3 बेस्ट गोरा होने की दवा 100% Result
गोरा होने के लिए आजकल मार्किट में केमिकल से भरपूर तरह तरह के फेयरनेस प्रोडक्ट्स मिल रहे है। जिनका यूज़ करने पर त्वचा की चमक चली जाती है और कुछ फायदा भी नहीं होता। इसीलिए बेकार क्रीम, फेसवॉश या किसी भी तरह के केमिकल ब्यूटी प्रोडक्ट में अपने पैसे खर्च मत करे। चेहरे में निखार लाने के लिए घरेलु नुस्खे और आयुर्वेदिक दवा का ही प्रयोग करना चाहिए। आज की पोस्ट में कुछ ऐसी ही बेस्ट गोरा होने की दवा के बारे में पूरी जानकारी बताई जाएगी।
तो सबसे पहले ये समझ लीजिये की गोरापन 2 तरीके से आता है। एक अंदर और दूसरा बहार से, यानि की आप क्या खाना खाते है उससे त्वचा का रंग निखरता है। दूसरा अपनी त्वचा पर बहारी रूप से क्या पोषण देते है और उसका कैसे ख्याल रखते है। हमने दोनों ही तरीके से बेस्ट रिजल्ट पाने के लिए पूरा रिसर्च किया और अंत में कुछ बेस्ट दवा के बारे में पता चला है। जिसका यूज़ करने पर किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता और 100% Result मिलता है।
गोरा होने की दवा 3 Best Fairness Medicine
मेडिसिन की जानकारी से पहले कुछ जरुरी बातों को समझ लीजिये। जैसे दिन में हो सके उतना ज्यादा पानी पिए। अपने डाइट में वेजटेबल्स और फ्रूट्स का प्रमाण बढ़ा दीजिये। चेहरे को धुल मिटटी से बचाये रखने के लिए उसे बहार निकलने पर कवर करे। दिन में 2-3 बार Natural Facewash से चेहरे को स्वत्छ करे। बस इतना करो और निचे दी गयी गोरा होने की दवा का यूज़ करो, कुछ ही दिन में बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
(1) मुलेठी पाउडर गोरा होने की आयुर्वेदिक दवा
- चेहरे को सुंदर बनाने के लिए सिर्फ गोरापन पाना काफी नहीं होता। असली सुंदरता के लिए चेहरा पूरी तरह से क्लीन और गोरा होना चाहिए। कोई भी दाग-धब्बे ना हो, स्किन में चमक हो।
- ऐसी सुंदरता के लिए मुलेठी पाउडर सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा है। मुलेठी पाउडर से स्किन की हर समस्या का निराकरण हो जाता है, और साथ ही में ये बालो के लिए भी लाभदायी है।
- गोरा होने के लिए एक बाउल में थोड़ा दूध, मुलेठी पाउडर और चंदन पाउडर मिला लेना है। फिर इस फेसपैक को 20 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखना है। 20 मिनट के बाद पानी से अच्छी तरह मुँह धो ले।
- बालो की सुंदरता के लिए 1 कप दही बाउल में डाल दीजिये, 5 चम्मच मुलेठी पाउडर और 2 चम्मच ओलिव ऑइल डाल कर मिक्स कर लीजिये। इसे बालो की जड़ में लगा कर थोड़ी मसाज कर ले और 15-20 मिनट की बाद धो लीजिये।
- सबसे अच्छी क्वालिटी ब्रांड Luxura Science का मुलेठी पाउडर प्रयोग करने पर 95% लोगो को लाभ हुआ है। जिसकी पूरी जानकरी अमेज़न रिव्यु में पढ़ सकते है।
(2) ऑर्गनिक फेस क्रीम Fairness Cream
- Bella Vita ब्रांड ने ऑर्गनिक फेस क्रीम बनाया है जिसमे कॉटन, पम्पकिन, जैस्मिन, बादाम वगेरा को मिलाया गया है। जिसकी मदद से ब्लैक हेड्स, स्किन एक्ने, धुप से हुई काली त्वचा को दूर किया जा सकता है।
- हजारो रुपये की skin treatment कराने पर जो रिजल्ट आता है उससे भी अच्छा रिजल्ट सिर्फ एक 400 रुपये की ऑर्गनिक क्रीम से मिल जाता है। जो लोग धुप में ज्यादा घूमते है और त्वचा काली पड़ जाती है उनके लिए यह क्रीम अति लाभदायी है।
- इसे यूज़ करने वाले लोग बताते है की नाईट में लगाने पर 100% Result मिलता है। इसमें किसी भी तरह का हानिकारक केमिकल नहीं मिलाया गया और नाही इसका कोई साइड इफ़ेक्ट है।
- स्किन को गोरापन पाने के लिए जो पोषण चाहिए वो सब इस Fairness Cream में मिल जाता है। इसपर आप पूरा भरोसा कर सकते है और यकीन ना हो तो एक बार लोगो के रिव्यु पढ़ लीजिये।
4 सबसे अच्छे गोरा होने का साबुन
(3) गोरा होने का फेस वॉश
- ऊपर बताई गयी नाईट क्रीम और फेसपैक लगाने पर अच्छे परिणाम नज़र आने लगेंगे। लेकिन चेहरे की स्वत्छता को भी नहीं भूलना चाहिए। और आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग सिर्फ 5 मिनट में मुँह धोना पसंद करते है।
- ऐसे में आप Natural Facewash को यूज़ कर सकते है जो पूरी तरह से केमिकल फ्री हो। ज्यादातर फेस वॉश में SLS और Paraben का प्रमाण होता जो हमारी स्किन को बेजान बनाता है।
- इसीलिए ऐसे फालतू फेस वॉश से बच कर रहे और निचे बताये गए फेसवॉश का ही प्रयोग करे। इन फेसवॉश को नीम, हल्दी और केसर से बनाया गया है। और एक बात याद रखे प्राकृतिक तत्वों से बनायीं गयी चीज-वस्तुए हमेशा लाभदायी होती है।
डॉक्टर से गोरा होने की दवा लेनी चाहिए या नहीं
- बहुत से लोग चाहते है की वह डॉक्टर की देखरेख में अपनी स्किन का ट्रीटमेंट करवाए और दवा ले। तो अगर आप भी ऐसा करना चाहते है तो पहले ये समझ लीजिये की क्या सच में आपको डॉक्टर की जरुरत है?
- क्यों की ऐसी ट्रीटमेंट में आपका हजारो का नुकसान हो सकता है और फायदे की कोई गारंटी नहीं। में तो यही कहुगा की ऐसी मेडिसिन मत लीजिये और आयुर्वेदिक दवा को अपनाये जो पोस्ट में बताई है।
- यदि स्किन की हालत बहुत ज्यादा ख़राब है और ट्रीटमेंट करवाना ही चाहते है। तो सिर्फ स्किन के ख़ास डॉक्टर डर्मोटोलॉजिस्ट से ही करवाना, अन्यथा कोई ऐरा गेरा आपको लूट सकता है।
- आप चाहे तो किसी डॉक्टर का संपर्क करने से पहले इंटरनेट पर रिसर्च कर के अपनी समस्या को अच्छे से समझ सकते है। हो सकता है बिना किसी दवा के कोई आसान उपाय मिल जाये।
आशा करता हु गोरा होने की दवा के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।