कोरोना वायरस की दवा क्या है COVID-19 Medicine Vaccine

कोरोना वायरस की चपेट में आज पूरा विश्व आ गया है। चाइना से उत्पन्न हुआ ये जानलेवा वायरस पुरे विश्व में तेजी से फ़ैल रहा है। और मरने वालो की संख्या बढ़ा रहा है, ऐसे में हर किसी की उम्मीद वैक्सीन पर है। इससे खुद को बचाने के लिए World Health Organization कही तरह की सावचेती रखने के लिए कह रहा है। 95% देशो में lockdown लगाया गया है और स्थिति को सुधारने की पूरी कोशिश की जा रही है। लेकिन फिर भी corona cases लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में कोरोना वायरस की दवा क्या है ये पता लगाना बहुत जरुरी है।

कोरोना वायरस की दवा क्या है COVID-19 Medicine Vaccine

एक तरफ डॉक्टर कोरोना मरीज का इलाज कर रहे है तो दूसरी तरफ पुलिस पब्लिक को कंट्रोल कर रही है। और तीसरी तरफ साइंटिस्ट दिन रात एक कर के कोरोना वायरस की दवा बनाने में जुट गए है। लेकिन फिर भी दुनिया के किसी भी साइंटिस्ट या डॉक्टर को Corona Medicine बनाने में पूरी सफलता नहीं मिली है। साइंटिस्ट बता रहे है की Corona Vaccine बनने में 3 से 9 महीने तक का समय लग सकता है। ऐसे में डॉक्टर्स कोरोना मरीज का इलाज करने के लिए कुछ दूसरी दवा और ट्रीटमेंट का इस्तेमाल कर रहे है। जिसमे से कुछ दवा कारगर रही और मरीजों को बचाने में सफलता मिली है।

कोरोना वायरस की दवा क्या है COVID-19 Medicine Vaccine

आपने न्यूज़ में या सोशल साइट पर सुना होगा की कोरोना की दवा मिल गयी है। तो दोस्तों ये सब फेक न्यूज़ होती है, क्यों की इसकी वैक्सीन बनी ही नहीं। इस वायरस को वैक्सीन से नहीं पर ट्रीटमेंट से मारा जा रहा है। और जब ट्रीटमेंट होती है तब सब मेडिकल टीम अपनी तरह से ट्रीटमेंट कर सकती है। यानी की एक तरह का जुगाड़ हो गया, जिसमे सभी देश अलग अलग दवा को कोरोना के लिए आजमा रहे है।

ऐसे में भारत को मलेरिया की दवा Hydroxychloroquine में सफलता मिली है। कोरोना वायरस शरीर में जाते ही 2 से 4, 4 से 8 होना शुरू कर देता है। यानी की खुद ही खुद का फैलावा बढ़ाता है, पर Hydroxychloroquine का डोज़ लेने पर कोरोना ब्लॉक हो जाता है वो फ़ैल नहीं पाता। तो ऐसे में वो 2 है सिर्फ उनको ही मारना होता है। ऐसे ही चाइना में HIV एड्स मेडिसिन को भी कोरोना भगाने के लिए यूज़ किया जा रहा है।

जैसे चीन और इंडिया कर रहा है वैसे ही दुनिया के अलग अलग देश अपनी तरफ से अलग अलग दवाई से ट्रीटमेंट करने की कोशिश कर रहे है। एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की COVID-19 Medicine Vaccine के लिए एक लंबा समय लग सकता है। क्यों की इसे छोटे छोटे टेस्ट से पसार करना पड़ता है जो लंबा समय लेते है। और अंत में उसे कोरोना मरीज पर यूज़ करने के बाद विश्व के लिए सही माना जायेगा। यहाँ निचे में वो दवाई का लिस्ट शेयर कर रहा हु जिसे अभी दुनिया भर के देशो में यूज़ किया जा रहा है। और इन्ही दवाइयों की मदद से कोरोना को बढ़ने से रोक रहे है।

(1) Hydroxychloroquine

भारत में मलेरिआ के ज्यादा मरीज पाए जाते है, जिसकी दवा के लिए Hydroxychloroquine का उत्पादन ज्यादा होता है। और यही दवा अभी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए यूज़ की जा रही है। ऐसे नहीं की इस medicine drug द्वारा पूरी तरह से कोरोना को ख़तम किया जा सकता है। इस दवा से बस कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकता है। जिस वजह से मरीज स्टेज-3 जैसी स्थिति में पहुंचने से बच जाता है। और मरीज को आइसोलेशन में रख कर धीरे धीरे कोरोना वायरस को ख़तम किया जाता है। जिसमे 10 से 20 दिन तक जितना समय लगता है। Hydroxychloroquine का यूज़ डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर ही किया जा सकता है।

(2) Remdesivir Vaccine

बहार की Europe And American Countries में डॉक्टर्स ने Remdesivir नाम की दवा को कोरोना के खिलाफ यूज़ किया किया है। यह इबोला भगाने की दवा है जिसे Gilead Sciences द्वारा डेवेलोप किये गया था। Hydroxychloroquine की तरह ये दवा भी कोरोना को ख़त्म तो नहीं करती पर संक्रमण बढ़ने से रोकती है। पर एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से लड़ने के लिए यह दवा Hydroxychloroquine जितनी कामियाब नहीं रही। इसीलिए इसे ज्यादातर देशो ने corona medicine में स्वीकार नहीं किया है।

(3) Roches Actemra

कोरोना महामारी की स्थिति में चाइना ने Actemra Medicine का यूज़ किया था और कुछ हद तक वायरस को कम करने में सफलता भी मिली थी। चाइना के हकारात्मक जवाब बाद इसे आगे ट्रायल के लिए भेजा गया। इसका ट्रायल अभी संपूर्ण रूप से पूरा नहीं हुआ, अगर यह ट्रायल सफल होता है तो कोरोना को कम करने के लिए इसका यूज़ किया जा सकता है। यह दवा कोरोना से होने वाले दर्द को कम करती है और शरीर में रोगप्रतिकारक शक्ति बढाती है। और यही रोगप्रतिकारक शक्ति कोरोना वायरस का सामना करती है।

(4) Coronavirus Medicine

दोस्तों यह 3 दवा के अलावा दूसरी 50 से भी ज्यादा coronavirus medicine है जिसका अभी ट्रायल किया जा रहा है। जैसे की Galidesivir, REGN3048-3051, SNG001, AmnioBoost वगेरा। साइंटिस्ट और डॉक्टर्स का मानना है की यह सभी दवा कोरोना की वैक्सीन नहीं है, यह वायरस को पूरा ख़तम नहीं कर सकती। बस यह संक्रमण रोकना, इम्युनिटी पावर बढ़ाना और दर्द कम करने का काम करती है।

कोरोना वायरस की दवा खुद करे

एक बार कोरोना हो गया तो उसके बाद डॉक्टर ही सब कुछ करेंगे। लेकिन अभी आपको कोरोना नहीं हुआ तो खुद को बचाये रख सकते है। और कोरोना से बचने की खुद ही कुछ दवा कर सकते है।

Immune System

कोरोना वायरस ज्यादातर सिर्फ उन्ही लोगो पर हावी हुआ है जिनका Immune System यानि की रोगप्रतिकारक शक्ति कम थी। इसमें बूढ़े लोग या पहले से कोई बीमारी से पीड़ित लोगो का समावेश होता है। जिनका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है वो कोरोना वायरस से बचे रहते है या उन्हें हो भी जाता है तो जल्दी रिकवर कर लेते है। इसीलिए रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाने वाले फूड्स खाये। यह पावर मजबूत करने के लिए फ्रूट्स और वेजटेबल्स का सेवन ज्यादा करे।

Government Guidelines

कोरोना से बचने के लिए WHO रिपोर्ट के आधार पर हमारी सरकार ने कुछ guideline बताई है। जिसका फॉलो करने पर खुद को बचाया जा सकता है, और वो सब क्या है आपको पता ही होगा। Social Distance रखे, sanitiser से हाथ धोते रहे, खुद को स्वच्छ रखे, बहार निकलने पर खुद को मास्क से कवर करे वगेरा। तो यह सभी Government Guidelines को फॉलो करना है और अपने घर पर ही रहना है।

बस ऊपर की 2 टिप्स समझ लो, यही आपकी दवा है और इसीसे खुद को कोरोना होने से बचाया जा सकता है। यह पोस्ट हर एक व्यक्ति तक पहुंचना बहुत जरुरी है, ताकि लोग गलत जानकारी में ना रहे। तो इसे हो सके उतना शेयर करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo