Ciplox 500 Tablet Uses In Hindi उपयोग, फायदे, नुकसान क्या है

Ciplox 500 Tablet एक एंटी बायोटिक दवा है। यह मेडिसिन बैक्टेरिया को पनपने से रोकने का कार्य करती है। दवाई को सिप्ला (Cipla) मेडिकल ब्रांड द्वारा निर्माण किया गया है। दवा का उपयोग ज़्यादातर संक्रमणकारक रोगो में होता है।

Ciplox 500 Tablet Uses In Hindi उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत क्या है

यह डॉक्टर के लिखे गए पर्चे पर मिलने वाली दवा है। यूरिन इन्फेक्शन या बैक्टीरियल संक्रमण के इलाज में डॉक्टर्स इस दवाई को लेने की सलाह देते है। गुणकारी सिपलॉक्स दवाई टैबलेट के रूप में आती है। अपनी स्वास्थ्य समस्या अनुसार आप दवाई को ले सकते है।

सिपलॉक्स टैबलेट क्या है What Is Ciplox 500 Tablet

एंटी बायोटिक्स आधुनिक चिकित्सा में सबसे ज़्यादा असरकारक दवाई है। एंटी बायोटिक्स प्रकार की दवाई स्वास्थ्य को बिना हानि पहुंचाए, बैक्टेरिया की क्षति को कम करती है। सिपलॉक्स 500 mg टैबलेट भी एक प्रकार की एंटी बायोटिक है।

स्वास्थ्य निष्णांतो के मुताबिक ” संक्रमणकारक बीमारियों के हल में असरकारक दवाई को सिपलॉक्स टैबलेट के नाम से जाना जाता है। ”। संक्रमणजन्य रोग जैसे की यूरिन इन्फेक्शन, आंख संक्रमण, साइनोसाइटिस, बैक्टीरियल इन्फेक्शन में सिपलॉक्स का उपयोग होता है।

किसी भी प्रकार के जीवाणु संक्रमण के दौरान इस टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। वैसे तो दवाई संपूर्ण रूप से सुरक्षित है। मगर दवाई लेने से पहले अपनी समस्या और इस दवाई के बारे में डॉक्टर से जानकारी प्राप्त कर ले।

सिपलॉक्स टैबलेट का कार्य How Ciplox 500 Tablet Works

हर सामान्य टैबलेट की तरह यह शरीर में पहुंचने के बाद तुरंत अपना कार्य शुरू कर देती है। शरीर में रहे हानिकारक बैक्टेरिया को ख़तम करना सिपलॉक्स का मुख्य कार्य है। एंटी बायोटिक प्रकार की दवा होने के कारण यह सभी संक्रमणकारक रोगो को दूर करती है।

सिप्लॉक्स 500 टैबलेट का सबसे सक्रिय तत्व सिप्रोफ्लोक्सासिन है। इसके साथ अन्य तत्व के रूप में टिनिडाज़ोल भी मौजूद है। जो सभी प्रकार के संक्रमणों से मुकाबला करने की ताकत रखते है।

यह एंटी बायोटिक के ‘क्विनोलोन’ समूह की जीवाणुनाशक दवाई है। दवाई डी.एन.ए (जेनेटिक सामग्री) के संश्लेषण को रोकती है। इसी के साथ शरीर में पनप रहे हानिकारक बैक्टेरियाओ का खात्मा करने का कार्य करती है।

सिम्प्लेक्स टैबलेट के उपयोग Ciplox 500 Tablet Uses In Hindi

Ciplox uses

जैसे की हमने ऊपर बताया हर तरह की संक्रमणकारक बीमारियों में सिपलॉक्स टेबलेट का उपयोग होता है। साथ ही अन्य कुछ स्वास्थ्य लक्षी समस्याओ का हल करने के लिए भी दवाई को लेना अच्छा है। निचे हमने सिपलॉक्स टैबलेट के उपयोग की जानकारी दी है।

Ciplox 500 Tablet Uses In Hindi

  1. संक्रमणकारक दस्त में
  2. निमोनिया के दौरान
  3. हड्डियों और जोड़ों के संक्रमण में
  4. क्रोनिक बैक्टीरियल प्रोस्टेटाइटिस
  5. बैक्टीरियल संक्रमण में
  6. आंख का संक्रमण
  7. साइनोसाइटिस
  8. यूरिन इन्फेक्शन
  9. ऊतकों के संक्रमण में
  10. पेट संक्रमण के दौरान
  11. ब्रोंकाइटिस
  12. टाइफाइड में
  13. जल्दी से घांव भरने में
  14. मांसपेशी दर्द दूर करने में

ऊपर दर्शाए विकारो में सिपलॉक्स टेबलेट का उपयोग किया जाता है। यह टेबलेट खतरनाक जीवाणुओं से लड़ के हमारी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी बढ़ोतरी करती है।

सिपलॉक्स टैबलेट के फायदे Benefits Of Ciplox 500 Tablet

ciplox bebefits

अनेक लाभकारी तत्वों द्वारा इस दवाई का निर्माण किया गया है। जिस कारण दवाई विशेष रूप से शक्तिशाली और असरदार बनी है। दवाई का डॉक्टर के बताए अनुसार उपयोग करने से बहुत से लाभ प्राप्त होते है। अब जानते है सिपलॉक्स से क्या क्या फायदे होते है।

(1) रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है

मुख्य रूप से दवा कीटाणुनाशक है जो शरीर में बैक्टेरिया को पनपने से रोकने का कार्य करती है। इससे हमारा शरीर बाहरी संक्रमण से सुरक्षित बनता है। साथ ही इस दवाई से हमारे शरीर में रोगो के खिलाफ लड़ने की ताकत भी आती है।

बाहरी संक्रमण के बचाव में यह दवाई श्रेष्ठ फायदे देती है। अगर आप संक्रमण लक्षी समस्याओ से परेशान है। तो बिना हिचकिचाहट इस टेबलेट का उपयोग कर सकते है।

(2) आंख संक्रमण से लड़े

हानिकारक सूक्ष्मजीवी – बैक्टीरिया, कवक और वायरस के कारण आँख संक्रमण की दिक्कत होती है। यह आँख के अंदरूनी और बाहरी किसी भी हिस्से में हो सकते है। इसके आँख में दर्द, जलन और आँखों का लाल होना जैसे लक्षण है।

आँख संक्रमण के सामने असरकारक रूप से लड़ने के लिए सिपलॉक्स टेबलेट बेहतरीन फायदे देती है। दवाई लेने से आँखों के संक्रमण में धीरे धीरे राहत मिलती है। दवा के साथ आप एक एंटीवायरल आई ड्रॉप को भी आँखों में डाले।

(3) निमोनिया की परिस्थिति से लड़े

फेफड़ो में हुए संक्रमण को निमोनिया कहा जाता है। ऐसी स्थिति के दौरान फेफड़ो में सूजन और उनकी कार्य क्षमता पर विकार भी आ सकता है। अधिकांश मामलों में ये रोग वायरस के आक्रमण के कारण होता है।

निमोनिया की परिस्थिति में आप Ciplox 500 Tablet को उपयोग में ले सकते है। यह निमोनिया के वायरस से लड़ने का कार्य करती है। इस रोग के कारण वायु मार्ग में आयी दिक्क़ते भी इस दवाई से दूर होती है।

(4) टाइफाइड में लाभदायी

यह एक गंभीर प्रकार का बुखार होता है जिसे हम टाइफॉइड कहते है। बुखार साल्मोनेला एन्टेरिका सेरोटाइप टाइफी नाम के बैक्टीरिया से होता है। यह बुखार सामान्य बुखार के मुकाबले ज़्यादा समय तक चलता है।

टाइफोइड बुखार में सिपलॉक्स लेना बहुत लाभदायी पुरवार हुआ है। बुखार के चलते आप डॉक्टर की सलाह अनुसार ये टैबलेट ले सकते है। दवाई शरीर में प्रवेश कर के सभी हानिकारक तत्वों को दूर करती है।

(5) पेट संक्रमण में उपयोगी

भोजन लेते समय पेट में बैक्टेरिया के प्रवेश से संक्रमण होता है। कम स्वच्छता के कारण भी यह समस्या हो सकती है। इससे पेट, आंतो में सूजन और पेट में ऐंठन जैसी समस्याए खड़ी होती है।

पेट संक्रमण को कम करने में सिपलॉक्स दवाई फायदेकारक है। दवा पेट में प्रवेशे हुए कीटाणुओं को दूर करती है। जिस कारण पेट सम्बंधित संक्रमण लक्षी सभी समस्याओ का अच्छे से इलाज होता है।

(6) ब्रोंकाइटिस के उपचार में

ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) श्वासनली में होने वाली सूजनकारी बीमारी होती है। इसमें ब्रोंकी की दीवारें इन्फेक्शन और सूजन की वजह से अनावश्यक रूप से कमजोर हो जाती है। ब्रोंकाइटिस के कारण श्वासनली और फेफड़ो पर दष्प्रभाव पड़ता है।

ब्रोंकाइटिस विकार से राहत पाने के लिए सिपलॉक्स दवाई लेनी चाहिए। बिलकुल असरकारक रूप से दवा शरीर में अपना कार्य करती है। ब्रोंकाइटिस के उपचार में सिपलॉक्स एक श्रेष्ठ दवाई है।

(7) साइनोसाइटिस के दौरान

साइनस की संरचना में आयी सूजन को साइनोसाइटिस कहते है। विशेषकर सर्दियों के मौसम में साइनोसाइटिस की समस्या ज़्यादा देखने को मिलती है। यह परेशानी संक्रमण के कारण होती है।

साइनोसाइटिस से छुटकारा दिलाने में सिपलॉक्स 500 mg टैबलेट मददगार है। साइनोसाइटिस के दौरान होती सभी प्रकार की दिक्क़ते इससे दूर होती है।

(8) यूरिन इन्फेक्शन से राहत

मूत्र मार्ग में आए एक प्रकार के संक्रमण को यूरिन इन्फेक्शन कहा जाता है। इस समस्या में पेशाब या मल के दौरान बहुत दिक्क्त होने लगती है। यूरिन इन्फेक्शन के कारण खुजली और जलन भी हो सकती है।

यूरिन इन्फेक्शन से हुई परेशानियों का जल्दी से हल करने में सिपलॉक्स दवाई अच्छी है। ये दवा शरीर में प्रवेश कर के कीटाणुओं का सफाया करती है। इससे मूत्र मार्ग में आए संक्रमण दूर होते है।

(9) क्रोनिक बैक्टीरियल प्रोस्टेटाइटिस

प्रोस्टेट (Prostate) एक छोटी ग्रंथि है जो पेट के निचले हिस्से में पाई जाती है। इसमें आये विकार को क्रोनिक बैक्टीरियल प्रोस्टेटाइटिस कहते है। इस समस्या के लक्षण बहुत गंभीर दिखाई देते है इसलिए इसमें तुरंत डॉक्टर का संपर्क करना चाहिए।

क्रोनिक बैक्टीरियल प्रोस्टेटाइटिस जैसी समस्या में सिपलॉक्स लेना उपचार समान है। गोली तमाम रूप से क्रोनिक बैक्टेरियल इन्फेक्शन को ख़तम करने का कार्य करती है।

(10) मांसपेशियों के दर्द को कम करे

अधिक शारीरिक श्रम करने के कारण मांसपेशियों में दर्द होने लगता है। इसके कारण शरीर में तनाव और खिंचाव भी महसूस होता है। बड़ी उम्र की व्यक्तियों में यह समस्या ज़्यादा देखने मिलती है।

मांसपेशियों के दर्द से निजात पाने में Ciplox 500 Tablet यूज़ करना फायदेमंद है। नियमित रूप से मेडिसिन का सेवन करने पर मांसपेशियों का दर्द कम होता है।

सिपलॉक्स 500 टैबलेट के नुकसान Ciplox 500 Tablet Side Effects

दवाई का सेवन करने से निचे दर्शाए नुकसान होने की संभावना रहती है।

  • जी मिचलाना
  • उलटी होना
  • पेट में दर्द
  • मूत्र मार्ग में जलन
  • दस्त
  • थकान
  • त्वचा में पीलापन
  • खुजली होना
  • मुँह का स्वाद बदल जाना
  • त्वचा पर लाल धब्बे होना
  • खट्टे डकार
  • सिर में दर्द रहना
  • चक्कर आना

ऊपर दर्शाए स्वास्थ्य विकार बहुत कम परिस्थिति में देखने मिलते है। जिससे डॉक्टर की सलाह अनुसार दवा लेना बिलकुल फायदेकारक है।

सिपलॉक्स टैबलेट लेते वक्त यह सावधानिया रखे

ciplox tablet

इस दवाई से होने वाले नुकसान से बचने के लिए पहले से ही कुछ सावधानी रखी जाए तो अच्छा है।

  • यदि किसी बीमारी की दवा पहले से ले रहे है तो सिपलॉक्स लेने से पहले एक बार डॉक्टरी परामर्श करे।
  • ऑपरेशन करवाया हो तो स्वास्थ्य निष्णांत की सलाह अनुसार दवाई को उपयोग में ले।
  • अस्थमा पीड़ित व्यक्ति दवा का इस्तेमाल ना करे इससे सांस लेने में दिक्क्त हो सकती है।
  • कभी कभार सिपलॉक्स के कारण एलर्जी हो सकती है। किसी भी प्रकार की एलर्जी दिखे तो तुरंत डॉक्टर का संपर्क करे।
  • क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज में दवाई का उपयोग करने से पहले डॉक्टर के साथ दवाई के बारे में चर्चा कर ले।
  • किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन के दौरान इसका उपयोग सही तरीके से करे। दवाई की ज़्यादा मात्रा भी स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकती है।
  • किडनी सम्बंधित समस्या से पीड़ित व्यक्तिया टेबलेट को सही तरीके से ले। वरना उनकी स्वास्थ्य समस्याओ में बढ़ोतरी हो सकती है।

सिपलॉक्स टेबलेट की कीमत Ciplox 500 Tablet Price

दवा का निर्माण सिप्ला लिमिटेड कंपनी द्वारा किया गया है। यह भारत की पुरानी और लोकप्रिय फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रियल कंपनी है। जिसने अनेक गुणवत्ता युक्त मेडिकल प्रोडक्ट का निर्माण किया है।

  • 10 टैबलेट स्ट्रिप – ₹40

सिप्ला ब्रांड द्वारा प्रस्तुत दवा को आप किसी भी नज़दीकी मेडिकल से या डॉक्टर की पर्ची द्वारा ले सकते है। इसके अलावा इस दवाई को ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है।

आशा करती हु Ciplox 500 Tablet की पूरी जानकारी देने में सफल रही हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo