5 Best Kutir Udyog Ideas 10000 से 10 लाख कमाये
Kutir Udyog Ideas In Hindi. अब ऐसा तो नहीं की बिज़नेस करने के लिए high investment करे और बहुत बड़ा बिज़नेस शुरू करे। शुरुआत में बिज़नेस कम पैसे से कम सुविधाओं के साथ शुरू किया जा सकता है। जिसके लिए बहुत से small investment business ideas होते है। जिसे आप अपने घर पर या किसी rent shop के द्वारा शुरू कर सकते है। Low investment में जो बिज़नेस घर पर, घर के सदस्यों द्वारा शुरू किया जाता है उसे Kutir Udyog कहते है।
कुटीर उद्योग द्वारा आप महीने के 10000 से 10 लाख रुपये तक कमा सकते है। बस जरुरत है तो आपको kutir udyog को समझने की और सही business idea के साथ शुरुआत करने की। आजकल जहा देखो वहा कम्पटीशन का प्रमाण बढ़ गया है, ऐसे में खुद के लिए रोजगारी खड़ी करना मुश्किल बन जाता है। पर यदि एक बार आप बिज़नेस करना सिख गये तो घर बैठे जॉब जैसा काम होगा। और हर महीने पैसो की बारिश होती रहेगी।
5 Best Kutir Udyog Ideas In Hindi
बहुत से लोगो का सवाल है Kutir Udyog क्या है? तो दोस्तों low investment में घर पर शुरू किये जाने वाले बिज़नेस को कुटीर उद्योग कहते है। कुटीर यानी की आपका घर और उद्योग यानी की आपका बिज़नेस, जो कुल मिला कर बन जाता है Kutir Udyog. इस तरह के बिज़नेस के लिए चाइना सबसे बेस्ट उदाहरण है जहा ज्यादातर हर घर में लोग कुटीर उद्योग का काम करते है। और अपने उद्योग का सामन alibaba website द्वारा पूरी दुनिया में बेचते है।
मतलब ये लोग अपने देश में और पूरी दुनिया में ऑफलाइन ऑनलाइन हर तरह से product selling कर रहे है। बस आपको भी अपना kutir udyog शुरू करने के बाद कुछ इस तरह से ही smart work करना है। जिसके बारे में हम अपनी वेबसाइट द्वारा समझाते रहेंगे। तो आप वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करे। अब शुरू करते है 10 Best Kutir Udyog Ideas In Hindi के बारे में पूरी जानकारी।
Kutir Udyog List
सबसे पहले निचे में Kutir Udyog List शेयर कर देता हु जिससे आपको पता चल जाये की हम किन किन business ideas के बारे में बात करने वाले है।
- त्यौहारों का कुटीर उद्योग
- पशु पालन उद्योग
- ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना
- हॉस्टल स्टूडेंट सर्विस
- ब्यूटी पार्लर उद्योग
अगर इन आइडियाज के अलावा आपके माइंड में कोई बेस्ट और नया business idea है तो हमारे साथ कमेंट बॉक्स में शेयर ज़रूर करना।
(1) त्यौहारों का कुटीर उद्योग Festival Kutir Udyog
- हमारे भारत देश में त्यौहारों की की कोई कमी नहीं है। हर त्यौहारों पर खर्चा किया जाता है और उसे धाम धूम से मनाया जाता है। इसी बात का फायदा उठाते हुए आप कोई ऐसा कुटीर उद्योग स्टार्ट कर सकते है जो सर्फ त्यौहारों की सीजन के अनुसार त्योहारो के लिए प्रोडक्ट्स बनाता है।
- जैसे दिवाली पर फटाके बनाना, रक्षाबंधन पर राखी बनाना, Kite Festival में पतंग बनाना, होली के रंग बनाना। ऐसे उद्योग में मंदी नहीं आएगी आपका काम हर सीजन में तेज़ी से चलेगा। इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसमें सिर्फ 20 हजार से 40 हजार के इन्वेस्टमेंट में काम हो जाता है। और मुनाफा दो गुना होता है।
(2) पशु पालन उद्योग Kutir Udyog Ideas
- इस उद्योग में आपको कभी भी मंदी का सामना नहीं करना पड़ता। क्यों की आप डेरी को जितना लीटर दूध देते है उसके पैसे आपको तुरंत मिल जाते है। तो ये एक तरह instant money business plan है। पशु पालन कुटीर उद्योग करने के लिए आपको गाय, भेस, बकरी खरीद कर लानी होगी और रोज़ उसकी अच्छे से देख भाल करनी होगी।
- बदले में यह प्यारे पशु आपको दूध देंगे जिसे बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। शुरुआत में आप पशु पालन काम थोड़ा सिख ले उसके बाद 4-5 पशु से अपना उद्योग शुरू करे। अगर ये काम के लिए आप खुद को उचित नहीं समझते तो किसी को पगार दे कर काम पर भी रख सकते है।
(3) ऑनलाइन सामान बेचे Online Product Selling
- यह सबसे Best low investment Kutir Udyog business idea है। अगर आपके पास सिर्फ 5-10 हजार रुपये है तो भी आप minimum wholesale products ला कर उसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट या मीशो जैसे e commerce प्लेटफार्म पर बेच सकते है। बस इसके लिए आपके पास GST Number और Pancard होना चाहिये।
- बहुत से लोग बताते है की सर, हमारे पास इन्वेस्टमेंट करने के बिलकुल पैसे नहीं है और नाही कोई जरुरी डाक्यूमेंट्स है। क्या हम बिज़नेस शुरू कर सकते है ? हां दोस्तों, आप 0 investment and without documents भी अपना online business कर सकते है। जिसकी पूरी जानकारी ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे पोस्ट में बतायी है।
(4) होस्टेल स्टूडेंट सर्विस Kutir Udyog
- जो भी स्टूडेंट होस्टेल में रह कर पढाई करता है उसको पता होगा की study और hostel life मैनेज करना कितना मुश्किल होता है। बच्चा पढाई पे ध्यान दे या फिर खाना बनाने में, कपडे-बर्तन धोने में टाइम बिताये ?
- इसी प्रॉब्लम को समझते हुए आप होस्टेल के बच्चो के लिए एक Kutir Udyog Hostel Service शुरू कर सकते है। जिसमे आप हॉस्टल के बच्चो को टिफ़िन सर्विस, कपडा धोना, रूम की साफ़ सफाई जैसी फैसिलिटी देते है। और बदले में हर काम का चार्ज लेते है। कोई भी स्टूडेंट आपको हसी ख़ुशी पैसे दे देगा। इसके लिए आपको 2-3 बन्दों को हायर करने की जरुरत पड़ सकती है।
(5) ब्यूटी पार्लर Kutir Udyog Ideas
- यह Kutir Udyog स्पेशली महिलाओ के लिए है। अगर आप में hairstyle करने का, महेंदी लगाने का या ladies beauty treatment करने का हुन्नर है। तो खुद के घर पर ही थोड़े beauty products ला कर और एक बोर्ड लगा कर ब्यूटी पार्लर स्टार्ट कर सकते है।
- इसमें बस आपको अपने टैलेंट के पैसे मिलते है। जिसमे nailart, mahendi art, Hairstyle, face teartment वगेरा कर सकते है। इन्वेस्टमेंट तो इसमें 10 हजार से कम का ही होगा और अगर बिज़नेस चल गया तो लाखो का फायदा है।
दूसरे कुटीर उद्योग आइडियाज
इन 5 के अलावा और भी दूसरे बहुत से कुटीर उद्योग आइडियाज है। जैसे की मुर्गीपालन का व्यवसाय, अगरबत्ती बनाने का कुटीर उद्योग, पापड़ बनाने का, साबुन का manufacture करना, मसाला निर्माण का उद्योग वगेरा। लेकिन यही सभी kutir udyog ideas out dated हो चुके है।
जो बहुत लोगो ने शुरू कर दिया है, अब अगर वही आप भी शुरू कर देंगे तो कम्पटीशन ज्यादा बढ़ेगा और फायदा बहुत कम होगा। इसीलिए मैंने यहाँ पर सिर्फ new and unique ideas के बारे में ही बताया है।
Kutir Udyog के लिए बैंक लोन कैसे ले
- अगर इन्वेस्टमेंट दस-बिस हजार के आसपास है और आप उतने पैसे घर से निकाल सकते है तो में तो यही कहुगा की आप बैंक लोन के चक्कर में पड़ने के बजाय खुद के पैसो का ही इन्वेस्टमेंट करे। या फिर घर से इतने पैसे मिल जाते है तो भी bank loan मत लीजिये।
- Kutir Udyog के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन है जिसे पास कराने के लिए 1-2 महीने निकल जाते है और दिमाग का दही हो जाता है। मेने 3 साल पहले अपने एक small business के लिए Mudra Loan लिया था। जिसके लिए आपको अपने बैंक जाना होता है और मैनेजर से बात कर के पूरा business plan समझाना होता है।
- अगर आप business plan समझाने में कामियाब रहते है तो bank manager लोन लेने की पूरी प्रोसेस बता देगा। बस फिर वो प्रोसेस के पीछे 1 महीना निकल जायेगा।
तो दोस्तों आशा करता हु 5 Best kutir udyog ideas in hindi का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।