बाल बढ़ाने का तरीका 1 महीने में 100% Result Baal Badhane Ka Tarika

पिछले कुछ दिनों से हम Hair Growth Tips के बारे में बहुत सी जानकारी शेयर कर रहे है। जिसमे बढ़िया घरेलु उपाय से लेकर बेस्ट हेयर प्रोडक्ट्स के बारे में बताया है। अब इतनी जानकारी पाने के बाद बहुत से लोग चाहते है की हमें बाल बढ़ाने के इतने सारे उपाय नहीं जानने है। हमें बस कोई एक बेस्ट बाल बढ़ाने का तरीका बता दीजिये, जो 100% Result इफेक्टिव हो और बालो को हमेशा स्वस्थ सुंदर बनाये रखे।

बाल बढ़ाने का तरीका 1 महीने में 100% Result (Baal Badhane Ka Tarika)

तो दोस्तों आज की पोस्ट स्पेशल ऐसे लोगो के लिए ही है जो बाल बढ़ाने के 10 तरीके जानने के बजाय सिर्फ एक ही बेस्ट तरीके को अपनाना चाहते है। पर हा आपको ये बात का भी ध्यान रखना चाहिए की Hair Quality किसी प्रोडक्ट या तरीके से ज्यादा आपकी सेहत पर निर्भर करती है। इसलिए हमेशा डाइट में प्रोटीन विटामिन से भरपूर अच्छा खाये और शरीर स्वस्थ रखने के लिए एक्सरसाइज करे। ऐसा करने पर बालो को सम्पूर्ण रूप से पोषण मिल जायेगा और कोई भी प्रोडक्ट यूज़ करने पर अच्छा रिजल्ट आएगा। तो चलिए शुरू करते है Baal badhane ka tarika.

बाल बढ़ाने का तरीका Baal Badhane Ka Tarika

बाल बढ़ाने के कही तरीके मैंने पता लगाए जिनमे से मुझे कुछ 3-4 तरीके बेस्ट लगे जिसके बारे में बाल बढ़ाने के उपाय पोस्ट में बताया है। अब उन सभी में से भी जो सबसे बेस्ट और सरल तरीका है वो है प्याज के तेल (Onion Oil) से बाल बढ़ाने का तरीका। तो चलिए जान लेते है Onion Oil के फायदे क्या है और आपके लिए कैसे हेल्पफुल है। बस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहना क्यों की आधा अधूरा पढ़ने से पूरा लाभ नहीं मिल पायेगा।

प्याज के तेल के लाभ Benefits Of Onion Oil

  • यह तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन इ और दूसरे विटामिन शामिल होते है। बालो को बढ़ने के लिए सबसे जरुरी विटामिन इ होता है और यही स्त्रोत प्याज का तेल पूरा करता है।
  • प्याज तेल के पोषक तत्वों के कारन कही गंभीर बीमारियों की समस्या भी हल हो जाती है। इसीलिए इसे सबसे अधिकतर गुणों से भरपूर तेल भी कहा जाता है। गले की बीमारी और खांसी जैसी समस्या में भी प्याज का रस लाभ दायी होता है।
  • Onion Oil त्वचा को कोमल बनाता है, पाचनक्रिया अच्छी कर सकता है, कान के दर्द में राहत दे सकता है, हड्डियों का स्वास्थ्य बनाये रखता है और दिल के स्वास्थ के लिए भी अच्छा है।
  • बाल बढ़ाने के विषय में प्याज का तेल अति उत्तम है जो में अपने अनुभव और लोगो के रिव्यु से कह सकता है। 2 साल से में Onion Oil का यूज़ कर रहा हु, और परिणाम ये है की बाल झड़ना बंद हो गए, घने लम्बे और मुलायम बाल रहते है।

प्याज का तेल कैसे बनाये और यूज़ करे

  • अगर आप घरेलु नुस्खे द्वारा प्याज का तेल प्राप्त करना चाहते है तो पानी में कुछ प्याज डाल कर उन्हें उबाल ले, फिर पानी छान ले और ठंडा होने के लिए रख दे। फिर उस पानी से बाल धो सकते है या उन प्याज में से तेल रस निकाल सकते है।
  • ऐसा करने से आपको ज्यादा तेल नहीं मिल पायेगा और प्याज की दुर्गंध का भी सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए ये घरेलु तरीका अपनाने के बजाय में तो यही सलाह दुगा की आप एक रेडीमेड Onion Oil खरीद लीजिये।
  • ऑइल हाथ में आ जाने के बाद बस जैसे हम कोई नॉर्मल Coconut Oil से अपने बाल में मालिश करते है बिलकुल उसी तरह ओनियन ऑइल द्वारा भी गहरी मालिश करनी है जिस वजह से तेल आपके बालो के अंदरी हिस्से तक जा पाये और बालो को पूरी तरह से पोषण मिले।
  • मेरे रिसर्च द्वारा मुझे अमेज़न पर जो सबसे अच्छा ओनियन ऑइल लगा वो है Beardhood Onion Oil For Hair Growth ! इसमें ओनियन ऑइल के साथ दूसरे 14 तरह के ऑइल भी मिश्रित रूप से मिल जाते है। जो तेल की दुर्गन्ध को हटा देता है और तेल को गुणों से भरपूर बना देता है।

बाल बढ़ाने की दवा (1 महीने में लंबे घने बाल पाये)

Beardhood Onion Oil Review In Hindi

ऑनलाइन शॉपिंग या अमेज़न की वेबसाइट पर आपको 100 तरह के ओनियन ऑइल मिल जायेगे जिसमे से सबसे अच्छा एक ऑइल पसंद करना थोड़ा मुश्किल है। पर मैंने अपने गहरे रिसर्च से देखा की लोग प्रोडक्ट यूज़ कर के रिव्यु कैसा दे रहे है और स्टार रेटिंग क्या है, तो मुझे सबसे बेस्ट Beardhood Onion Oil लगा। बेस्ट होने की वजह निचे अनुसार है।

  1. बाल उगाने के लिए जरुरी विटामिन इ पूरी मात्रा में है।
  2. ओनियन ऑइल के साथ दूसरे 14 तरह के मिश्रित रूप ऑइल है। जैसे की जैतून का तेल, कैस्टर ऑइल, सनफ्लॉवर ऑइल वगेरा।
  3. सिर्फ 400 रुपये की कीमत में 250ml का ऑइल दे रहे है।
  4. 95% पॉजिटिव रिव्यु के साथ बेस्ट सेल्लिंग ओनियन ऑइल है।
  5. इसे Hair Growth के साथ Beard Growth के लिए दाढ़ी उगाने में भी लगा सकते है।
  6. बालो का झड़ना (Hair Fall) कम करता है और बालो को मजबूत बनाता है।

तो दोस्तों हर तरह से मुझे Beardhood Onion Oil सबसे बेस्ट लगा। और यही आपके सवाल बाल बढ़ाने का तरीका का सबसे बेस्ट जवाब है। ऊपर दी हुई लिंक पर क्लिक कर के आप खुद एक बार चेक कर के देख लीजिये। प्रोडक्ट आपको 100% पसंद आएगा। आशा करता हु बाल बढ़ाने का तरीका आपको पसंद आया होगा। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

DAWAiLAJ
Logo