CRP Test In Hindi सीआरपी टेस्ट क्या है और कैसे करते है
CRP Test In Hindi अगर शरीर में जलन या सूजन का प्रमाण बढ़ता है तो रक्त में सीआरपी का स्तर बढ़ जाता है। और इस तरह के सीआरपी स्तर का निर्माण लीवर की कोशिकाओं द्वारा होता है। CRP के पुरे नाम Full Form की बात करे तो उसे C-Reactive Protein के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह का ब्लड टेस्ट होता है जिसमे खून में रहे रिएक्टिव प्रोटीन के प्रमाण को मापा जाता है। यदि सीआरपी का हाई लेवल हो तो वह कई गंभीर बीमारियों की तरफ इशारा करता है।
इस प्रकार के टेस्ट में शरीर में कहा पर और कोनसे निर्धारित स्थान पर सूजन या जलन हो रही है उसके बारे में पता नहीं चल पाता, उसके लिए डॉक्टर द्वारा अलग से परिक्षण किया जाता है। कही बार संक्रमण या अन्य मेडिकल परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए भी सी रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट होता है। सीआरपी टेस्ट से ये साफ़ क्लियर हो जाता है की मरीज के शरीर में जलन, सूजन या संक्रमण है की नहीं।
CRP Test सीआरपी ब्लड टेस्ट क्या है
मानव शरीर में रहे खून में कही तरह के छोटे छोटे घटक तत्त्व होते है जिसकी जाँच करने पर मनुष्य के स्वास्थ और बीमारी सम्बंधित जानकारी के बारे में पता लगाया जा सकता है। जैसे खून की पूरी जांच करने के लिए CBC Test और लाल रक्त सेल्स के लिए ESR Test होता है। उसी तरह खून में रहे विशेष प्रकार के सी रिएक्टिव प्रोटीन के मापन के लिए CRP Blood Test होता है।
- सी रिएक्टिव प्रोटीन नाम का एक प्रकार का प्रोटीन होता है, जो लिवर द्वारा बनता है। शरीर में किसी प्रकार की चोट लगने पर, इंजेक्शन लगने पर, या जलन सूजन जैसी स्थिति होने के कुछ घंटे बाद ये प्रोटीन रक्त में जारी हो जाता है।
- सामान्य तोर पर ज्यादातर व्यक्ति में CRP Normal Range में होता है यानी की बहुत ही कम लेवल का, लेकिन हार्ट अटैक, बैक्टीरियल संक्रमण जैसी स्थिति में हाई लेवल का हो जाता है।
- यह ब्लड टेस्ट के बाद यदि खून में सीआरपी ज्यादा पाया जाता है तो उसे डॉक्टर की सलाह के आधार पर दवाई और कुछ ट्रीटमेंट द्वारा ठीक किया जाता है। तो अब समझ आ गया होगा की What is crp test in hindi.
सीआरपी टेस्ट कब और कैसे करते है
- इस तरह का टेस्ट ख़ास कर सूजन संबंधी रोगो की जांच करने के लिए किया जाता है। मरीजों की सर्जरी के बाद उनकी स्थिति पर नजर रखने के लिए भी सीआरपी टेस्ट किया जाता है।
- मरीज में बुखार का प्रमाण बहुत ज्यादा हो, ठंड लगती रहती है, सांस लेने में दिक्कत हो या उल्टी होने पर भी इस तरह का टेस्ट किया जा सकता है।
- इंफेक्शन होने पर ट्रीटमेंट के दौरान उसे मॉनिटर करने में भी ये टेस्ट कामगार होता है।
- बहुत से लोगो का सवाल है यह टेस्ट कैसे करते है, तो दोस्तों इसमें बस सुई की मदद से आपका ब्लड सैंपल लिया जाता है।
- फिर उसे लैब के एक्सपर्ट्स द्वारा जांच प्रक्रिया में लिया जाता है और वहा सी रिएक्टिव प्रोटीन की मापन प्रक्रिया होती है, जिसके रिजल्ट आपको रिपोर्ट्स में देखने को मिलते है।
CRP Test Normal Range Reports को समझे
सीआरपी को प्रति लीटर खून मिलीग्राम (mg/L) से मापा जाता है। CRP Normal Range के हिसाब से सीआरपी का स्तर अधिक होने की तुलना में कम होना अच्छा है, क्योंकि यह शरीर में कम सूजन और जलन का संकेत देता है।
- CRP Test में Normal Range Value की बात करे तो वह 1.0 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर (मिलीग्राम / डीएल) से कम होता है। जिसका मतलब है आपको किसी भी तरह की ट्रीटमेंट की जरुरत नहीं है और स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है।
- सीआरपी स्तर 1 से 2.9 मिलीग्राम प्रति लीटर के बीच हो तो इसका मतलब है कि आप मध्यम जोखिम पर हैं।
- सीआरपी का स्तर 3 मिलीग्राम प्रति लीटर से ऊपर होने पर हृदय संबंधी रोगों के लिए जोखिम हो सकता है।
- रिपोर्ट्स में 10 से ऊपर हो जाने पर यह अन्य टेस्टिंग करवाने का संकेत देता है ताकि इतनी अधिक सूजन होने के कारण का पता लगाया जा सके।
- आमतौर पर ज्यादातर लोगो का परिणाम 1 से 10 की वैल्यू में ही देखने को मिलता है। जिसको ट्रीटमेंट द्वारा आसानी से कम किया जा सकता है, पर यदि उससे अधिक है तो स्थिति गंभीर हो सकती है।
सीआरपी स्तर कम करने के उपाय CRP Treatment
- How to reduce crp level in hindi सीआरपी स्तर को योगा, सामान्य व्यायाम, योग्य खानपान और मेडिसिन द्वारा कम किया जा सकता है।
- सबसे पहले 2 चीज़ो का त्याग करना होगा, किसी भी तरह का नशीला धूमप्रान व्यसन और गलत खानपान।
- यूट्यूब पर वीडियोस देखे और योगा या एक्सरसाइज करे, रोजाना हो सके उतना ज्यादा पानी पिए।
- आहार में तेल मसाले वाली, शुगर वाली मीठी चीज़े और तीखी चीज़ो से दूर रहे, फल और हरी सब्जियों का सेवन करे।
- घरेलु उपाय की बात करे तो सीआरपी में हल्दी और अदरक का सेवन करना अधिक फायदेमंद होता है।
- CRP High Level को कम करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है डॉक्टर द्वारा दी गयी दवाई को खाये और उनके बताये गए सूचनो का पालन करे।
- सूजन और दर्द के लिए मुख्य रूप से Aspirin, Ibuprofen, Diclofenac, Naproxen, Meloxicam जैसी दवाइया डॉक्टर द्वारा दी जाती है।
CRP Test Price In India
- CRP Test Price हॉस्पिटल की सुविधा और कोनसे शहर में है उसपर निर्भर करता है। गूगल पर रिसर्च करने से पता चला है की इस टेस्ट की कीमत 80 से 1000 रुपये के बिच में हो सकती है।
- प्राइवेट हॉस्पिटल में परिक्षण कराने पर प्राइस 200 से 600 तक का हो सकता है और यदि हॉस्पिटल कुछ ज्यादा ही हायफाय हो तो कीमत 600 से 1000 तक हो सकती है।
- दूसरी तरफ सरकारी अस्पताल में इसकी कीमत 60 से 200 रुपये के बिच में होती है। अब निर्भर आप पर करता है की आप कहा टेस्ट करवाना चाहते है।
आशा करता हु पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु, मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।