गंजापन कैसे दूर करे (Hair Transplant और घरेलु इलाज)

गंजापन होने की शुरआत बालो के झड़ने से होती है और धीरे धीरे यह सर पर पूरा चाँद बना लेता है यानी की टकला कर देता है। यह एक ऐसी समस्या है जिसका इलाज बहुत कम पैसो में घरेलु उपाय द्वारा हो सकता है या लाखो रुपये खर्च कर के Hair Transplant Treatment द्वारा भी हो सकता है। निर्भर करता है की आपकी प्रॉब्लम ज्यादा है या कम है। गंजापन कैसे दूर करे यह जानने से पहले गंजापन की वजह समझने होगी फिर उसके सस्ते घरेलु उपचार करने होंगे।

गंजापन कैसे दूर करे (Hair Transplant और घरेलु इलाज)

अगर घरेलु उपचार द्वारा भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता तो आपको हेयर ट्रांसप्लांट करवाना पड़ सकता है। चाँद जैसे गंजे सर पर नयी चमड़ी द्वारा फिर से नए बालो का प्रत्यारोपण किया जाये उसे Hair Transpnat कहते है। ऐसा करना अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी हो सकता है। निर्भर करता है की आपका डॉक्टर कैसा है और आपकी ट्रीटमेंट कैसी हो रही है।

गंजापन कैसे दूर करे

बाल झड़ने की बीमारी से शुरू होने वाली समस्या गंजापन आगे बढ़ते हुए एक ऐसा रूप ले लेती है जिसमे नए बाल उगना बंद हो जाता है और ऐसा लगने लगता है की अब ये गंजे सर के साथ ही जीना होगा। अगर आप भी ऐसी परेशानी में से गुजर रहे है तो सबसे पहले निचे दिए हुए गंजापन होने के कारण पढ़े और पता लगाये आपको ऐसा कैसे हुआ।

  1. आनुवांशिक समस्या हो सकती है, जो आपके पापा को थी और आपको भी है।
  2. किसी बड़ी शारीरिक बीमारी के कारण।
  3. बालो पर गलत चेमिकल्स या बेकार के प्रोडक्ट्स यूज़ करना।
  4. बालो का ज्यादा प्रमाण में झड़ना।
  5. नये बाल जल्दी ना उगना।

वाइट हेयर को ब्लैक करने के बेस्ट टिप्स

(1) कारण समझे और उपचार करे

  • गंजापन की समस्या आपके पापा को थी और आपको भी हो रही है तो यह एक नॉर्मल बात है, आनुवंशिक रूप से ऐसा होना आम बात है। ऐसे में आप कुछ घरेलु नुस्खे आजमा सकते है अगर वो काम ना करे तो हेयर ट्रांसप्लांट करवाना होगा।
  • कोई शारीरिक समस्या है तो सबसे पहले डॉक्टर से उसका इलाज करवाये। कोई हेयर प्रोडक्ट यूज़ करने के बाद बाल झड़ रहे है या बालो पर कोई भी गलत प्रभाव पड़ रहा है तो तुरंत उस प्रोडक्ट का यूज़ करना बंद कर दीजिये। और डॉक्टर को अपनी प्रोब्लेम के बारे में बताये। नए बाल जल्दी नहीं उग रहे या बाल झड़ने की समस्या बढ़ रही है तो बालो का झड़ना कैसे रोके पोस्ट पढ़ लीजिये।

(2) गंजापन का घरेलु इलाज

आप चाहे अमीर हो या गरीब हो आपको डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट जैसी महंगी ट्रीटमेंट के बारे में या महंगी मेडिसिन के बारे में नहीं सोचना चाहिए। प्रॉब्लम का सोल्युशन करने की शुरआत घरेलु इलाज से करनी चाहिए। अगर उससे राहत मिल जाती है तो और कुछ करने की जरुरत नहीं।

  1. Onion Oil : प्याज का रस कहो या onion oil इसे गंजे सर पर लगाने से नए बाल उगाने में अच्छी सहायता मिलती है और यह नए बाल उगाने का सबसे असरदार तेल होता है।
  2. Other Oil : बादाम का तेल, जैतून का तेल या आंवले का तेल से सर पर मालिश करने पर भी गंजापन दूर हो सकता है।
  3. Foods : प्रोटीन से भरपूर फूड्स, विटामिन वाले फूड्स, फ्रूट्स और हरी सब्जियों का सेवन करने से भी नये बालो को आमंत्रित किया जा सकता है। बस इसी तरह पौष्टिक आहार लेना है, खूब पानी पीना है और एक अच्छी नींद लेनी है।

(3) गंजापन का मेडिसिन दवा

  • अगर आप गूगल पर सर्च करते है की गंजापन का घरेलू इलाज या गंजापन का मेडिसिन तो आपको ऊपर बताये गए उपाय की जानने को मिलेंगे। पर अगर आपको घरेलु उपाय द्वारा कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता तो अपने बाल के प्रति खर्चा करने के लिए थोड़ा सीरियस हो जाये।
  • मेडिसिन के लिए मैंने एक अलग से पोस्ट बनायीं है जिसमे best hair products के बारे में बताया गया है जो आपके सर पर बाल लाने में सहाय करेगा। पोस्ट में बाल उगाने का शैम्पू, तेल, सीरम और कैप्सूल के बारे में बताया गया है, पूरी जानकारी के लिए यहाँ पढ़े !
  • इन मेडिसिन के खर्चे की बात करे तो इसमें आपका 300 से 2000 रुपये तक का इन्वेस्टमेंट हो सकता है।

(4) Hair Transplant Treatment In Hindi

  • अगर घरेलु इलाज और अच्छी दवाई के बाद भी आपके गंजे सर पर नये बाल उग नहीं रहे या किसी भी उपचार से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता तो अब आप एक अच्छे Hair Specialist डॉक्टर से चेक उप करवा के Hair Transplant Treatment करवाने के बारे में सोच सकते है।
  • याद रखे यह ट्रीटमेंट कोई सस्ती ट्रीटमेंट में नहीं है, इसमें आपका 30000 से 1 लाख तक इन्वेस्ट हो सकता है। और यह ट्रीटमेंट अच्छे डॉक्टर से करवाना जरुरी है, वरना नये बाल तो आ जायेगे लेकिन उसके कही तरह के साइड इफेक्ट्स भी आ जायेगे।
  • यह विधि कराने की सोच रहे है तो सबसे पहले खुद इसके बारे में गहराई पूर्वक रिसर्च कर के सब कुछ जान ले। जैसे कहा से करवाना है, Hair Transplant cost कितना होगा, यूट्यूब वीडियोस में देखे कैसे होता है और सभी बेस्ट डॉक्टर्स से हो सके उतनी ज्यादा जानकारी ले लीजिये।
  • यह एक ऐसी ट्रीटमेंट में है जिसमे आपको 100% रिजल्ट मिलेगा। लेकिन यह आप तभी करवाए जब इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।

बिना जिम जाये 30 दिन में बॉडी कैसे बनाये

आशा करता हु गंजापन कैसे दूर करे की यह पूरी इनफार्मेशन पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। इस जानकारी को हो सके तो शेयर ज़रूर करना, क्यों की आप जैसे और भी लोगो को पूरी जानकारी चाहिए। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo