3 असरदार दांत दर्द की टेबलेट | Dant Dard Ki Tablet Name

दांत दर्द होने के पीछे कही कारण जवाबदार हो सकते है। जैसे दांतो में सड़न होना, किसी गलत खानपान के कारण, कोई बीमारी की वजह से। इसके उपचार में आपके लिए 2 विकल्प है घरेलु इलाज अपनाये या डॉक्टर से ट्रीटमेंट करवाये। यदि आपको लगता है समस्या छोटी है।

बस जल्दी से दांत दर्द से राहत पाना है तो कुछ टेबलेट या घरेलु उपाय का सहारा ले सकते है। पर आपको लगता है की समस्या छोटी नहीं है तो एक्सपर्ट डेंटिस्ट को ज़रूर दिखाए। क्यों की कोई भी दवाई या दांत दर्द की टेबलेट आपको कुछ 4-5 घंटो तक ही राहत दे सकती है।

दांत दर्द की टेबलेट तुरंत असरदार Dant Dard Ki Tablet

टेबलेट लेने के इस समयकाल में यदि समस्या छोटी हुई तो दोबारा परेशानी नहीं होगी। पर यदि दांतो में गहरी सड़न लगी है या बैक्टीरिया ज्यादा बढ़ गए है तो डॉक्टर को दिखाना ही उचित रहेगा। पोस्ट को लिखने से पहले हमने सभी Tooth pain relief medicine पर रिसर्च किया, और उसमे से जो दवाई बेहतर लगी। उसे आज की पोस्ट में आपके साथ पूरी जानकारी के रूप में शेयर कर रहे है।

3 असरदार दांत दर्द की टेबलेट (Dant Dard Ki Tablet)

इस तरह की समस्या लगातार आपके साथ होती ना रहे इसलिए टेबलेट लेने के बाद कुछ जरुरी बातों का ध्यान जरूर रखे। जैसे हमेशा अपने दांतो को एक अच्छे टूथपेस्ट से साफ़ करे, धूम्रपान या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थो का सेवन करने से बचे, गलत आहार ना ले।

यदि आप टेबलेट के बजाय कोई तैयार घरेलु उपाय जैसी दवा लेना पसंद करते है जिसका कोई भी नुकसान ना हो। तो Natural Clove Oil ले सकते है, जिसका इस्तेमाल दांतो पर करने से सड़न और दर्द जैसी समस्या का अंत होता है। अब 5 Best dant dard tablet name list देख लेते है।

(1) Dr Reddy Ketorol Dt

कही बार हम कुछ बहुत ज्यादा ठंडा या गरम खा लेते है तो दांतो में दर्द होना शुरू हो जाता है। या कही बार पता ही नहीं चलता की किस वजह से दर्द हुआ है। अगर आपके साथ भी कभी ऐसे ही अचानक वाली परिस्थिति आ जाती है। तो Dr Reddy Ketorol Dt Tablet लेकर सिर्फ 15 से 20 मिनट में दर्द से छुटकारा पा सकते है।

मार्किट में मिल रही सभी दवा में से ये टेबलेट तुरंत असरदार है। इस एक टेबलेट की प्राइस करीब 11 रुपये होती है। जिसे बस ग्लास भरे पानी में डालना है और गोली पिगलते ही पानी पि जाना है। कोई भी डॉक्टर मरीज का सामान्य दांत दर्द देखते हुए उसे यही मेडिसिन का डोज़ देते है। टीथ पेन किलर टेबलेट नाम में दूसरी है डेंटाफाॅर्स मेडिसिन।

(2) Mankind Dentaforce Dt

दांतो में किसी भी प्रकार का दर्द हो जैसे सड़न के कारण, सर्जरी के बाद का, किसी जखम का, दांत में कीड़ा लगने का दर्द, सूजन का दर्द। यह सभी तकलीफो को Dentaforce Dt Tablet तुरंत ख़तम करता है। इस इस्तेमाल करने का तरीका बिलकुल ऊपर बताई गयी Dant dard ki tablet Ketorol dt जैसा ही है। गोली को पानी में डालना है और पि जाना है।

याद रखे की टेबलेट को डायरेक्ट खा मत जाइये। क्यों की ऐसा करने पर टेबलेट पेट में जा कर 1 घंटे के बाद शरीर में फैलती है। और पूरा असर दिखाने में करीब 1 से 2 घंटे का समय लग जाता है, इसलिए जो तरीका बताया है वैसे ही करे। यह 10 टेबलेट का पूरा स्ट्रिप 30 रुपये की कीमत में किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाता है।

(3) Diclomol Tablet

इस दवा में मुख्यरूप से Diclofenac sodium और Paracetamol का संयोजन है। जिससे टेबलेट दांत दर्द और बुखार को कम करने में उपयोगी है। मार्किट में इसी तरह की एक अन्य टेबलेट उपलब्ध है, जिसका नाम Dynapar Tablet है। दोनों टेबलेट में एक्टिव इंग्रेडिएंट एक जैसे ही है।

यह टेबलेट हमारे शरीर में उन केमिकल को रिलीज़ होने से रोकती है जिससे हमें दर्द महसूस होता है। साथ ही मसूड़ों में आये सूजन एंव संक्रमण को भी टेबलेट ठीक करती है। यदि आप इसे डॉक्टर की सलाह अनुसार उपयोग में लेते है तो बहुत अच्छे फायदे देखने मिलेंगे।

Tablet Side Effects

कोई दवा ऐसी नहीं जो 100% बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के काम करे। हर दवा को छोटा बड़ा Side effect जरूर होता है, वैसे ही इन दोनों का भी है जो निचे अनुसार है।

  • टेबलेट लेने के कुछ के कुछ समय बाद उल्टी जैसा लग सकता है।
  • थोड़ा बहुत पेट में दर्द होने लगता है।
  • पेट में गैस और सीने में जलन हो सकती है।
  • दवाई के स्वाद से मुंह बिगड़ सकता है।

ऊपर बताये गए साइड इफ़ेक्ट बहुत ही कम लोगो में और कम प्रमाण में देखने को मिलते है। इसलिए गभराने की कोई जरुरत नहीं, सभी टेबलेट्स अच्छी और तुरंत असरदार है। अगर आपको थोड़ा सा भी नुकसान हो ये पसंद नहीं तो दांत दर्द के घरेलु इलाज पोस्ट पढ़े। जिसमे सिर्फ घरेलु उपचार से ही दांत दर्द को दूर करने के तरीको के बारे में बताया गया है।

आशा करता हु 3 Best dant dard ki tablet के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo