Cystone Tablet Uses In Hindi उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत
बिना डॉक्टर की पर्ची द्वारा मिलने वाली Cystone Tablet पथरी की आयुर्वेदिक दवाई है। लोकप्रिय ब्रांड हिमालया द्वारा प्रस्तुत यह एक विश्वसनीय दवा है। यदि बिना ऑपरेशन के किडनी स्टोन को पिघलाना है। तो यह दवा का उपयोग करना उपचार समान है।
संपूर्ण रूप से आयुर्वेदिक होने के कारण इसके ज़्यादा कुछ नुकसान नहीं है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक किडनी स्वास्थ्य के लिए यह उत्तम मेडिसिन है। गुर्दे की पथरी के साथ बैक्टेरियल इन्फेक्शन, दर्द, चोट, सूजन, घांव, मांसपेशियों में दर्द और पेट में ऐंठन जैसी समस्याओ को रोकने में यह कारगर है।
सिस्टोन टैबलेट क्या है What Is Cystone Tablet
पथरी ठीक करने वाली आयुर्वेदिक दवा को सिस्टोन टैबलेट के नाम से जाना जाता है। जो मुख्य रूप से गुर्दे की पथरी के लिए बनाई गयी दवाई है। अनेक गुणकारी तत्वों द्वारा सिस्टोन टेबलेट का निर्माण किया गया है। तो आइये जानते है सिस्टोन मेडिसिन में क्या होता है।
सिस्टोन टैबलेट के मुख्य घटक
- शिलापुश्पा (Shilapushpa) – 130 mg
- पाषाणभेद (Pashanbhed) – 98 mg
- मंजिष्ठा (Manjishtha) – 32 mg
- Nagarmotha (नागरमोथा) – 32 mg
- अपामार्ग (Apamarg) – 32 mg
- गोजिह्वा (Gojihva) – 32 mg
- सहदेवी (Sahdevi) – 32 mg
- स्वर्ण भस्म (H.Y Bhasma) – 32 mg
- शिलाजीत (Shilajeet) – 26 mg
इन सब गुणकारी तत्वों द्वारा सिस्टोन टेबलेट का निर्माण होता है। आयुर्वेदिक औषधि से दवा को बनाया गया है जो बहुत ही कम नुकसान देती है। इसमें शिलाजीत तथा पाषाणभेद मुख्य औषधि है।
सिस्टोन टैबलेट का कार्य How Cystone Tablet Works
दवाई में ऐन्टीमाइक्रोबीअल प्रॉपर्टीस है जो बेहतरीन रोगाणुरोधी के रूप में कार्य करती है। टैबलेट हमारे इंटरनल टिश्यूस को प्रोटेक्ट करती है। मंजिष्ठा में मौजूद गुणकरी तत्व पथरी के छोटे छोटे हिस्सों को यूरिन द्वारा बहार निकालने में मदद करते है।
गुर्दे की पथरी को पिघालने में दवा में इस्तेमाल हुई सभी आयुर्वेदिक जड़ीबूटियां असरकारक है। जो शरीर में जा कर विषाक्त पदार्थो को भी दूर करने में मददगार है।
सिस्टोन टैबलेट का उपयोग Cystone Tablet Uses In Hindi
खास कर सिस्टोन टेबलेट गुर्दे की पथरी की कारगर दवाई है। जो कम समय में ही पथरी को पिघालने में मददगार है। इसके अलावा सिस्टोन मेडिसिन के अन्य कुछ उपयोग देखने मिलते है।
Cystone Tablet Uses In Hindi
- गुर्दे की पथरी की कारगर दवा
- घांव मिटाने में मददगार
- जलन को कम करे
- यूरिन इन्फेक्शन को दूर करे
- अनियंत्रित दर्द से राहत
- सूजन को कम करे
- मांसपेशियों का दर्द ठीक करे
सिस्टोन टेबलेट के फायदे Benefits Of Cystone Tablet
अनेक गुणकारी आयुर्वेदिक औषधि से तैयार की हुई दवा सिस्टोन अनेक स्वास्थ्य समस्याओ को रोकने में मददगार है। गुर्दे की पथरी को पिघालने में सिस्टोन टैबलेट एक कारगर दवाई है।
(1) गुर्दे की पथरी को पिघालने में मददगार
भारत में किडनी पथरी और यूरेटल पथरी की समस्या बहुत आम बात हो गयी है। हर 10 में से 1 व्यक्ति को उनके जीवन में एक बार पथरी की समस्या जरूर होती है। पथरी पैदा करने में गलत आहार और जीवनशैली प्रमुख कारण है।
यह एक दर्दनाक और असुविधाजनक स्थिति है जिसके कारण हमारे स्वाथ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। महिलाओ की तुलना में यह बीमारी पुरुष को ज़्यादा प्रभावित करती है। पथरी होने के कारण पेट में कुछ पत्थर जैसा चुभता है।
गुर्दे की पथरी को ठीक करने के लिए कही प्रकार की दवाइया दी जाती है। साथ ही यदि पथरी की समस्या ज़्यादा बढ़ गई हो तो ऑपरेशन भी किया जाता है। परंतु संपूर्ण आयुर्वेदिक तरीके से बिना कोई नुकसान पहुंचाए पथरी ठीक करना चाहते है।
तो अनगिनत लाभकारी तत्वों से भरपूर Cystone Tablet का उपयोग करना चाहिए। पथरी की समस्या का जड़ से इलाज करने में यह दवाई कारगर साबित हुई है। हिमालया ब्रांड द्वारा प्रस्तुत सिस्टोन मेडिसिन लेने पर जल्दी पथरी की समस्या में राहत मिलती है।
दवाई पेट में जा कर शरीर में मौजूद तमाम प्रकार के विषैले पदार्थो को दूर करने की क्षमता रखती है। जिस कारण शरीर में रही गंदकी का निकाल होता है। जिससे हमारा शरीर स्वास्थ्य बरकरार रहता है।
वंशानुगत किडनी स्टोन की समस्या में सिस्टीन पत्थरों (Cystine stone) का प्रमाण कम करने में यह दवाई असरकारक रूप से कार्य करती है। जब पथरी के कारण मूत्र मार्ग में रासायनिक असंतुलन होता है। तब यह मेडिसिन लेने पर समस्या में आराम मिलता है।
गुर्दे की पथरी को पिघालने में यह दवा सबसे असरकारक रूप से कार्य करती है। साथ ही शुरुआती पथरी को बनने से रोकने में भी यह मददगार है।
(2) यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन में राहत
पथरी के साथ साथ संक्रमण लक्षी विकारो को दूर करने में भी सिस्टोन टेबलेट के फायदे देखने मिलते है। यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानि UTI एक मूत्र सम्बंधित समस्या है। जो पुरुषो की तुलना में महिलाओ में अधिक दिखे जाने वाली बीमारी है।
यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का असर लिवर, किडनी, ब्लेंडर और उसके जोड़ने वाली सभी नलिकाओं पर पड़ता है। वैसे तो यूटीआई एक आम बीमारी है लेकिन ध्यान ना दिया जाए तो इसका इंफेक्शन किडनी तक भी फैल सकता है।
भारत में यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन को खतम करने के कही इलाज उपलब्ध है। जिससे इस समस्या का जड़ से समाधान किया जा सकता है। UTI के दौरान बार-बार पेशाब आना, उलटी आना, पेट में दर्द, बुखार और सिरदर्द जैसे लक्षण दीखते है।
मूत्र मार्ग की सही तरह से सफाई ना करने पर यह रोग होने की संभावना ज़्यादा रहती है। डॉक्टर्स कुछ एंटी बायोटिक दवाई द्वारा इस समस्या का हल करने का प्रयास करते है। पर ज़्यादा समय तक समस्या पर ध्यान न देने से यह रोग और भी फैल सकता है।
गर्भवती महिलाए, बुज़ुर्ग और डायबिटीज मरीजों को यूटीआई के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। क्यों की उनमे इस समस्या का ज़्यादा प्रभाव, और कुछ नुकसान भी देखने मिलते है। वह आयुर्वेदिक उपचार के लिए सिस्टोन का इस्तमाल कर सकते है।
यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का सावधानी पूर्वक इलाज करने में सिस्टोन मेडिसिन उपयोगी है। दवाई लेने के साथ ज़्यादा पीने से मरीज को जल्द ही यूरिन इन्फेक्शन में राहत मिलती है। यदि आप UTI की समस्या से पीड़ित है तो बिना हिचकिचाहट ये दवाई ले सकते है।
(3) अनियंत्रित दर्द को दूर करने में सहायक
जब हम हद से ज़्यादा शारीरिक श्रम लेते है तो शरीर में अनियंत्रित दर्द की समस्या होती है। भारत में कही लोग ऐसे पुराने दर्द की समस्या से जूझ रहे है। डॉक्टरी भाषा में इसे न्यूरोपैथिक दर्द कहा जाता है। इस बीमारी के दौरान शरीर के किसी भी हिस्से की नसे क्षतिग्रस्त होती है।
न्यूरोपैथी अक्सर प्रभावित होने वाली नसों के प्रकार या स्थान के अनुसार वर्गीकृत होती है। जिससे हमारे शरीर में अनियंत्रित दर्द महसूस होता है। शराब का अधिक सेवन, डायबिटीज, संक्रमण और HIV जैसे कारणों से अनियंत्रित दर्द की समस्या उत्पन्न होती है।
नियमित व्यायाम, सही खान-पान और कुछ दवाइयों के कारण ऐसे दर्द से छुटकारा मिल सकता है। बड़ी उम्र की व्यक्ति और डायबिटीज मरीजों में यह समस्या अधिक प्रमाण में देखने को मिलती है।
न्यूरोपैथी दर्द का आयुर्वेदिक उपचार करने में Cystone Tablet मुख्य रूप से मददगार है। दवा में मौजूद आयुर्वेदिक औषधिया पुराने से पुराने दर्द को कम करने में कारगर है। दवा का नियमित रूप से सेवन करने पर अत्याधिक दर्द से छुटकारा मिलता है।
यह विकार सब से ज़्यादा मष्तिष्क स्वास्थ्य पर असर करता है। मगर सिस्टोन मेडिसिन दिमागी स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। जिस कारण न्यूरोपैथी दर्द से प्रभावित जगह पर राहत मिलती है।
सिस्टोन टैबलेट के अन्य फायदे
मुख्य तौर पर सिस्टोन टेबलेट को पथरी की रामबाण दवा के रूप में जाना जाता है। पर इसके कुछ अन्य स्वास्थ्यकारी फायदे भी देखने मिलते है।
- मांसपेशियों के दर्द में राहत
- घांव को जल्दी से भरे
- विषाक्त पदार्थो को बहार निकालने में
- मूत्र सम्बंधित समस्याए दूर करे
- पेट दर्द में राहत
- आंतरिक सूजन कम करने में सहायक
- आंतो का संक्रमण रोके
- मूत्र मार्ग की जलन कम करे
सिस्टोन टैबलेट के नुकसान Side Effects Of Cystone Tablet
वैसे तो सिस्टोन मेडिसिन का सेवन करने पर अनेक स्वास्थ्यकिय फायदे प्राप्त हो सकते है। यदि सही तरीके से इसका प्रयोग न किया जाए तो कुछ छोटे-बड़े साइड इफेक्ट्स देखने मिलते है।
- उल्टी आना
- मतली की समस्या
- दस्त होना
- सिरदर्द रहना
- पेट में जलन
- नींद न आना
- कही मन न लगना
- पेट दर्द होना
- जी मचलना
सिस्टोन टैबलेट लेते वक्त यह सावधानिया रखे
यदि सिस्टोन टेबलेट के कारण होने वाले नुकसान से बचना है। तो मेडिसिन लेते वक्त पहले से ही कुछ सावधानिया रखनी चाहिए।
- डॉक्टर द्वारा बताई गयी उचित मात्रा में ही गोली का सेवन करे। इससे ज़्यादा या कम मात्रा में इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
- टेबलेट को बिना चूसे या चबाए पानी के साथ ही निगलना है।
- मेडिसिन खरीदने से पहले हमेशा उसकी एक्सपाइरी डेट की जरूर जांच कर ले।
- गर्भावस्था के दौरान इस टेबलेट को लेने से पहले एक बार डॉक्टरी परामर्श करे।
- स्तनपान कराने वाली महिलाए भी स्वास्थ्य निष्णांत की सलाह अनुसार ही इसका उपयोग करे।
- यदि आप पहले से किसी गंभीर रोग से पीड़ित है या ट्रीटमेंट चल रही है। तो अपने नज़दीकी डॉक्टर से बात कर के दवा का सेवन करे।
सिस्टोन टैबलेट लेने का सही तरीका
सही तरीके से सिस्टोन टैबलेट का उपयोग करने पर आप इसके अच्छे फायदे प्राप्त कर सकते है। तो आइये जानते है सिस्टोन मेडिसिन लेने का तरीका क्या है।
- हर सामान्य मेडिसिन की तरह आप सिस्टोन टैबलेट को उपयोग में ले सकते है।
- मरीज की उम्र और पिछले स्वास्थ्यकिय इतिहास द्वारा यह दवाई दी जाती है।
- यदि कोई व्यक्ति 13 की उम्र से लेकर 18 के बिच का है, तो उसे दिन में 2 या 3 बार एक-एक टैबलेट देनी चाहिए।
- कोई मरीज जिसकी उम्र 19 साल से अधिक हो। तो उसे दो-दो टेबलेट दिन में 2 या 3 बार डॉक्टर्स द्वारा लेने की सलाह दी जाती है।
Insulux Capsule की पूरी जानकारी
सिस्टोन टैबलेट की कीमत Cystone Tablet Price
किडनी स्टोन की कारगर दवा के रूप में मशहूर यह टेबलेट बिलकुल बजट फ्रेंडली दाम में आपको मिल जाती है। इसे बिना डॉक्टर की पर्ची द्वारा कही से भी ख़रीदा जा सकता है।
- Himalaya Cystone Tablet – ₹141
सिस्टोन टेबलेट बनाने के लिए हिमालया ब्रांड बहुत लोकप्रिय है। मेडिसिन को आप किसी भी नज़दीकी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते है। इसके अलावा ऑनलाइन भी यह सस्ते प्राइस में मौजूद है।
आशा करती हु Cystone Tablet की पूरी जानकारी अच्छे से दे पायी हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।