Udiliv 300 Tablet Uses in Hindi

Udiliv 300 Tablet Uses in Hindi उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत

लिवर स्वास्थ्य के लिए खास तैयार की गयी दवाई को Udiliv 300 Tablet कहा जाता है। यह अमेरिकन मल्टी नेशनल कंपनी Abbott द्वारा निर्मित मेडिसिन है। जिसका उपयोग मुख्यतर पित्त की पथरी, फैटी लिवर और सिरोसिस की समस्या में होता है।

Udiliv 300 Tablet Uses in Hindi

दवाई पूरी तरह सुरक्षित है, पर इसे अयोग्य तरीके से खाने पर कुछ नुकसान पहुंच सकते है। यदि इसका इस्तेमाल डॉक्टरी सलाह अनुसार किया जाए तो अच्छा रहता है। लिवर लक्षी समस्याओ में नियमित मेडिसिन ली जाए तो काफी हद तक राहत मिलती है।

उडीलिव टैबलेट क्या है What Is Udiliv 300 Tablet

स्वास्थ्य विशेषज्ञ अनुसार ” लिवर सम्बंधित समस्याओ को कम करने में उपयोगी दवाई को Udiliv 300 Tablet कहा जाता है। ” लिवर की परेशानी में उडीलिव दवा सबसे ज़्यादा असरकारक है।

दवाई को Abbott Indian Limited Company द्वारा मैन्युफैक्चरिंग किया गया है। दवाई तैयार होने के बाद 2 साल तक इसे इस्तेमाल में लिया जा सकता है। जब दर्दी को कोई लिवर की बीमारी हो तो डॉक्टर द्वारा इस दवाई को लेने की सलाह दी जाती है।

उडीलिव 300 टेबलेट की रचना में उर्सोडॉक्सिकोलिक एसिड (Ursodeoxycholic Acid) का प्रयोग होता है। जो पित्ताशय की पथरी और लिवर विकार को कम करने में मुख्य घटक है। चिकित्स्कीय रूप से यह दवा लिवर के लिए बिलकुल सेहतमंद है।

उडीलिव टैबलेट का कार्य How Udiliv 300 Tablet Works

टेबलेट बहुत ही असरकारक रूप से हमारे शरीर में पहुंच कर अपना कार्य करती है। हर टैबलेट की तरह इसके सेवन के बाद तुरंत यह अपना काम शुरू कर देती है। उडीलिव 300 मेडिसिन का मुख्य कार्य लिवर सम्बंधित रोगो को ख़तम करना है।

नियमित रूप से दवाई का सेवन करने पर लिवर स्वास्थ्य बेहतर बनता है। यह लिवर के साथ पित्त की पथरी जैसी गंभीर समस्या में भी आराम देती है। वैसे तो यह दवाई लेना संपूर्ण सुरक्षित है मगर पहले डॉक्टर से सलाह लेना अच्छा है।

उडीलिव टैबलेट का उपयोग Udiliv 300 Tablet Uses in Hindi

udiliv tablet uses

टेबलेट के अंदर विशेष रूप से मौजूद उर्सोडॉक्सिकोलिक एसिड गोली को और भी ज़्यादा शक्तिशाली बनाता है। इसके उपयोग से कही स्वास्थ्य लक्षी समस्याओ का हल किया जाता है। निचे दर्शायी परेशानियों में आप उडीलिव टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है।

Udiliv 300 Tablet Uses in Hindi

  1. लिवर लक्षी समस्या में
  2. कोलेस्ट्रॉल की मात्रा संतुलित करने में
  3. पित्ताशय की पथरी करे दूर
  4. लिवर सिरोसिस विकार के दौरान
  5. फैटी लिवर की समस्या में
  6. पीलिया रोग में सहायक
  7. लिवर कैंसर में
  8. हेपेटाइटिस की बीमारी में
  9. लिवर की सूजन कम करे
  10. लिवर एनलार्जमेंट की परेशानी में
  11. सिस्टिक फाइब्रोसिस में

ऊपर दर्शायी किसी भी स्वास्थ्य परेशनी से अगर आप गुजर रहे है तो बेजिझक इस टेबलेट का उपयोग करे। लिवर को स्वस्थ और सुरक्षित रखने में ये मेडिसिन सबसे ज़्यादा असरकारक है।

उडीलिव टैबलेट के फायदे Udiliv 300 Tablet Benefits

Udiliv tablet benefits

खास कर लिवर स्वास्थ्य से जुडी समस्या को दूर करने में उडीलिव टैबलेट सहायक है। किसी भी प्रकार के लिवर विकार को खतम कर के यह लिवर की सेहत को बरकरार रखती है। तो आइये जानते है उडीलिव दवाई का सेवन करने से क्या-क्या फायदे होते है।

(1) लिवर को स्वस्थ रखे

लिवर हमारे शरीर का एक महत्व पूर्ण अंग है जो शरीर के भोजन को पचाने का कार्य करता है। मगर लिवर में कुछ खराबी आ जाने पर यह अच्छी तरह से कार्य नहीं कर पाता।

लिवर स्वास्थ्य को बरकरार रखने में उडीलिव टेबलेट मुख्यरूप से सहायक है। रोजाना इस मेडिसिन के सेवन से लिवर में आयी खराबी दूर होती है। टेबलेट में मौजूद सभी तत्व लिवर को सेहतमंद बनाने में मददगार है।

(2) फैटी लिवर की समस्या से बचाए

शरीर में मौजूद अतिरिक्त कैलोरी जब फैट में बदल जाती है तब फैटी लिवर की समस्या होती है। एक संशोधन अनुसार शराब के अत्याधिक सेवन, और ज़्यादा चिकने खाद्य पदार्थ आहार में लेने से यह समस्या होती है।

फैटी लिवर की परेशानी दूर करने में उडीलिव टैबलेट मदद रूप है। दवा में रहा उर्सोडॉक्सिकोलिक एसिड नामक तत्व सभी प्रकार के लिवर विकार से लड़ने में कारगर है। फैटी लिवर की समस्या हो तो बिना हिचकिचाहट इस दवाई का सेवन करे।

(3) पित्ताशय की पथरी दूर करे

पित्ताशय में गंदकी अत्याधिक मात्रा में जब जमा होने लगे तब पित्ताशय की पथरी होती है। अगर पहले से ही इसका इलाज किया जाए तो अच्छा है। वरना पथरी का कद धीरे-धीरे बढ़ने लगता है।

पथरी के शुरुआती लक्षणों में उडीलिव टैबलेट आपको मददरूप बन सकती है। इस दवाई के कारण पथरी पिघलने लगती है। मगर पथरी कद में बड़ी हो तो देर न करते हुए डॉक्टर को दिखाए।

(4) लिवर सिरोसिस की समस्या में

लिवर सिरोसिस को कैंसर के बाद सबसे गंभीर और खतरनाक बीमारी मानी जाती है। शराब के अतिरिक्त सेवन और संक्रमण के कारण लिवर सिरोसिस की समस्या अति गंभीर बनने लगती है।

एक संशोधन अनुसार लिवर सिरोसिस की परेशानी को हल करने में उर्सोडॉक्सिकोलिक एसिड सहायक है। इस तत्व से बनी उडीलिव टैबलेट लिवर सिरोसिस से छुटकारा देती है।

(5) पीलिया रोग निवारक

सूक्ष्म विषाणुओ के संक्रमण के कारण पीलिया यानि जॉन्डिस रोग होता है। आँखों और त्वचा का रंग पीला पड़ जाना जैसे इसके सामान्य लक्षण दीखते है। यह हेपेटाइटिस नाम के वायरस संक्रमण से होता है।

अनेक गुणों से भरपूर Udiliv 300 Tablet पीलिया रोग निवारक का काम करती है। पीलिया रोग की मुख्य दवाई के साथ भी आप इसका सेवन कर सकते है। रोजाना मेडिसिन खाने से पीलिया रोग में राहत मिलती है।

(6) लिवर कैंसर की परेशानी में

लिवर कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो ज़्यादातर अधिक उम्र के व्यक्तियों में देखने मिलती है। लिवर कैंसर की समस्या में बहुत दिक्क़ते होती है। जिससे लिवर ठीक तरह से अपना कार्य भी नहीं कर पाता।

ऐसी परिस्थिति में उडीलिव मेडिसिन उपयोग में लेनी चाहिए। यह लिवर को तमाम प्रकार की मुश्किलियो के बचाने का कार्य करती है। इस गोली के सेवन से लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षणों में राहत मिलती है।

(7) हेपेटाइटिस की बीमारी में

हेपेटाइटिस एक प्रकार की लिवर सम्बंधित बिमारी है। जो वायरस के संक्रमण और ड्रग्स के कारण शरीर में प्रवेश करती है। हेपेटाइटिस की बीमारी के चलते लिवर पे सूजन आ जाती है।

विशेषकर लिवर को स्वस्थ रखने के लिए बनी उडीलिव टेबलेट हेपेटाइटिस को ठीक कर सकती है। गोली हमारे शरीर में पहुंच कर संक्रमण की असर को कम करती है। जिससे हेपेटाइटिस जैसी खतरनाक बीमारी में भी आराम मिलता है।

(8) लिवर एनलार्जमेंट की परिस्थति में

लिवर का असामान्य आकार में बढ़ना जैसी परिस्थति को कम लिवर एनलार्जमेंट कहते है। ऐसी परिस्थति के चलते लिवर कद में बड़ा हो जाता है। जिस वजह से हमारे स्वास्थ्य और लिवर की कार्य क्षमता पर बुरा असर होता है।

लिवर एनलार्जमेंट के दौरान Udiliv 300 Tablet का यूज़ करना फायदेमंद है। दवाई लिवर के कद को सामान्य बनाने का कार्य करती है। साथ ही यह मेडिसिन लिवर में रहे विषाक्त पदार्थो को भी दूर करती है।

(9) सिस्टिक फाइब्रोसिस में

सिस्टिक फाइब्रोसिस एक अनुवांशिक रोग है जो माता-पिता से बच्चो में आता है। इस रोग के कारण हमारे फेफड़ो, पाचन तंत्र और अन्य अंगो में हानि पहुंच सकती है।

सिस्टिक फाइब्रोसिस के जोखिम को कम करने के लिए उडीलिव मेडिसिन लेना उपचार समान है। इस दवाई से आपको बहुत कम समय में अच्छे परिणाम मिलते है। पर इससे पहले एक बार डॉक्टरी सलाह जरूर ले।

(10) कोलेस्ट्रॉल घटाने में

एक सामान्य Human Body में बॉडी के कुल वजन का 10% ब्लड होता है। गलत खानपान के कारण इसमें Bad Cholesterol बढ़ता रहे। तो खून गाढ़ा होता रहता है, जिससे ब्लॉकेज ही समस्या हो सकती है।

ऐसे में Udiliv 300 Tablet अपने मुख्य कार्य द्वारा खून में बेड कोलेस्ट्रॉल का प्रमाण कम करती है। इसी के साथ कोलेस्ट्रॉल द्वारा बनी पथरी भी पिघलने लगती है।

उडीलिव टैबलेट के नुकसान Udiliv 300 Tablet Side Effects

वैसे तो टैबलेट को लेना हर तरह से सुरक्षित है। मगर अयोग्य तरीके से इस मेडिसिन को लेने पर कुछ दुष्प्रभाव हो सकते है। इसलिए उडीलिव 300 को हमेशा डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही उपयोग में लेना बेहतर है। अब जानते है मेडिसिन से क्या क्या नुकसान हो सकते है।

  • पेट में दर्द होना
  • अधिक खुजली की समस्या
  • डायरिया (दस्त)
  • मिचली आना
  • खट्टी डकार
  • बालो का टूटना
  • स्किन रैशेज़
  • जोड़ो में दर्द होना
  • चक्कर आना
  • पीठ दर्द
  • मल या पेशाब के दौरान दिक्क्त
  • चेहरे पर या शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन

उडीलिव टेबलेट के कारण ऊपर दर्शाए नुकसान होने की संभावना रहती है। लेकिन यह दुष्प्रभाव बहुत ही कम लोगो पर दिखाई दिए है। इसलिए दवाई लेना सुरक्षित और लाभदायी है।

उडीलिव टैबलेट लेते वक्त यह सावधानिया रखे

यदि अपने कोई मेजर ऑपरेशन करवाया है या पहले से ही कोई गंभीर बीमारी से जूझ रहे है। तो दवाई लेने से पहले डॉक्टरी सलाह ले। और निचे दर्शायी सावधानिया रखे जिस कारण दवा से होने वाले दुष्प्रभाव से बच सके।

  • गर्भावस्था के दौरान उडीलिव टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आपको प्रेगनेंसी के दौरान लिवर लक्षी समस्या खड़ी हो। तो स्वास्थ्य निष्णांत के बताए अनुसार ही दवाई लेनी चाहिए।
  • नवजात शिशु को स्तनपान कराने वाली महिलाए भी इस गोली के सेवन से बचे। इससे माता एवं शिशु दोनों के स्वास्थ्य पर जोखिम होने की संभावना रहती है।
  • याद रहे यह टेबलेट पथरी को शुरुआत में ही पिघाल सकती है जब वह छोटी हो। पथरी कद में बड़ी हो तो डॉक्टरी इलाज की जरूरत पड़ती है।
  • 18 वर्ष से कम आयु वाले उडीलिव मेडिसिन को उपयोग में ना ले।
  • सावधानी पूर्वक टैबलेट का सेवन न करने से लिवर स्वास्थ्य को हानि पहुंच सकती है।

उडीलिव टैबलेट लेने का सही तरीका Udiliv 300 Tablet Dosage

Udiliv uses

निम्नलिखित सही जानकारी द्वारा Udiliv 300 Tablet लेना लाभकारी है।

  • उडीलिव टैबलेट को आप अपनी परेशानी और डॉक्टरी सलाह अनुसार ले सकते है।
  • टेबलेट को दिन में 1 या 2 बार लिया जा सकता है ज़्यादा दवाई लेने से स्वास्थ्य को हानि पहुंच सकती है।
  • वैसे तो दवाई किसी भी वक्त ली जा सकती है मगर सुबह शाम भोजन के बाद इसे लेना अच्छा है।
  • दवा को स्वच्छ, ताज़े और गुनगुने पानी के साथ लेनी चाहिए।
  • टेबलेट को स्वास्थ्यकारी जूस के साथ भी पी सकते है।
  • दवा को कुचल के या तोड़ कर नहीं खाना, इसे निगल कर खाना है।
  • हो सके तो हर रोज़ निर्धारित समय पर दवाई का सेवन करे।
  • अपने डॉक्टर की सलाह के बिना दवाई का उपयोग बंद ना करे।

उडीलिव टैबलेट की कीमत Udiliv 300 Tablet Price

किसी भी नज़दीकी मेडिकल स्टोर में उडीलिव 300 टैबलेट आसानी से मिल जाएगी। साथ ही डॉक्टर की पर्ची द्वारा भी आप दवाई को ले सकते है। दवा बिलकुल गुणवत्ता युक्त है जिससे इसकी प्राइस थोड़ी ज़्यादा रहती है।

  • 15 टैबलेट स्ट्रिप – ₹575

टेबलेट का निर्माण ऐबट इंडियन लिमिटेड कंपनी द्वारा हुआ है। यह अधिक वर्षो से ग्राहकों की, लोकप्रिय और भरोसेमंद ब्रांड रही है। इस ब्रांड की प्रस्तुति उडीलिव टेबलेट अनेक गुणों से भरपूर है।

सवाल जवाब (FAQ)

इस दवा से सम्बंधित आपके कही प्रश्न होंगे, जिसके जवाब निचे दिए है।

उडीलिव (Udiliv 300 Tablet) का इस्तेमाल कैसे करें?

इस टेबलेट का इस्तेमाल अनेक तरह से किया जाता है। खास कर लिवर लक्षी विकारो से जूझ रहे लोग इसका ज़्यादा उपयोग करते है। ऐसे लोगो को दिन में ज़्यादा से ज़्यादा 2 टेबलेट्स लेनी चाहिए।

क्‍या उडीलिव टैबलेट की वजह से बाल झड़ सकते है?

कभी कभार गोली का दुष्प्रभाव पड़ने से बाल झड़ना जैसी समस्या आ सकती है। ऐसी समस्या दिखे तो तुरंत डॉक्टर को इस बात से सूचित करे।

कितने समय तक उडीलिव टैबलेट का इस्तेमाल सुरक्षित है?

जब तक आपकी स्वास्थ्य परेशानी संपूर्ण रूप से ठीक नहीं हो जाती। तब तक उडीलिव टेबलेट का इस्तेमाल करना सुरक्षित है। पित्ताशय की पथरी पिघालने में मेडिसिन अधिक समय ले सकती है।

आशा करती हु Udiliv 300 Tablet Uses in Hindi की पूरी जानकारी अच्छे से दे पायी हु। पोस्ट पसंद आयी हो तो शेयर करना बिलकुल ना भूले।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *