पेट गैस की दवा, योगा और घरेलु इलाज

पेट में गैस हो तो इंसान को कही तरह की शारीरिक परेशानी में से गुजरना पड़ता है। जैसे की पेट में दर्द होना, दिमाग में पर तनाव महसूस होना या फिर शरीर में किसी तरह का दर्द महसूस होना। शरीर में होने वाली पाचनक्रिया की प्रक्रिया द्वारा गैस उत्पन होता है, जो कोई बीमारी तो नहीं है। लेकिन बीमार व्यक्ति को होने वाली परेशानियों का अनुभव कराता है। ऐसे में पेट गैस की दवा, योगा और घरेलु इलाज जैसे उपाय होते है।

पेट गैस की दवा, योगा और घरेलु इलाज

गैस को दवा, योगा और कुछ घरेलु इलाज द्वारा ठीक कर के उसमे राहत पा सकते है। बस आपको इसके बारे में सही तरह की जानकारी होनी चाहिए। जैसे की आपको गैस क्यों हो रहा है, पाचनक्रिया ठीक से काम कर रही है या नहीं। वजह जानने के बाद घरेलु इलाज और पेट गैस की दवा द्वारा समस्या का समाधान किया जा सकता है। तो चलिए शुरू करते है Pet Gas Ki Dawa, Yoga Aur ilaj.

पेट गैस की दवा, योगा और इलाज

यह पोस्ट में आपको गैस होने के कारण, उससे बचने के लिए उपाय, योगा, दवा और इलाज के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। जिसके द्वारा आसानी से आप गैस को भगा सकते है। पेट की अंदरूनी परत में जब सूजन आ जाती है तो गैस बनती है और इसे ही पेट गैस कहा जाता है। पेट में गैस बनने के सबसे बड़े कारण किसी गलत खाद्यपदार्थ का ज्यादा सेवन करना या अल्कोहल का सेवन करना है।

(1) गैस दूर करने के घरेलु इलाज Gas Ka ilaj

सबसे पहले हम बात करेंगे गैस दूर करने के घरेलु इलाज के बारे में। ताकि आप दवा के पीछे पैसे खर्च करने के बजाय घर पर ही अपना मुफ्त इलाज कर ले। तो शुरू करते है Gas Ka ilaj.

  1. एक गिलास गर्म पानी में आधी चमच हींग मिला कर पिने से गैस में राहत मिलती है।
  2. एक 7 रुपया वाला Eno Powder दूकान से खरीद कर ले आइये। और उसे पानी में मिला कर पि जाइये, यह सबसे आसान तरीका है गैस दूर करने का।
  3. पेट में जलन या सूजन द्वारा गैस बनता है तो इसे दूर करने के लिए एक गिलास पानी में अलोएवेरा जेल मिला कर पिने से समस्या दूर होती है।
  4. आपके घर के आसपास में या शहर के मार्किट में नारियल पानी वाला तो होगा ही। तो उससे एक नारियल पानी खरीद कर पि लीजिये।
  5. थोड़ा सेब का सिरका, थोड़ा शहद पानी में मिला कर पीने से गैस दूर होता है।

(2) पेट गैस के लिये योगा

ज्यादा मिर्च मसाला वाला खा लेने से ज्यादातर लोगो को गैस एसिडिटी की समस्या हो जाती है। ऐसे में कुछ घरेलु योगा द्वारा पेट गैस में राहत पा सकते है। यहाँ निचे में पैट गैस के लिए योगा फोटो शेयर कर रहा हु। जिन्हे देख कर योगा कर के गैस ख़तम कर सकते है।

पेट गैस की दवा, योगा और घरेलु इलाज

  • मलासन : मलासन योगा में बस आपको फोटो में दी गयी पोजीशन में कुछ मिनट तक स्थिर रहना है। इससे गैस दूर होगा।

पेट गैस की दवा, योगा और घरेलु इलाज

  • पवनमुक्तासन : पेट की हर समस्या के लिए पवनमुक्तासन को रामबाण इलाज माना जाता है। इसमें पहले सीधे लेट जाना है फिर धीरे धीरे पैर को ऊपर कर के फोटो के अनुसार हाथ से जकड लेना है।

पेट गैस की दवा, योगा और घरेलु इलाज

  • भजुंगासन : अगर इस आसान को रोज किया जाये तो गैस से हमेशा दूर रह सकते है। इसमें बस आपको फोटो की अपनी योगा पोजीशन कुछ मिनट तक बनाये रखनी ही।

ऊपर बताये गये 3 योगासन पेट की समस्या जैसे कब्ज, पेट दर्द और गैस को दूर करने के लिए सक्षम इलाज है। अब pet gas ki dawa ka naam देख लेते है।

(3) पेट गैस की दवा Gas Ki Dawa

गैस की दवा उन लोगो के लिए है जिनकी समस्या घरेलु इलाज और योगा एक्सरसाइज से भी ठीक नहीं हो रही है। या फिर ऐसे लोगो के लिए जो योगा और घरेलु उपाय के चक्कर में पड़ने के बजाय बस कोई अच्छी सी Gas Ki Dawa Medicine चाहते है। जो स्वास्थ्य के लिए अच्छी हो और फटाफट गैस दूर कर दे।

दोस्तों यहाँ निचे में आपके लिए कुछ बेस्ट दवाई का नाम शेयर कर रहा हु जो आपकी प्रॉब्लम को 100% सॉल्व कर देगी वो भी बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के। और इसकी प्राइस भी सिर्फ 100-150 रुपये है। आप खुद भी लिंक पर क्लिक कर के customer review चेक कर सकते है।

  1. Aadar Relax For Constipation Relief Powder
  2. Amrita Bindu Syrup For Acidity, Gas And Digestion
  3. Capsules For Gas And Acidity
  4. Instant Relief Gas And Acidity Natural Capsules

तो दोस्तों यहाँ पर जानकारी होती है ख़तम और आशा करता हु पेट गैस की दवा जानकारी देने में सफल रहा हु। पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल साइट पर शेयर करे और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo