टाइफाइड का इलाज (सबसे आसान घरेलु उपाय)

टाइफाइड बुखार साल्मोनेला बैक्टीरिया के संक्रमण से होता है। कही बार ये बैक्टीरिया पानी को दूषित और खाद्य पदार्थ को संक्रमित कर देते है। और फिर इन्ही पदार्थ का सेवन करने पर बैक्टीरिया मनुष्य शरीर में प्रवेश कर लेता है। जिस वजह से टाइफाइड का तेज बुखार होता है और पुरे शरीर में कमजोरी के साथ दर्द महसूस होता है।

टाइफाइड का इलाज (सबसे आसान घरेलु उपाय)

व्यक्ति के तन मन को परेशान करनेवाला टाइफाइड का बुखार कुछ घरेलु उपाय द्वारा ठीक हो सकता है। टाइफाइड से छुटकारा पाने के लिए आयुर्वेदिक उपचार सबसे आसान इलाज माना जाता है। आयुर्वेदिक देसी औषधि से शरीर में इन्फेक्शन फ़ैलाने वाले बैक्टीरिया को ख़तम किया जा सकता है। तो आइये जानते है टाइफाइड का इलाज जो सबसे आसान घरेलु उपाय है।

टाइफाइड का इलाज (सबसे आसान घरेलु उपाय)

दोस्तों टाइफाइड एक संक्रमित रोग है जिसे हो सके उतना जल्दी ठीक करना चाहिए। आपको टाइफाइड में क्या खाना है, नहाना कैसे है, कोनसी दवाई लेनी है सब बातों का ध्यान रखना है। टाइफाइड का इलाज कुछ आसान घरेलु उपाय द्वारा कर सकते है। और यदि समस्या ज्यादा कठिन लग रही हो तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से ट्रीटमेंट करवाए। आज की पोस्ट में सिर्फ टाइफाइड के कुछ आसान घेरलू इलाज (Typhoid ka ilaj) के बारे में बताया जायेगा।

(1) टाइफाइड में क्या नहीं खाना

  • आप डॉक्टर से मेडिसिन ले या घर पर ही अपना इलाज करे, दोनों केस में टाइफाइड में क्या नहीं खाना है वो पता होना चाहिए। टाइफाइड में तीव्र गंधी खाद्य पदार्थो का सेवन ना करे जैसे लहसुन, प्याज। तेल में तली चीज़े और मसाला वाले खाद्य पदार्थ को नहीं खाना, गैस बनाने वाले आहार का सेवन भी बंद कर दीजिये। टाइफाइड में भारी भोजन और मांसाहारी खाना भी मत खाइये। डेरी प्रोडक्ट का सेवन बंद करे और कोई धूम्रपान करते है तो वो भी छोड़ दीजिये।
  • अब बात करते है टाइफाइड में क्या खाना चाहिए। विटामिन ए, बी, सी टाइफाइड में लाभदायी है जिसके लिए संतरा और गाजर खा सकते है। प्रोटीन और कार्ब्स के लिए ड्राई फ्रूट्स खजूर का सेवन करे। पेय पदार्थ में वेजिटेबल सूप और संतरे गाजर का जूस पीना अधिक फायदेमंद है।

(2) टाइफाइड का इलाज सबसे आसान

  • तरल पदार्थ का सेवन करना टाइफाइड से राहत देता है। इसलिए ज्यादा पानी पिए, फलो का रस पिए और हर्बल चाय का सेवन करे। हो सके तो पुरे दिन में बॉयल पानी ज्यादा पिए। रोजाना जो खाते है वो सब बंद कर दीजिये और ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करे। ऐसा करना टाइफाइड भगाने का सबसे आसान इलाज है। क्यों की इससे डिहाइड्रेशन कम होता है और बैक्टीरिया फ़ैल नहीं पाते।
  • तुलसी और सूरजमुखी के पत्तो का रस निकालकर पीना भी टाइफाइड में राहत देता है। थोड़े से गुनगुने पाने में एक चम्मच शहद मिला कर पीना टाइफाइड में अच्छा होता है। तो आप समझ गए होंगे की फल के रस, हर्बल चाय, तुलसी औषधि और शहद जैसे तरल पदार्थ टाइफाइड का इलाज करने में लाभदायी है।

(3) टाइफाइड का आसान घरेलु उपाय

  • टाइफाइड होने पर व्यक्ति के शरीर में काफी कमजोरी और आलस आ जाती है। जिसे दूर करने के लिए 8-10 लौंग लीजिये और उसे गर्म पानी के साथ उबाले। लौंग के साथ मिल कर अच्छी तरह से पानी बॉयल हो जाने पर उसे पूरा दिन थोड़ा थोड़ा पीते रहिये। पुरे दिन के लिए करीब 2-3 लीटर लॉन्ग का पानी तैयार कर सकते है।
  • शहद को अन्य आयुर्वेदिक औषधि के साथ मिला कर टाइफाइड की दवा बनायीं जा सकती है। टाइफाइड बुखार होने पर शहद, अदरक पान का रस बराबर मात्रा में मिला कर पीना चाहिए। टाइफाइड के साथ सर्दी जुखाम की समस्या भी है तो उबले पानी में तुलसी, मुलेठी और शहद मिला कर काढ़ा बना कर पि लीजिये। इस काढ़े में चाहे तो फुदीना डाल कर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है।

(4) टाइफाइड का देसी इलाज आयुर्वेदिक

  • टाइफाइड जिसे अपनी देसी हिंदी भाषा में मोतीझरा के नाम से भी जाना जाता है। उसका एक देसी इलाज है जो दादी माँ के नुस्खे में से लिया गया है। बाबा रामदेव ने खुद बताया है की आयुर्वेदिक इलाज के लिए 1-2 ग्राम खूबकला, 8-10 मुन्नका और 2-3 अंजीर की चटनी बना कर सेवन करे। इससे 7 दिन के अंदर 100% टाइफाइड ख़तम हो जाता है।
  • Typhoid Fever में इस देसी नुस्खे के साथ पतंजलि गिलोय पि जाये तो 3 से 7 दिन के अंदर यह बीमारी जड़ मूड से ख़त्म हो जाती है। टाइफाइड रोग से पीड़ित व्यक्ति अपने शरीर में कही तरह की वेदना को महसूस कर रहा होता है। ऐसे में खूबकला, मुन्नका और अंजीर से बनी चटनी पीड़ित को काफी राहत का अनुभव देती है।

(5) टाइफाइड की दवा, लक्षण और सावधानी

  • बहुत ज्यादा बुखार हो जाना, शरीर में ज्यादा ठंड लगना, भूख कम और कमजोरी ज्यादा लगना, सिरदर्द होते रहना ये सब टाइफाइड के लक्षण है। जिसमे कुछ जरुरी सावधानी रखनी चाहिए वरना ये मरीज को मृत्यु के द्वार तक ले जा सकता है।
  • सावधानी के लिए खुद को स्वच्छ रखे सिर्फ गरम पानी से नहाये। अपनी स्थान जगह में गंदगी बिलकुल ना रखे। चेपी रोग होने के कारण अपने खानपान के बर्तन को अलग ही रखिये। बहार की चीजों का सेवन बंद कर देना है।
  • अगर आपको टाइफाइड का बहुत ज्यादा बुखार है तो अपने डॉक्टर से जाँच करवाए और टाइफाइड की दवा ले। अन्यथा कम बुखार में आसान घरेलु उपाय को आजमाये जा सकते है।

गिलोय प्लान के फायदे और घनवाटि जूस

दोस्तों टाइफाइड का इलाज जल्दी ना किया जाये तो ज्यादा संक्रमण होने पर ये बीमारी गंभीर रूप धारण कर सकती है। और मरीज के संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्ति के लिए भी खतरा साबित हो सकता है। इसलिए इसमें से हो सके उतना जल्दी खुद का बचाव कर लेना चाहिए।

DAWAiLAJ
Logo