गंजापन का मेडिसिन दवा 100% रिजल्ट (बाल उगाने की मेडिसिन)
|

गंजापन का मेडिसिन दवा 100% रिजल्ट (बाल उगाने की मेडिसिन)

आज कल हम अपनी हेल्थ सीरीज में बालो की समस्या को लेकर Hair Treatment Solution पोस्ट शेयर कर रहे है। इसी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए आज गंजापन दूर करने का इलाज और गंजापन का मेडिसिन के बारे में बतायेगे। यह एक ऐसी समस्या है जिसके पीछे लोग लाखो रुपये भी खर्च करने के लिए तैयार हो जाते है और बस यह चाहते है की अपने गंजापन का इलाज हो जाये और नए बाल उग जाये।

गंजापन का मेडिसिन दवा 100% रिजल्ट (बाल उगाने की मेडिसिन)

गंजे सर पर baal ugane ki medicine की बात करे तो मार्किट में हज़ारो मेडिसिन घूम रही है। उनमे से आपको सही दवा को पसंद करना है जो आपके गंजेपन का इलाज कर सके। इसके लिए आप डॉक्टर से कांटेक्ट कर सकते है लेकिन वो आपसे Hair Treatment के बहाने अच्छे पैसे वसूल कर सकते है। इसीलिए आज डॉक्टर के नॉलेज के आधार पर ही में आपको फ्री में कुछ बेस्ट मेडिसिन और उपाय के बारे में बताने वाला हु।

गंजापन का मेडिसिन (बाल उगाने की दवा)

अगर आपको गंजापन (Baldness) की समस्या है तो उसके पीछे कही वजह हो सकती है। जिसमे कुछ अंदर की बॉडी लेवल की वजह हो सकती है तो कुछ बहार के लेवल की भी हो सकती है। यानी की बॉडी में कोई कमी हो या आपने किसी गलत केमिकल प्रोडक्ट का यूज़ कर के अपने बालो को नुकसान पहुंचाया हो। अब प्रॉब्लम कोई भी हो इसका हल करने के लिए बाल उगाने की दवा या गंजापन की मेडिसिन का प्रयोग करना पड़ेगा। तो आज कुछ ऐसी बेस्ट मेडिसिन के बारे में बताउगा जिससे हज़ारो लोगो को फायदा हुआ है और आपको भी हो सकता है।

(1) Castor Oil नये बाल उगाने का ऑइल

  • Castor Oil को सर पर मालिश करने के एक नहीं पर अनेक फायदे है। इसीलिए से Naye baal ugane ka oil भी कहते है। यह 100% natural oil आता है जिससे आपका कोई भी नुकसान नहीं है, और फायदा ज्यादा है। कैस्टर ऑइल को दिन में 2-3 बार लगा कर मालिश कर सकते है। नए बाल उगाने के लिए यह तेल पूरी मदद करता है, पर याद रहे आपको Pure Castor Oil ही खरीदना है जो आप निचे की लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है।

Buy From Amazon !

(2) Argan Oil गंजापन का ऑइल

  • Argan Oil को आप बाल और फेस दोनों पर यूज़ कर सकते है। यह तेल थोड़ा महंगा आता है लेकिन जब इसके फायदे देखने को मिलते है तब समझ आ जाता है की पैसे किस बात के लिए है। ऑर्गन ऑइल pure organic oil जो सर की स्किन और बालो को सही पोषण देकर नए बाल उगाने में मदद करता है। आप खुद प्रोडक्ट लिंक को ओपन कर के चेक कर लीजिये लोगो ने रिव्यु में क्या लिखा है।

Buy From Amazon !

(3) गंजेपन की कैप्सूल टेबलेट

  • मार्किट में Hair Gain Supplement के नाम पर बहुत सी कैप्सूल और टेबलेट घुम रही है लेकिन किसी पर भी विश्वास कर के अपने पैसे मत दे देना। मैंने इंटरनेट पर रिसर्च कर के best hair gain capsule के बारे में पता लगाया जिसे यूज़ करने पर बहुत जल्दी अच्छे रिजल्ट मिलने शुरू हो जाते है। जिसे आप खुद रिव्यु में भी देख सकते है। मेरे हिसाब से तेल और कैप्सूल दोनों का प्रयोग करना चाहिए, ये सबसे अच्छा गंजापन का मेडिसिन है।

Buy From Amazon !

(4) Livon Hair Gain Tonic For Men

  • Livon hair gain tonic नाम का यह प्रोडक्ट आज कल मार्किट में ज्यादा देखने को मिल रहा है। न्यूज़पेपर और टीवी में भी इसकी एड्स दिखाई जाती है। यह एक तरह का liquid product है जिसे यूज़ करने पर कुछ लोगो को फायदा होता है तो कुछ को नहीं होता। गंजापन का मेडिसिन की बात करे तो इस प्रोडक्ट को सबसे ज्यादा ख़रीदा गया है। लेकिन फिर भी में इसे खरीदने के लिए नहीं कहता, आप खुद प्रोडक्ट लिंक पर जाये और चेक कर लीजिये, अगर अच्छा लगता है तो ही खरीदने वरना रहने दीजिये।

Buy From Amazon !

दोस्तों इसके अलावा बालो की अच्छी सेहत के लिए बाल बढ़ाने के कुछ घरेलु उपाय और नुस्खे होते है। जो गंजापन दूर करने के लिए भी काम आते है, ज्यादा जानकारी यहाँ पढ़ सकते है।

तो दोस्तों ये थे टॉप 4 मेडिसिन जिसके द्वारा गंजापन की समस्या को दूर किया जा सकता है और झड़ते बालो को (hairfall control) भी रोका जा सकता है। अगर आप मुझसे जानना चाहते हो की कोनसा प्रोडक्ट खरीदना सबसे बेस्ट है तो में यही कहुगा की आप कैस्टर ऑइल और कैप्सूल का प्रयोग करे। आशा करता हु गंजापन का मेडिसिन पोस्ट आपको पसंद आया है। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *