Floxip 500 Tablet Uses in Hindi उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत क्या है

फ्लोक्सीप 500 टैबलेट (Floxip 500 Tablet) एक एंटी बायोटिक दवाई है। जिसे बैक्टेरिया से होने वाले संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल करते है। इसका उपयोग मूत्र लक्षी रोग, गले का संक्रमण, त्वचा रोग, कोशिका सम्बंधित समस्याए और फेफड़ो के इन्फेक्शन में किया जाता है।

Floxip 500 Tablet Uses in Hindi

एब्बोट (Abbott) ब्रांड द्वारा प्रस्तुत ये मेडिसिन लाभकारक तत्वों का खजाना है। बैक्टीरिया के कारण होते विभिन्न प्रकार के रोग इस दवाई से दूर होते है। टैबलेट का मुख्य कार्य इंफेक्शन फैलाने वाले सूक्ष्मजीवों को मारकर उनकी वृद्धि को रोकना होता है।

फ्लोक्सीप 500 टैबलेट क्या है What Is Floxip 500 Tablet

यह एक सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin) प्रकार की दवाई है। सिप्रोफ्लोक्सासिन एंटीबायोटिक के जिस समूह से है उसे फ़्लोरोक्विनोलोन कहते है। ऐसी मेडिसिन त्वचा संक्रमण, ट्रैवलर्स डायरिया, निमोनिया, यूरिन इन्फेक्शन जैसी समस्याए हल करने में सहायक है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक बैक्टेरिया को जड़ से ख़तम करने वाली एंटी बायोटिक दवा को Floxip 500 Tablet कहते है ”। जीवाणु एवं सूक्ष्म कीटाणुओं के खिलाफ लड़ने में यह मेडिसिन अच्छी है। टैबलेट विशेषकर किडनी स्वास्थ्य को अच्छा रखने में भी लाभदायी है।

दवा आमतौर पर आपको जल्द ही बेहतर महसूस कराती है। हालांकि दवा को अयोग्य तरीके से लेने पर कुछ छोटी-मोटी स्वास्थ्यकिय परेशानी हो सकती है। इसलिए हमेशा डॉक्टरी परामर्श अनुसार ही दवाई को लेना बेहतर है।

फ्लोक्सीप 500 टैबलेट किस तरह कार्य करती है How Does Floxip 500 Tablet Works

सामान्य तौर पर हर टैबलेट शरीर के अंदर जाने के बाद तुरंत अपना काम शुरू कर देती है। फ्लोक्सीप टैबलेट भी कुछ इसी तरह अपना कार्य करती है। फ्लोक्सीप मुख्य रूप से शरीर में रहे हानिकारक तत्व और बैक्टेरिया को निकालने का कार्य करती है।

जो लोग जीवाणुओं की वजह से बैक्टेरियल इन्फेक्शन का शिकार हो, वह बिना हिचकिचाहट इस टैबलेट का उपयोग कर सकते है। यह एंटी बायोटिक प्रकार की दवाई होने के कारण इससे कीटाणुओं का खात्मा होता है। इन्फेक्शन की असर ख़तम कर के टैबलेट आपको स्वस्थ रखती है।

फ्लोक्सीप टैबलेट का उपयोग Floxip 500 Tablet Uses in Hindi

एक बेहतरीन एंटी बायोटिक दवाई के रूप में फ्लोक्सीप दवाई का उपयोग कर सकते है। जैसे की हमने ऊपर बताया टैबलेट का मुख्य कार्य कीटाणुओं को ख़तम करना है। इसलिए किसी प्रकार के इन्फेक्शन या संक्रमण के दौरान इस दवा का उपयोग किया जाता है।

Floxip 500 Tablet Uses in Hindi

  • मूत्र सम्बंधित कोई भी संक्रमण या परेशानी हो तो इस टैबलेट का यूज़ किया जाता है।
  • फेफड़ो का संक्रमण यानि न्यूमोनिया बीमारी के मरीज फ्लोक्सीप 500 का सेवन कर सकते है।
  • गले में इन्फेक्शन या कोई प्रकार की समस्या हो तो फ्लोक्सीप का उपयोग करना बेहतर है।
  • यूरिन इन्फेक्शन जैसी गंभीर बीमारी में इस दवाई को लेना उपचार समान है।
  • त्वचा संक्रमण में खास कर क्रीम्स का उपयोग होता है। पर फ्लोक्सीप स्किन इन्फेक्शन को ठीक करने में सहायक है।
  • नाक सम्बंधित किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन को ख़तम करने में फ्लोक्सीप दवाई उपयोगी है।
  • गले में हुए संक्रमण को जल्दी से दूर करने में Floxip 500 Tablet लाभकारी फायदे देती है।
  • फूड पाइजनिंग की समस्या के दौरान फ्लोक्सीप दवा लेनी चाहिए।
  • आँखों के संक्रमण से राहत पाने के लिए फ्लोक्सीप दवाई लेना बेहतर है।
  • प्रोस्टेटाइटिस विकार में बेजिझक इस टैबलेट का यूज़ कर सकते है।
  • सामान्य बुखार Floxip 500 Medicine से ठीक हो जाता है।

बच्चो से लेकर वृद्ध व्यक्तियों तक हर कोई फ्लोक्सीप टैबलेट का सेवन कर सकता है। नियमित रूप से टैबलेट लेने पर कही स्वास्थ्यकिय समस्याओ का हल होता है।

फ्लोक्सीप टैबलेट के फायदे Floxip 500 Tablet Benefits In Hindi

floxip tablet benefits

एंटी बायोटिक दवाई होने के कारण इससे सभी प्रकार के संक्रमण लक्षी विकार दूर होते है। संक्रमणकारक बीमारियों से लड़ने में Floxip 500 Tablet मददगार है। निचे फ्लोक्सीप टेबलेट द्वारा होने वाले लाभ की संपूर्ण जानकारी है।

(1) मूत्र लक्षी संक्रमण से राहत

मूत्र सम्बंधित समस्या के कारण कही प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी कभार इस समस्या के कारण असहनीय दर्द भी महसूस होता है।

इन सब समस्याओ का हल करने में फ्लोक्सीप दवा लेना फ़ायदेकारक है। ये दवाई संक्रमण पैदा करने वाले हानिकारक तत्व और बैक्टेरिया से लड़ती है। जिस कारण मूत्र सम्बंधित समस्याए खतम होती है और दर्द से राहत मिलती है।

(2) न्यूमोनिया की बीमारी ठीक करे

फेफड़ो में संक्रमण आने के कारण न्यूमोनिया की बीमारी होती है। इस बीमारी की वजह से फेफड़ो में सूजन आ जाती है। सांस लेते वक्त जब कीटाणुओं अंदर प्रवेश करते है तब फेफड़ो में संक्रमण हो जाता है।

फेफड़ो का संक्रमण दूर करने में Floxip 500 Tablet लाभदायक है। ये दवा न्यूमोनिया के बैक्टेरिया को मार कर शरीर को बाहरी संक्रमण से सुरक्षित रखती है। नियमित रूप से दवा का सेवन करने पर न्यूमोनिया से छुटकारा मिलता है।

(3) गले के संक्रमण में उपचारक

गले में संक्रमण आने से गले में दर्द, खराश वगैरा की समस्या हो सकती है। इससे कभी कभार खाना निगलने में भी परेशानी होती है। अधिक ठंडा या गरम खाने पर यह विकार खड़ा होता है।

गले के संक्रमण को मिटाने में फ्लोक्सीप 500 मददगार है। दवा सिप्रोफ्लोक्सासिन एंटी बायोटिक का समूह है। जो असरकारक रूप से गले में हुए संक्रमण को ठीक करती है।

(4) यूरिन इन्फेक्शन से छुटकारा मिले

मूत्र पथ पर आए संक्रमण को यूरिन इन्फेक्शन कहा जाता है। इस बीमारी का पूरा नाम यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary Tract Infections) है। यह समस्या पुरुषो की तुलना में महिलाओ में ज़्यादा देखने मिलती है।

यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए फ्लोक्सीप टैबलेट का इस्तेमाल करे। यह मूत्र पथ में मौजूद सभी बैक्टेरिया को दूर करती है। इससे पेशाब में होती जलन या दर्द भी कम होने लगता है।

(5) नाक संक्रमण दूर करने में

नाक और गले से संबंधित रोग आमतौर पर संक्रमण के कारण होते है। जब कोई बैक्टीरिया या वायरस हमारे श्वसन तंत्र में प्रवेश करता है तो बहती नाक, गले में खराश और अन्य कही कठिनाई हो सकती है।

जिस तरह फ्लोक्सीप दवाई गले के संक्रमण को आसानी से दूर कर सकती है। उसी तरह नाक के संक्रमण में भी दवाई खाने से राहत मिलती है। इससे नाक बहना जैसी समस्या ख़तम हो जाती है।

(6) त्वचा संक्रमण से बचाए

दाद, डाइपर रैशेस, एथलीट फुट आदि फंगल इन्फेक्शन है। कई बार चेहरे, गर्दन और पीठ पर ऐसे इन्फेक्शन के कुछ लक्षण दिखाई देते है। चेहरे पर इस संक्रमण के कारण फोड़े एवं फुंसिया हो सकती है।

इस प्रकार के त्वचा संक्रमण से निजात पाने के लिए आप फ्लोक्सीप 500 का इस्तेमाल कर सकते है। त्वचाकीय समस्या को ठीक करने में दवा मुख्य रूप से सहयक का काम करती है।

(7) फूड पाइजनिंग में राहत

फूड पाइजनिंग पेट से सम्बंधित एक संक्रमण है जो स्टैफिलोकोकस नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। बैक्टीरिया, वायरस या अन्य जीवाणु खाने के साथ पेट में चले जाते है जिसकी वजह से फूड पाइजनिंग होता है।

फूड पाइजनिंग के कारण होती दिक्क्तों को दूर करने में Floxip 500 Tablet उपयोगी है। टेबलेट पेट में जा कर फूड पाइजनिंग पैदा करने वाले जीवाणुओं से लड़ती है। जिससे हमे पेट संक्रमण की बीमारी में आराम मिलता है।

(8) आँख संक्रमण से लड़े

हानिकारक सूक्ष्मजीवी बैक्टीरिया, कवक और वायरस नेत्र ऊतकों के किसी भी हिस्से पर आक्रमण कर सकते है। जिस कारण आँख में संक्रमण हो जाता है और हम नेत्र सम्बंधित समस्याओ का शिकार बनते है।

हर तरह के संक्रमण से लड़ती फ्लोक्सीप मेडिसिन आँखों के संक्रमण को भी ठीक कर सकती है। नियमित रूप से दवाई का सेवन करने पर आँखों की सभी समस्याए दूर होती है।

(9) टाइफाइड बुखार में लाभदायी

साल्मोनेला एन्टेरिका सेरोटाइप टाइफी नामक बैक्टीरिया के कारण होते विकार को टाइफाइड कहा जाता है। यह एक गंभीर बिमारी है जिसमे मरीज को बुखार हो जाता है। इस बुखार के केस दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है।

ऐसे में टाइफाइड बुखार की लाभदायी दवाई फ्लोक्सीप लेना फायदों से भरा है। दवाई में एंटी बैक्टेरियल गुण की मुख्य रूप से मौजूदगी है। दवा टाइफाइड के सभी जीवाणुओं का खात्मा करने के लिए सक्षम है।

(10) प्रोस्टेटाइटिस विकार में उपयोगी

प्रोस्टेट ग्रंथि (prostate gland) में होने वाली सूजन या संक्रमण को प्रोस्टेटाइटिस (Prostatitis) कहा जाता है। एक संशोधन अनुसार पुरुषो में प्रोस्टेट रोग का खतरा महिलाओ के मुकाबले ज़्यादा होता है।

प्रोस्टेटाइटिस नाम के विकार को दूर करने में Floxip 500 Tablet बहुत उपयोगी है। प्रोस्टेट ग्रंथि में आई सूजन और अन्य परेशानियों को ख़तम करने में, दवाई बिलकुल असरकारक रूप से कार्य करती है।

फ्लोक्सीप टैबलेट के नुकसान Floxip 500 Tablet Side Effects

वैसे तो हर तरह से फ्लोक्सीप 500 दवाई लाभकारी है। लेकिन कुछ मरीजों में इस मेडिसिन के कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने मिले है। तो आइये जानते है फ्लोक्सीप टैबलेट से क्या नुकसान हो सकते है।

  • कभी कभार इस दवाई से मिचली आना जैसी समस्या हो सकती है।
  • दवाई के कारण डायरिया (दस्त) होने की संभावना रहती है।
  • टेबलेट से कुछ लोगो को चक्कर या सिरदर्द की समस्या होती है।

दवाई संपूर्ण सुरक्षित है इसके बहुत ही कम नुकसान है जो कुछ ही लोगो में देखने मिलते है। सेफ मेडिसिन होने के बावजूद भी डॉक्टरी सलाह अनुसार इस दवाई को लेना बेहतर है।

इन बीमारियों में फ्लोक्सीप टेबलेट का उपयोग ना करे

कुछ रोग ऐसे होते है जिनके चलते हमें फ्लोक्सीप दवा नहीं लेनी चाहिए। इन बीमारियों के नाम निचे अनुसार है।

  1. हृदय रोग
  2. अनियमित धड़कन
  3. गुर्दे की समस्या
  4. शुगर या मधुमेह
  5. लिवर रोग
  6. कैल्शियम की कमी
  7. कोरोनरी आर्टरी डिजीज
  8. मायस्थेनिया ग्रेविस
  9. धमनी सर्जरी
  10. पेरिफेरल वैस्कुलर

ऊपर दर्शायी किसी भी बीमारी से आप पीड़ित हो या इसके लक्षण दीखते है। तो तुरंत फ्लोक्सीप दवाई का सेवन बंद करे। क्यों की इसके कारण स्वास्थ्य को हानि पहुंच सकती है।

फ्लोक्सीप टैबलेट खाने का सही तरीका Floxip 500 Tablet Dosage

Floxip 500 Tablet Uses

हर सामान्य टैबलेट की तरह इसे भी खाया जा सकता है। मगर फ्लोक्सीप 500 मेडिसिन की सेवन विधि का सही तरीका जान ले तो अच्छा है।

  • दवा को आप अपनी समस्या अनुसार दिन में 2 बार ले सकते है।
  • 1 टेबलेट दोपहर के भोजन बाद और 1 टेबलेट रात के भोजन बाद लेनी है।
  • मेडिसिन को हमेशा स्वच्छ, ताज़ा और गुनगुने पानी के साथ ही लेनी चाहिए।
  • आप चाहे तो किसी स्वास्थ्यकारी जूस के साथ भी मेडिसिन ले सकते है।

अपनी समस्या अनुसार टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लीजिये।

फ्लोक्सीप 500 टैबलेट की कीमत Floxip 500 Tablet Price

एब्बोट (Abbott) ब्रांडेड फ्लोक्सीप टेबलेट को आप नज़दीकी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते है। इसका 10 टेबलेट स्ट्रिप ₹40 तक मिल जाता है। अपनी स्थिति अनुसार टेबलेट ज्यादा लेने पर प्राइस ज्यादा भी हो सकता है।

फ्लोक्सीप टैबलेट का 2 सप्ताह तक उपयोग करना है। अगर आपकी परेशानी ज़्यादा हो तो डॉक्टर के परामर्श अनुसार इसका सेवन करे। इससे धीरे-धीरे सभी प्रकार के संक्रमण दूर होने लगते है।

आशा करती हु फ्लोक्सीप टैबलेट Floxip 500 Tablet की जानकारी देने में सफल रही हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo