बाल बढ़ाने के उपाय नुस्खे (100% जल्दी बाल बढ़ाने का तरीका)

बाल लम्बे और घने हो तो इंसान की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है। विशेष रूप से महिलाये हमेशा अपने बालो को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ ना कुछ बाल बढ़ाने के उपाय तरीके आज़माती रहती है। वही दूसरी तरह पुरुष भी अपने बालो की खूबसूरती बढ़ाने के प्रति जागृत हो गए है। अगर एक छोटे से पौधे को पानी, सूरज की रोशनी और जरुरी कुदरती चीज़ो का सही पोषण मिले तो वो खिल उठता है, बिलकुल उसी प्रकार बालो को भी पोषण मिले तो वो तेजी से बढ़ने लगते है।

बाल बढ़ाने के उपाय नुस्खे (100% जल्दी बाल बढ़ाने का तरीका)

इंटरनेट पर आपको बाल बढ़ाने के उपाय और नुस्खे बहुत से मिल जायेगे, जिससे आप कंफ्यूज भी हो सकते है। इसीलिए आज की पोस्ट में हम सिर्फ बेस्ट तरीके को ही बताने वाले है। जिनका यूज़ करने पर आपको Hair Growth में 100% फायदा मिलेगा। इस जानकारी की सबसे ख़ास बात यह है की सभी तरीको को आप कम खर्चे में घर पर ही कर पायेगे। तो चलिये शुरू करते है बाल बढ़ाने के घरेलु उपाय।

बाल बढ़ाने के उपाय, नुस्खे और तरीके

दोस्तों आज की पोस्ट में बाल लंबे घने करने के तरीके तो जानने को मिल जायेगे लेकिन उससे पहले आपको बेसिक बातों को समझना होगा। बालो को स्वस्थ बनाये रखने के लिए हर कोई शैम्पू, तेल और कुछ अन्य हेयर प्रोडक्ट्स का यूज़ करता ही है। तो ऐसे में सबसे पहले आप अच्छे बेसिक प्रोडक्ट यूज़ करना सीखे, जिसकी पूरी जानकारी बाल बढ़ाने की दवा पोस्ट में बताई है।

(1) नारियल तेल और विटामिन E कैप्सूल

  • बालो का लम्बा और घना बनाने के लिए विटामिन-E का होना सबसे जरुरी है। इसलिए आप किसी मेडिकल स्टोर से या अमेज़न से विटामिन-इ की कैप्सूल खरीद सकते है।
  • फिर एक कटोरे में थोड़ा नारियल का तेल और 2 कैप्सूल लेनी है। कैप्सूल को तोड़ कर उसमे से लिक्विड निकाल लेना होता है। फिर दोनों को मिला कर एक मिश्रण तैयार करना है, और अपने बालो पर लगाना है।
  • इसे हफ्ते में 2-3 बार रात को सोने से पहले कर सकते है और सुबह नाह लेना है। इस तरीके से बहुत जल्दी फ़र्क़ देखने को मिलेगा। बेस्ट नारियल तेल, विटामिन कैप्सूल और शैम्पू निचे की लिंक से देख सकते है।
  1. Parachute Coconut Hair Oil
  2. WOW Shampoo
  3. Vitamin E Capsules

(2) जैतून का तेल और निम्बू

  • अगर आप विटामिन की कैप्सूल नहीं खरीदना चाहते तो जैतून का तेल (Olive Oil) विटामिन-इ लेने के लिए सबसे अच्छा स्त्रोत है। बस थोड़ा सा निम्बू का रस और जैतून के तेल का मिश्रण बना लेना है फिर उसे आधे घंटे तक अपने बालो पर लगाये रखना है।
  • ऐसा करने से आपको बाल बढ़ाने में काफी हद तक फायदा हो सकता है। निम्बू तो आपको आसानी से मार्किट में मिल जायेगा और शुद्ध जैतून का तेल (Olive Oil) अमेज़न से खरीद सकते हो !

(3) प्याज का तेल आयुर्वेदिक तरीका

  • प्याज के तेल में इतनी ताकत होती है की वह गंजे सर पर भी बाल ऊगा दे इसीलिए तेज़ी से बाल बढ़ाने के लिये प्याज का तेल भी उपयोग में लिया जा सकता है। इसे लगाने के तरीके के बारे में बात करे तो जैसे आप कोई नॉर्मल तेल लगाते है वैसे ही लगाना है।
  • अगर Onion Oil को रात में सोने से पहले लगा दिया जाये तो बहुत से फायदे होते है। बालो को सही पोषण मिलने के कारन वह तेजी से लंबे होते है। Beardhood कंपनी का onion oil सबसे बेस्ट आता है जिसमे आपको onion oil के साथ दूसरे 14 तेल का मिश्रण रूप भी मिलेगा। और यह सब 100% pure natural आयुर्वेदिक है। जिससे आपको कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा।
  • निचे दी हुई लिंक पर क्लिक कर के आप खुद अमेज़न पर जाइये और लोगो के रिव्यु द्वारा चेक कर लीजिये तेल कैसा है? इसमें थोड़े पैसे जा सकते है लेकिन यह लंबे समय तक चलेगा और बाल बढ़ाने का उत्तम तरीका है। Check Beardhood Onion Oil !

वाइट हेयर को ब्लैक करने के टिप्स

आखरी शब्द

मेरे रिसर्च के आधारित आसानी से बाल बढ़ाने के उपाय में यही 3 सबसे बेस्ट है। ज्यादा किसी झंझट में पड़ने के बजाय यहाँ बताये गए बाल बढ़ाने के टिप्स को अपनाये, आपको 100% बेस्ट रिजल्ट देखने को मिलेगा। अगर आपको बाल लंबे करने के टिप्स पसंद आये है तो इसे शेयर ज़रूर करे। और ऐसी ही हिल्फुल जानकारी के साथ हमसे जुड़े रहने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo