बुखार की दवा (जल्दी राहत देने वाले घरेलु इलाज)

बुखार की दवा उसके प्रमाण और लक्षण के आधारित तय की जा सकती है। अगर सामान्य सर्दी खांसी और सिरदर्द वाला बुखार है तो उसे जल्दी ठीक किया जा सकता है। पर यदि तेज़ बुखार है तो उसके लिए कुछ मेडिसिन लेनी पड़ती है। बुखार का इलाज एलोपैथिक दवा, आयुर्वेदिक उपचार और कुछ घरेलु उपाय द्वारा किया जा सकता है।

बुखार की दवा (जल्दी राहत देने वाले घरेलु इलाज)

अक्सर बदलते मौसम के साथ शरीर के टेम्प्रेचर में बदलाव होते है। और यदि टेम्प्रेचर बहुत ज्यादा अधिक हो जाता है तो वह बुखार का रूप ले लेता है। ज्यादातर लोगो को सामान्य बुखार होता है जिसे Viral Fever कहा जाता है। आज की पोस्ट में आपको हर लेवल के बुखार की सबसे बेस्ट दवा और घरेलु इलाज बता रहे है।

बुखार की दवा (जल्दी राहत देने वाले घरेलु इलाज)

आज की जानकारी में हम जितनी भी दवा के बारे में बताने वाले है उन सबकी शॉर्ट इन्फॉर्मेशन निचे पढ़ सकते है। और डिटेल में जानकारी पानी के लिए पूरा पोस्ट पढ़ सकते है।

फीवर की दवा Fever Ki Dawa

  1. Paracetamol – फीवर कम करने की सबसे ज्यादा प्रचलित दवा, जो ज्यादातर डॉक्टर्स लेने की सलाह देते है।
  2. Vicks Action 500 – बुखार उतारने के लिए मार्किट में सबसे ट्रस्टेड ब्रांड विक्स की मेडिसिन।
  3. Vicks Vaporub – बाम द्वारा बाहरी रूप से बुखार को कम किया जाता है।
  4. Patanjali Jwar Nashak Kwath – फीवर की आयुर्वेदिक दवा।
  5. Patanjali Giloy Ghanvati – ज्यादा बुखार होने पर गिलोय घनवटी टेबलेट खा सकते है।

(1) सामान्य बुखार की दवा

  • सामान्य बुखार होने के जड़ में जाये तो उसका सबसे बड़ा कारण होता है कफ। शरीर में कफ जाम होने पर वह सर्दी का रूप लेता है। और उसी के कारण सिरदर्द भी होने लगता है, पूरी प्रोसेस के चलते सिस्टम ख़राब होने लगता है और फिर टेम्प्रेचर बढ़ने पर बुखार हो जाता है।
  • ठंडा मौसम या हवा में बैक्टीरिया होने वाला वातावरण होने पर भी बुखार की हालत होती है। इस तरह के बुखार को दूर करने के लिए सबसे तेज और श्रेष्ठ विकल्प है विक्स का इस्तेमाल करना।
  • सबसे पहले Paracetamol Medicine या Vicks Action 500 की गोली पि लीजिये। और सिर, नाक, छाती, पीठ, गले पर Vicks Vaporub लगा लीजिये। अब पुरे शरीर में पसीना लाना है और हवा बिलकुल नहीं लगने देनी है।
  • इसके लिए आप पंखा बंद कर के ब्लैंकेट ओढ़ कर सो जाइये। 1-2 घंटे में पुरे शरीर में पसीना और गर्मी होने लगेगी और साथ ही में बुखार भी उतरने लगेगा। बुखार की दवा खा कर और विक्स बाम लगाकर 3-4 घंटे सोने पर पूरी तरह से राहत मिल जाती है।

(2) बुखार की आयुर्वेदिक दवा

  • पतंजलि के गुरु बाबा रामदेव खुद बताते है की एलोपैथिक मेडिसिन का सेवन करने पर साइड इफ़ेक्ट हो सकता है। इसीलिए उन्होंने बुखार की आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताया है जो बुखार का सबसे उत्तम घरेलु इलाज है। इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता, बस यह दवा असर होने में थोड़ा ज्यादा समय लेती है।
  • पतंजलि ज्वर नाशक क्वाथ का सेवन करने पर बुखार से जल्दी राहत मिल जाती है। इसे बच्चे बूढ़े जवान, गर्भवती महिला कोई भी यूज़ कर सकता है। यदि तेज बुखार है तो ज्वर नाशक क्वाथ के साथ पतंजलि गिलोय घनवटी की 2 गोली सुबह खा लेनी चाहिए।
  • बाबा रामदेव ने इन दोनों ही आयुर्वेदिक दवा को फीवर का रामबाण इलाज बताया है। जिससे बुखार ठीक होने के साथ शरीर का इम्यून सिस्टम भी मजबूत बनता है।

(3) बुखार का घरेलु इलाज

  • पहले बुखार उतारने का सबसे आसान तरीका बता दिया और आयुर्वेदिक दवा के बारे में भी बता दिया। अब बात करते है कुछ आसान घरेलु इलाज के बारे में।
  • पहला उपाय है थोड़े तुलसी के पत्ते, 3-4 काली मिर्च और थोड़ा बारीक कटा हुआ अदरक पानी में डाल कर उबाल लीजिये। फिर इस गर्म पानी को थोड़ा ठंडा होने पर पि लीजिये। इसे बच्चो को पिलाने के लिए चाहे तो इसमें थोड़ा शहद या गुड़ भी मिला सकते है।
  • दूसरा इलाज है एक तपेली/पतीला में आधे लेवल तक पानी डाल कर गर्म कर लीजिये। फिर इस पानी में आधा चम्मच विक्स बाम डाल दीजिये। बाम डालने के बाद चद्दर/ब्लैंकेट ओढ़ लीजिये और पतीले के गर्म पानी से थोड़ा ऊपर अपना मुँह रख कर सेक लीजिये।

गिलोय प्लांट के फायदे, घनवटि और जूस

आशा करता हु यहाँ दी गयी जानकारी द्वारा बुखार की दवा बताने में सफल रहा हु। पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर के उनकी भी सहायता करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo