पथरी की दवा और आयुर्वेदिक इलाज (100% Best Result)

पथरी की दवा जिसे इंग्लिश मीनिंग में Kidney Stone Medicine कहा जाता है। किडनी के हिस्से में होने वाली इस समस्या को पथरी इसलिए कहा जाता है क्यों की वहा, पत्थर के दाने जैसा पदार्थ बन जाता है। ज्यादातर किस्से में यह बहुत छोटा होता है लेकिन दर्द ज्यादा देता है। इस तरह की पथरी होने की कही वजह हो सकती है, लेकिन इससे घबराने के बजाय इसे आसानी से घरेलु आयुर्वेदिक इलाज या दवा द्वारा ठीक किया जा सकता है।

 

पथरी की दवा और आयुर्वेदिक इलाज (100% Best Result)

किसी भी तरह का उपाय या इलाज करने से पहले आपको 10 मिनट का टाइम निकाल कर यह पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। क्यों की यह जानकारी पढ़ने के बाद आपको पथरी के बारे में सब पता चल जायेगा। जैसे की, पथरी का इलाज कैसे करना है और कोई Medical Treatment या Operation Surgery की ज़रूरत है या नहीं। तो चलिए शुरू करते है पथरी की दवा और आयुर्वेदिक इलाज क्या है।

पथरी की दवा इलाज Pathri Ki Dawa

यहाँ में आपको कुछ स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताने वाला हु जिसमे आप जानेगे की पथरी के लक्षण क्या है उसे कैसे पहचाने, पथरी क्यों होती है और उसका घरेलु उपाय कैसे करे। किडनी पथरी को जड़ से ख़त्म करने की पथरी की दवा और आयुर्वेदिक इलाज। इन सब के बात लास्ट में ऑपरेशन कॉस्ट के बारे में बताउगा।

(1) पथरी के लक्षण

पथरी होने के जो मुख्य कारण है वो कुछ इस प्रकार है। आनुवंशिक रूप से होना, गलत खानपान की वजह से kidney stone होना या पाचनक्रिया सही तरह से काम नहीं कर रहा। अब कारण जानने के बाद पथरी के लक्षण समझना जरुरी है जिससे आपको पता चल जायेगा की आप पथरी से पीड़ित है या नहीं।

  • बार बार पेट या उसके करीबी हिस्से में दर्द होना।
  • पेशाब करते वक़्त जलन का महसूस करना या खून निकलना।
  • हल्का बुखार या उल्टी करने जैसी स्थिति होना।

ऊपर दिए गए लक्षण द्वारा आपको पथरी के बारे में पता चल गया हगा। फिर भी आप पूरी तरह से कन्फर्म होना चाहते है तो डॉक्टर के पास जाये और अपनी समस्या बताये। डॉक्टर कुछ टेस्ट करेगा और CT Scan करने के लिए कहेगा। उसके बाद Scan Report के अनुसार पथरी के बारे में पता चल जायेगा।

(2) पथरी का इलाज

डॉक्टर के टेस्ट और रिपोर्ट्स के अनुसार आपको पथरी के आकर के बारे में पता चल जायेगा। अब आकर के आधार पर ही आपकी Kidney Stone Treatment तय की जाएगी। अगर आकार छोटा है तो उसे घरेलु इलाज और कुछ मेडिसिन द्वारा ख़त्म किया जा सकता है। तो बता देता हु घरेलु इलाज के बारे में।

  1. अगर पाइप में कुछ अटक जाता है तो हम उसमे ज्यादा पानी डाल कर कचरे को दबाव देकर हटाते है। बिलकुल उसी तरह पथरी को धक्का देने के लिए दिन में हो सके उतना ज्यादा पानी पिये।
  2. पुरे दिन में कम से कम 2-3 बार फ्रूट जूस पिए, इससे बहुत जल्दी पथरी के दर्द से राहत मिलती है।
  3. पिने में कैफीन बंद करना होगा, जैसे की चाय कॉफ़ी और कोल्डड्रिंक्स।
  4. खाने में बहार का खाना बंद करे और घर की हरी सब्जिया खाये।
  5. अपने डॉक्टर की सलाह से कुछ जरुरी मेडिसिन का सेवन करे। ताकि घरेलु नुस्खे और डॉक्टर की दवाई द्वारा आसानी से पथरी का इलाज हो जाये।
  6. इलाज आपको डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना है जिसमे 7 दिन से लेकर 1 महीने तक का समय जा सकता है।

(3) आयुर्वेदिक इलाज दवा

घरेलु नुस्खों के बाद आयुर्वेदिक दवा इलाज को भी अपना सकते है। जिसमे पथरी का इलाज बाबा रामदेव के बताये गए तरीको से जानेगे। जो पूरी तरह से आयुर्वेदिक इलाज और दवा है।

  1. थोड़ा सोंफ और सूखा धनिया लेकर रात के समय में पानी में भिगो कर रख दीजिये। इसे 24 घंटे के बाद छान कर पेस्ट बना लीजिये। इस पेस्ट में पानी मिला कर पिने से पथरी पिशाब के रास्ते बहार निकल जाएगी।
  2. आवला का चूर्ण मूली के साथ खाने से पथरी का आयुर्वेदिक इलाज हो जाता है और वो पेशाब के माद्यम से बहार निकल जाती है। बेस्ट क्वालिटी का आंवला चूर्ण यहाँ से खरीद सकते है !
  3. शुद्ध तुलसी के पत्ते सेवन करने पर भी पथरी की समस्या से राहत मिलती है, तो आपको एक बार यह आयुर्वेदिक दवा आज़मानी चाहिये।
  4. इलाइची का सेवन करना, पथरी के लिए लाभदायी होता है। इसलिए दिन में 3 से 4 बार इलाइची का सेवन करे और भरपूर पानी पि लीजिये।

(4) पथरी की दवा

आपको पथरी के घरेलु उपचार और आयुर्वेदिक इलाज के बारे में पता चल गया। अब बस पथरी की दवा जाननी बाकि है। यह वो best kidney stone medicine है जो ज्यादातर एक्सपर्ट डॉक्टर लेने की सलाह देते है। और इन्हे आप अमेज़न जैसी वेबसाइट से आसानी से घर बैठे ऑर्डर कर सकते है। तो चलिए Pathri Ki Dawa बता देता हु।

  1. 100% Ayurvedic Organic Stone Go Juice
  2. Organic Amla Indian Gooseberry Powder
  3. StonOff Capsules For Kidney Stone
  4. Stone Free Kidney Tablets

पथरी का इलाज करने के लिए मुख्य रूप से मैंने 3 दवा के बारे में बताया। आयुर्वेदिक जूस पिए, आमला चूर्ण खाये और कैप्सूल का सेवन करे। बस पथरी की दवा में यही सबसे बेस्ट है, जो पेशाब के साथ पथरी को बहार निकाल देगी।

(5) Treatment Of Stone In Kidney

बहुत से लोग गूगल पर सर्च कर रहे है Treatment of stone in kidney in hindi तो ऐसे लोग अपनी हिंदी भाषा में यह जानने की कोशिश कर रहे है की, Kidney Stone का ऑपरेशन कैसे होता है और operation cost क्या आती है।

  • दोस्तों अगर आपको लगता है की पथरी ज्यादा बड़ी है और असहनीय दर्द होता है तो एक बार एक्सपर्ट डॉक्टर के पास जाये और अपनी समस्या बताये। अगर डॉक्टर कहते है की पथरी बड़ी है और इसका इलाज ऑपरेशन सर्जरी द्वारा ही संभव है तो उनकी बात मान लीजिये।
  • और जल्दी से ऑपरेशन की व्यवस्था करे। ऑपरेशन 1 दिन में हो जाता है और कॉस्ट 30 से 60 हजार के बिच में आता है। पथरी बड़ी है तो उसकी दवा ऑनलाइन खरीदने के बजाय हॉस्पिटल से ही डॉक्टर द्वारा ले लीजिये।

आखरी शब्द

Kidney Stone या किसी भी तरह की बॉडी लेवल समस्या से बचने के लिए और हमेशा खुद की सेहत बनाये रखने के लिए आपको रोज कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज करनी ही चाहिए। यह 30 मिनट की एक्सरसाइज आपको जीवन भर स्वस्थ रखेगी और हर रोग से बचाये रखेगी। सेहत के बारे में कुछ जरुरी पोस्ट निचे बता रहा हु जिसे जरूर पढ़नी चाहिये।

दोस्तों आशा करता हु पथरी की दवा और आयुर्वेदिक इलाज की यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo