वाइट हेयर को ब्लैक करने के टिप्स (White Hair Solution In Hindi)
वाइट हेयर यानी की बालो की सफेदी जो बुढ़ापे में आने के बजाय आज कल के युवाअवस्था में देखने को मिल रही है। व्यक्ति की उम्र 22 साल है और सर पर सफ़ेद बाल आने लगे है तो बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता। तभी बस एक ही बात मन में आती है की किसी तरह यह White hair ko black karne ke tips मिल जाये। और फिर व्यक्ति हर जगह White hair solution के बारे में पता करता है।
इस white hair problem को देखते हुए बहुत से लोग सफ़ेद बालो को काला करने के इलाज के बहाने आपसे हज़ारो रुपये वसूल कर लेते है। यह सब सिर्फ सही ज्ञान की कमी की वजह से होता है, तो आज की पोस्ट में आपको सफ़ेद बालो का इलाज करने के लिए पूरी जानकारी मिलने वाली है। तो चलिए शुरू करते है Black hair tips in hindi.
वाइट हेयर को ब्लैक करने के टिप्स इन हिंदी
दोस्तों सफ़ेद बालो का इलाज करने के लिए एक नहीं पर बहुत से बाल काले करने के नुस्खे है। पर यह नुस्खे या उपाय आजमाने से पहले आपको यह समझना होगा की आपके बाल सफ़ेद होने की वजह क्या है। अगर एक बार आपको सही तरह से वजह पता चल गयी तो आप आसानी से वाइट हेयर को ब्लैक करने के टिप्स फॉलो कर सकते है।
(1) बालो में सफेदी क्यों है
अगर आपको जानना है की बालो में सफ़ेद क्यों है तो निचे दिए हुए पॉइंट्स को पढ़ लीजिये और अगर पॉइंट भी नहीं समझ आता तो एक बार किसी डॉक्टर से सिर्फ इतना पूछ लीजिये की मेरे बाल सफ़ेद होने की वजह क्या हो सकती है?
- खानपान या पाचनतंत्र ठीक ना होना
- केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना
- होर्मोन्स की कमी
- आनुवंशिक समस्या होना
- बालो की देखभाल ना करना
(2) सफ़ेद बालो का घरेलु इलाज
वजह समझने के बाद सबसे पहले आपको घरेलु इलाज का प्रयोग करना है।
- कच्चे पपीते को पीस कर आधे घंटे तक अपने बालो पर लगा सकते है।
- प्याज में से रस निकाल कर उसे अपने सफ़ेद बालो पर लगाया जा सकता है।
- थोड़े आंवले लेकर उसे पीसकर बालो पर अप्लाई कर सकते है।
- नारियल तेल और कड़ी पत्ता को मिला कर एक मिश्रण बना कर भी यूज़ कर सकते है।
- ब्लैक हिना मेहँदी और उसमे निम्बू का रस मिला कर सफ़ेद बालो पर लगाया जा सकता है।
तो दोस्तों वाइट हेयर को ब्लैक करने के लिए ऊपर बताये गए अनुसार मुख्य 5 घरेलु उपाय है। इसके अलावा भी बहुत से नुस्खे है पर ये 5 सबसे असरदार और उत्तम है।
(3) बाल काला करने की दवा
बहुत से लोगो के सफ़ेद बाल कुछ इस कदर होते है की कितने भी घरेलु उपाय आजमा ले पर white hair problem से छुटकारा नहीं मिलता। तो ऐसे में किसी डॉक्टर को हज़ारो रुपये देने के बजाय आप खुद कोई ऐसा Hair Treatment प्रोडक्ट यूज़ करे जिसे पहले से हज़ारो लोगो को फायदा हो चूका है। में ऐसे hair products की बात कर रहा हु जिसमे आपका किसी भी तरह का नुकसान नहीं है और फायदा 100% है।
ऊपर दिए गए प्रोडक्ट की लिंक पर क्लिक कर के आप खुद चेक कर लीजिये, लोगो के रिव्यु से पता चल जायेगा की आपके लिए फायदेकारक है या नहीं।
(4) बाल काले करने का योग और एक्सरसाइज
- में ज्यादातर अपनी हर हेल्थ पोस्ट में एक्सरसाइज करने के बारे में बताता हु। वो इसलिए क्यों की में इसे सालो से कर रहा हु और मुझे पता है इसके कितने सारे फायदे है। इसीलिए में भी आपसे कहता अपने दिन में कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज के लिए निकाले। यह 30 मिनट आपको ज़िन्दगी भर स्वस्थ और मजबूत रखेंगे।
- बॉडी की समस्या जैसे ब्लड ठीक से ना घूमना, हॉर्मोन्स की कमी, कोई बिमारी होना यह सब भी सफ़ेद बालो का कारण हो सकता है। इसीलिए आप बेसिक एक्सरसाइज या योग करना स्टार्ट कर दीजिये, जिसकी पूरी जानकारी सेहत कैसे बनाये पोस्ट में बताई गयी है।
(5) Black Hair Tips In Hindi
- अब में आपको कुछ पर्सनल black hair tips बता रहा हु जो में खुद अपने लिए यूज़ करता हु। बालो को 2 चीज़े ग्रोथ और हैल्थी बनाती है। खानपान और प्रोडक्ट्स, खानपान की बात करे तो आप खाने में प्रोटीन से भरपूर खाना खा सकते है।
- और प्रोडक्ट में सिर्फ शैम्पू और ऑइल का ही यूज़ करना चाहिए। में अपने बालो को स्वस्थ रखने के लिए Beer Shampoo या Wow Shampoo का यूज़ करता हु। और बालो की मालिश के लिए सालो से Pure Almond Oil यूज़ करता हु। और इसका रिजल्ट आप मेरी हर फेसबुक या इंस्टाग्राम फोटोज में देख सकते है। यानी की मेरी हर फोटोज में आपको बालो का लुक और ग्रोथ ज्यादा देखने को मिलेगा।
वाइट हेयर को ब्लैक करने के टिप्स कहो या सफ़ेद बालो का इलाज, मैंने पूरी जानकारी सरलता से बता दी है। अगर अभी भी White Hair Solution को लेकर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट से पूछ सकते है। पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर करे और ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।