारियों की कारगर दवा के रूप में मशहूर इंजेक्शन को लेकर लोगो में कही प्रश्न है। उनमे से मुख्य सवालों के जवाब हमने निचे देने की कोशिश है।

(1) मोनोसेफ़ इंजेक्शन का इस्तेमाल कैसे करना होता है?

इस इंजेक्शन को सिर्फ डॉक्टर या नर्स द्वारा ही लगवाए। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा या स्वयं मोनोसेफ़ इंजेक्शन लगाने की कोशिश मत करे।

(2) मोनोसेफ़ इंजेक्शन का उपयोग क्या है?

खास कर संक्रमणकारक बीमारियों का हल करने के लिए मोनोसेफ़ इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है। निचे हमने मोनोसेफ़ इंजेक्शन के उपयोग की जानकारी दी है।

Monocef Injection Uses In Hindi

  • बैक्टेरियल इन्फेक्शन में
  • ब्लड इन्फेक्शन में
  • फूड पाइजनिंग में
  • यूरिन संक्रमण में
  • हृदय स्वास्थ्य के लिए गुणकारी
  • फेफड़ो के संक्रमण में
  • लाइम रोग के दौरान
  • मस्तिष्क संक्रमण में
  • ब्रोंकाइटिस में असरदार

(3) क्या मोनोसेफ़ इंजेक्शन की आदत लग सकती है?

नहीं, मोनोसेफ़ इंजेक्शन लगवाने पर इसकी आदत नहीं लग सकती।

(4) क्या मोनोसेफ़ इंजेक्शन लेना सुरक्षित है?

हां, संक्रमण की बीमारी में डॉक्टर की सलाह अनुसार Monocef Injection लेना सुरक्षित है।

आशा करती हु Monocef Injection की संपूर्ण जानकारी देने में सफल रही हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo