DP Gesic Tablet In Hindi | डीपी जेसिक के उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक

DP Gesic Tablet In Hindi | डीपी जेसिक के उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक

कैडिला ब्रांड द्वारा निर्मित DP Gesic Tablet दर्द और बुखार निवारक दवा है। जो पेरासिटामोल और डिक्लोफेनाक मेडिसिन का कॉम्बिनेशन है। टेबलेट मुख्यरूप से मांसपेशी दर्द, गठिया दर्द, दांत दर्द और बुखार दूर करने में उपयोगी है।

DP Gesic Tablet In Hindi | डीपी जेसिक के उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक

निचे बताई मुख्यतर 9 स्थिति में DP Gesic Tablet Uses In Hindi देखने मिलते है।

  • संपूर्ण शारीरिक दर्द दूर करने में
  • सिरदर्द और बुखार के लिए
  • रूमेटॉइड आर्थराइटिस में
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस की स्थिति में
  • एंकीलोजिंग स्पोंडिलाइटिस में
  • कान, गले या पीठ के दर्द में
  • शरीर पर आयी सूजन कम करने में
  • मोंच और खिंचाव में
  • मासिक दर्द निवारण में

डीपी जेसिक टेबलेट NSAID समूह की दवा है। जिसमे स्टेरॉयड नहीं होता, लेकिन स्टेरॉयड की तरह काम करती है। साथ ही इसमें Anti-Inflammantory गुण मौजूद होते है, जो सूजन मिटाने के लिए जरुरी है।

डीपी जेसिक टेबलेट क्या है What Is DP Gesic Tablet

DP Gesic Tablet 500 मिलीग्राम पेरासिटामोल और 50 मिलीग्राम डिक्लोफेनाक मेडिसिन का संजोयन रूप है। जिसमे Paracetamol दर्द और बुखार के लिए कारगर दवा है। Diclofenac नॉन-स्टेरायडल सूजन कम करने की दवा है।

Drugs And Cosmetics Act अनुसार यह Schedule H में आने वाली मेडिसिन है। जिसे खरीदने के लिए डॉक्टर की सलाह और पर्ची होना जरुरी है।

मरीज की समस्या अनुसार डॉक्टर उसे इस टेबलेट की खुराक बताते है। जिसका निर्देशानुसार सेवन करने पर मरीज को दर्द या सूजन से राहत मिल जाती है।

डीपी जेसिक टेबलेट के उपयोग DP Gesic Tablet Uses In Hindi

डॉक्टर द्वारा 50 mg/500 mg डीपी जेसिक टेबलेट निम्नलिखित परिस्थितियों में दी जाती है।

(1) सिरदर्द और बुखार

कही बार शरीर में तेज बुखार और सिरदर्द बना रहता है। साथ ही शरीर के कही हिस्सों में दर्द और कमजोरी महसूस होती है। ऐसी दर्द भरी स्थिति से छुटकारा पाने के लिए DP Gesic Tablet उपयोगी है।

(2) मांसपेशियों के दर्द में

यदि आपको मांसपेशियों में दर्द हो रहा है तो उसके बहुत से कारण हो सकते है। पर डीपी जेसिक टेबलेट दवा एक इलाज समान है। जिसका डॉक्टर की सलाह अनुसार सेवन करने पर दर्द से राहत मिलती है।

(3) रूमेटाइड अर्थराइटिस

रूमेटाइड अर्थराइटिस यानी गठिया के मरीजों में घुटन दर्द, पीठ दर्द, जोड़ो में दर्द की समस्या रहती है। यह बीमारी अधिकांश ज्यादा उम्र के लोगो में दिखाई देती है। जिससे राहत पाने के लिए DP Gesic Tablet इस्तेमाल में ले सकते है।

(4) ऑस्टियोआर्थराइटिस में

मनुष्य की हड्डियों पर अंदर की तरफ एक सुरक्षा कवच होता है। ऑस्टियोआर्थराइटिस की स्थिति में इस कवच का क्षरण होता है। जिससे जोड़ो में और कही हिस्सों में दर्द महसूस होता है। इसके निवारण में डॉक्टर डीपी जेसिक मेडिसिन देते है।

(5) एंकीलोजिंग स्पोंडिलाइटिस

यह रीढ़ जॉइंट्स को प्रभावित करती सूजन सम्बंधित समस्या है। जिससे पीठ दर्द होता है और चलने-फिरने में परेशानी होती है। इस समस्या की मध्यम स्थिति को DP Gesic Tablet द्वारा कम किया जा सकता है।

(6) सूजन घटाने में

शरीर में किसी बीमारी या इन्फेक्शन के कारण सूजन आ जाती है। ऐसे में डीपी जेसिक दवाई सरलता से इस सूजन को कम कर सकती है। इसके लिए पहले डॉक्टर से सूजन का कारण पता करना पड़ता है।

(7) कान, गला या दांत दर्द

दांत, कान और गला शरीर के ऊपरी हिस्से में आते है। कभी-कभार इन तीनो जगह पर एक साथ दर्द होने लगता है। जिसकी वजह सर्दी, झुकाम या वायरल फीवर हो सकते है। ऐसे में डॉक्टरी सलाह अनुसार DP Gesic लेना श्रेष्ठ है।

(8) पैर और एड़ी के दर्द में

कही बार डॉक्टर अपने मरीज को पैर या एड़ी में दर्द होने पर डीपी जेसिक टेबलेट देते है। जिसमे दवाई मरीज की बीमारी या स्थिति के आधार पर दी जाती है।

(9) खिंचाव या मोच

लिगामेंट्स ऊतक जोड़ो में दो हड्डियों को आपस में जोड़ने का कार्य करते है। मोच की स्थिति में इन लिगामेंट्स को चोट पहुँचती है। जिसे DP Gesic Tablet की मदद से ठीक किया जा सकता है।

(10) मासिक दर्द में

कुछ स्थिति अनुसार मासिक धर्म के दर्द निवारक में भी डॉक्टर डीपी जेसिक मेडिसिन दे सकते है। जैसे मासिक धर्म में पूरा शरीर दर्द कर रहा हो, कमजोरी ज्यादा हो गयी हो।

डीपी जेसिक टेबलेट की खुराक DP Gesic Tablet Dosage

यह टेबलेट मरीज की बीमारी, आयु, लिंग और चिकित्सकीय इतिहास अनुसार दी जाती है। जिसमे रोगी को कम या ज्यादा टेबलेट की जरुरत हो सकती है। यहाँ निचे टेबलेट खुराक में लेने की एक सामान्य जानकारी है।

  • ज्यादातर मरीजों के लिए 50 mg DP Gesic Tablet सही होती है।
  • जिसे डॉक्टरी सलाह अनुसार सुबह-शाम खाने के बाद लेना बेहतर है।
  • इसे एक ही बारी में पानी के साथ पूरी निगल लेनी है।
  • तोड़, कुचल कर या पाउडर बना कर नहीं खाना चाहिए।
  • इसे दिन में 2 या 1 बार ही लेना है, इससे ज्यादा नहीं।
  • टेबलेट का ओवरडोज़ करना नुकसानदायी साबित हो सकता है।

डीपी जेसिक टेबलेट के फायदे Benefits Of DP Gesic Tablet

  • यह टेबलेट मुख्यरूप से दर्द निवारक और बुखार के लिए उपयोगी है।
  • टेबलेट मस्तिष्क में उन केमिकल को रिलीज़ होने से रोकती है जिनसे हमें दर्द महसूस होता है।
  • इन्फ्लेम्शन और सूजन में सामान्य राहत पाने के लिए टेबलेट लाभदायी है।
  • शरीर से जुड़े अधिकतर हर प्रकार के दर्द में टेबलेट राहत देने का काम करती है।
  • किसी विशेष बीमारी के दौरान होने वाले दर्द को भी टेबलेट कम करती है।

Cystone Tablet की पूरी जानकारी

डीपी जेसिक टेबलेट के नुकसान DP Gesic Tablet Side Effects

निचे बताये टेबलेट के सामान्य साइड इफ़ेक्ट है, जो कुछ समय में ठीक हो जाते है। यह सभी मरीज में नजर नहीं आते, बस कुछ लोगो में दीखते है।

  • पेट दर्द या जलन
  • उल्टी जैसा लगना
  • गैस बनना
  • त्वचा लाल होना
  • भूख में कमी
  • साँसों की कमी
  • मिचली आना
  • सीने में जलन
  • दस्त की समस्या

यदि टेबलेट से होने वाले नुकसान ज्यादा दिखे या लंबे समय तक रहे। तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क कर के समस्या बताये।

DP Gesic Tablet काम कैसे करती है

डीपी जेसिक टेबलेट डिक्लोफेनक और पैरासिटामोल ऐसी दो दवाइयों का मिश्रण है। जो शारीरिक दर्द एंव सूजन को कम करने में कार्यरूप बनते है। यह दवाई उन केमिकल मैसेंजर की रोकथाम करती है जिससे शरीर को दर्द की अनुभूति होती है।

शरीर में सूजन और दर्द का एहसास प्रोस्टाग्लैंडिंस (Prostaglandins) से होता है। जो Cyclo-oxygenase (COX) की क्रिया से बनते है। इसे रोकने का काम DP Gesic Tablet करती है।

क्या सावधानी रखनी चाहिए DP Gesic Tablet Precaution

  • यदि आपकी कोई सर्जरी हुई है या किसी बीमारी की ट्रीटमेंट चल रही है तो दवाई लेने से पहले डॉक्टर को बताये।
  • गर्भवती महिलाये और स्तनपान कराने वाली महिलाये दोनों को बिना डॉक्टर की सलाह टेबलेट नहीं लेनी।
  • आपको किडनी, लीवर या हार्ट सम्बंधित कोई रोग है तो डॉक्टर के कहे अनुसार ही टेबलेट ले।
  • टेबलेट का ओवरडोज़ नहीं होना चाहिए, ऐसा करने पर साइड इफेक्ट्स हो सकते है।
  • दवाई द्वारा कोई गंभीर एलर्जी नजर आती है, तो दवाई लेना बंद कर दीजिये।
  • टेबलेट से पहले या बाद में किसी भी प्रकार का नशा करना हानिकारक हो सकता है।
  • 14 साल से कम आयु के बच्चो को डीपी जेसिक टेबलेट का उपयोग नहीं करना।

डीपी जेसिक टेबलेट की कीमत DP Gesic Tablet Price

मार्किट में डीपी जेसिक टेबलेट 2 वेरिएंट में उपलब्ध है, दोनों की कीमत निचे अनुसार है।

  • DP Gesic 10 Tablet – ₹22
  • DP Gesic Mr 10 Tab – ₹44

इनमे से डॉक्टर आपको जो टेबलेट कहे वही उपयोग में लेनी है। इसे डॉक्टर की पर्ची द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन ख़रीदा जा सकता है।

DP Gesic Tablet लेनी चाहिए या नहीं

यदि आप एक सामान्य व्यक्ति है और दर्द या सूजन की परेशानी से गुजर रहे है। तो डॉक्टर के बताये अनुसार डीपी जेसिक टेबलेट लेना बेहतर है। क्यों की यह जल्दी असर करती है और प्राइस में भी सस्ती है।

साथ ही इसे लेने पर अधिकांश मरीजों में बहुत कम साइड इफ़ेक्ट देखने मिलते है। यानी दवाई ज्यादातर लोगो के लिए सुरक्षित है।

दवाई केवल गर्भवती महिलाओ के लिए अच्छी नहीं। क्यों की इस दवाई का बुरा असर पेट में रहे बच्चे पर हो सकता है। फिर भी कुछ केस में डॉक्टर प्रेग्नेंट महिलाओ को ये टेबलेट देते है।

सवाल जवाब (FAQ)

DP Gesic Tablet को लेकर अक्सर लोगो के मन में कुछ सामान्य सवाल होते है। ऐसे ज्यादातर सभी सवालो के जवाब निचे दिए है।

(1) क्या DP Gesic के कारण पेट ख़राब होता है?

अधिकतर लोगो को ऐसी समस्या नहीं होती। पर कुछ लोगो को डीपी जेसिक से पेट दर्द या खराबी की समस्या होती है। ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क कर के स्थिति समझाए।

(2) डीपी जेसिक टेबलेट खाने के बाद क्या नहीं करना?

टेबलेट का सेवन करने पर नींद या चक्कर जैसी स्थिति महसूस हो सकती है। इसलिए इसे लेने के बाद ड्राइविंग करने की ना सोचे। साथ ही किसी भी नशे या शराब से दूर रहना चाहिए।

(3) टेबलेट कितने समय में असर दिखाती है?

टेबलेट लेने पर दर्द बताने वाले मैसेंजर को रोका जाता है। जिसमे टेबलेट 1 से 2 घंटे का समय लेती है। इस समय दरमियान आप महसूस करेंगे की दर्द कम हो रहा है।

(4) डीपी जेसिक गर्भवती महिलाओ के लिए सुरक्षित है?

बिलकुल नहीं, ये टेबलेट पेट में रहे बच्चे पर हानिकारक प्रभाव डालती है। इसलिए गर्भवती महिलाये बिना चिकित्सक परामर्श इसे लेने की सोचे भी नहीं।

(5) DP Gesic Tablet बंद कैसे करे?

जब आप मेडिसिन लेंगे तब डॉक्टर खुद बता देंगे ये कितने दिन तक लेनी है। मरीज की स्थिति और जरुरत अनुसार डॉक्टर दवा लेने की सलाह दे सकते है। इस दवा के डोज़ को कम कर के धीरे-धीरे छोड़ा जाता है।

आशा करता हु DP Gesic Tablet की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *