10 सबसे अच्छी ड्राई स्किन के लिए क्रीम Cream For Dry Skin

रूखी त्वचा को नमी युक्त रखने के लिए हमे बहुत देखभाल करनी पड़ती है। ठंड या बारिश के दिनों में शुष्क स्किन की समस्या ज़्यादा बढ़ जाती है। पर सबसे अच्छी ड्राई स्किन के लिए क्रीम लगायी जाए तो स्किन ग्लोइंग और हैल्थी रहती है।

10 सबसे अच्छी ड्राई स्किन के लिए क्रीम Cream For Dry Skin

शरीर में पौष्टिकता की कमी होने से त्वचा शुष्क और बेजान हो जाती है। इसके ऊपर साबुन या क्लीन्ज़र का उपयोग करने से त्वचा को हानि पहुंचती है। जिस कारण त्वचा पर सफेद पपड़ी जैसा पर निकलने लगता है। जिसे हम रूखी, शुष्क, बेजान त्वचा (Dry Skin) कहते है।

10 सबसे अच्छी ड्राई स्किन के लिए क्रीम

पौष्टिक आहार और संतुलित जीवनशैली से त्वचा अपने आप हैल्थी बनती है। साथ ही सुखी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए क्रीम (Cream For Dry Skin) का उपयोग करे। यहाँ लिस्ट में हमने ग्राहकों द्वारा सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाली 10 बेस्ट ड्राई स्किन क्रीम की लिस्ट दी है।

(1) Nivea Soft Light Moisturizer Cream

Nivea Soft Light Moisturizer Cream

मॉइस्चराइजर ज़्यादातर चिपचिपे होते है जो स्किन का कलर थोड़ा डल कर देते है। पर निविया लाइट मॉइस्चराइजर क्रीम चिपचिपाहट रहित है। जो दूसरी क्रीम्स के मुकाबले 24 घंटे त्वचा को सुरक्षा प्रदान करती है।

मुख्य विशेषताए

  • डीप मॉइस्चराइजिंग
  • नॉन ग्रीसी फॉर्मूला
  • चेहरे सहित पूरी बॉडी के लिए
  • लाइट एंड सॉफ्ट मॉइस्चराइजर
  • अमेज़न चॉइस
  • ट्रस्टेबल प्रोडक्ट

इस क्रीम में विटामिन ई और जोजोबा ऑइल के गुण मौजूद है। जो त्वचा को खूबसूरत के साथ स्वस्थ रखने में भी मददगार है। अमेज़न के 95 प्रतिशत से भी अधिक ग्राहकों ने इस क्रीम को पसंद किया है। जिसकी कीमत बिलकुल बजट फ्रेंडली ₹227 है।

सस्ते प्राइस में ख़रीदे

(2) Ponds Light Face Dry Skin Moisturizer

Ponds Light Face Dry Skin Moisturizer

पोंड्स की ये प्रोडक्ट सबसे अच्छी मॉइश्चराइजिंग क्रीम है। जो लाइट वेट और नॉन-ऑयली है ये क्रीम लगाने से त्वचा मुलायम बनती है। डेली रूटीन में लगाने के लिए ये क्रीम सबसे अच्छी है। जो त्वचा को खूबसूरत चमकदार बनाने में सहायक है।

मुख्य विशेषताए

  • नॉन-ऑइली फॉर्मूला
  • 24 होउर मॉइस्चर लुक
  • एसपीएफ 15
  • लाइटवेट सॉफ्ट क्रीम
  • सूट टू ऑल सीजन
  • फ्रेश एंड ग्लोइंग स्किन

नौरीशिंग पॉड्स क्रीम 100 ml की प्रोडक्ट ₹230 में मिलती है। ये ग्लिसरीन युक्त होने से चेहरे को रेडिएंट लुक देती है। क्रीम एसपीएफ 15 और विटामिन ई के गुणों से युक्त है। क्रीम का असर पुरे दिन रहता है जो त्वचा को शुष्क होने से बचाती है।

सस्ते प्राइस में ख़रीदे

(3) Himalaya Nourishing Dry Skin Cream

Himalaya Nourishing Dry Skin Cream

भारत में हर्बल प्रोडक्ट बनाने के लिए हिमालया ब्रांड लोकप्रिय है। हिमालया नौरीशिंग ड्राई स्किन क्रीम को संपूर्ण प्राकृतिक चीज़ो द्वारा तैयार किया गया है। जिस कारण इस क्रीम का त्वचा पर कोई भी बुरा असर नहीं पड़ता। इसका नॉन -ग्रीसी फॉर्मूला त्वचा को चिपचिपाहट से दूर रखता है।

मुख्य विशेषताए

  • पोषण युक्त क्रीम
  • हर्बल प्रोडक्ट
  • मेकअप बेस में लगाया जा सकता है
  • कोशिका के सुधार में
  • प्राकृतिक सामग्री
  • 100% सुरक्षित
  • त्वचा को नमी देती है
  • सूटेबल टू ऑल स्किन टाइप्स

हिमालया नौरीशिंग क्रीम की नॉर्मल प्राइस ₹180 तक रहती है। प्रोडक्ट को अधिकतर ग्राहकों ने खरीदा है जिस कारण यह अमेज़न चॉइस है। क्रीम को लड़के-लड़किया दोनों लगा सकते है इसे सभी प्रकार की स्किन में लगाया जा सकता है।

सस्ते प्राइस में ख़रीदे

(4) Lakme Peach Milk Soft Creme Moisturizer

Lakme Peach Milk Soft Creme Moisturizer

लैक्मे अच्छे मेकअप प्रोडक्ट्स बनाने के लिए दुनियाभर में मशहूर है। फोटो में दिखाई क्रीम मॉइस्चराइजर के साथ हाइलाइटर का ग्लो भी देती है। जिससे ये क्रीम मॉइस्चराइजिंग और मेकअप उत्पाद के रूप में भी काम आ सकती है।

मुख्य विशेषताए

  • सॉफ्ट क्रीम
  • पिच मिल्क
  • मेकअप प्रोडक्ट
  • स्किन को सॉफ्ट बनती है
  • सूर्य के किरणों से बचाती है
  • बेहतरीन खुश्बू
  • डे-नाईट क्रीम

इस सॉफ्ट मॉइस्चराइजर को पीच मिल्क से बनाया जाता है। क्रीम की खुश्बू काफी अच्छी है साथ ही यह 24 घंटे स्किन की नमी को बरकरार रखती है। लैक्मे की ये क्रीम ₹200 के अंदर आसानी से मिल जाती है। क्रीम एसपीएफ़ 24 लोशन है जो धुप में त्वचा का रक्षण करती है।

सस्ते प्राइस में ख़रीदे

(5) Loreal Paris Perfect Skin

Loreal Paris Perfect Skin

30 वर्ष की उम्र के बाद नयी-नयी सौंदर्य त्वचा लक्षी समस्याए उत्पन्न होती है। खास कर उन ऐज की महिलाओ को ध्यान में रखते हुए इस क्रीम को बनाया गया है। 30 से पहले त्वचा में प्राकृतिक नमी होती है जो धीरे-धीरे कम होने लगती है।

मुख्य विशेषताए

  • 30 प्लस महिलाओ के लिए खास
  • परफेक्ट एंटी एजिंग क्रीम
  • त्वचा को नमी देती है
  • स्पेशल फॉर ड्राई स्किन
  • फाइन लाइन ट्रीटमेंट
  • रेडिएंट स्किन
  • सॉफ्ट एंड क्लीयर स्किन

लोरियल पेरिस स्किन परफेक्ट क्रीम त्वचा को ड्राई होने से बचाती है। साथ ही एक श्रेष्ठ एंटी एजिंग क्रीम के रूप में भी कार्य करती है। क्रीम की 100 gm की डब्बी कीमत ₹230 में मिलती है। महिलाए नियमित देखभाल के लिए लगा सकती है।

सस्ते प्राइस में ख़रीदे

(6) Lotus White Glow Deep Moisturising Cream

Lotus White Glow Deep Moisturising Cream

एंटीसेप्टिक और डीप मॉइश्चराइजिंग गुणों के कारण लोटस का ये प्रोडक्ट बहुत फेमस हुआ है। दूसरे मॉइस्चराइजर स्किन कलर को थोड़ा फीका कर देते है। पर लोटस वाइट ग्लो क्रीम त्वचा को मॉइस्चर करने के साथ वाइटनेस भी देती है।

मुख्य विशेषताए

  • डार्क स्पॉट कवरअप
  • 20 एसपीएफ
  • बेस्ट मॉइस्चराइजर क्रीम
  • वाइट ग्लो
  • प्राकृतिक निखार
  • त्वचा की टेनिंग कम होती है
  • ट्रस्टेबल प्रोडक्ट

क्रीम त्वचा के काले धब्बे को कम करती है और उसे प्राकृतिक रूप से सुंदर बनाती है। क्रीम सिर्फ चेहरे पर लगाने के लिए बनाई गयी है। इसलिए दूसरे मॉइस्चराइजर की तरह आप इसे हाथ या पैर में नहीं लगा सकते। ऑनलाइन लोटस क्रीम की प्राइस ₹300 के आसपास रहती है।

सस्ते प्राइस में ख़रीदे

(7) Olay Moisturising Cream

Olay Moisturising Cream

उम्र बढ़ने के साथ त्वचा में प्राकृतिक तेल बनना बंद हो जाता है। फिर त्वचा में सूखापन, झुर्रिया और फाइन लाइन्स आने लगती है। अगर सबसे अच्छी ड्राई स्किन के लिए क्रीम हो तो वह ओले मॉइस्चराइजर है। जो त्वचा में नमी देने के साथ बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी कम करती है।

मुख्य विशेषताए

  • स्पेशल फॉर ड्राई स्किन
  • बेस्ट एंटी-एजिंग क्रीम
  • डीप मॉइस्चराइजर
  • डे-नाईट क्रीम
  • लॉन्ग लास्टिंग मॉइस्चराईज़ेशन
  • त्वचा की इलास्टिसिटी को बेहतर बनाए
  • युवा हैल्थी स्किन

ओले मॉइस्चराइजिंग क्रीम का रेट ₹275 है और प्रोडक्ट पूरा वैल्यू फॉर मनी है। साथ ही यह क्रीम त्वचा को गहराई से पोषण देती है। नियमित ओले मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगाने से त्वचा हैल्थी रहती है। इससे त्वचा जिवंत, मुलायम और हाइड्रेट रहती है।

सस्ते प्राइस में ख़रीदे

(8) Mamaearth Coco Nourishing Cold Cream

Mamaearth Coco Nourishing Cold Cream

मामाअर्थ नैचरल प्रोडक्ट्स बनाने के लिए मशहूर ब्रांड है। ठंड के मौसम त्वचा ज़्यादा सुखी और बेजान होने लगती है। ऐसे में मामाअर्थ कोको नौरीशिंग कोल्ड विंटर क्रीम बहुत काम आती है। ये क्रीम रूखी त्वचा से लेकर सभी प्रकार की स्किन में लगायी जा सकती है।

मुख्य विशेषताए

  • प्राकृतिक तत्वों से युक्त
  • कोको के गुण
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड
  • सूटेबल टू ऑल स्किन टाइप
  • एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण
  • रिच मॉइस्चराईज़ेशन क्रीम
  • स्पेशल फॉर विंटर
  • बेस्ट कोल्ड क्रीम

विटामिन ई, आलमंड ऑइल और कोको के गुण त्वचा को पोषण युक्त बनाते है। ये कोल्ड क्रीम रूखी बेजान त्वचा को जिवंत और नमी वाली बनाती है। यह क्रीम हमे बाहरी प्रदुषण और सूर्य के हानिकारक UV किरणों से भी बचाती है। इस गुणकारी क्रीम की कीमत ₹230 है।

सस्ते प्राइस में ख़रीदे

(9) Parasoft Paraben Free Dry Skin Cream

Parasoft Paraben Free Dry Skin Cream

अमेज़न चॉइस की ये प्रोडक्ट एक बहुत अच्छी ड्राई स्किन के लिए क्रीम है। जिसमे एलोवेरा के गुण मौजूद है जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से खूबसूरत बनाती है। अमेज़न पर उत्पादन का 500 ग्राम पैक कीमत ₹570 के अंदर आसानी से मिल जाता है।

मुख्य विशेषताए

  • रूखी त्वचा में नमी देती है
  • एलोवेरा के गुण
  • प्राकृतिक निखार
  • नैचरल प्रोडक्ट
  • उच्च गुणवत्ता युक्त
  • पूरी बॉडी पर क्रीम लगायी जा सकती है
  • लॉन्ग लास्टिंग

पारासॉफ्ट ब्रांड की ये गुणवत्ता युक्त क्रीम बहुत से ग्राहकों को पसंद आयी है। क्रीम त्वचा की नमी को बरकरार रख कर चमकदार बनाती है। एलोवेरा के कारण क्रीम त्वचा को हाइड्रेट और सॉफ्ट रखती है। इसे लड़के, लड़किया सब लगा सकते है।

सस्ते प्राइस में ख़रीदे

(10) Joy Honey & Almonds Nourishing Skin Cream

Joy Honey & Almonds Nourishing Skin Cream

सुखी त्वचा के लिए शहद और बादाम तेल लाभदायी होता है। फोटो में दिखाई क्रीम को इन दोनों चीज़ो से बनाया गया है। जो स्किन को अच्छे से नरिश करने वाली शुष्क त्वचा की क्रीम है। साथ ही क्रीम त्वचा को गहराई से पोषण भी देती है।

मुख्य विशेषताए

  • शहद और बादाम तेल के गुण
  • स्किन नौरीशिंग क्रीम
  • अमेज़न चॉइस प्रोडक्ट
  • विटामिन ई से युक्त
  • ड्राई एंड डैमेज स्किन रिपेयर
  • डीप मॉइस्चराईज़ेशन
  • वैल्यू फॉर मनी

जॉय ब्रांड द्वारा निर्माण की हुई 100ml की ये क्रीम ₹250 में मिल जाती है। डेली रूटीन में चेहरा धोने के बाद ये क्रीम लगाने से, आपको इसके चमत्कारिक परिणाम देखने मिलेंगे। साथ ही त्वचा पर क्रीम का प्रभाव लंबे समय तक रहता है।

सस्ते प्राइस में ख़रीदे

आशा करती हु 10 सबसे अच्छी ड्राई स्किन के लिए क्रीम की जानकारी अच्छे से दे पायी हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo