Housewife Business Ideas For Womens In Hindi

Housewife Business Ideas For Womens में ऐसे काम होने चाहिए जो महिलाये Ghar Baithe Job की तरह कर सके। और साथ में अपने परिवार को भी संभाल पाये। इस तरह के बिज़नेस को small investment में अपने घर से ही शुरू किया जा सकता है। आज का युग एक ऐसा युग है जिसमे पुरुष हो या महिलाये कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता। इसी सोच के साथ भारतीय महिलाये बिज़नेस में भी अपना योगदान दिखाना चाहती है।

Housewife Business Ideas For Womens In Hindi

बिज़नेस हजार तरह के होते है लेकिन हमें वही बिज़नेस करना चाहिए जो खुद की परिस्थिति के अनुसार सही हो। इसीलिए आज में आपके साथ कुछ ऐसे Housewife Business Ideas For Womens शेयर कर रहा हु जो सिर्फ महिलाओ के लिए है और उन्हें Low Investment में घर से शुरू किया जा सकता है।

Housewife Business Ideas For Womens In Hindi

यहाँ जो business ideas शेयर कर रहा हु उन्हें आप बिना पैसो के 0 investment में शुरू कर सकते हो। या फिर Investment Budget है तो 10000 से कम के बजट में भी शुरू कर सकते है। मतलब यह समझ लीजिये की 0 से 10 हजार के बिच के business ideas के बारे में बात होने वाली है। तो चलिए शुरू करते है Housewife Business Ideas For Womens In Hindi.

(1) Online Product Reselling Business Ideas

  • Product Reselling यानी की आप किसी wholesaler के product images लेकर उसे social sites पर मार्केटिंग करते है। और जब कोई कस्टमर आप द्वारा प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको एक प्रोडक्ट का 100 से 500 रुपये तक का कमीशन मिलता है।
  • थोड़े साल पहले यह काम बड़ा उनप्रोफेशनल तरीके से हुआ करता था लेकिन कुछ Best Resell Apps के आने के बाद यह पूरी तरह से प्रोफेशनल बन चूका है। बस आपको मार्केटिंग कर के कस्टमर लाना है। फिर पूरी जिम्मेदारी इन Resell Apps वालो की हो जाती है।
  • जैसे की कस्टमर को product deliver करना। एक्सचेंज, return करना, उनसे पैसे लेकर आपको कमिशन देना। और सबसे ख़ास बात की इसमें कस्टमर को ऐसा लगता है की पूरा online business आपका ही है।
  • तो एक तरह से आप 0 Investment में Online Business के मालिक बन गये। में पिछले 6 महीनो से इसी Business Model द्वारा महीने के 15000 कमा रहा हु। और इस काम में ज्यादा महिलाओ के प्रोडक्ट होते है इसलिए महिलाये ज्यादा जुड़ती है। पूरी जानकारी के लिए ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे पोस्ट पढ़ लीजिये।

(2) Housewife Blogging करे या Youtuber बने

  • Blogging यानी की आप मेरी तरह कोई website blog बना कर उसपर आर्टिकल्स लिखते है और Google Ads द्वारा पैसे कमाते है। Youtuber यानी की आप खुद का कोई Youtube चैनल बना कर उसपर वीडियोस अपलोड कर के Ads Monetization द्वारा पैसे कमाते है।
  • इस दोनों ही तरीको में आप चाहे तो 5-10 हजार का इन्वेस्टमेंट कर के काम शुरू कर सकते है। और पैसे नहीं है Google की फ्री सर्विस Blogger पर ब्लॉग बना सकते है। या यूट्यूब पर फ्री चैनल बना कर वीडियोस अपलोड कर सकते है।
  • अगर आप खुद का यूट्यूब चैनल बनाने की सोच रही है तो जिसका आपको टैलेंट या जानकारी है वो चैनल बनाये। या फिर Cooking Recipes, Mehndi Design, Beauty Tips जैसी चैनल्स बना सकते है।
  • ब्लॉग्गिंग में अपने टैलेंट के साथ Technical skills को भी सीखना होगा। जैसे वेबसाइट का कोडिंग का नॉलेज, domain hosting का नॉलेज, web designing का नॉलेज होना चाहिये। Ghar Baithe Job कहो या बिज़नेस कहो ये बेस्ट है।

(3) Beauty Parlour Business Ideas

  • Home Based Beauty Parlour का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास 3 चीज़े होनी चाहिए। (1) Beauty Parlour में आने वाले हर प्रोडक्ट और ट्रीटमेंट का नॉलेज, (2) 10000 का इन्वेस्टमेंट बजट। और (3) घर का एक अच्छा कमरा जहा आप अपने कस्टमर को Beauty Parlour वाला अनुभव दे पाये।
  • अगर ये 3 पॉइंट पर आप खरे उतरते है तो Beauty Parlour Business करने के लिए तैयार है। शुरू में आप थोड़ा खर्चा कर के कुछ Beauty Products लाये और अपने आसपास की महिलाओ को Beauty Treatment दीजिये।
  • अगर लोगो को आपका काम पसंद आता है तो फिर घर के बहार एक दूकान जैसा बोर्ड लटका दीजिये और अपने होम ब्यूटी पार्लर का थोड़ा मार्केटिंग कर लीजिये। फिर जैसे जैसे आपके कस्टमर बढ़ते है वैसे वैसे आप नए प्रोडक्ट्स ला कर नयी सर्विस ऐड कर के अपने बिज़नेस को ग्रो कर सकते है।

2020 के लिए 5 Smart Business Ideas

(4) Mehndi Design Smart Ideas For Womens

  • Mehndi Design का बिज़नेस ऐसा है जिसे आप हर जगह से ग्रो कर के लाखो रुपये कमा सकते है। क्यों की mehndi design कीवर्ड को गूगल पर एक महीने 40 लाख बार सर्च किया जा रहा है। यानी की महीने के 40 लाख लोग Mehndi Design के बारे में जानना चाह रहे है। अब आप समझ सकते है की कितनी बड़ी मार्किट है और लोगो के Recruitment क्या है।
  • अब इसे स्मार्ट तरीके से करने के लिए सबसे पहले आपको Mehndi Art का बहुत अच्छा नॉलेज होना चाहिए। अगर नहीं है तो पहले सिख लीजिये। उसके बाद खुद के घर से ही लोगो को मेहँदी लगाने का काम शुरू कीजिये।
  • साथ में एक यूट्यूब चैनल और वेबसाइट भी बना लीजिये। जहा आपको यूट्यूब पर अपने काम के वीडियोस बना कर अपलोड करने है और वेबसाइट पर भी Mehndi Design के फोटोज लगा कर थोड़ी जानकारी देनी है। अगर 6 महीने तक इस तरह आपने कंटिन्यू इस काम को अच्छे से किया तो आपने पास Youtube Subscribers और Website Traffic बहुत ज्यादा हो जायेगा। जिसे आप महीने के लाखो रुपये कमा सकती है।

Business Ideas For Womens In Hindi

  • ऊपर मैंने सिर्फ 4 बेस्ट तरीको के बारे में ही बताया है। अब अगर आप इनके अलावा भी कोई और बिज़नेस आईडिया के बारे में जानना चाहती है तो हमारी Business Series की पोस्ट्स पढ़ सकती है।
  • और सिर्फ ऐसे ही तरीको के बारे में ज्यादा जानना है जिसे Ghar Baithe Job की तरह किया जा सकते तो उसके लिए स्पेशल पोस्ट घर बैठे जॉब करे 1000 रोज कमाये पढ़ लीजिये।
  • मुझे तो जितना नॉलेज था वो सब आपके साथ खुल कर शेयर करे की कोशिश की है जिसे आप 2020 में Smart Business Ideas के रूप में देख सकते है। अब अगर आपके पास भी कोई Unique Business Idea है तो कमेंट से जरूर बताये।

आशा करता हु Housewife Business Ideas For Womens In Hindi की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु और यह पोस्ट आपको पसंद आया है। ऐसे ही पोस्ट के साथ जुड़े रहने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और इस पोस्ट को शेयर ज़रूर करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo