टाइफाइड की दवा 3 दिन में ख़त्म करे आयुर्वेदिक इलाज से

टाइफाइड की दवा दो तरह की होती है, एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवा। टाइफाइड के इलाज के लिए अगर आप डॉक्टर के पास जाते है तो, वह एलोपैथिक मेडिसिन से ट्रीटमेंट करेंगे। पर यदि आप चाहे तो टाइफाइड का उपचार आयुर्वेदिक दवा द्वारा अपने घर पर ही कर सकते है। जिसमे 3 दिन के अंदर शरीर स्वस्थ हो जाता है और 7 दिन के अंदर टाइफाइड जड़ से ख़त्म हो जाता है।

टाइफाइड की दवा 3 दिन में ख़त्म करे आयुर्वेदिक इलाज से

इस गंभीर बुखार से बचने के लिए आयुर्वेदिक दवा तो रामबाण इलाज है ही। लेकिन इन दवाइयों के उपचार के साथ में आपको और भी कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। जैसे टाइफाइड में क्या नहीं खाना, नहाना कैसे है, टाइफाइड क्यों होता है वगेरा। जिसकी पूरी जानकारी टाइफाइड के घरेलु इलाज पोस्ट में बताई है। आज की पोस्ट में सिर्फ Typhoid Fever Medicine और आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताया जायेगा।

टाइफाइड की दवा 3 दिन में ख़त्म करने का आयुर्वेदिक इलाज

योग और आयुर्वेद के गुरु बाबा रामदेव ने कही रोगो के समाधान में आयुर्वेदिक दवा और योगा के बारे में बताया है। जिससे बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो जाता है। अपने एक सेशन में बाबाजी ने टाइफाइड की दवा बताई थी, जिसे करने पर हजारो लोगो को अच्छे परिणाम मिले। आज में आपके साथ वही आयुर्वेदिक इलाज शेयर कर रहा हु, जिससे 3 से 7 दिन में टाइफाइड ख़त्म हो जाता है।

(1) टाइफाइड की आयुर्वेदिक दवा

  • इस आयुर्वेदिक इलाज के लिए आपको 2 ग्राम खूबकला, 10 मुन्नका और 3 अंजीर की जरुरत पड़ेगी।
  • सबसे पहले एक साफ़ पत्थर या चटनी बनाने के बर्तन में 10 मुन्नका डाल दीजिये, उसके बाद 3 अंजीर और 2 ग्राम खूबकला मिश्रित करे।
  • सभी को मिला कर अच्छे से पिसे और चटनी बना लीजिये। याद रहे इन तीन औषधि के अलावा चटनी में और कुछ भी बिनजरूरी नहीं मिलाना।
  • आप चाहे तो चटनी के साथ पतंजलि गिलोय घनवाटि का सेवन कर सकते है। जिससे टाइफाइड के इलाज में बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
  • इस चटनी का सेवन सुबह-शाम 2 बार या सिर्फ सुबह में एक बार कर सकते है। 3 दिन में आपके शरीर की आंतरिक कमजोरी दूर होती नजर आएगी।
  • घरेलु उपाय द्वारा बनी इस टाइफाइड की आयुर्वेदिक दवा को सबसे आसान इलाज माना जाता है। यह आयुर्वेदिक औषधि मार्किट में नहीं मिल पाती तो आप निचे दी गयी लिंक द्वारा अमेज़न से खरीद सकते है।
  1. Indian Jadibooti Khubkala
  2. Natural Munnaka
  3. Fresh Natural Anjeer

(2) टाइफाइड की दवा एलोपैथिक

टाइफाइड साल्मोनेला बैक्टीरिया द्वारा फैलने वाली बीमारी है। इस बैक्टीरिया को ख़त्म करने के लिए कुछ एलोपैथिक दवा है, जिन्हे डॉक्टर्स Typhoid Fever के निवारण में देते है। कुछ लोग गूगल पर Typhoid Ki Angreji Dawa सर्च कर रहे है, तो उन्हें बता दू की आपकी अंग्रेजी दवा यही allopathic medicine है। जिसकी पूरी लिस्ट निचे दी गयी है, इन दवाओं को डॉक्टर की सलाह द्वारा मेडिकल स्टोर से खरीद जा सकता है।

  1. Ciprofloxacin
  2. Ceftriaxone
  3. Cipro
  4. Azithromycin
  5. Zithromax
  6. Ampicillin

कुछ लोग गूगल पर Typhoid Test Kit के बारे में भी सर्च कर रहे है। जिसमे ब्लड ड्रॉप द्वारा साल्मोनेला बैक्टीरिया की हाजरी के बारे में पता लगाया जा सकता है। तो दोस्तों ये किट में पैसे खर्च करने के बजाय आप बाबा रामदेव का आयुर्वेदिक घरेलु उपाय आजमाए, और उपाय के साथ गिलोय का सेवन करे। यदि मरीज की स्थिति काफी गंभीर लग रही हो तो तुरंत अपने नजदीकी हॉस्पिटल में जाँच करवाए।

(3) घरेलु आयुर्वेदिक इलाज में क्या खाये

  • जैसा की मैंने पोस्ट की शुरुआत में ही बताया था की टाइफाइड की दवा के साथ कुछ और बातों का भी ध्यान रखना है।
  • खाने में कोई भी भारी या मांसाहारी आहार नहीं लेना और दिन भर ज्यादा खाते नहीं रहना। जब तक टाइफाइड का इलाज चलता है तब तक आप सिर्फ हलके पौष्टिक खुराक पर ही रहिये।
  • तली हुई चीज़े, बहार का खाना, मसालेदार वानगी सब बंद कर दीजिये। आपको सिर्फ गाजर,संतरा, ड्राई फ्रूट्स और सादे चावल खाने है।
  • हो सके उतना तरल पदार्थ को अपने आहार में शामिल करने की कोशिश करे। खुद को और अपने आसपास के वातावरण को स्वत्छ रखे। नहाने के लिए सिर्फ गर्म पानी का प्रयोग करे।
  • बस इतना करने पर टाइफाइड की दवा अपना काम जल्दी दिखाना शुरू कर देगी।

आशा करता हु आपकी समस्या का निवारण आसान भाषा में समझा पाया हु। हमारी हेल्थ सीरीज के साथ जुड़े रहने के लिए ब्लॉग सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo