Karvol Plus Capsule उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत क्या है

खास कर सांस सम्बंधित बीमारियों का हल करने के लिए बनाई गयी दवाई को Karvol Plus Capsule कहा जाता है। दूसरी कैप्सूल्स की तरह इसे निगलना नहीं है बल्कि यह एक सूंघने के लिए बनाई हुई दवा है। बच्चो से लेकर वृद्धो तक हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है।

Karvol Plus Capsule Uses In Hindi उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत क्या है

कैप्सूल को आप बिना डॉक्टर के पर्चे द्वारा भी खरीद सकते है। मगर डॉक्टरी सलाह के अनुसार कैप्सूल लेना फायदेकारक है। मुख्य रूप से वाष्प के लिए बनाई गई दवाइयों में यह बेहतरीन है। जो अनेक स्वास्थ्य समस्याओ का हल करने में कारगर है।

कारवॉल प्लस कैप्सूल क्या है What Is Karvol Plus Capsule

कारवॉल कैप्सूल एक एंटी इंफेल्मेट्री दवा है जो श्वसन लक्षी समस्याओ को ख़तम करने में असरकारक है। इसमें डाले मुख्य घटक सांस सम्बंधित परेशानियों को ख़तम करने की क्षमता रखते है। तो जानते है कैप्सूल का मुख्य कम्पोज़िशन क्या है।

Karvol Plus Capsule के मुख्य घटक

  1. कपूर (Camphor)
  2. क्लोरोथिमोल (Chlorothymol)
  3. पोल, औषधीय नमक (Eucalyptol)
  4. मेंथोल (Menthol)
  5. टेर्पिनोल (Terpineol)

इन सब घटको के मिश्रण से बनी दवाई को कारवॉल कहा जाता है। यह एक ओटीसी प्रकार का ड्रग है। जिसका इस्तेमाल आप बिना डॉक्टर की सलाह के कर सकते है। श्वसन क्रिया में फैले सेंसिटिव बैक्टिरिया को कम करने में यह मददगार है।

यदि आप श्वास से जुडी किसी भी समस्या से जूझ रहे है। तो बिना किसी हिचकिचाहट इस कैप्सूल को उपयोग में ले।

कारवॉल प्लस कैप्सूल का कार्य How Karvol Plus Capsule Works

दवाई में मौजूद गुणकारी तत्व द्वारा कैप्सूल अच्छी तरह से अपना कार्य करती है। कारवॉल प्लस कैप्सूल हिस्टामाइन एच1 के स्तर को कम करने का कार्य करती है। जो ब्रोंकोकोनस्ट्रिक्शन के लिए एक जिम्मेदार पदार्थ है।

इस तरह यह बलगम को पतला करके और खांसी को आसान बनाकर नाक को अनेक समस्या से बचाती है। इसी कारण गले और सांस की दिक्कत में भी राहत मिलती है। दवा में उपलब्ध मेन्थॉल और यूकेलिप्टस श्वसन मार्ग में ठंडक का अहसास दिलाते है।

कारवॉल प्लस कैप्सूल का उपयोग Karvol Plus Capsule Uses In Hindi

Karvol Plus Capsule Uses In Hindi

जैसे की हमने ऊपर बताया कारवॉल कैप्सूल सांस सम्बंधित समस्याओ में राहत देती है। साथ ही श्वसन मार्ग की कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने में भी कैप्सूल मददगार है। इसके अलावा कैप्सूल के कुछ अन्य उपयोग है जो निचे दर्शाए है।

Karvol Plus Capsule Uses In Hindi

  • सांस लक्षी बीमारी
  • नाक बंद होना
  • गले में खराश
  • गला ख़राब होना
  • आवाज़ बैठ जाना
  • झुखाम होना
  • खांसी की समस्या
  • दांत दर्द
  • अस्थमा
  • बलगम बनना
  • श्वास नली में दिक्क्त
  • फेफड़ो का संक्रमण

कारवॉल प्लस कैप्सूल के फायदे Benefits Of Karvol Plus Capsule

Karvol Plus Capsule Benefits

हरे रंग की यह कैप्सूल ज़्यादातर श्वसन रोगो को हल करने में मददगार है। श्वसन लक्षी समस्याओ के साथ अन्य परेशानियों में कैप्सूल सूंघने पर राहत मिलती है।

(1) सांस की दिक्क्त दूर करे

आज-कल फैले धूल प्रदूषण के कारण हवा और पानी में अशुद्धिया घुलती है। जिस कारण अनेक रोग फैलते है, उनमे से एक है सांस की परेशानी। यह परेशानी अधिकतर बड़ी उम्र वाली व्यक्तियों में दिखी जाती है।

सांस की दिक्क्त दूर करने का कारवॉल प्लस कैप्सूल उत्तम उपाय है। यदि आप किसी भी प्रकार की सांस सम्बंधित बीमारी से पीड़ित है। तो आप डॉक्टर की सलाह अनुसार इस कैप्सूल को ले सकते है।

(2) बंद नाक की समस्या में

आमतौर पर ठंड का मौसम आते ही लोगो में बंद नाक की समस्या ज़्यादा बढ़ने लगती है। बंद नाक के कारण हमे सांस लेने में बहुत दिक्क्त होती है। नाक बंद होने का मुख्य कारण है नाक में ज़्यादा सूजन आ जाना।

इस प्रकार की सूजन को कम करने के लिए कारवॉल प्लस कैप्सूल लेना उपचार समान है। इसके कारण बंद नाक में आयी सूजन का तुरंत इलाज होता है। और यह नाक को खोल देता है जिस कारण हम आसानी से सांस ले पाते है।

(3) गले की खराश में आराम दिलाए

ज़्यादा ठंडे, तले हुए या मसाले वाले खुराक के कारण गले में खराश होती है। कभी कभार लेरिक्स (वॉइस बॉक्स) में सूजन आ जाने की वजह से भी यह समस्या होती है। गले में खराश होने से बोलने और खाना निगलने में बहुत परेशानी होती है।

गुणकारी तत्वों से भरपूर कारवॉल प्लस कैप्सूल सूंघने पर गले की खराश में आराम मिलता है। कैप्सूल के कारण वॉइस बॉक्स में आयी सूजन भी ठीक हो जाती है। जिससे गले में खुलापन और ठंडक का अहसास होता है।

(4) खांसी की समस्या में राहत

यह भी अयोग्य खान-पान के कारण होने वाली समस्या है। बदलते मौसम के दौरान लोगो में खांसी की परेशानी ज़्यादा देखने मिलती है। मुख्य रूप से खांसी के 2 प्रकार होते है, एक सुखी खांसी और दूसरी कफ वाली खांसी।

दोनों प्रकार की खांसी की समस्या को ठीक करने के लिए आप Karvol Plus Capsule का इस्तेमाल कर सकते है। कैप्सूल के कारण बार-बार आती खांसी की समस्या में राहत प्राप्त होती है।

(5) अस्थमा में असरदार

श्वसन नली में आयी सूजन के कारण जब सांस लेने में दिक्क्त हो तब अस्थमा की समस्या होती है। अस्थमा रोग के कारण फेफड़ो के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। दिन प्रतिदिन भारत में इस रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

अस्थमा रोग का मुख्य रूप से कोई कारगर इलाज नहीं मिला। परंतु कारवॉल प्लस कैप्सूल को सूंघने पर अस्थमा रोग में काफी हद तक राहत मिलती है। अस्थमा पीड़ित व्यक्ति इस कैप्सूल को बेजिझक ले सकते है।

(6) झुखाम में राहत दिलाए

श्वास नली को प्रभावित करने वाली वाली बीमारी को झुखाम के नाम से जाना जाता है। झुखाम के कारण सिरदर्द और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याओ से गुज़रना पड़ता है।

झुकाम का असरकारक इलाज करने में Karvol Plus Capsule बहुत असरकारक है। सिर्फ कुछ ही मिनटों में कैप्सूल अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। साथ ही सांस लेने में भी इससे आसानी रहती है।

(7) फेफसों का संक्रमण दूर करे

फेफसों में संक्रमण आने से श्वसन प्रणाली पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। सीने में एक्यूट ब्रोंकाइटिस और निमोनिया प्रकार का संक्रमण लग सकता है। आगे जा कर यह समस्या गंभीर बन सकती है।

इसलिए सही टाइम पे इसका इलाज करना बेहतर है। फेफ्सों में आए संक्रमण को दूर करने में कारवॉल प्लस कैप्सूल मददगार है। कैप्सूल के कारण श्वसन नली में हुई तमाम प्रकार की दिक्क्तों में राहत मिलती है।

(8) आवाज़ को ठीक करे

अयोग्य आहारशैली का प्रभाव हमारे कंठ मार्ग में भी होता है जिससे गला बैठ जाता है। कही बार ज़्यादा ज़ोर से चिल्ला कर बोलने से भी आवाज़ बैठ जाती है। गले में संक्रमण आने के कारण भी आवाज़ बैठ जाती है।

आवाज़ को ठीक करने के लिए Karvol Plus Capsule उपचार समान है। इसमें मौजूद तत्व गले में आयी सूजन को ठीक कर के आवाज़ को खोल देते है। जिससे हमे बहुत ही कम समय में अच्छे परिणाम मिलते है।

कारवॉल प्लस कैप्सूल के अन्य फायदे

  • टंडन रोग में सहायक
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • खुजली में राहत
  • मौखिक कीटाणुनाशक
  • बवासीर दूर करे
  • हृदय स्वास्थ्य बरकरकर रहे
  • मांसपेशियों का तनाव कम करे
  • कंधे का दर्द दूर करे
  • चोट में राहत
  • मुँह के छालों का इलाज

कारवॉल प्लस कैप्सूल के नुकसान Side Effects Of Karvol Plus Capsule

यदि सही तरीके से कैप्सूल को न लिया जाए तो इससे कही प्रकार के नुकसान होने की संभावना रहती है। इसलिए कैप्सूल को हमेशा सूंघ कर लेना ही बेहतर है। कैप्सूल द्वारा निम्नलिखित नुकसान हो सकते है।

  • नींद ना आना
  • सुस्ती महसूस करना
  • उल्टी की समस्या
  • सिरदर्द रहना
  • पेट में दर्द
  • जलन होना
  • नाक बहना
  • भूख में कमी
  • सूजन लगना
  • चक्कर आना
  • त्वचा में खिंचाव
  • छाती में जकड़न

कारवॉल प्लस कैप्सूल लेते वक्त यह सावधानिया रखे

Karvol Plus Capsule

इस कैप्सूल का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह अनुसार सही तरीके से करना चाहिए। यदि निचे दर्शाई कुछ थोड़ी-बहुत सावधानी रखी जाए तो कारवोल प्लस कैप्सूल से होने वाले नुक़्सानो से बचा जा सकता है।

  • शराब या धूम्रपान करने वाली व्यक्तियों के लिए यह नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए कभी शराब के साथ इस दवाई को ना ले।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाए अपने विश्वासु डॉक्टर की सलाह अनुसार ही कारवॉल कैप्सूल का इस्तेमाल करे। इसके कारण कभी कभार नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
  • गाडी चलाते वक्त इस दवाई का प्रयोग बिलकुल ना करे। इसके कारण आप सिरदर्द या चक्क्कर आना जैसी समस्या में उलझ सकते है।
  • वैसे तो गर्भावस्था के दौरान ये दवाई लेना सुरक्षित नहीं है। पर यदि आप बहुत सी श्वसन लक्षी समस्याओ से पीड़ित है। तो डॉक्टरी सलाह अनुसार दवाई का उपयोग करना चाहिए।

कारवॉल प्लस कैप्सूल लेने का तरीका How To Take Karvol Plus Capsule

सही तरीके से कैप्सूल लेने पर कही स्वास्थ्य समस्याओ का हल किया जा सकता है। दूसरी कैप्सूल्स की तरह इसका सेवन नहीं करना है। बल्कि सूंघना है तो आइये जानते है कारवॉल कैप्सूल का इस्तेमाल कैसे करे।

  • जैसे की हमने ऊपर बताया कैप्सूल को सूंघना है या भांप ले के भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
  • भांप लेने के लिए आप नेब्युलाइज़र (Nebulizer) मशीन का भी प्रयोग कर सकते है।
  • लेकिन याद रहे इस मशीन का सही तरीके से ही इस्तेमाल करना है।
  • यदि आपके पास मशीन नहीं है तो सामान्य भांप लेने की तरीके से भी आप कैप्सूल को ले सकते है।
  • इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी को गरम करना है।
  • उसके बाद कैप्सूल के पतले वाले हिस्से को काट कर पानी में डालना है।
  • फिर एक चदर या या रुमाल द्वारा ढंक के भांप लेना है।
  • इसके अलावा आप सिर्फ कैप्सूल को सूंघ कर भी ले सकते है।

कारवॉल प्लस कैप्सूल की कीमत Karvol Plus Capsule Price

इस कैप्सूल को आप बिना कोई पर्ची द्वारा भी खरीद सकते है। इसे डॉक्टरी सलाह अनुसार किसी भी नज़दीकी मेडिकल स्टोर या हॉस्पिटल से लिया जा सकता है।

  • Karvol Plus Capsule – ₹65 (10 कैप्सूल्स)

गुणवत्ता से भरी होने के बावजूद भी बहुत बजट फ्रेंडली प्राइस में आप इस कैप्सूल को खरीद सकते है।

सवाल जवाब (FAQ)

सांस सम्बंधित बीमारियों में कारगर मानी जाती इस कैप्सूल को लेकर अनेक प्रश्न पूछे गए है। उनमे से मुख्यतर सवालों के जवाब हमने निचे दर्शाए है।

(1) कारवॉल प्लस कैप्सूल निगलने से क्या होता है?

कारवॉल कैप्सूल को निगलने पर कही स्वास्थ्य समस्याए खड़ी हो सकती है। इसलिए इसे सिर्फ सूंघ कर या भांप ले कर लेना ही बेहतर है।

(2) हम दिन में कितनी बार करवोल प्लस का उपयोग कर सकते है?

अपनी स्वास्थ्य समस्या और डॉक्टरी परामर्श के आधार पर आप कैप्सूल को ले सकते है। एक दिन में ज़्यादा से ज़्यादा 3 कैप्सूल ली जा सकती है।

(3) वाष्प के लिए कौन सी दवा सबसे अच्छी है?

वाष्प के लिए कारवॉल प्लस कैप्सूल सबसे असरकारक दवा है।

आशा करती हु Karvol Plus Capsule की जानकारी देने में सफल रही हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo