Abbott Tablet Uses In Hindi उपयोग, फायदे, नुकसान क्या है

सन 1888 में शुरू हुई ऐबट लैबोरेट्रीज एक अमेरिकन मल्टी नेशनल कंपनी है। जो मेडिकल डिवाइस और हेल्थ केयर से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है। इनकी कही मेडिसिन दुनिया भर में प्रचलित है। उनमे से एक है एबिलिटी टैबलेट (Abbott tablet) जो दर्द निवारक में कारगर है।

Abbott Tablet Uses In Hindi उपयोग, फायदे, नुकसान क्या है

इस टेबलेट की मदद से मध्यम दर्द और बुखार कम हो जाता है। शरीर से जुड़े मांसपेशियों का दर्द, पीठ दर्द, जोड़ो के दर्द में यह टेबलेट राहत देती है। यदि आप भी पेन रिलीफ के रूप में इस मेडिसिन को उपयोग में लेना चाहते है। तो सबसे पहले इसकी पूरी जानकारी पढ़ लीजिये।

ऐबट टेबलेट क्या है Abbott Tablet In Hindi

शरीर में हो रहे कही तरह के दर्द को कम करने के लिए डॉक्टर द्वारा Abbott tablet दी जाती है। इसमें मुख्य रूप से तीन दवा के घटक देखने मिलते है।

  1. डिक्लोफेनक (50मि.ग्रा)
  2. पैरासिटामोल (325मि.ग्रा)
  3. सेरेटियोपेप्टिडेज (10मि.ग्रा)

यह तीनो दवाई साथ मिल कर बनती है एबिलिटी टेबलेट (Abbott Ebility Tablet). जिसके डोसेज मरीज की स्थिति अनुसार हो सकते है।

यह टेबलेट खाने पर 10 से 15 मिनट में असर दिखना शुरू हो जाता है। जिससे मरीज को दर्द की अनुभूति कम और आराम ज्यादा मिलता है।

ऐबट टेबलेट के उपयोग Abbott Tablet Uses In Hindi

निम्नलिखित परिस्थितियों में डॉक्टर अपने मरीज को ऐबट टेबलेट उपयोग में लेने की सलाह देते है।

  • मध्यम दर्द की स्थिति में
  • हल्का बुखार कम करने में
  • मांसपेशियों के दर्द में
  • जोड़ो के दर्द स्थिति में
  • पीठ दर्द या खिंचाव में
  • मासिक धर्म में ऐंठन
  • सामान्य दांत दर्द में

यह कुछ ऐसी स्थितियां है जिनसे ज्यादातर हर सामान्य व्यक्ति गुजरते रहते है। ऐसे में कम समय पर ज्यादा अच्छे परिणाम देखने के लिए ऐबट टेबलेट उपयोगी है।

टेबलेट में रही पेरासिटामोल और डिक्लोफेनाक दवाइयों का कॉम्बिनेशन बुखार और दर्द की स्थिति से राहत दिलाता है।

ऐबट टेबलेट के फायदे Benefits Of Abbott Tablet

एबिलिटी टेबलेट डिक्लोफेनक, पैरासिटामोल और सेरेटियोपेप्टिडेज ऐसी तीन दवाइयों का संयोजन रूप है। इस संयोजन से बनी Abbott tablet के फायदे कुछ ऐसे है।

  • शरीर में हो रहे सामान्य या मध्यम दर्द से जल्दी राहत मिलती है।
  • शारीरिक त्वचा पर हुई इन्फ्लेमेशन और सूजन कम होती है।
  • मस्तिष में उन केमिकल को रिलीज़ होने से रोकता है जिनसे हमें दर्द का एहसास होता है।
  • पीठ या कमर दर्द से राहत प्राप्त होती है।
  • शरीर के ऊपरी हिस्से गले, कान और दांत दर्द में कारगर।
  • माहवारी में होने वाला ऐंठन दर्द कम होता है।
  • मेडिसिन आर्थराइटिस के दर्द में पूरी राहत देती है।

ऐबट टेबलेट के नुकसान Abbott Tablet Side Effects

अधिकतर मरीजों के लिए कम पावर वाली ऐबट टेबलेट लाभकारी होती है। बिना डॉक्टरी सलाह के अधिक मेडिसिन खाना या हाई पावर लेना नुकसान खड़े कर सकता है।

निचे टेबलेट लेने के कुछ सामान्य साइड इफ़ेक्ट की जानकारी है। जो थोड़े ही समय में कम हो जाते है।

  • पेट में दर्द
  • उल्टी आना
  • सीने में जलन
  • अपचा होना
  • कब्ज या दस्त
  • मिचली आना
  • भूख घटना
  • सामान्य एलेर्जी
  • कमजोरी

ये नुकसान दवाई बंद करने पर 3 से 10 दिन में दूर हो जायेगे। परंतु ऐसे Abbott tablet side effects ज्यादा देखने मिले तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे।

ऐबट टेबलेट कैसे इस्तेमाल करे How To Take Abbott Tablet

मरीज की स्थिति अनुसार डॉक्टर ऐबट टेबलेट इस्तेमाल करने का तरीका बताते है। यहाँ निचे Abbott tablet उपयोग में लेनी की कुछ सामान्य जानकारी है।

  • ऐबट एबिलिटी टेबलेट भोजन के साथ लेनी चाहिए, ताकि पेट में खराबी ना हो।
  • स्थिति अनुसार दिन में 1 बार या 2 बार टेबलेट का सेवन कर सकते है।
  • इस टेबलेट को साबुत निगल ले, इसे चबा, तोड़ या कुचल कर नहीं खाना।

आप कोई बीमारी से पीड़ित है या कोई ट्रीटमेंट चल रही है। तो डॉक्टरी परामर्श अनुसार विशेष सावधानी के साथ ऐबट मेडिसिन का सेवन करे।

ऐबट टेबलेट कैसे काम करती है How Abbott Tablet Works

एबिलिटी टेबलेट की कार्य प्रक्रिया उसमे रही तीन दवाइयों के कॉम्बिनेशन से समझ सकते है।

  1. डिक्लोफेनक – यह एक नॉन-स्टेरॉयडल एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग है। जो शरीर में कुछ ऐसे पदार्थों के निर्माण को कम करता है जो दर्द और सूजन पैदा करने के लिए जिम्मेदार होते है।
  2. पैरासिटामोल – यह एंटीपायरेटिक यानी बुखार कम करने वाली दवा है। जो मस्तिष्क में उन केमिकल को रोकती है जिनसे दर्द का अनुभव होता है।
  3. सेरेटियोपेप्टिडेज – यह एक एंजाइम है जो सूजन वाले हिस्से पर असामान्य प्रोटीन को तोड़ कर बीमारी ठीक करता है।

क्या सावधानी रखनी चाहिए What Precations Should Be Taken

वैसे तो Abbott tablet पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन फिर भी कुछ स्थिति अनुसार निम्नलिखत सावधानी रखनी चाहिए।

  • डॉक्टर द्वारा बताई अवधि से अधिक मात्रा में मेडिसिन ना ले।
  • दवाई बंद करने से पहले अपने डॉक्टर को जरूर बताये।
  • मेडिसिन बंद करने पर कोई बुरा असर दिखे तो डॉक्टर को बताये।
  • इस टेबलेट से आलस और नींद आ सकती है। इसलिए टेबलेट लेने के बाद कोई बाहरी काम ना करे।
  • टेबलेट से पहले या बाद में शराब पीना सेहत के लिए ज्यादा हानिकारक है।
  • टेबलेट निगलने के बाद किसी भी तरह का ड्राइविंग नहीं करना।
  • यह टेबलेट प्रेग्नेंट और स्तनपान करा रही महिलाओ के लिए नहीं है।
  • आपका कोई बीमारी इतिहास है या सर्जरी हुई है तो डॉक्टरी सलाह के बिना दवाई ना ले।
  • अधिक मात्रा में साइड इफेक्ट्स दिखे तो टेबलेट का सेवन करना बंद कर दीजिये।
  • टेबलेट 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए उचित नहीं है।
  • किडनी और लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए एबिलिटी टेबलेट सही नहीं है।

ऐबट टेबलेट की कीमत Abbott Tablet Price

ऑनलाइन 1mg वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी अनुसार 1 स्ट्रिप ऐबट एबिलिटी टेबलेट की कीमत ₹120 है। जिसमे 10 Abbott Tablets की गोलिया मिलती है।

यह दवाई भारत के कुछ खास मेडिकल स्टोर पर ही मिलती है। जिसके बारे में आप डॉक्टर द्वारा पता लगा सकते है।

सवाल जवाब (FAQ)

ऐबट टेबलेट को उपयोग में लेने से पहले अक्सर लोगो के मन में कुछ इस तरह के सवाल होते है।

(1) ऐबट टेबलेट कितने समय में अपना असर दिखाती है?

ऐबट एबिलिटी टेबलेट लेने पर आप 10 से 20 मिनट में दर्द से राहत अनुभव करेंगे। यह कुछ ही मिनटों में असर दिखाना शुरू करती है। इसीलिए अधिकतर डॉक्टर अपने मरीज को ये दवाई देते है।

(2) ऐबट एबिलिटी मेडिसिन का असर कब तक रहेगा?

ज्यादातर हर सामान्य शरीर में टेबलेट का असर 8 से 12 घंटे तक रहता है। जिसमे व्यक्ति दर्द से आराम की अनुभूति करता है।

(3) कौन Abbott Tablet नहीं ले सकता?

12 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाये या स्तनपान कराने वाली महिलाये ऐबट टेबलेट नहीं ले सकती। यदि टेबलेट की ज्यादा जरुरत है तो सबसे पहले डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए।

(4) ऐबट टेबलेट से किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है?

दर्द निवारक दवा सही मात्रा में जरुरत अनुसार ली जाये तो किडनी के लिए सुरक्षित है। अधिक मात्रा में या किडनी की बीमारी में ऐबट टेबलेट ले तो नुकसानकारी है।

(5) क्या ऐबट टेबलेट लेकर ड्राइविंग कर सकते है?

टेबलेट का सेवन करने पर आपको हलकी नींद महसूस होगी, साथ ही शरीर आराम करना चाहेगा। ऐसी स्थिति में खुद से ड्राइविंग ना करे तो ही बेहतर है।

आशा करता हु Abbott Tablet Uses In Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo