जू मारने की दवा 100% Result (जू मारने के घरेलु उपाय)

जू एक छोटा सा जिव होता है जो सिर का खून पिता है और साथ ही में अपने अंडे बालो की जड़ में रखता है। जिस वजह से बालो का झड़ना, खुजली होना जैसी समस्याए होती है। और कभी कभी तो सबके सामने ही माथे से जुए निचे उतरने लगती है। जो खुद को शर्मजनक परिस्तिथि में रखता है, अगर आप भी इसी तरह जू के साथ रह कर लंबे समय से परेशान हो चुके है। और जू मारने की दवा ढूंढ रहे है जो 100% Result दे तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।

जू मारने की दवा 100% Result (जू मारने के घरेलु उपाय)

गूगल पर सर्च करने पर आपको ब्लोग्स और वीडियो में कही तरह के जू मारने के घरेलु उपाय मिल जायेगे। लेकिन ये कहना मुश्किल होता है की वह उपाय आपके लिए कारगर रूप साबित होगा। पर आज के हमारे इस आर्टिकल में आपको बिलकुल परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्यों की दवाइलाज पर किसी भी जानकारी को बताने से पहले उसपर गहरा रिसर्च किया जाता है। और जो अच्छा रिजल्ट निकल कर आता है सिर्फ उसी को आपके साथ शेयर किया जाता है।

जू मारने की दवा और घरेलु उपाय

सबसे पहले कुछ सरल और असरदार घरेलु उपाय के बारे में समझ लीजिये जो आपकी प्रॉब्लम जो जड़ से ख़तम कर सकते है। उसके बाद जू मारने की दवा के बारे में बताया जायेगा, जो बिना किसी नुकसान के अच्छा रिजल्ट देगी।

  1. 2 कपूर की गोली को पीस कर कटोरी में डाले और उसमे आधा चम्मच नीम्बू रस मिलाये। फिर 1 चम्मच Coconut Oil डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिये। इसे नहाने से आधे घंटे पहले अपनी उंगलियों से बालो की जड़े तक अच्छे से लगा लीजिये। आप देखगे की नहाने के बाद सिर में से ज्यादातर जुए ख़तम हो चुकी होगी।
  2. जू से ज्यादा परेशान है तो किसी भी नॉर्मल हेयर ऑइल इस्तेमाल करने के बजाय रोजाना सिर्फ Pure Neem Oil ही यूज़ करना चाहिए।
  3. 2 चम्मच नीम्बू के रस को 1 चम्मच अदरक के साथ मिलाये और 30 मिनट के लिए अपने सिर पर लगा के रखे और फिर ठंडे पानी सो धो ले। हफ्ते में ऐसा 2 बार करने पर जुओ से काफी हद तक राहत मिल जाती है।
  4. रात में सोने से पहले Olive Oil द्वारा अच्छे से मालिश कर लीजिये और सुबह उठ कर Mediker Shampoo से वॉश कर लीजिये।

(1) Hairshield Anti Lice Cream Wash

  • यह एक पूरी तरह से आयुर्वेदिक दवा है जिसमे गुदौड़ी, रीठा और शिकाकाई मिलाया गया है जो बिना किसी नुकसान के 100% Result देता है।
  • भारत का यह एक मात्र ब्रांड है जो दावा करता है की सिर्फ 1 या 2 ही वॉश में माथे की सारी जुये ख़तम हो जाएगी।
  • इसे लगाने के लिए सबसे पहले नॉर्मल शैम्पू से अपने बालो को अच्छे से धोये, और स्वत्छ कपडे से बालो को सुखाये। अब इस Hairshield Anti Lice Cream की पूरी बोतल को अपने बालो पर जड़ तक अच्छे से लगा लीजिये।
  • 10-15 मिनट के बाद नॉर्मल पानी से वॉश कर लीजिये और दवा के साथ में एक फ्री कंगी दी होती है उससे बालो पर लगाए और आप देखेंगे की सारी जुये मर चुकी है।
  • यह दवा जु के साथ लिख अंडे सब कुछ ख़तम कर देता है, और बालो को स्मूथ भी बना देता है। लाखो कस्टमर ने इसे खरीद कर 90% से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु दिए है जिसे यहाँ देख सकते है।

(2) Mediker Shampoo And Oil

  • Mediker भारत का एक ऐसा ब्रांड है जो पिछले कही वर्षो से जू मारने का शैम्पू और तेल बना रहा है। किसी को भी जू की समस्या हो तो हम कहते है मेडिकल स्टोर से 10 रुपये के Mediker Shampoo खरीद लो, जुए ख़तम हो जाएगी।
  • तो हा ये बात सही है और यह ब्रांड सालो से लोकप्रिय भी रहा है। पर हमारे रिसर्च के अनुसार यह तेल और शैम्पू ज्यादातर उन्ही के लिए कारगर रहा है जिनमे जू का प्रमाण कम हो।
  • यदि जू ज्यादा है तो Mediker Shampoo को हफ्ते में 2 बार लगातार महीने तक लगाना पड़ता है। यह Hairshield Cream के मुकाबले धीमी गति में काम करता है।

7 पतंजलि दवा जो आपको हमेशा तंदुरस्त रखेगी

(3) Lice Treatment Comb

  • रिसर्च द्वारा पता चला है की जू मारने की दवा में जितनी मेडिसिन इम्पोर्टेन्ट होती है, उतना ही एक अच्छी कंगी भी होती है।
  • अगर कंगी सही रही तो जू उसमे फस कर आसानी से बहार आ सकती है और लिखे भी ख़तम हो जाते है।
  • इसीलिए Hairshield ब्रांड अपनी प्रोडक्ट के साथ कंगी को भी फ्री में देता है, करीब 50 रुपये में क्रीम और कंगी सब साथ में आ जाता है। और अमेज़न पर 6 क्रीम का पैक सिर्फ 225 रुपये में मिलता है, तो आप समझ सकते है क्या लेना बेहतर है।
  • पर यदि आप सिर्फ एक अच्छे Lice Treatment Comb में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है तो यहाँ से खरीद सकते है।

आशा करता हु जू मारने की दवा के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo