बालों के लिए सबसे अच्छा शैंपू कौनसा है (झड़ते रूखे बालों का बेस्ट शैम्पू)

बालों के लिए सबसे अच्छा शैंपू वही है जो आपके बालो को सूट करता हो। हर किसी के लिए एक जैसा शैम्पू इस्तेमाल करना सही नहीं हो सकता। जैसा आपके बालो का प्रकार हो उसे उसी तरह के शैम्पू की जरुरत पड़ती है। जैसे रूखे-सूखे बेजान बालो के लिए कोई ऐसा शैम्पू चाहिए जो बालो को पोषण दे पाये। झड़ते बालो के लिए बिना केमिकल वाला आयुर्वेदिक शैम्पू उपयोग करना श्रेष्ट होता है।

बालों के लिए सबसे अच्छा शैंपू कौनसा है (झड़ते रूखे बालों का बेस्ट शैम्पू)

हम आज की पोस्ट में यही बतायेगे की अपने बालो के प्रकार के आधार पर कोनसा शैम्पू इस्तेमाल करना बेस्ट रहेगा। ताकि आप कोई बिनजरूरी प्रोडक्ट के चक्कर में ना पड़े, और साफ़ पता चल पाये की अपने बालो के लिए सबसे अच्छा शैम्पू कोनसा है। अगर आप प्रकार के आधार पर नहीं जानना चाहते और सिर्फ भारत के बेस्ट शैम्पू की लिस्ट ही चाहिए। तो हमारी पिछली पोस्ट बाल लंबे करने का शैम्पू पढ़ सकते है।

बालों के लिए सबसे अच्छा शैंपू कौनसा है

हमारे बाहरी वातावरण में रहे धुल, मिट्टी और प्रदुषण के कारण बालो में छोटे कणो का कचरा आ जाता है। जिसे हफ्ते में 2 से 3 बार साफ़ करना जरुरी होता है। जिसके लिए हमें बहुत से ब्रांड शैम्पू ऑफर करती है, लेकिन समस्या यह है की हम समझ नहीं पाते। हमारे बालो के लिए कोनसा शैम्पू अच्छा है, और इसी के कारण कही बार बालो को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान कर बैठते है। पर अब ऐसा नहीं होगा क्यों की यहाँ दी गयी जानकारी से आप वही शैम्पू खरीदोगे जो आपके के लिए सही है।

(1) सामान्य बालो का शैम्पू Normal Hair Type

भारत में ज्यादातर लोगो के सामान्य बाल होते है जिसे Normal hair type कहते है। इस तरह के बालो में ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं होती। बस यही ध्यान रखना होता है की बालो के लिए कोई गलत प्रोडक्ट ना पसंद कर ले, अन्यथा समस्या की शुरुआत हो सकती है।

सामान्य बालो के लिए हमेशा वही शैम्पू पसंद करना चाहे जिसमे केमिकल का प्रमाण कम हो। और कोई भी शैम्पू खरीदने से पहले ये जरूर चेक करना चाहिए की इंटरनेट पर लोगो ने अपने क्या रिव्यु दिए है। रिव्यु के आधार पर इंटरनेट के Top 3 Best Shampoo निचे अनुसार है।

  1. Tresseme Keratin Smooth
  2. Dove Intense Repair Shampoo
  3. Clinic Plus Strongs & Long

(2) झड़ते बालो के लिए शैम्पू Hairfall Shampoo

बाल झड़ने के पीछे 3 कारण सबसे बड़े हो सकते है। गलत बाहरी वातावरण, गलत खानपान और केमिकल वाले हानिकारक प्रोडक्ट का ज्यादा यूज़ करना। अब बालो का झड़ना कम करना है तो सबसे पहले जब भी बहार जाये अपने बालो को किसी कपडे से कवर जरूर करे। हो सके उतना केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बंद कर दीजिये और अपने आहार में हरी सब्जियों का सेवन करे।

झड़ते बालो के लिए एक अच्छा आयुर्वेदिक तेल इस्तेमाल करे और सिर्फ यहाँ जो लिस्ट बता रहा हु उन्ही में से किसी एक शैम्पू का यूज़ करे। बाल झड़ने की समस्या बहुत ज्यादा हो रही हो तो एक बार आपको घरेलु नुस्खे की जानकारी पढ़ लेनी चाहिए।

  1. Aadidev Ayurveda Onion Shampoo
  2. Organic Harvest Hairfall Shampoo
  3. Dove Hair Fall Control

(3) रूखे बालो के लिए बेस्ट शैम्पू Dry Hair

रूखे-सूखे बेजान बाल चेहरे की खूबसूरती में ग्रहण लगा देते है। अगर आपके भी Dry Hair है तो मार्किट में मिलने वाले किसी भी शैम्पू पर आँख बंद कर के भरोसा नहीं करना है। क्यों की इस तरह के शैम्पू बालो को और ज्यादा सूखा बेजान बना सकते है।

Dry Hair के लिए वही शैम्पू बेस्ट है जिसका इस्तेमाल करने पर बालो में रहा रूखापन गायब हो जाये, बालो में नमी और चमक देखने को मिले। रिसर्च करने पर मुझे कुछ बेहतरीन शैम्पू के बारे में पता चला, जिससे हजारो लोगो को फायदा हो चूका है।

  1. Dove Dryness Care Shampoo
  2. Luxura Sciences Organic
  3. Myparina Argan Oil Therapy

(4) तेल वाले बालो के लिए शैम्पू Oil Scalp

जिन लोगो की तैलीय त्वचा होती है अक्सर उनके सिर की त्वचा पर भी तेल देखने को मिलता है। इसी कारण से सिर पर रहे बालो में भी तेल जैसा महसूस होता है। इस तरह के Hair Type के लिए भी बाजार में Shampoo for oily scalp and hair मिल जाते है।

लेकिन फिर वही बात आती है की बालो के लिए सबसे अच्छा शैम्पू कोनसा है जो बालो में बिनजरूरी तेल हटा कर मजबूती और पोषण प्रदान करे। रिसर्च द्वारा मिले बेस्ट शैम्पू की लिंक निचे दे रखी है, जिस पर क्लिक कर के पता लगा सकते है। इन सभी शैम्पू को अमेज़न पर ज्यादातर लोगो ने 5 स्टार रेटिंग के साथ पॉजिटिव रिव्यु दिया है।

  1. Biotique Bio Green Apple
  2. Khadi Charcoal Hair Shampoo

(5) डैंड्रफ के लिए सबसे अच्छा शैम्पू Dandruff Shampoo

डैंड्रफ की समस्या न केवल भारत में बल्कि दुनिया के बहुत से देशो में देखने को मिलती है। एक बार बालो में डैंड्रफ हो जाये तो ऐसा लगता है की बालो में सफेदी आ गयी हो। कही लोग तो डैंड्रफ वाले व्यक्ति को जवानी में बुढ़ापा पाने वाला भी कहते है। आप भी ऐसी स्थिति में है तो बिलकुल परेशान ना हो, निचे बताये गए बेहतरीन Dandruff Shampoo का इस्तेमाल करे और समस्या जड़ से खत्म करे।

  1. Selsun Suspention Anti Dandruff
  2. Organic Chemical Free Dandruff Shampoo
  3. Himalaya Dandruff Removers

(6) जू मारने का शैम्पू Anti Lice Shampoo

जू एक तरह का सिर का कीड़ा है जो अक्सर बच्चो के सिर में देखने को मिलता है। बाल घने लंबे हो और यदि उसकी ठीक से सफाई ना रखी जाये तो जू सिर में ही घर बना लेती है। सिर की त्वचा में से जितना हो सके उतना खून पिने लगती है, और व्यक्ति परेशान हो जाता है।

आज जू मारने के लिए लोग बहुत से घरेलु तरीके अपनाते है लेकिन कुछ काम नहीं करता। इसके लिए बस कुछ मेडिसिन क्रीम और शैम्पू है वही काम करते है। अगर आप जू मारने के लिए करना है इस विषय पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ पढ़ सकते है, Best anti lice shampoo की लिस्ट निचे है।

  1. Hairshield Anti Lice Cream Wash
  2. Mediker Anti Lice Treatment

आशा करता हु बालो के प्रकार अनुसार सबसे अच्छा शैम्पू कोनसा है वो जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo