उल्टी की दवा (तुरंत उल्टी रोकने की दवा)
उल्टी होना कोई बीमारी या कमजोरी नहीं है पर यदि ऐसा बार बार हो तो यह बीमारी का रूप भी ले सकती है। उल्टी (vomiting) होने के पीछे कही तरह की स्थिति और कारण जवाबदार हो सकते है। जैसे सफर में सिरदर्द हो कर उल्टी होना, गलत खानपान या संक्रमण की वजह से उल्टी होना। दरअसल उल्टी तब ही होती है जब पेट में कोई अनावश्यक खाद्य पदार्थ चला जाये, या सिर में चक्कर जैसा महसूस हो।
ऐसा सफर करने पर, ज्यादा खाने पर, बीमारी में या गर्भावस्था में होता है। जिसे घरेलु इलाज द्वारा आसानी से रोका जा सकता है। कुछ आयुर्वेदिक उपाय और उल्टी की दवा है जिसका सेवन करने पर तुरंत उल्टी रोकने में सफलता मिलती है। इन दवा या इलाज का प्रयोग आप किसी भी स्थिति में आसानी से कर पाएंगे। तो शुरू करते है तुरंत उलटी रोकने की दवा की पूरी जानकरी।
उल्टी की दवा और घरेलु इलाज
दोस्तों पोस्ट में सिर्फ कुछ आसान घरेलु इलाज और आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताया गया है। जिसे सबसे पहले शॉर्ट में समझा देता हु, ज्यादा जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़ सकते है।
- कैसी भी उल्टी हो पका हुआ केला खाने पर स्टॉप हो जाती है। दूसरा तरीका है प्याज और अदरक के रस को पानी के साथ मिला कर सेवन करे। बस यह 2 उपाय उल्टी रोकने में सर्वश्रेष्ठ है।
- अगर आप कोई उल्टी की दवा लेना चाहते है तो अमृता बिंदु सिरप ले सकते है, जिससे आसानी से उल्टी या पेट की किसी भी समस्या से छुटकारा मिल जाता है।
- अगर आप ज्यादा सफर करते है या बार बार उल्टी होने के समस्या है तो अपने पास कुछ Vomiting Bags जरूर रखे। ताकि आपकी वजह से किसी और को परेशानी ना हो।
तुरंत उल्टी रोकने के घरेलु इलाज
- उल्टी होना कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है, इसे मेडिसिन के बिना कुछ घरेलु उपचार से तुरंत रोका जा सकता है।
- पका हुआ केला खाने पर उल्टी कुछ ही मिनिटो में बंद हो जाती है। अगर आपको खून की उल्टिया होती है तो वह भी पके हुए केले से रुक जाएगी।
- एक चम्मच अदरक का रस, एक चम्मच प्याज का रस और एक चम्मच पानी मिला कर पिने से उल्टी तुरंत बंद हो जाती है। यह उल्टी का 100% कारगर और सबसे आसान उपाय है।
- तीसरे घरेलु इलाज के लिए 4 लौंग को कूट कर उसे पानी के साथ उबाले। पानी अच्छी तरह से गर्म हो जाने पर लौंग को छीन कर अलग कर दीजिये और बचा पानी पि लीजिये। यह पानी पि कर सो जाइये, कुछ ही समय में उल्टी से राहत मिलेगी।
- ताजा संतरे या निम्बू का रस पिने पर भी उल्टी के इलाज में लाभदायी परिणाम मिलते है। फुदिने के पत्ते या उनके रस का सेवन करने पर भी उल्टी को रोका जा सकता है।
उल्टी की दवा Vomiting Medicine
- ऊपर बताये गए घरेलु इलाज द्वारा 95% लोगो को उल्टी होना बंद हो जाती है। लेकिन कुछ 5% लोग ऐसे भी होते है जिन्हे किसी गंभीर बीमारी के कारण उल्टी हो रही हो।
- तो ऐसे में घरेलु उपाय से ज्यादा आयुर्वेदिक या एलोपैथिक Vomiting Medicine लेना सही रहेगा, जो किसी एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह के आधार पर ले सकते है।
- दोस्तों ऑनलाइन कुछ 100% सेफ दवा है जिसे लेने पर उल्टी में राहत मिलती है। यह उल्टी की दवा पेट से जुडी समस्याओ को दूर करती है। जिसमे गैस, एसिडिटी, पेट का दर्द शामिल होता है, यह दवाई लेने पर कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता।
- में सिर्फ अमृता बिंदु आयुर्वेदिक सिरप लेने की सलाह देता हु, जो पूरी तरह से आयुर्वेदकी होने के कारण कोई नुकसान नहीं करती। इस उल्टी की दवा को दिन में 2-3 बार पानी के साथ मिक्स कर के पीना होता है। पानी को पहले गरम कर लेना चाहिए फिर पानी ठंडा होने पर 2-4 मिली सिरप के ड्राप डाल कर पीना होता है।
दोस्तों आशा करता उल्टी की दवा और इलाज के बारे में पूरी जानकारी दे पाया हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।