बाल बढ़ाने की दवा 100% रिजल्ट 1 महीने में लंबे घने बाल पाये

बाल बढ़ाने की दवा मतलब कोई ऐसी मेडिसिन नहीं जो आप हॉस्पिटल में या मेडिकल कंडीशन में होते हो तब खाते हो वो। दवा मतलब समस्या का इलाज हो जाये वो चीज़, और यहाँ पर बालो को स्वस्थ सुन्दर रखने के लिए या बाल की किसी भी समस्या का इलाज करने के लिए उसे पोषण वाली दवा मिलना जरुरी है। बालो के लिए ज्यादातर हम शैम्पू, तेल, सीरम और क्रीम जैसी प्रोडक्ट का यूज़ करते है।

बाल बढ़ाने की दवा (100% रिजल्ट 1 महीने में लंबे घने बाल पाये)

तो बस यही हमारे baal badhane ki dawa है बस जरुरत है तो सही ज्ञान के साथ सही दवा पसंद करने की। क्यों की अगर बालो के पोषण के लिए शैम्पू चाहिए तो मार्किट में 50 कंपनी मिल जाती है। ऐसे हालात में जरुरी है के आप अपने बालो के अनुसार सही शैम्पू पसंद करे। तो आज की पोस्ट में जो हम बालो के लिए यूज़ करते है उन्ही प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी, और आपके लिए क्या सही है वो बताया जायेगा। अगर आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान है तो ये पोस्ट पढ़ने से पहले बालो का झड़ना कैसे रोके पोस्ट पढ़ लीजिये।

बाल बढ़ाने की दवा Hair Growth Medicine

जैसे हम अपनी स्किन और बॉडी का ख्याल रखते है बिलकुल उसी प्रकार बालो का ख्याल रखना भी जरुरी है, जिसके बारे में बहुत जल्द एक Hair care tips in hindi पोस्ट शेयर की जाएगी। आज की पोस्ट में बस बालो के लिए यूज़ होने वाले बेस्ट प्रोडक्ट्स के बारे में पूरी जानकारी बताई जाएगी। इन्ही बेस्ट प्रोडक्ट्स के द्वारा आप अपने बालो लंबे कर सकते है या बढ़ा सकते है। इसीलिए इस पोस्ट को बाल बढ़ाने की दवा (Hair Growth Medicine) नाम दिया गया है।

(1) Shampoo बाल लंबे करने का शैम्पू

बालो के लिए सबसे पहला सर्व सामान्य प्रोडक्ट है शैम्पू, जो हर घर में हर व्यक्ति यूज़ करता है। में आपको खास कहना चाहुगा की आप वो 1-2 रुपये वाले बेकार शैम्पू के चक्कर में ना पड़े। आपको हमेशा एक ऐसा शैम्पू पसंद करना चाहिए जिसमे बालो को मिलने वाले सभी पोषक तत्त्व शामिल हो और उसमे गलत चेमिकल्स ना हो जो बालो को नुकसान पहुचाये। लोगो के रिव्यु के हिसाब से जो बेस्ट शैम्पू है उसकी लिस्ट निचे अनुसार है जिसपर क्लिक कर के आप रिव्यु चेक कर सकते है।

  1. WOW Shampoo
  2. Tresemme Spa Rejuvenation Shampoo
  3. Indulekha Bringha Anti HairFall Shampoo

(2) Hair Oil बाल बढ़ाने का तेल

बाल को लंबा, घना और सुंदर बनाने के लिए सबसे अच्छा तेल यूज़ करना जरुरी है। आज मार्किट में आपको बहुत तरह के Hair Oil मिल जायेगे, जिनमे से आपको वही तेल लेना है जो आपके बालो के लिए अच्छा और असरदार हो। अगर आप अच्छे तेल से लगातार रोज नियमित रूप से अपने बालो में मालिश करते है तो आपको रिजल्ट देखने को मिलेगा की बाल लंबे घने सुन्दर हो रहे है। अमेज़न पर जो best hair oil है वो निचे अनुसार है।

  1. StBotanica All In One Hair Growth Oil
  2. Luxura Sciences Onione Hair Oil
  3. WOW 10 In 1 Best Hair Oil
  4. Parachute Coconut Oil

(3) Hair Serum बाल बढ़ाने का तरीका

वैसे तो आपको पता ही होगा की hair serum क्या है, अगर नहीं पता तो बता दू की यह एक तरह का लिक्विड पदार्थ आता है जो बिलकुल तेल की तरह होता है। पर इसका काम तेल से अलग होता है। सीरम रूखे सूखे बालो में चमक लाता है और उन्हें पोषण देकर मजबूत बनाता है। सीरम आपको ठीक लगे तो ही यूज़ करे वरना रहने दीजिये, शैम्पू और तेल से भी काम चल जायेगा। बेस्ट सीरम की लिस्ट निचे है।

  1. BeardHood Hair Growth Serum
  2. UrbanGabru Hair Growth Serum Oil
  3. StBotanica Hair Serum

क्या दूसरे Hair Products खरीदने चाहिये

  • अगर आप बालो के लिए तेल, शैम्पू और सीरम का यूज़ कर रहे है तो अच्छी बात है। लेकिन अगर आप हेयर वैक्स, जेल, कैप्सूल या टॉनिक जैसी चीज़ो में पैसे खर्च करने का सोच रहे है तो अभी से सावधान हो जाये। जेल या वैक्स ये प्रोडक्ट्स 1-2 बार लगाए मतलब कभी कभी यूज़ करे तो ठीक है लेकिन अगर आप इसे रोज लगाने की सोच रहे ही तो आपके बाल ख़राब हो सकते है।
  • मार्किट में बहुत ही कम कंपनी है जो अच्छे जेल, वैक्स या क्रीम बनाती है। अगर आप कभी कभी यूज़ करना चाहते है तो मुझे कमेंट से बता देना उसके लिए एक अलग से पोस्ट बना दुगा। क्यों की बहुत से लोग ऐसे प्रोडक्ट को सिर्फ शादी या किसी फंक्शन के वक़्त यूज़ करना पसंद करते है।

सेहत कैसे बनाये (दवा और तरीके)

अंत में यही कहुगा की बालो को पोषण देने वाले hair products खरीद सकते है, बाकी जो नुकसान करते है वैसे प्रोडक्ट्स बिलकुल मत ख़रीदे। आशा करता हु की बाल बढ़ाने की दवा पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo