Mikacin Injection Uses In Hindi उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत

अमिनोग्लाईकोसाइड (Aminoglycoside) से बने दवा द्रव्य को Mikacin Injection कहते है। यह बैक्टेरिया के कारण हुए गंभीर इन्फेक्शन से बचाता है। साथ ही ये एक एंटी बायोटिक दवा के रूप में अच्छी तरह से कार्य करता है।

Mikacin Injection Uses In Hindi उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत

किसी भी प्रकार की संक्रमणकारक बीमारी हो तो उसमे डॉक्टर इस इंजेक्शन को लगाने की सलाह देते है। यूरिन इन्फेक्शन से लेकर रक्त, आँख, यूरिन और फेफड़ो के इन्फेक्शन में मिकासिन इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है।

मिकासिन इंजेक्शन क्या है What Is Mikacin Injection

यह एक एंटी बायोटिक प्रकार की दवाई है जो मुख्यतर संक्रमण कारक रोगो से हमे बचाती है। इसका मुख्य घटक अमिनोग्लाईकोसाइड है। इसे कही लोग अमिनोग्लाईकोसाइड इंजेक्शन के नाम से भी जानते है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार अमिनोग्लाईकोसाइड नामक तत्व से तैयार हुई दवा को मिकासिन इंजेक्शन कहते है। कही बार अमिनोग्लाईकोसाइड के कारण शरीर में कुछ दुष्प्रभाव भी देखने मिलते है। जैसे की शरीर में प्रोटीन या कैल्शियम की कमी होना।

इंजेक्शन का निर्माण Aristo Farma Company द्वारा किया गया है। भारत सहित दुनिया भर के अनेक देशो में मिकासिन का उपयोग किया जाता है। जिस कारण यह इंजेक्शन दुनियाभर में मशहूर है।

मिकासिन इंजेक्शन का कार्य How Mikacin Injection Works

मिकासिन इंजेक्शन बिलकुल असरकारक रूप से अपना कार्य करता है। दवा में मौजूद मुख्य घटक Aminoglycoside है। जो मुख्य रूप से बैक्टेरिया ख़तम करता है। इंजेक्शन में एंटी बेक्टेरियल गुण मौजूद है, जो कीटाणुओं का विनाश करते है।

अमिनोग्लाईकोसाइड उन बैक्टीरिया के गंभीर संक्रमण इलाज के लिए इस्तेमाल होते है जिनका इलाज कठिन हो। ऐसे इंजेक्शन का उपयोग केवल स्वास्थ्य निष्णांत की सलाह अनुसार करना ही बेहतर है।

अमिनोग्लाईकोसाइड के कारण शरीर में आयी किसी भी प्रकार की एलर्जी से राहत मिलती है। सही तरह तरह से मिकासिन इंजेक्शन का प्रयोग किया जाए तो इससे बेहतरीन फायदे प्राप्त होते है।

मिकासिन इंजेक्शन का उपयोग Mikacin Injection Uses In Hindi

Mikacin Injection Uses In Hindi

खास कर एलर्जी से जुडी दिक्कत हो तो इंजेक्शन मुख्य रूप से सहाय करता है। इसके अलावा कुछ अन्य समस्याओ में भी इसका उपयोग किया जाता है।

Mikacin Injection Uses In Hindi

  • त्वचा संक्रमण (Skin infection)
  • बैक्टीरियल संक्रमण (Bacterial infection)
  • हड्डियों का संक्रमण (Bone infection)
  • रक्त संक्रमण (Blood Infection)
  • फेफड़ो में संक्रमण (Lungs Infection)
  • आंतो में सूजन (Ulcerative colitis)
  • अतिसार (Diarrhea)
  • दिमागी बुखार (Brain Fiver)
  • निमोनिया (Pneumonia)
  • मूत्र मार्ग में संक्रमण (Urinary tract infection)

मिकासिन इंजेक्शन के फायदे Benefits Of Mikacin Injection

Mikacin Injection Benefits

अनेक प्रकार के जीवाणु द्वारा फैले संक्रमणकारक रोगो से छुटकारा दिलाने में मिकासिन इंजेक्शन फायदे देता है। यदि डॉक्टरी सलाह अनुसार इसे सही तरीके और समय पर लिया जाए तो इसके अनेक फायदे मिलते है।

(1) बैक्टीरियल संक्रमण में लाभकारी

किसी भी प्रकार के बाहरी हानिकारक जीवाणुओं के शरीर में प्रवेश करने से बैक्टेरियल संक्रमण होता है। मानव शरीर में बैक्टेरिया की अधिक मात्रा होने से स्वास्थ्य को हानि पहुंच सकती है।

ऐसी परिस्थति में Mikacin Injection लगाना बिलकुल असरदार है। इंजेक्शन शरीर के अंदर जा कर प्रभावी रूप से अपना कार्य करता है। जिससे बैक्टेरिया के कारण होने वाली सभी प्रकार की परेशानी ख़तम होती है।

(2) त्वचा संक्रमण में असरकारक

त्वचा संक्रमण के दौरान मिकासिन इंजेक्शन के कही लाभ देखने मिलते है। त्वचा में जलन, खुजली, दाने निकलना आदि जैसे लक्षण दिखे। तो तुरंत डॉक्टर के पास जा कर यह इंजेक्शन लगवाना चाहिए।

इंजेक्शन के कारण त्वचा सम्बंधित सभी प्रकार के संक्रमण आसानी से दूर हो जाते है। यदि आप त्वचा से जुडी कोई गंभीर समस्या से पीड़ित है। तो डॉक्टरी सलाह अनुसार ही इंजेक्शन का उपयोग करे।

(3) रक्त संक्रमण के दौरान

खून में संक्रमण होने पर रक्त विषाक्तता होती है। जिस वजह से हम सेप्सिस (Sepsis) नाम की एक गंभीर बिमारी का शिकार हो सकते है। इसमें रिएक्शन होने पर सूजन या खून के थक्के जम जाना जैसी समस्या होती है।

ब्लड इंफेक्शन को ख़तम करने में मिकासिन इंजेक्शन अच्छे फायदे देता है। बैक्टीरिया या वायरस रक्त के जरिए जिस अंग पर असर करते है। उस अंग को ठीक करने का कार्य Mikacin Injection करता है।

(4) अतिसार की समस्या में

गलत खान-पान के कारण अतिसार जैसी समस्या उत्पन्न होती है। मल बहुत ही पतला आना जैसी परिस्थति को हम अतिसार के नाम से जानते है। जिसे सामान्य भाषा में लोग डायरिया भी कहते है।

अतिसार की परेशानी दूर करने में मिकासिन इंजेक्शन गुणकारी है। अतिसार के कारण होते विकार जैसे की, मल त्याग के दौरान होती सभी प्रकार की दिक्क़ते इंजेक्शन के कारण ठीक हो जाती है।

(5) दिमागी बुखार की परिस्थिति में

फंगल मेनिनजाइटिस जिसे सामान्य रूप से हम दिमागी बुखार के नाम से जानते है। वह एक मष्तिष्क सम्बंधित विकार है। जिसमे व्यक्ति को अधिक सिरदर्द रहना और चक्कर आना जैसे लक्षण दीखते है।

यदि ब्रेन फीवर की परेशानी लंबे समय तक चले तो इससे दिमागी कार्य क्षमता बिगड़ सकती है। इसमें राहत पाने के लिए आप मिकासिन इंजेक्शन का उपयोग कर सकते है। इंजेक्शन असरकारक रूप से दिमागी बुखार को कम करता है।

(6) मूत्र मार्ग संक्रमण को ठीक करे

मूत्र मार्ग में आये संक्रमण को ज़्यादातर लोग यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानि UTI के नाम से जानते है। इसमें मूत्र के दौरान मूत्र मार्ग में दर्द या जलन महसूस होती है। इसका प्रभाव किडनी, ब्लैडर और इन्हें जोड़ने वाली नलिकाओं पर भी पड़ता है।

मूत्र मार्ग में आये संक्रमण को दूर करने में मिकासिन इंजेक्शन के चमत्कारी फायदे देखने मिलते है। इसके कारण मूत्र सम्बंधित सभी समस्याओ में राहत मिलती है। दवा द्रव्य में मौजूद अमिनोग्लाईकोसाइड से मूत्र संक्रमण आसानी से दूर होता है।

(7) हड्डियों के संक्रमण में

बैक्टीरिया या फंगल ऑर्गेनिज्म के कारण हड्डियों में संक्रमण होता है। इस संक्रमण के कारण हड्डियां में दर्द होने और कमजोरी जैसे लक्षण नज़र आते है। बड़ी उम्र के व्यक्तियों में हड्डियों का संक्रमण ज़्यादा देखने मिलता है।

हड्डियों का संक्रमण ठीक करने में Mikacin Injection का उपयोग करना बेहद लाभदायक है। इस इंजेक्शन के कारण हड्डियों का संक्रमण दूर होता है। और हड्डियों के स्वास्थ्य में भी वृद्धि देखने को मिलती है।

(8) फेफड़ो में हुए संक्रमण में राहत दे

सीने में जलन या अकड़न होने का मुख्य कारण है वायु मार्ग में दिक्क्त। इसके कारण कभी-कभार सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण भी दीखते है। सभी संक्रमणों में इसे सबसे घातक संक्रमण माना जाता है।

फेफड़ो में आए संक्रमण को दूर करने में मिकासिन इंजेक्शन असरकारक है। Mikacin Injection में मौजूद एंटी बैक्टेरियल गुण शरीर में से संक्रमण को खतम करते है। जिस कारण फेफड़ो का संक्रमण दूर हो जाता है।

(9) आंतो में आयी सूजन दूर करे

आंतों में आयी सूजन को चिकित्स्कीय भाषा में अल्सरेटिव कोलाइटिस कहा जाता है। यह एक पाचन तंत्र को असर करने वाली गंभीर बीमारी है। एक रिसर्च अनुसार आंतो में सूजन होने से कैंसर होने का खतरा बढ़ता है।

अल्सरेटिव कोलाइटिस की समस्या हल करने में मिकासिन इंजेक्शन लाभ देता है। इंजेक्शन लगाने के थोड़े समय में ही यह प्रभावी रूप से अपना कार्य शुरू कर देता है। जिससे आंतो में आयी सूजन कम समय में ठीक हो जाती है।

(10) निमोनिया की बीमारी में

फेफड़ो में आयी सूजन के कारण निमोनिया की परिस्थति उत्पन्न होती है। निमोनिया मुख्य रूप से विषाणु और जीवाणु के संक्रमण से होता है। यह वायरस, बैक्टीरिया और पेरासाइट्स के कारण भी हो सकता है।

बैक्टीरियल, वायरल और फंगल प्रकार के निमोनिया को दूर करने में इंजेक्शन लाभकारी है। इंजेक्शन के कारण निमोनिया और उसके लक्षणों में राहत मिलती है। निमोनिया की परिस्थति में बिना हिचकिचाहट आप इस इंजेक्शन का प्रयोग कर सकते है।

मिकासिन इंजेक्शन के नुकसान Side Effect Of Mikacin Injection

यदि सही मात्रा में Mikacin 500 mg Injection लिया जाए तो इसके कही लाभ प्राप्त होते है। मगर ज़्यादा मात्रा में या अयोग्य तरीके से, इंजेक्शन लगवाने पर स्वास्थ्य पर कुछ दुष्प्रभाव हो सकते है। जैसे,

  • जी मचलना
  • हृदय सम्बंधित समस्या
  • किडनी विकार
  • शरीर के कुछ हिस्से में दर्द
  • सूजन आना
  • खुजली होना
  • चक्कर आना
  • खून में यूरिया का बढ़ जाना
  • उल्टी होना
  • मतली की समस्या
  • दस्त लगना
  • बहरापन महसूस होना
  • त्वचा में झुनझुनी होना
  • मांसपेशियों में अकड़न
  • मांसपेशियों में ऐंठन
  • कान बजना

इन बीमारियों में मिकासिन इंजेक्शन का उपयोग न करे

कुछ ऐसे रोग होते है जिनमे यह इंजेक्शन लगाने पर तुरंत दुष्प्रभाव होता है। यदि आप निचे दर्शायी किसी भी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे है। तो ऐसी परिस्थिति में मिकासिन इंजेक्शन नहीं लगवाना चाहिए।

  1. डिहाइड्रेशन की समस्या
  2. कैल्शियम की कमी
  3. पार्किंसन रोग
  4. बहरापन
  5. लिवर से जुडी दिक्क़ते
  6. किडनी सम्बंधित रोग
  7. ड्रग एलर्जी

मिकासिन इंजेक्शन लेते वक्त यह सावधानिया रखे

Mikacin Injection

अगर आप मिकासिन इंजेक्शन के सही फायदे प्राप्त करना चाहते है। तो इंजेक्शन का उपयोग करने से पहले निचे दर्शायी गयी बातो का ध्यान रखे।

  • मिकासिन इंजेक्शन लगाने के दौरान सभी प्रकार के एल्कोहॉल या धूम्रपान से बचना चाहिए।
  • गर्मवती महिलाओ को कोई संक्रमण लक्षी दिक्क्त हो तो बिना डॉक्टरी परामर्श इंजेक्शन का उपयोग ना करे।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाए डॉक्टर की सलाह अनुसार इंजेक्शन ले। क्यों की इंजेक्शन का प्रभाव माता एवं शिशु दोनों के स्वास्थ्य पर पड़ता है।
  • हृदय लक्षी किसी गंभीर बिमारी से जूझ रहे है तो इंजेक्शन को न लगवाए।
  • पहले से ही कोई ऑपरेशन या सर्जरी करवाई हो तो इंजेक्शन का यूज़ करने से पहले डॉक्टर को बताये।
  • आंतो में रक्त स्त्राव की स्थिति हो तो इंजेक्शन नहीं लगवाना चाहिए।
  • मिकासिन इंजेक्शन के कारण कोई भी दुष्प्रभाव या एलर्जी दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।

मिकासिन इंजेक्शन की कीमत Mikacin Injection Price

अरिस्टो ब्रांड द्वारा निर्मित मिकासिन इंजेक्शन संक्रमणजन्य रोगो को दूर करने में फायदे देता है। इंजेक्शन बेहतरीन गुणवत्ता का होने के साथ बिलकुल बजट फ्रेंडली और सस्ता है।

  • Mikacin Injection (2 ml) – ₹21

मिकासिन इंजेक्शन को आप क्लिनिक में जा कर स्वास्थ्य निष्णांत द्वारा ही लगवाए। इसे कभी अपने आप या किसी व्यक्ति से लगवाने की कोशिश ना करे। सही तरह से इंजेक्शन लगवाने पर आपकी संक्रमण लक्षी समस्याए ठीक हो जाती है।

सवाल जवाब (FAQ)

अक्सर लोगो को Mikacin Injection के उपयोग को लेकर मन में कही प्रश्न है। उनमे से ज़्यादातर मुख्य सवालों के जवाब हमने यहाँ प्रस्तुत किये है।

(1) क्या Mikacin Injection की लत लग सकती है?

नहीं, मिकासिन इंजेक्शन की मरीज को कोई लत नहीं लगती।

(2) मिकासिन 500mg इन्जेक्शन कितनी देर तक लिया जा सकता है?

मिकासिन इंजेक्शन का कोर्स आमतौर पर 7 से 10 तक का है। हालांकि मरीज की समस्या गंभीर होने पर इंजेक्शन को ज़्यादा लंबे समय तक भी दिया जाता है।

(3) क्या मैं इस दवा की निर्धारित खुराक से ज्यादा खुराक ले सकता हु?

नहीं, इंजेक्शन की ओवर डोज़ शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए डॉक्टरी सलाह अनुसार सही मात्रा में ही दवा का उपयोग करे।

(4) क्या Mikacin injection का दुष्प्रभाव सभी लोगों में देखा गया है?

नहीं, इसका दुष्प्रभाव बहुत ही कम लोगो पर दिखाई दिया है। यदि आपको इंजेक्शन के कारण कोई भी दुष्प्रभाव हो तो तुरंत डॉक्टर का संपर्क करे।

(5) क्या इस इंजेक्शन का दुष्प्रभाव शराब के साथ देखा गया है?

नहीं, शराब के साथ इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखे गए। मगर इंजेक्शन लेने के दौरान शराब का सेवन बिलकुल बंद करना चाहिए।

(6) क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस इंजेक्शन को ले सकती है?

इस बात को लेकर अभी ज़्यादा संशोधन नहीं हुआ। इसलिए स्तनपान कराने वाली महिलाए स्वास्थ्य निष्णांत की सलाह अनुसार ही इंजेक्शन लगवाए।

आशा करती हु Mikacin Injection की अच्छी जानकारी देने में सफल रही हु। पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

DAWAiLAJ
Logo