Neeri Tablet Uses In Hindi उपयोग, फायदे, नुकसान, सावधानिया

बिना ऑपरेशन के गुर्दे की पथरी का इलाज करने में नीरी टैबलेट (Neeri Tablet) उपयोगी है। ये दवाई टैबलेट और सिरप दोनों रूप में आती है। नीरी टेबलेट से गुर्दे की पथरी, संक्रमण, यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI), मूत्र सम्बंधित विकार और प्रोस्टेटाइटिस जैसी समस्याए हल होती है।

Neeri Tablet Uses In Hindi उपयोग, फायदे, सावधानिया, कीमत क्या है

दवाई संपूर्ण आयुर्वेदिक पद्धति से बनाई गयी है जिसमे प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल हुआ है। हर्बल टेबलेट होने के कारण ये हमारे स्वास्थ्य को थोड़ी भी हानि नहीं पहुंचाती। किडनी को कार्यक्षम रखने में और उसे स्वास्थ्यकिय विकारो से बचाने में टैबलेट मदद करती है।

नीरी टैबलेट क्या है What Is Neeri Tablet In Hindi

स्वास्थ्य विशेषज्ञ अनुसार ”आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर पथरी को ख़तम करने वाली दवाई को नीरी टैबलेट के नाम से जाना है”। लिवर, किडनी, मूत्र विकार या पथरी की समस्या में आराम पाने के लिए टैबलेट को उपयोग में लिया जाता है।

टैबलेट एंटी ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर है जो शारीरिक स्वास्थ्य को बरकरार रखने में सहायक है। निर्धारित मात्रा में रोजाना इसका सेवन करने से पथरी धीरे-धीरे पिघलने लगती है। साथ ही पेशाब या मल आते वक्त जलन या दिक्क्त होना जैसी परेशानिया भी इस दवाई से कम होती है।

एंटी ऑक्सीडेंट और आयुर्वेदिक होने के कारण दवाई के कोई नुकसान नहीं देखने मिलते। पथरी की समस्या से जूझ रहे दर्दियो के लिए, ये मेडिसिन अक्सीर इलाज समान है। छोटे बच्चो से ले कर वृद्ध व्यक्तियों तक हर कोई इसका सेवन कर सकता है।

नीरी टेबलेट में कोनसी सामग्री होती है Neeri Tablet Ingredients

भारत की प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्स्कीय प्रणाली द्वारा नीरी दवाई का निर्माण हुआ है। इस आयुर्वेदिक टैबलेट में इस्तेमाल हुई हर एक चीज़ स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। दवाई के सामग्री नाम और लाभ निचे दर्शाए है।

  1. गोक्षरु – यह वर्षा ऋतु में जमीन पर फैलकर बढ़ने वाला शाखा-प्रशाखायुक्त पौधा है। इसमें पोटैशियम और नाइट्रेट के गुण पाए जाते है। जो किडनी की पथरी और यूरिक एसिड जैसी समस्याओ में लाभदायी है।
  2. लाजवंती (छुई मुई) – स्पर्श करते ही सिकुड़ने वाला यह पौधा अद्भुत स्वास्थ्यकारी लाभ देता है। पुरुषो में अंडकोष की सूजन ठीक करने में ये सबसे कारगर औषधि है। मूत्र सम्बंधित विकार को दूर करने में यह फायदे देती है।
  3. पलाश के फूल – गुर्दो में हुई सूजन को कम करने में पलाश के फूल लाभकारक है। इसमें एंटी इन्फ्लामेट्री के गुण मौजूद है। जो अनेक स्वास्थ्य लक्षी समस्याओ से लड़ने में मदद करते है।
  4. तृणपंचमूल – यह एक बिना पर्चे द्वारा मिलने वाली आयुर्वेदिक दवा है जो गुर्दे की बीमारी में इलाज समान है। इसका प्रयोग नीरी टेबलेट में किया जाता है। यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से लड़ने में यह दवाई काम आती है।
  5. श्वेत पर्पटी – पेशाब में कठिनाई और पथरी के रोगों से छुटकारा पाने के लिए लोग श्वेत पर्पटी दवाई का सेवन किया जाता है। इसका उपयोग इस टैबलेट में भी किया गया है।
  6. हजरुल यहूद भस्म – ये दवा बेर पत्थर से तैयार होती है, शुरुआती पथरी के इलाज में हजरूल यहूद भस्म का प्रयोग करना चाहिए। इंग्रेडिएंट्स के तोर पर इसे नीरी टैबलेट में डाला जाता है।
  7. शिलाजीत – पेशाब सम्बन्धित विकारो में यह औषधिय दवाई सबसे ज़्यादा मदद करती है। किडनी स्टोन की समस्या में सुधार लाने के लिए यह बेहतरीन काम करती है।

इन सब प्राकृतिक सामग्री के अलावा Aimil Neeri Tablet में अन्य कही गुणकारी इंग्रेडिएंट्स है। जैसे पाषाणभेद (पत्थर चट्टा का पौधा), दारुहल्दी, पुनर्नवा।

नीरी टैबलेट किस तरह कार्य करती है How Does Neeri Tablet Work

हर सामान्य दवाई की तरह यह शरीर के अंदर पहुंचते ही अपना कार्य शुरू कर देती है। नियमित रूप से टैबलेट का सेवन करने पर शरीर में कही सारे बदलाव आने लगते है। यह प्रोस्टेट, पथरी, मूत्र पथ की बीमारी जैसी समस्याओं का निदान करने के हेतु से कार्य करती है।

इस टैबलेट में एंटीबैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबिक्ट्रीयल गुण पाए जाते है। जो मूत्राशय से जुड़े संक्रमण को ख़तम करने का काम करते है। गुर्दे यानि किडनी के कार्य और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में ये गोली सहाय करती है।

नीरी टैबलेट का उपयोग Neeri Tablet Uses In Hindi

खास कर मूत्र संबंधित विकार और किडनी स्टोन की समस्या में नीरी टैबलेट का उपयोग किया जाता है। मगर इन सबके अलावा भी ये टेबलेट अनेक स्वास्थ्य लक्षी समस्याओ को ठीक कर सकती है। तो आइये जानते है नीरी टैबलेट का किस परेशानी में उपयोग होता है।

Neeri Tablet Uses In Hindi

  • गुर्दे के अंदर होने वाली पथरी में
  • मूत्र मार्ग में हुए संक्रमण से लड़े
  • पेशाब की थेली या नली में हुई पथरी
  • पेशाब में जलन होना कम करे
  • यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन में
  • हाइड्रोनेफोसिस (Hydronephrosis) में
  • गुर्दो का इन्फेक्शन कम करे
  • शारीरिक गर्मी दूर करने में सहायक
  • डिहाइड्रेशन (निर्जलीकरण) दूर करे
  • किडनी स्वास्थ्य के लिए लाभकारी

ऊपर दर्शायी समस्याओ में नीरी टैबलेट का उपयोग करना उपचार समान है। पथरी के दर्दी ऑपरेशन करवाए बिना पथरी को पिघालना चाहते है। तो ऐसे मरीज बिना हिचकिचाए अनगिनत फायदों से भरपूर नीरी दवाई का सेवन करे।

नीरी टैबलेट के फायदे Neeri Tablet Benefits In Hindi

स्वास्थ्यकिय समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए आप नियमित रूप से नीरी टैबलेट का इस्तेमाल करे। इसका सेवन करने से स्वास्थ्य को बहुत सारे फायदे मिलते है। नीरी दवाई से होने वाले फायदों की जानकारी हमने निचे बताई है।

(1) गुर्दे की पथरी का इलाज करे

किडनी स्टोन यानि गुर्दे की पथरी का नीरी टैबलेट अक्सीर उपाय है। अपनी समस्या के मुताबिक दिन में 2 या 3 बार गोली खानी चाहिए। इस दवाई के कारण पथरी धीरे-धीरे पिघलने लगती है। पथरी को कम करने के साथ दवाई किडनी स्वास्थ्य को अच्छा रखने का कार्य करती है।

(2) मूत्र मार्ग संक्रमण दूर करे

मूत्र मार्ग में आए संक्रमण को ख़तम करने में नीरी गोली उपयोगी है। दवाई में मौजूद शिलाजीत और श्वेत पर्पटी जैसे इंग्रेडिएंट्स, मूत्र मार्ग में आए संक्रमण को दूर करते है। सभी प्रकार की पेशाब सम्बंधित समस्याओ से लड़ने में दवाई कारगर है।

(3) यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन में

वैसे तो यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) को एक आम बीमारी माना जाता है। जिसका शिकार मुख्य रूप से महिलाए होती है। इस इन्फेक्शन को दूर करने में नीरी टेबलेट का सेवन करना चाहिए। यह यूरिन इंफेक्शन को जड़ से ख़तम करने में मुख्य भूमिका निभाती है।

(4) पेशाब या मल की दिक्क्त दूर करे

कही बार स्वास्थ्य समस्या या पथरी के कारण पेशाब या मल में दिक्क्त होती है। इस समस्या का समाधान करते हुए आपको नियमित नीरी टैबलेट लेनी चाहिए। दवाई में डाली जाती गुणकारी जड़ी बुटिया इन सब विकारो को दूर करती है।

(5) शारीरिक गर्मी दूर करे

कभी कभार ज़्यादा तेल मसाले वाले या टेल हुए खाद्य पदार्थ आहार में लेने से शरीर की गर्मी बढ़ जाती है। शारीरक गर्मी के कारण कही समस्याए उत्पन्न हो सकती है। शरीर ठंडक एवं राहत प्रदान करने के लिए नीरी दवाई को उपयोग में लेनी चाहिए।

(6) डिहाइड्रेशन की समस्या से छुटकारा

डिहाइड्रेशन की परिस्थति जिसे हम निर्जलीकरण के नाम से जानते है। वह शरीर में पानी की कमी के कारण होता है। एक संशोधन के मुताबिक नीरी टैबलेट से शरीर हाइड्रेटेड रहता है। साथ ही दवाई को लेने के साथ डॉक्टर्स भी दिन भर ज़्यादा पानी पीने की सलाह देते है।

(7) रीनल ग्लाइकोसुरिया में राहत

आमतौर पर जब खून में ग्लूकोज की अधिक मात्रा हो तो वह पेशाब के ज़रिए बहार निकाल जाता है। इस प्रक्रिया में आते विकार को रीनल ग्लाइकोसुरिया (Renal Glycosuria) कहा जाता है। इस स्थिति में नीरी टैबलेट आपको चमकारी फायदे देती है।

(8) यौन संबंधी परेशानियां

दुनिया में कही सारे लोग गोनोरिया, क्लामिडी, सिफलिस और ट्राइकोमोनिएसिस जैसे यौन संक्रमण रोगो से पीड़ित है। इन यौन संबंधित परेशानियों के शुरुआती दौर में आप नीरी टैबलेट को ले सकते है। यह इन संक्रमणकारी परेशानी को बढ़ने से रोकती है।

(9) प्रोस्टेटाइटिस विकार दूर करे

प्रोस्टेटाइटिस एक ऐसी स्थिति है, जिसमें प्रोस्टेट ग्रंथि सूज (लाल और फूली हुई) जाती है। ऐसी परिस्थति में पेशाब करते वक्त अधिक दर्द भी होता है। ऐसे में नीरी दवाई का सेवन कर के प्रोस्टेटाइटिस के विकार को दूर कर सकते है।

(10) किडनी की सूजन कम होती है

किडनी के फ़िल्टर में खराबी आ जाने पर किडनी में सूजन होती है। जिस कारण किडनी की कार्य क्षमता भी बिगड़ जाती है। किडनी में आयी सूजन को कम करने के लिए आप Aimil Neeri Tablet का यूज़ करे। टैबलेट थोड़े टाइम में ही आपको असरकारक परिणाम देती है।

नीरी टैबलेट के नुकसान Side Effects Of Neeri Tablet

प्राकृतिक तत्वों की भरमार नीरी दवाई में होने से यह बहुत लाभकारी है। संपूर्ण नैचरल और आयुर्वेदिक होने के कारण इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है। पर कही बार इस दवाई के कारण स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव भी पड़ सकते है।

  • पेट में दर्द होना
  • घुटन होना
  • पेट में सूजन हो सकती है
  • घेघा रोग की संभावना
  • छाती में अधिक दर्द होना
  • डायरिया की स्थिति
  • पेट में जलन होना
  • मुँह में से दुर्गंध आना
  • बार-बार पेशाब आना

नीरी टैबलेट के कारण ऊपर दर्शाए कुछ नुकसान हो सकते है। मगर हमेशा सही चेकअप करवा के डॉक्टर की सलाह अनुसार ही टेबलेट का उपयोग करे। तो इससे आपको नुकसान के बजाए सिर्फ फायदे ही प्राप्त होंगे।

नीरी टैबलेट लेते समय यह सावधानिया रखे

पथरी के उपचार समान नीरी टैबलेट खाने से कही फायदे है। दवाई लेते वक्त कुछ सावधानिया रखी जाए तो टैबलेट के नुकसान नहीं होते। अब जानते है इस दवाई का सेवन करते वक्त क्या-क्या सावधानिया रखनी चाहिए।

  • डॉक्टर्स के मुताबिक जो लोग नियमित रूप से टैबलेट्स का सेवन करते है। उनको पथरी के सही इलाज के लिए दिन भर ज़्यादा पानी पीना चाहिए।
  • दिन में कम से 3 से 4 लीटर पानी पीना चाहिए। यदि पानी को उबाल कर पीते है तो यह शरीर स्वास्थ्य के लिए अधिक लाभकारी है।
  • टैबलेट्स का सेवन करने के दौरान किसी भी प्रकार के अल्कोहॉल या नशीले पदार्थ से दूर रहे। यदि आप ऐसा करते है तो इसके बहुत से साइड इफेक्ट्स है।
  • ज़्यादा तले हुए या तेल मसाले वाले भोजन से दुरी बनाए रखे।
  • गुर्दे की पथरी में नुक्सान हो वैसे खाद्य पदार्थो का सेवन ना करे।
  • अगर आपका कोई मेजर ऑपरेशन हुआ हो या पहले से कोई दवाई ले रहे है। तो डॉक्टरी परामर्श के अनुसार नीरी टैबलेट का सेवन करे।

नीरी टैबलेट लेने का सही तरीका

वैसे तो हर नॉर्मल टैबलेट की तरह आप इसे ले सकते है। मगर सही तरीके से टेबलेट का सेवन करने पर नुकसान होने की संभावना बहुत कम रहती है।

  • सामान्य तौर पर दिन में 2 बार 2 गोलियों का सेवन करना चाहिए।
  • यदि आपकी समस्या बड़ी है तो आप इसे 3 या 4 बार भी ले सकते है।
  • छोटे बच्चो को यह दवाई दिन में केवल 1 बार देना ही बेहतर है।
  • हर गोली की तरह इसे पानी के साथ लेने का सर्व सामान्य तरीका है। मगर ताज़े या गुनगुने पानी के साथ दवाई ली जाए तो अच्छा रहता है।
  • आप चाहे तो किसी हैल्थी जूस के साथ भी दवाई का सेवन कर सकते है।
  • वैसे तो दवाई का सेवन किसी भी वक्त किया जा सकता है। मगर सुबह और शाम के भोजन के बाद इस टेबलेट को लेना अच्छा है।
  • दवाई के साथ आप अच्छे पौष्टिक आहार पर भी ध्यान दीजिए।
  • टैबलेट का सेवन करने के साथ दिन भर बहुत सारा पानी पीना चाहिए।

Abbott Tablet की पूरी जानकारी

नीरी टैबलेट की कीमत Neeri Tablet Price

किडनी स्टोन से छुटकारा देने वाली दवाई दिन प्रतिदिन ग्राहकों के दिल में अपनी जगह बना रही है। यह नैचरल इंग्रेडिएंट्स और आयुर्वेदिक होने के साथ बजट में भी आ जाती है। आमतौर पर 30 टैबलेट्स का पैक ₹155 के अंदर आ जाता है। निचे हमने टैबलेट की ऑनलाइन प्राइस दर्शाई है।

  1. नीरी टेबलेट 1 पैक – ₹135
  2. नीरी टेबलेट 2 पैक – ₹265

इस टैबलेट को आप किसी भी नज़दीकी मेडिकल स्टोर या आयुर्वेदिक स्टोर में से खरीद सकते है। इसके अलावा ऑनलाइन नीरी टैबलेट को खरीदने पर लौ प्राइस और कॉम्बो ऑफर्स के लाभ मिलते है।

सवाल जवाब (FAQ)

अनेक स्वास्थ्यकिय लाभों से भरपूर नीरी टैबलेट को लेकर लोगो में कही प्रकार के प्रश्न है। उनमे से मुख्य सवालों के जवाब हमने निचे दिए है।

नीरी टेबलेट कब लेनी चाहिए?

किसी भी वक्त नीरी टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है। मगर दिन में 2 बार सुबह शाम इस टैबलेट का सेवन करना अच्छा है। छोटे बच्चो को दिन में सिर्फ 1 बार ही यह टैबलेट दे।

क्या नीरी टेबलेट किडनी स्टोन के लिए अच्छी है?

किडनी स्टोन यानि गुर्दे की पथरी के लिए नीरी टैबलेट बिलकुल उपचार समान है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों अनुसार दवाई किडनी स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी है। अगर आप किडनी स्टोन की समस्या से गुज़र रहे है तो बेजिझक नीरी टैबलेट का इस्तेमाल करे।

नीरी टेबलेट का प्राइस कितना है?

आमतौर पर किसी भी मेडिकल स्टोर से इसे खरीदने पर 30 टेबलेट्स का पैक ₹155 के अंदर मिल जाता है। ऑनलाइन प्राइस वेबसाइट अनुसार थोड़े बहुत ऊपर निचे हो सकते है।

आशा करती हु नीरी टैबलेट Neeri Tablet Uses In Hindi की अच्छी जानकारी दे पायी हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo