गोरा होने का तरीका (10 दिन में क्रीम, साबुन और घरेलु तरीके से गोरापन पाये)
|

गोरा होने का तरीका (10 दिन में क्रीम, साबुन और घरेलु तरीके से गोरापन पाये)

गोरा होने का तरीका एक नहीं पर अनेक है, पसंद आपको करना है की आपके लिए सही क्या है। Skin Fairness Tips की सबसे पहली पोस्ट गोरा होने के उपाय में हमने बताया था की गोरा होने के मुख्य 3 तरीके है। और आज हम उन्ही 3 तरीके और दूसरे कुछ जरुरी तरीको को मिला कर एक all in one पोस्ट कर रहे है। यह पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको इंटरनेट पर रही गोरा होने की हर प्रकार की जानकारी की पूरी इनफार्मेशन मिल जायेगी।

गोरा होने का तरीका (10 दिन में क्रीम, साबुन और घरेलु तरीके से गोरापन पाये)

मुख्य रूप से आपके चेहरा का कलर वो होता है जो अपने माँ बाप से प्राप्त हुआ है। इस कुदरती रंग को पूरी तरह से नहीं बदल सकते, पर इसे निखार जरूर सकते है। निखारने के लिए घरेलु तरीके, क्रीम या साबुन का प्रयोग किया जा सकता है। पर यदि आप रंग को पूरी तरह से बदल कर एक फोरेनर जैसा रंग पाना चाहते है तो आपको Skin Surgery करवानी पड़ सकती है। तो चलिये पूरी डिटेल में समझते है गोरा होने का तरीका क्या है।

गोरा होने का तरीका (Gora Hone Ka Tarika)

यहाँ बताई गयी सभी जानकारी को इंटरनेट पर पूरी तरह से रिसर्च करने के बाद लिखा गया है। यह जानकारी द्वारा मेरा उदेश यही है की में आपको गोरा होने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी बता पाउ। अगर इस जानकारी द्वारा कोई सवाल हो या कुछ गलत लगता हो तो हमें कमेंट से बता सकते है। अब शुरू करते है Gora hone ka tarika !

(1) गोरा होने के उपाय (घरेलु तरीके)

  • आप चाहे थोड़े काले हो या बहुत काले हो में यही कहुगा की किसी महंगी skin treatment या medicine के पीछे पैसे खर्च करने के बजाय सबसे पहले गोरा होने के घरेलु तरीके आजमाए। अपने घर में आप बिना किसी money investment के आसानी से गोरा होने के उपाय आजमा सकते है।
  • इसमें ना कोई नुक्सान है और नाही की खर्चा ! बस करना यही है की गोरा होने के टिप्स पढ़े और उन्हें करे। जैसे हल्दी और बेसन का फेस पैक बना सकते है, दूध द्वारा अपने चेहरे को साफ़ कर सकते है, चेहरे पर मुलतानी मिट्टी का फेस पैक लगा सकते है और बहुत कुछ।
  • तो जितने भी ऐसे कारगर गोरा होने के उपाय है उसकी पूरी जानकारी जान लीजिये और सबसे पहले वही से गोरा रंग पाने की शुरुआत करे। यहाँ पढ़े गोरा होने के उपाय और नुस्खे !

(2) गोरा होने की क्रीम और साबुन

  • बहुत से लोग जानना चाहते है की गोरा होने की क्रीम में सबसे बेस्ट क्रीम कोनसी है। तो इसी की इनफार्मेशन देने के लिए मैंने गोरा होने की क्रीम पोस्ट लिखी। जिसमे Top 3 Best Fairness Cream के बारे में बताया है। अगर आपने पोस्ट नहीं पढ़ा तो अभी जा कर पढ़ लीजिये।
  • क्रीम के बाद ज्यादातर लोग गोरा होने का साबुन के बारे में पूछते है। तो इसके लिए जो सबसे बेस्ट साबुन है उसकी लिस्ट निचे अनुसार है। प्रोडक्ट लिंक पर क्लिक कर के खुद चेक कर लीजिये, और कस्टमर के रिव्यु देखे। सब कुछ चेक करने के बाद आपको जो साबुन सही लगे वो खरीद सकते है।
  1. Skin Whitening Soap With Vitamin C
  2. Cadila Skin Shine Fairness Soap

(3) गोरा होने की क्रीम पतंजलि और दवा

आज कल पतंजलि आयुर्वेदिक प्रोडक्ट का मार्किट बहुत अच्छा चल रहा है। और इसी की वजह से Fairness Cream में भी लोग पतंजलि क्रीम पाना चाहते है। तो जो भी पतंजलि फैंस है उन्हें बता दू की, हां पतंजलि अपने आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स में बेस्ट है लेकिन गोरा होने की क्रीम के मामले में उन्होंने जो 2-3 प्रोडक्ट बनाये है वो उतने इफेक्टिव रिजल्ट नहीं देते। फिर भी उन प्रोडक्ट के बारे में जानना है तो निचे की लिंक से चेक कर सकते हो।

  1. Patanjali Saudarya Swarna Kranti Fairness Cream
  2. Patanjali Tejus Anti Wrinkle Cream

अब बहुत से लोग गोरा होने की दवा खाना चाहते है और स्किन डॉक्टर के पास भी जाते है। तो डॉक्टर उन्हें खून शुद्ध होने की दवा देते है। पर में यही कहुगा की आप ऐसी कैप्सूल खाने के बजाय, हरी सब्जिया और फल फ्रूट्स खाये। इससे आपकी स्किन को सभी जरुरी पोषक तत्त्व मिल जायेगे, मेरे हिसाब से तो यही दवा बेस्ट है।

(4) Skin Whitening Treatment And Surgery

  • जनता की प्रॉब्लम और डिमांड देखते हुए मार्किट में हर तरह के सोल्युशन आते रहते है। बहुत से लोग गोरा होने के लिए कितने भी पैसे खर्च करने के लिए तैयार है। तो ऐसे लोगो के लिए Skin Whitening Surgery होती है, जो एक तरह का skin operation है। जिसमे आपके शरीर के गोर हिस्से की पतली चमड़ी निकाल कर उसे चेहरे की ऊपरी हिस्से में लगाया जाता है। ऐसा करने से गोरापन तो आ जायेगा लेकिन side effects ज्यादा है।
  • Skin Treatment यानी की आप किसी Dermologist Doctor के पास जाते है और वो आपको skin whitening medicine देगा और कुछ जरुरी तरीको के बारे में बताएगा। इस तरीके द्वारा डॉक्टर अच्छा हो तो रिजल्ट अच्छा देखने को मिलता है। आप गूगल पर skin whitening treatment सर्च करेंगे तो आपके आसपास के ऐसे डॉक्टर्स की पूरी लिस्ट मिल जायेगी।

बॉडी बनाने की दवा और पाउडर !

मेरे हिसाब से गोरा होने का तरीका वो बहेतर है जिसमे आपको आसान तरीके से कम खर्च में ज्यादा फायदा हो और वो तरीका घरेलु उपाय या गोरा होने की क्रीम है। अगर पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर करे और ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *