गोरा होने के उपाय नुस्खे 10 दिन में 100% Result

गोरा होने के उपाय जानने से पहले आप कुछ बेसिक बातो को समझ लीजिये जो आपके लिए जानना जरुरी है। अगर आपकी त्वचा का रंग पूरी तरह से काला है और यह रंग आपके माँ बाप द्वारा मिला है तो इसे 10 दिन में बदल कर गोरा नहीं किया जा सकता। बस अपनी स्किन को क्लीन रख कर चमक लायी जा सकती है। और काला रंग दूर करने का कोई 100% Result solution चाहिए तो माइकल जैक्सन की तरह बहुत सी स्किन सर्जरी करवानी पड़ सकती है।

गोरा होने के उपाय नुस्खे 10 दिन में 100% Result

चेहरे को गोरा बनाने के लिए मुख्य रूप से गोरा होने के 3 तरीके है। पहला घरेलू उपाय या नुस्खे अपनाये, दूसरा गोरा होने की क्रीम या Skin Fairness प्रोडक्ट्स का यूज़ करे और तीसरा skin fairness treatment करवाये। दो तरीको के बारे में आने वाली पोस्ट में चर्चा करेंगे, आज की पोस्ट में सिर्फ गोरा होने के घरेलु उपाय के बारे में बताया जायेगा। तो चलिए शुरू करते है Fair skin home remedies in hindi.

गोरा होने के उपाय और नुस्खे

यहाँ जो घरेलु उपाय बताने वाला हु वो इंटरनेट रिसर्च और आप जैसे बहुत से लोगो के अनुभव के आधार पर बताने वाला हु। जिसमे आपको सबसे बेस्ट वही तरीके जानने को मिलेंगे जिसके द्वारा सबसे ज्यादा लोगो को फायदा हुआ है और यह तरीके 100% सेफ है। तो शुरू करते है गोरा होने के उपाय नुस्खे (Gora hone ke upay), 5 Tips for skin glowing and tan removel !

दूध से चेहरा साफ़ करे

  • दूध से चेहरा साफ़ करने पर आपका चेहरा क्लीन होता जायेगा। और रोज़ाना अगर आप ऐसा 15 मिनट 10 दिन तक करते है तो आपके चेहरे में फ़र्क़ देखने को मिलता है। दूध के साथ आप चाहे तो थोड़ा निम्बू रस और शहद भी मिक्स कर सकते है।
  • अब बता देता हु इसे करना कैसे है? तो दोस्तों घर में कापुस (cotton wicks) तो होगा ही बस उसे हाथ में लीजिये और एक बाउल में दूध ले लीजिये। फिर कापुस उसमे डुबाये और बहार निकाल कर धीरे धीरे अपने चेहरे पर मालिश करे। बस हर बार ऐसा ही करते रहना है, ऐसा करने से skin tan दूर होगा और त्वचा का रंग निखरने लगेगा।

मुल्तानी मिट्टी से गोरा होने का उपाय

  • मुल्तानी मिट्टी को पानी में मिला कर पेस्ट तैयार कर लेना है फिर इसे 30 से 40 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखना है। जब मुल्तानी मिट्टी जम कर सुख जाये तब पानी से मुह धो लेना है। यह तरीका उन लोगो के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है जिनकी तैलीय त्वचा (Oily Skin) है।
  • रोज़ रात को सोने से पहले आप ऐसा कर के बहुत जल्द अच्छा रिजल्ट पा सकते है। मार्किट के मुल्तानी मिटटी आपको आसानी से मिल जाएगी। और अगर आप घर बैठे बेस्ट मुल्तानी मिट्टी ऑर्डर करना चाहते है तो यहाँ से खरीद सकते हो !

बेसन और हल्दी का फेस पैक

  • बेसन और हल्दी यह दोनों चीज़ आपको घर में आसानी से मिल जाएगी। बस इन दोनों को पानी के साथ मिश्रण करना है जिसमे बेसन का ज्यादा प्रमाण रखना है और हल्दी का कम रखना है। अच्छी तरह से मिश्रित रूप तैयार होने के बाद गोरा होने का फेसपैक तैयार हो चूका होगा।
  • बस फिर उसे चेहरे पर अच्छे से लगा लेना है। और जब सब फेसपैक सुख जाए ता अच्छे से पानी से मुँह धो लेना है। तो इस तरह बेसन और हल्दी भी गोरा होने का आसान घरेलु उपाय है।

सेहत कैसे बनाये (दवा और तरीके)

चावल का आटा, हल्दी और दूध का नुस्खा

  • चावल का आटा, दूध में वो सभी जरुरी पोषक तत्त्व और विटामिन्स मौजूद है जो स्किन को निखारने के लिए जरुरी होता है। अगर होने के उपाय में आपको किसी भी तरह के उपाय से फ़र्क़ नहीं पड़ता तो एक बार यह घरेलू फेस पैक जरूर आजमाये, इससे आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
  • इसे बनाना और लगाना बेहद आसान है। सबसे पहले चावल के आटे में थोड़ी से हल्दी मिला लीजिये फिर उस पाउडर में दूध डाल लीजिये और सभी को अच्छी तरह से मिश्रित कर लीजिये। यह बन गया आपका Fairness Facepack !
  • अब स्वत्छ पानी से अपना चेहरा धो लीजिये फिर इस फेसपैक को अपने चेहरे पर 30-40 मिनट के लिए लगा दीजिये। और सुख जाने के बाद पानी से धो लीजिये। ऐसा आप हफ्ते में 3-4 बार कर के अच्छे रिजल्ट्स पा सकते है।

गोरा होने का तैयार फेस पैक

  • बहुत से लोग ऐसे होते है जो रोज रोज घर में फेस पैक नहीं बनाना चाहते, उन्हें बस एक तैयार फेस पैक चाहिए जिन्हे वो जब चाहे तब लगा सके, और बार बार फेस पैक बनाने में समय बर्बाद ना हो। तो इसके लिए मार्किट में बहुत से Readmade Facepacks मिल जाते है। पर आपको उनमे से सबसे बेस्ट वाला ही खरीदना है।
  • में खुद भी महेनत करने के बजाय अच्छी ब्रांड का रेडीमेड फेसपैक लगाना पसंद करता हु। अगर आप भी ऐसा चाहते है तो निचे में कुछ बेस्ट फेसपैक की लिंक दे रहा हु जिसे आप अमेज़न से खरीद सकते है। यह फेसपैक बस आपको कुछ 200 से 500 रुपये में मिल जायेगा और महीने भर चलेंगे।
  1. MamaEarth Facepack Mask For Fairness Skin Glow
  2. Khadi Natural Sandalwood Face Pack
  3. Bella Vita Organic Tan Removal Face Pack

आखरी शब्द

दोस्तों में अपनी हर पोस्ट में सिर्फ उतनी ही जानकारी बताता हु जिससे आपको 100% फायदा हो बाकी का सब फालतू में नहीं लिखता। तो आज की पोस्ट में भी कुछ ऐसा ही है, मेरे रिसर्च और लोगो के अनुभव से गोरा होने के लिए यह 5 घरेलु उपाय सबसे ज्यादा कारगर इलाज है। आशा करता हु गोरा होने के उपाय पोस्ट आपको पसंद आया होगा। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo