चेहरा साफ़ करने की दवा (बच्चो जैसी सॉफ्ट स्किन पाने का तरीका)

हर कोई अपनी लाइफ में जब बच्चा होता है तब उसकी स्किन सॉफ्ट, कोमल और मुलायम होती है। ना चेहरे पर कोई दाग-धब्बा, ना रूखी सुखी स्किन, मानो चेहरा पूरी तरह से साफ़ होता है। लेकिन जैसे बड़े होते है वैसे त्वचा की हालत बिगड़ने लगती है। और जो बचपन में साफ़ स्किन थी उसे कही दूर पीछे छोड़ आते है। और फिर बड़े होने पर वापस वैसी ही स्किन पाने के लिए चेहरा साफ़ करने की दवा ढूंढते है। जिसके पीछे ना जाने कितने बेकार प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लेते है।

चेहरा साफ़ करने की दवा (बच्चो जैसी सॉफ्ट स्किन पाने का तरीका)

बचपन में साफ़ त्वचा होने का कारण है की तब उसमे कोई टीनएजर वाले Growth Hormones नहीं बने होते। शुरुआत में बच्चा कही महीनो तक सिर्फ माँ के दूध के सहारे रहता है। बच्चा धुप या प्रदुषण वाले वातावरण में बहार नहीं निकालता। और नाही उसका कोई गलत खानपान होता है, जिस वजह से सॉफ्ट स्किन बनी रहती है। लेकिन बड़े होने पर स्किन बिगड़ती है जिसे फिर से ठीक करने के लिए कुछ घरेलु उपाय और दवा का प्रयोग किया जा सकता है।

चेहरा साफ़ करने की दवा

चेहरा साफ़ करने के लिए किसी भी हानिकारक केमिकल से बने प्रोडक्ट्स का यूज़ करने से दूर रहना चाहिए। क्यों की ऐसे प्रोडक्ट कुछ समय के लिए तो आपको फायदा दे सकते है। लेकिन लॉन्ग टर्म में आपकी स्किन के लिए नुकसान कारक साबित हो सकता है। कुछ आसान घरेलु उपाय और आयुर्वेदिक तरीके द्वारा आप आसानी से अपने चेहरे को साफ़ कर सकते है। और यही चेहरा साफ़ करने की असली दवा और तरीका है।

(1) मुल्तानी मिट्टी का उपाय

  • मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक चेहरे पर लगाने पर स्किन में जमा हुआ ऑइल और कचरा पूरी तरफ से साफ़ हो जाता है। हफ्ते में सिर्फ 1 बार भी यह फेसपैक लगते है तो पुरे महीने भर आपकी स्किन अच्छी रहेगी।
  • इसे लगाने का तरीका बड़ा सिंपल है, बस किसी भी नजदीकी शॉप से अच्छी क्वालिटी की मुल्तानी मिट्टी पाउडर खरीद लीजिये। और उसे एक छोटे बाउल में थोड़ा सा डाल कर पानी के साथ मिश्रित कर लीजिये, और हो गया फेसपैक तैयार।
  • बिना किसी नुकसान के यह घरेलु उपाय चेहरा साफ़ करने में सबसे अच्छा रिजल्ट देता है। आप चाहे तो मुल्तानी मिट्टी के साथ आधी चम्मच हल्दी और पानी की जगह दूध मिला कर लगा सकते है। ताकि स्किन में बच्चो जैसी सॉफ्टनेस आ जाये।

(2) दूध दही की दवा

  • दूध चेहरा साफ़ करने में क्लींजिंग दवा की तरह काम करता है। धुप से काली हुई स्किन, धुल-मिट्टी से बिगड़ी हुई स्किन को दूध क्लियर करता है। इसका अच्छा रिजल्ट पाने के लिए हो सके तो बकरी का ताजा दूध लेकर आये।
  • बकरी के दूध से चेहरे की सफाई करने पर रूखी सुखी स्किन में जान आ जाती है। और ज्यादा अच्छे परिणाम पाने के लिए चाहे तो दही और बेसन को मिला कर फेसपैक बना सकते है। कुछ देर इसे लगा कर रखे फिर कच्चे दूध की मदद से साफ़ कर ले।
  • ऐसा करने पर स्किन में जितना भी बारीक़ कचरा भरा होता है वो सब दूध के साथ बहार निकल जाता है। और चेहरा चमक ने लगता है, साथ ही में निखार आने पर चेहरा गोरा भी लगता है।

(3) हल्दी बेसन का तरीका

  • शायद ही ऐसा हो की इस तरीके के बारे में आपको पता ना हो, क्यों की सालो से लोग हल्दी बेसन का तरीका अपना रहे है। 2 चम्मच बेसन में आधी चम्मच हल्दी और थोड़ा सा दूध या पानी डालने पर जो पेस्ट बनता है, वो चेहरा साफ़ करने या गोरा होने में बेस्ट तरीका है।
  • हल्दी और बेसन में इतनी क्षमता है की वह चेहरा साफ़ करने के साथ स्किन को गोरा भी बनाता है। अगर आप हल्दी के गुणों से भरपूर कोई 100% Effective Natural फेसपैक खरीदना चाहते है, तो MamaEarth Ubtan Facepack खरीद सकते है।
  • जिसमे सिर्फ हल्दी, केसर और कुछ प्राकृतिक चीजों को मिलाया गया है। जो गोरा होने के साथ बच्चो जैसी सॉफ्ट स्किन पाने में मदद करता है।

(4) चेहरा साफ़ करने का फेसवॉश

  • आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के पास इतना समय नहीं होता की वह आराम से बैठ कर फेसपैक तैयार करे। ऐसे लोगो के पास 2-5 मिनट का टाइम होता है जिनमे वह चेहरा साफ़ करने के लिए फेसवाश का प्रयोग करते है।
  • अगर आपकी स्थिति भी ऐसी है तो सबसे अच्छा फेसवॉश यूज़ करना चाहिए। जिसमे सल्फेट, पैराबेन या किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल्स ना हो। ड्राई स्किन के लिए Mamaearth Ubtan Facewash बेस्ट है।
  • और हर तरह की स्किन के लिए Himalaya Herbals Purifying Facewash उत्तम विकल्प है। मेरी पसंद नीम फेसवॉश है और दोनों में से किसी एक को लेने में कंफ्यूज हो, तो हिमालया का ले सकते है। क्यों की नीम से बनी वस्तुए चेहरा साफ़ करने की दवा की तरह काम करते है।

(5) आयुर्वेदिक दवा

  • आयुर्वेदिक दवा द्वारा चेहरा साफ़ करना चाहते है तो मुलेठी पाउडर सबसे श्रेष्ठ है। मुलेठी पाउडर, चंदन और दूध मिश्रित फेसपैक लगाने पर बहुत ही अच्छे परिणाम मिलते है। मुलेठी में इतनी ताकत होती है की वह स्किन से जुडी हर समस्या को दूर करने में सक्षम है।
  • साथ ही में ये बालो के लिए भी लाभदायी होता है, इसे दही और ओलिव ऑइल के साथ बालो पर भी लगाया जा सकता है। इसके फायदे के बारे में पूरी जानकारी गोरा होने की दवा पोस्ट में पढ़ सकते है, जिसमे सब कुछ विस्तार से बताया गया है।

दोस्तों आशा करता हु चेहरा साफ़ करने की दवा के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर करे और ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo